Translate

Tuesday, August 6, 2019

हरज्ञान सिंह सेवा समिति में धूमधाम से निकाली शिव परिवार की शोभायात्रा


बिलारी,मुरादाबाद। मन कुला गांव में हरज्ञान सिंह सेवा समिति की ओर से प्राचीन शिव मंदिर में पुरानी मूर्तियों का विसर्जन कर नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडित संजय कुमार गौड़ ने अपनी टीम के साथ पहले उत्तर पूजा कर पुरानी मूर्तियों को विसर्जित कराया। सोमवार को शिव परिवार हनुमान जी दुर्गा जी की मूर्तियों को मंत्रोचार के साथ स्नान कराकर वस्त्र धारण कराया गया इसके बाद सिंहासन पर आरूढ़ कर पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इसके बाद मंदिर में प्रतिष्ठित कर पूरे गांव के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई। यजमान के रूप में रामपाल सिंह सावित्री उर्मिला पूनम राजीव नीरज चरण सिंह तरुण कुमार मनोज कुमार छत्रपाल सिंह नौबहार सिंह आदि बहुत से लोग शामिल रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमरपुर काशी में भी हिंदू संगठनों ने मनाया जीत का जश्न


बिलारी,मुरादाबाद।। अमरपुर काशी में हिंदू संगठनों की बैठक विनोद मिश्रा पूर्व विश्व हिंदू परिषद विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख की अध्यक्षता में हुई। इसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। बैठक में राजकुमार सिंह चौहान उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, नरेंद्र सिंह चौहान ऋषि पाल सिंह यादव सोमवीर सिंह महेंद्र सिंह राकेश प्रजापति रमेश मौर्य दानवीर सिंह जसराम सागर संजय सैनी बाबूराम नरपत भगत आदि उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार के फैसले से झूमा हर दिल


बिलारी,मुरादाबाद ।। जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35a हटाए जाने पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे देहात क्षेत्रों में आज भी लोग लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। मंदिर पोड़ा खेड़ा में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा ने कहा कि ऐसा ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार ही कर सकती है। उनकी नजर में पूरा भारत एक है किस की एकता अखंडता सर्वोपरि है। किसी को भी इस से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा तीन तलाक का खात्मा जम्मू कश्मीर में नासूर बन रही यह दोनों धाराएं खत्म करना वास्तव में ऐतिहासिक फैसला है। महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विनीता रस्तोगी अजय पाल सिंह के के गुप्ता रामनिवास शर्मा हेमंत शर्मा पंकज चौहान शकुंतला रस्तोगी गायत्री कोहली आदि शामिल रहे। उधर नरेंद्र मोदी यूथ बिग्रेड की बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन राजेंद्र सहदेव ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर अभी तक ओछी राजनीति कर रहे थे मोदी सरकार ने यह काम प्राथमिकता से किया। बैठक में हर प्रसाद सैनी अशर्फीलाल मौर्य राजकुमार सिंह प्रमोद कुमार सक्सेना आदित्य राव रत्नाकर आदि शामिल रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर भाजपाइयों ने जमकर खुशियां मनाई


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर भाजपाइयों ने जमकर खुशियां मनाई भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया इसके बाद रामलीला चौराहे पर भाजपाइयों ने जमकर पटाखे फोड़े और भारत माता की जय के नारे लगाए।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की धारा 370 को खत्म करना हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहा है आज केंद्र सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है अब सच्चे अर्थों में कश्मीर संपूर्ण भारत से जुड़ेगा 370 के प्रावधान इसे भारत से अलग करते थे उन्होंने इस कार्य के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने धारा 370 समाप्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वही करती है इस निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है अंत में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की वजह से ही आज केंद्र सरकार यह निर्णय ले पाई है बैठक का संचालन रवि शुक्ला ने किया इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा रामलीला चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की तथा भारत माता की जय के नारे लगाए इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया नगर महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला मनोज गुप्ता दीपक अग्निहोत्री रामजी रस्तोगी अतुल रस्तोगी दिनेश गुप्ता नीरज रस्तोगी अबनीस प्रताप सिंह हनी मेहरोत्रा रितेश शुक्ला हरभजन सिंह रजनीश बाजपेई देवेंद्र मोहन रस्तोगी गोपाल मोहन रस्तोगी आनंद सिंह भदोरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेवा आगरा संस्था ने गांधी नगर पार्क में लगाएं 201 पौधे


आगरा। सेवा आगरा संस्था ने गांधी नगर पार्क में 201 पौधे रोपे, स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे लगाए,सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं, पूरी तरह से देखभाल भी करें। सिर्फ पौधे लगाकर भूल जाने से शहर हरा-भरा नहीं हो सकता। यदि शहर की हर संस्था एक पार्क को गोद लेकर उसकी देखभाल का जिम्मा ले तो ताजनगरी फिर से बागीचों को शहर बन सकता है। यह कहना था सेवा आगरा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल का। सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क को गोद लिया गया है, जहां आज 201 पौधों का रोपण किया गया।  सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क में बृज क्षेत्र के स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे (जामुन, शहतूत, नींबू, अमरूद आदि) भी रोपे गए। जिससे पशु पक्षियों को आसरे के साथ भोजन भी मिल सके। सेवा आगरा के सदस्यों ने इस मौके पर संकल्प लिया कि वह लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल भी करेंगे। शहर की संस्थाएं यदि अपने क्षेत्र के एक पार्क की देखरेख का बीड़ा उठा ले तो शहर हरा-भरा होने के साथ स्वच्छ भी बन जाएगा।इस अवसर पर संस्थापिक सुमन गोयल, तीरथ कुशवाह, रवि परमार, विजय निगम, कृष्णा नन्द शर्मा, राकेश चौहान, सुरेश कंसल, एमपी सिंह, डॉ. प्रवीन कपूर, माहेश्वरी बंधु, प्रदीप खंडेलवाल, नीतू परमार, नीता जिंदल, आशा अग्रवाल, बबिता गोयल, श्वेता राघव, तला पांडे, मीरा कुशवाह, भास्कर सिंह, हरिओम गोयल, केएम सिंघल, चेतन वर्मा, मनोज श्रीवास, विजय वर्मा आदि उपस्थित रहें।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धारा 370 पे मोदी सरकार की सफलता, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट खुशी जाहिर की


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने पर आज चौबेपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी व खुशी मनाई इस मौके पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा तनु पांडेय अँजेय द्विवेदी चौबेपुर भाजपा मंडल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी उर्फ अंजू बाबा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन  जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता उद्योग व्यापार संगठन नवनियुक्त जिला महामंत्री कानपुर ग्रामीण अमित मिश्रा समेत आदि काफी लोग उपस्थित रहे।

जल संस्थान कब तक लोगो की जिन्दगी से खिलवाड़ करेगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। यह सवाल आज लोगो को सार्वजनिक करने दिक्कत नही हो रही है क्योकि  बीते जुलाई माह के शुरूआत मे कल्यानपुर इन्दिरानगर रोड पर स्थित सब्जी मंडी मोड़ पर गंगा बैराज की मुख्य पाइप लाइन टूट गयी थी, जिसे जल संस्थान ने जोड़ तो दिया पर एक माह से ऊपर होने को आए हैं उस गड्डे को नहीं भरा गया है। जल संस्थान का पुराना लापरवाही का रवैय्या कहे या अंदाज कहे कि गड्डे को भरने का काम नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पर टाल रहा है । आज आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से पूछा है कि नगर निगम के काम के बंटवारे के खेल में कब तक जनता को मरने के लिए मजबूर किया जाता रहेगा। यह कहने मे कतई गलत न होगा कि आज ही सीवर समस्या को लेकर इन्द्रानगर वासियो ने राहत की सांस ली है।अगर यह कहा जाए की जल संस्थान वाले लगता है देश के महामहिम राष्ट्रपति से भी भय नही खाते है जबकी उनका निवास इन्द्रानगर मे ही है इस मसले की मौखिक या लिखित शिकायत राष्ट्रपति तक जा सकती है जिसमे खास कर आनन्द मंगल क्लब जो कि सतत जनता की सेवा मे तत्पर है। अब दे किये यह गढा जो कि मौत का कुआँ भन चला  है कब जल संस्थान द्वारा मरा जाता है।

देश के टुकडे करने वाले थोडा रुके उनका भूगोल बदल जाएगा

  
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज अखण्ड भारत का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पराक्रमी गृहमंत्री अमित शाह जी ने धारा 370 व 35 ए हटाकर उन लोगो के मुह पर तमाचा मारा है , जो तरह तरह की बातें करके भारत के टुकड़े करने के लिए आमादा हुए करते थे। चुनाव से पहले मैंने कहा था कि भाषा पर व अपने सयंम पर कंट्रोल कीजिये आप को रास्ता दिखाने वाला 23 मई के बाद तैयार हो जाएगा। आप की जगह कहाँ होगी यह सोच नही सकते हो,आज हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने कर के दिखा दिया।महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला नज़रबन्द है।मैं उन लोगो को भी बताना चाह रहा हूँ कि यदि धारा 370, 35 ए व राम जन्मभूमि के बारे में यदि कोई भी टिप्पणी करने का प्रयास किया तो उसका हश्र क्या होगा जिसकी वह कल्पना नही कर पायेगा। इसलिए देश के साथ ,राष्ट्र के साथ व भारत माता के साथ चलना सीखो वरना भोलेनाथ के तीन सोमवार में क्या हुआ है , आपने देख लिया यह चेतावनी हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश प्रभारी संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता मे कहे । यदि न सुधरे तो चौथे सोमवार को भोलेनाथ की कृपा से तुम्हारा भूगोल बदल दिया जाएगा और लाल चौक पर झंडा फहराने की तैयारी हो चुकी है, इसलिए याद रखना अमित शाह व मोदी है तो सब कुछ राष्ट्र के लिए सम्भव व मुमकिन है।

गुडिया पर्व पर बच्चो ने हाथो पर खूब मेहदी रचाई




मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।नाग पंचमी के उपलक्ष मे सुभाष चिल्ड्रेन होम में बच्चों ने नाग पंचमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया साथ में नाग देवता की  पूजा भी की गई  दूध से स्नान कराया गया  और इस मौके पर बच्चों ने दाल पुरी खीर बिस्किट टॉफी चॉकलेट खाया और सभी बालिकाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाई  और खुशियां मनाई साथ ही इस पर्व पर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बच्चों को नाग पंचमी पर्व के बारे में बच्चों को बताया और पर्व को उन बच्चों के साथ मनाया इस मौके पर सुभाष चिल्ड्रेन होम कि अधीक्षका आशा सचान संजुला पांडे गौरव सचान सरोजिनी देवी पम्मी देवी,ज्योती, सरोज,कुमारी रूची,अनीता,मुन्नी आज समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आईजी ए.सतीश गणेश पहुँचे, सुनी फरियाद और कई अधिकारियों की लगाई फटकार व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में अतिक्रमण व कब्जे की शिकायतें निस्तारण लेखपाल दखलनामा भरकर करें और पुनः अतिक्रमण व कब्जा होने पर दबंगों के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जो शिकायतें मौके पर निस्तारित हो सकती है, उन्हे मौके पर ही निस्तारित करायें। सभी अधिकारी समाधान दिवस में आने से पूर्व पूरी तैयारी करके आयें की उनके विभाग की कितनी शिकायते प्राप्त हुयीं और कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ, संतुष्टि के लिए शिकायतकर्ताओ से फोन करके पूछा भी जायें।सभी अधिकारी शिकायत निस्तारण के दौरान गुणवत्ता व समयावधि का विशेष ध्यान रखें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त आगरा अनिल कुमार ने मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को दियें।समाधान दिवस में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आये सभी फरियादियों को एक-एक कर पूरी तत्परता से सुना और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी गुणवत्ता के साथ अधिकतम एक सप्ताह में शिकायतों को निस्तारित कराने के निर्देंश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 260 शिकायतें प्राप्त हुयीं जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, विद्युत, सिंचाई, राजस्व अतिक्रमण, जलभराव, नलकूप, शौचालय, राशन-कार्ड, वृद्ध, विधवा, विकलांग पेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व पुलिस विभाग की अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुयीं।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत अलीनगर कैंजरा में गठित जल कन्या शक्ति समिति की अध्यक्षा सुमन यादव ने वीडीओ फिरोजाबाद प्रभात मिश्र का स्थानांतरण फिरोजाबाद ब्लाक में ही रोेके जाने की मांग की।शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार निवासी रैपुरा ने अपनी शिकायत में कहा कि राशन डीलर सीमा उपाध्याय द्वारा राशन नहीं दिये जाने एवं राशन डीलर ने सैकडों ऐसे कार्ड बनवा लियें कि जिन कार्ड धारकों को पता ही नही है और उनके हिस्से का उठान बरकरार हो रहा है। विकलांग मनीष कुमार निवासी ग्राम बरकतपुर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके द्वारा अनेको बार ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी से अनुरोध करने पर भी उनको शौचालय नही बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को शौचालय बनवाने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुम्हारीकलां योजना के लाभार्थियों को मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा द्वारा पटटा आवंटन पत्र वितरण कियें गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, एसएसपी सचिन्द्र पटेल,नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, डीएफओ उमा शंकर दौहरे सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।