Translate

Sunday, July 21, 2019

बिजली गिरने से दो की मौत,तीन गंभीर रूप से झुलसे



रायबरेली।।  जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने हड़कंप मच गया, जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए। बताया जाता है कि चिरई का पुरवा मजरे सैम्बसी की रहने वाली 4 महिलाएं इसकी चपेट में आ गई, जिसमें बुधाना सताना सरोज माधुरी जो कि खेतों में काम करने के लिए गई हुई थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से बुधाना की मौके पर ही मौत हो गई और 3 महिला झुलस गई। वही इसके बगल के गांव सातनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में एक 13 वर्षीय विनीता जो छत पर नहाने के लिए गई हुई थी और चपेट में आने के कारण उसकी भी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से सभी को लालगंज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की और 3 लोगों को उचित उपचार करते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर कब सुधरेंगे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

बिजली विभाग के भ्रस्ट, अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से जनता में त्राहि-त्राहि

रायबरेली।।  जनपद में चारों तरफ से सिर्फ बिजली को लेकर समस्याएं पैदा हो रही हैं।कही कही तो महीनों से बिजली नही आना, तो कही ट्रांफार्मर जला, तो कही तार टूटे, तो कही जर्जर तारों का आपस में टकराव,आज हर दिन  कोई न कोई पूरे जनपद में दो चार मौते सिर्फ विद्दुत विभाग की लापरवाही व उनकी अनदेखी से हो रही हैं।फिर विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी सिर्फ ऐसी लगे ऑफिसों में बैठकर कागजी कालम पूरा करने का काम कर रहे हैं ये जिले के भ्रस्ट अधिकारी व कर्मचारी,एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि सभी को 24 व 18 घंटे सहरी व ग्रमीणों विद्दुत आपूर्ति की जाएगी पर ।ऐसा सायद सम्भव नहीं हुआ ये निर्देश सिर्फ हवा हवाई साबित हुए।बताते चलें कि करीब 6माह से त्रिपुला पवार हाउस की स्थिति दयनीय हालत में हो गई है।और उसके अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली न आने जैसी कई समस्याओं का सामना इस जनता को करना पड़ रहा है।बर्खापुर, उमरा, कसेहटी,सरायं मुगला, छाराहरा राही जैसे अनेको गाँवो में महीनों से ऐसी बड़ी समस्याओं का करना पड़ रहा इस भीषण गर्मी में जनता हाल बेहाल हैं जिसकी वजह से जनता में काफी रोष व्याप्त है आखिर कब सुधरेंगे विजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कब होगी इन लापरवाहों पर कार्यवाही कब तक हर माह बिल के नाम पर जनता का खून चूसा जाएगा कही मीटर नही तो कही वर्षो से बिल ही नहीं आता और जब आता है बिल हजारों लाखो में तो लोग के कनेक्शन काट दिया जाता हैं।और फिर कोई नही सुनता की कैसे आया इतना बिल कहा से आया क्या यही है सरकार की योजनाओं का सबका साथ सबका विकास

बदहाल विधुत व्यवस्था पर भड़के बर्खापुर ग्रामीण डीएम को दिया शिकायती पत्र

बर्खापुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा बिजली विभाग के खिलाफ शिकायती पत्र


रायबरेली बिजली विभाग की बढ़ती लापरवाही को लेकर 20 जुलाई को नगरपालिका के वार्ड नम्बर एक के  ग्राम बरखापुर के निवासियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते बताया कि  सन 1980 से यह गांव नगरपालिका सीमा के अंतर्गत है फिर भी हमारे गांव में महीनों से 2 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आती है वह भी कई बार कट कट के आती है। जिसकी शिकायत विद्दुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई पर कोई सुनने को तैयार नहीं त्रिपुला पवार हाउस में भी गए पर वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई। राही फ़ीडर से चल रही बिजली जिसमें प्रायः लाइन ब्रेक रहती है वर्तमान समय में विद्युत सप्लाई बहुत ही खराब आ रही है सप्लाई आते ही विद्युत तार टूट जाते हैं ये तार इतने जर्जर हो गए हैं कि सैकड़ों वर्ष पुराने हो चुके हैं । जिसकी वजह से  बिजली समस्या से जनजीवन में त्राहि-त्राहि मची हुई है पूरा गांव अस्त-व्यस्त है बिल बराबर आ रहा है।जिससे मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त है।अतः इस शिकायती पत्र पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निराकरण करवाने की कृपा करें यदि इस समस्या का शीघ्र निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो पूरे मोहल्ले वासी महिला पुरुष मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर मौजूद रहे पवन मौर्य संजय त्रिवेदी सोनू अवस्थी शुभ मुहूर्त मिश्रा दिनेश कुमार कृष्ण कुमार विकास मिश्रा प्रदीप कुमार अमित कुमार प्रेम नारायण प्रदीप त्रिपाठी हरिश्चंद्र व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपराधी ने की युवती से छेड़छाड़ और पुलिस हो गई बेकार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।सरोजनी नगर का कुख्यात अपराधी आशिक अली विक्की लंगड़ा अमर राणे ने मिलकर एक अंजली नाम की लड़की से की बत्मीजी बत्मीजी का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई को पीटा .जब क्षेत्र की जनता एकत्र होने लगी तभी अपराधी आशिक अली विक्की लंगड़ा तंमचा लहराते हुए भाग निकले और और थाने पहुँच गए हमारे सवाददात विकास कुमार के मुताबिक कुछ दलालों की मदद से पीड़ित परिवार की सुनवाई नही की गई और उन्हे थाने से भगा दिया गया 

कौन है ये अपराधी

अमर राणें थाना नजीराबाद से गुंडा एक्ट.एचसी एसटी के गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज है बताते चले कि आशिक अली विक्की लंगड़ा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी है पूर्व मे पुलिस की वर्दी पहन कर गोली कांड कर चुका है दोनो अपराधी कुछ महीने पहले इन दोनो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।

स्वास्थ्य कैम्प लगा 312 रोगियों की जांच, उपचार किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज रोटरी क्लब त्रिमूर्ति रोटरी क्लब कानपुर शिखर एवं ट्रामा हॉस्पिटल मंधना कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बी एम मेमोरियल स्कूल बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर कानपुर में निशुल्क किया गया जिसमें 312 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वह निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष रो विनय अस्थाना एवं सहायक मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बड़ी संख्या में श्रमिक कालोनियों में रहने वाले बच्चे एवं नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिसमें प्रमुख रूप से दाद खाज खुजली बुखार सर दर्द इत्यादि मर्ज की दवा वह 2 दर्जन से अधिक बीमारियों की दवाइयां वितरित की गई तथा उन्हें स्वास्थ्य रहने के संबंध में उपाय बताए गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर विवेक महेश्वरी डॉक्टर उमा महेश्वरी एवं सौरभ गुप्ता रोटेरियन सीमा अस्थाना रोटेरियन नीरज श्रीवास्तव रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी व  पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता  रोटेरियन राजीव उपाध्याय अंजू का अध्याय शिशिर श्रीवास्तव  सीबी सिंह  रोटेरियन मुकेश जैन रोटेरियन चाइल्ड लाइन व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रतीक धवन रोमान जावेद गौरव सचान आरव श्रीवास्तव निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश  के कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ओझा आदि लोग मौजूद रहे।

नमामि गंगा के सफाई कर्मी फैलाते घाटो पर कूडा

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान मे मुख्य घाट ब्रह्मा व्रत सीता घाट भैरव घाट कौरव घाट पान्डव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि को बाहर निकाला गया वह गंगा घाटों की साफ-सफाई की गई वही सदस्यों का कहना है की नमामि गंगे द्वारा 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं लेकिन घाटों की सफाई करने के बाद कूड़े को उसी  घाट पर एकत्रित कर देते हैं जो जल बढ़ने के कारण वाह कचरा गंगा में समा रहा है इस पर अधिकारियों से लेकर उन सफाई कर्मचारियों की मानिटरिंग कर रहे मेट भी ध्यान नहीं देते जिसके कारण गंगा घाटों पर गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जबकि कल सावन का पहला सोमवार का मेला लगा हुआ है हजारों की संख्या में दूर-दूर से आने वाले भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है और उन्हें उसी गंदगी के बीच स्नान करना मजबूरी है वही जल बाबा भोलेनाथ पर भी चढ़ाया जाता है यह बहुत ही गंभीर विषय है वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्री व  पंडो से  मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना शशांक रामविलास अनिल निषाद कासी तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हंगामें के बाद छात्र छात्राओं को एम पी ई कालेज मे बांटा गया एडमिट कार्ड


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर । धन कमाने की जल्दबाजी,छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र न दिया जाना उस जल्द बाजी का ही हिस्सा है।बताते चले ईश्वरीगंज स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियर कालेज मे छात्र छात्राओं ने उस वक्त हंग्गामा काट दिया।जब विद्यालय प्रबन्धन ने उन्हे बिना अतिरिक्त शुल्क अदा करने के बाद एडमिड कार्ड दिये जाने की बात कही इतना ही नही कार्यालय प्रमुख ने पहले कार्यालय का दरवाजा बंन्द किया बाद अपनी अपनी कार मे बैठ चले गये फिर क्या बच्चो ने हंग्गामा काट दिया सूत्रो का कहना है अगर पूर्व मे प्रबन्धन बताया होता तो उस प्लानिंग से बच्चे काम करते सभी लगभग दूर दराज से आए है।इस प्रकार छात्र छात्राओं पर खुले तौर पर अन्याय है। हालांकि हंगामें के बाद छात्रों की एकता के आगे विद्यालय प्रबन्धन को झुकना पडा और फिर उन्हे उनका एडमिट कार्ड वितरण करना पडा।

तेज रफ्तार से आ रही मैजिक पलटी, पांच घायल


बण्डा, शाहजहांपुर ।। तेज रफ्तार से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी पुवायां व बंडा पुलिस ने घायलों को बंडा सीएचसी में भर्ती कराया । शनिवार को पूरनपुर से बंडा आ रही तेज रफ्तार मैजिक महोलिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई मैजिक मे बैठे जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव सुआबोझी निवासी महेंद्र व उनकी पत्नी कृष्णा देवी,दिलाउलपुर गांव की निर्मला,गांव भैसासुर के मनसुख लाल की पत्नी सुशीला देवी गम्भीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट व इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने घायलों को बण्डा सीएचसी में भर्ती कराया।सुशीला देवी की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

आगरा ।। थाना जगदीशपूरा के गली no 3 में अचानक बड़ा हादसा टल गया  जिस समय सभी लोग  घर के लोग मौजूद थे उसी समय खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से अचानक आग  लग गयी घर करीब 7 छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चे भी थे उस समय सिलेंडर में आग लगगयी  स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया और सिलेंडर को खींच कर बाहर फेंक दिया बतया जा रहा  सिलेंडर लिंक होने की सूचना 2 दिन पहले होकर को दी   लेकिन होकर सही न करके उलटा यह कहकर चला गया कि आप पर चलाना नही आता तो क्या चला रहे हो। पीड़ित परिवार ने होकर व एजेंसी के खिलाफ तहरीर दी और लापरवाह लोगो के खिलाफ शख्त से शक्त कार्यवाही करने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत


रायबरेली।। शनिवार को सुबह के समय एक वृद्ध महिला की सर्पदंश से हालत गंभीर हो गई परिजनों ने उसे आनन-फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक होता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरे दुर्जन मजरे बेलहनी  निवासी चंद्रपाल कि 57 वर्षीय पत्नी शिवदुलारी शनिवार को सुबह करीब 6:00 बजे घर पर साफ सफाई का कार्य कर रहे थे उसी समय किसी जहरीले जंतु दे उसे काट लिया। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ने लगी वृद्ध महिला की हालत बिगड़ता हुआ देखकर परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक होता देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वृद्ध महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान हुई की मौत


रायबरेली।। शनिवार को दोपहर के समय खेत में काम कर रहे हैं एक किसान की अचानक हालत बिगड़ गई वृद्ध किसान की हालत भी करता हुआ देख कर आसपास के लोग उसे डलमऊ सीएचसी ले गए लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लूक चांदपुर निवासी खुशीराम 50 वर्ष पुत्र शिवराम शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसकी हालत अचानक बिगड़ गई किसान की हालत बिगड़ता हुआ देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी वृद्ध किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। चिकित्सक संजीव कुमार ने बताया कि गर्मी के चलते हार्ड अटैक होने की वजह से किसान की मौत हुई है। चिकित्सक ने इसकी सूचना डलमऊ पुलिस को दी है। वही कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि अभी तक इस मामले की तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो मामले की जांच करवाई जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र