Translate

Thursday, July 4, 2019

जिले से आयी हुयी टीम ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में बताया


लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड मोहम्मदी का ग्राम पंचायत झाराखेमपुर मे जिले से आयी हुयी टीम ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए व सुखा कचरा व गीला कचरा को कुडेदान में अलग अलग रखने के बारे में जानकारी देते हुए व सोखपीट के बारे मे बताते हुए जिसमे उपस्थिति खण्ड प्रेरक विनय पाण्डेय, एेडियो ऐजी  लेखपाल साहब, प्रधान जी ,आशा, आगनवाडी, सहायिका, रसोईया, और CLTS से पार्वती वर्मा, नरेंद्र कुमार व बी आर जी संतोष कुमार वर्मा उपस्थिति रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 29, 2019

कोटेदारो व सप्लाई इंस्पेक्टर की सांठ-गांठ व राशन डीलर के पुत्र की दबंगई से नही मिल रहा गाँव के लोगो को राशन


आगरा।। आधार न होने का बहाना बनाकर कोटेदार नही बांट रहा है राशन सप्लाई इंस्पेक्टर व एरिया आफीसर के साथ कोटेदारो की सांठ-गांठ से परेशान राशन उपभोक्ता। यह सारा मामला गाँव खेड़ीअडू ,तहसील एत्मादपुर आगरा का है। वही राशन कोटेदार पर आला अधिकारियों के निर्देशो का कोइ असर नही हो रहा है न ही उसे किसी भी कार्यवाही का डर है। यही नही सप्लाई इस्पेक्टर और एरिया आॅफिसर से मिलकर यह राशन कोटेदार लोगों को आधार कार्ड न होने का बहाना बनाकर राशन नही दे रहा है।गाँव में सैकड़ों लोग ऐसे है जिन्हे राशन से वंचित रखा जा रहा है, जबकि जिला अधिकारी ने साफ साफ निर्देश दिये है कि किसी को भी राशन से वंचित न किया जाये। राशन व्यवस्था में कोटेदार,सप्लाई इंस्पेक्टर तथा एरिया अधिकारियों की सांठ-गांठ से सुगम राशन वितरण प्रणाली में सबसे बडी बाँधा बनी हुई है। वर्तमान में राशनकार्ड में आधार लिंक करने के निर्देश है लेकिन साथ ही यह भी निर्देश दिये गये थे कि जिसका आधार नही बना है उसे राशन से वचिंत न किया जाये और अन्य प्रमाणपत्र देखकर उन्हे राशन दिया जाये।गाँव में सैकड़ों ऐसे लोग है जिनका किन्ही कारणों से आधार नही बन सका है। ऐसे लोगों में अधिकांश वृद्धजन है जिनके अंगूठे का निशान न आने के कारण आधारकार्ड नही बन सका है। इसी का फायदा उठाकर कोटेदार लोगों को राशन नही दे रहा है। एक ऐसे ही मामले में गाँव खेड़ीअडू के राशन कोटेदार की राशन दुकान है जिसका संचालन रेशमवती का पुत्र करता है।जो ग्रामीणों को धमकाता व गाली गलौज करता है। जब हमारी टीम ने गाँव के महिला व पुरुषों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आधार न होने के कारण व किसी के सारे कागज पूरे होने पर भी लौटा देता है व बीते कई माह से उन्हें राशन नही दिया जा रहा है । जब सप्लाई इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की तो सप्लाई इंपेक्टर ने बताया कि आधार आवश्यक है वहीं एरिया अधिकारी ने भी कहा बिना आधार राशन नही मिलेगा, जबकि जिला अधिकारी ने साफ निर्देश है कि राशन से किसी को वंचित न किया जाये और जिनके आधार नही बने है उनका वोटर कार्ड देखकर राशन दिया जाये लेकिन स्थानीय एरिया इंस्पेक्टर, अधिकारी व कोटेदारों की मिली भगत से सैकड़ों लोगों को राशन नही दिया जा रहा है। वहीं जिलापूर्ति अधिकारी कहना है कि कोटेदार बहाना न बनाये। वहीं कई लोगों को कई माह से राशन न दिये जाने की शिकायत जब कई बार सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश पटेल से की गयी तो उन्होने सिर्फ आश्वासन दिया पर राशन डीलर पर कोई भी कार्यवाई नहीं की गई जबकि आगरा जिलापूर्ति अधिकारी ने आदेश देते हुए सभी कोटेदारो को सख्त हिदायत दी है कि आधार कार्ड का बहाना न बनाये और सभी को राशन का वितरण किया जाये।लेकिन फिर भी राशन डीलर अपनी मनमानी पर तुले हुए है।उन्हें अपने ऊपर किसी भी कार्यवाई का कोई भी डर नहीं है।आखिर कब जागेगा प्रशासन कुम्भकरण की नींद से या ऐसे ही होता रहेगा ग्रामीणों पर अत्याचार।

आगरा से क्राइम संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट स्कूल अभिभावकों की जेबो पर डाल रहे डाका

मुख्यमंत्री के आदेश को भी  कर रहे दरकिनार


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि प्राइवेट स्कूलों में फीस के नाम पर किसी भी तरह ऐडमिशन फीस के नाम पर किसी तरह अभिभावकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े लेकिन रायबरेली का हाल इससे जुदा है तारीफ करनी होगी रायबरेली के बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक की जिला विद्यालय निरीक्षक की जिन्होंने आदेशों को ताक पर रख कर यह साबित कर दिया है कि आदेश होते ही हैं ठेंगा दिखाने के लिए हम बात कर रहे हैं रायबरेली जहां उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जिन्होंने आदेश पारित तो जरूर कर दिया लेकिन धरातल पर उनके अधिकारी इस पर क्या काम कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं ली ऐसे तो निशुल्क शिक्षा ग्रहण कराने के लिए सरकार द्वारा एक स्कीम जरूर चलाई गई है जिसमें एक लाख से नीचे वार्षिक आय पाने वाले परिवार के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की निशुल्क व्यवस्था भी ऑनलाइन की गई है लेकिन रायबरेली के कितने विद्यालय हैं जिनमें इस योजना का लाभ लाभार्थी को मिल रहा है इसकी जानकारी ना तो बेसिक शिक्षा अधिकारी दे पाते हैं और ना ही जिला विद्यालय निरीक्षक कहने को तो रायबरेली जिले में सैकड़ों की संख्या में कोचिंग संस्थाएं चल रही है लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन चेक करना भी मुनासिब नहीं समझते कुर्सी पर आसीन या अधिकारी समस्या यहीं खत्म होती विद्यालयों में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों के जेब में डाका डालने वाले यह विद्यालय पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ फोरम भर पूरा कर खानापूर्ति जरूर कर ली जाती है लेकिन अगर धरातल पर आइए तो शहर क्षेत्र में ही प्राइवेट विद्यालयों की भरमार है अगर सही पड़ताल की जाए तो इन विद्यालयों में शायद रजिस्ट्रेशन की भी खामियां उजागर हो जाएंगे लेकिन यहां विद्यालय की देखरेख करने वाले अधिकारी अभिमान है क्योंकि सब सिस्टम का खेल यहां चलता है या कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से रायबरेली के शहरी क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालयों की भरमार सी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य ही दिखाई पड़ता है री एडमिशन पर जैसे ही सरकार के द्वारा पारित आदेश आया कि अब भी एडमिशन के नाम पर किसी भी तरह का कोई भी शुल्क अभिभावकों से नहीं लिया जाएगा तो स्कूलों के प्रबंधकों और मालिकों ने भी इसका तो निकाल लिया और इसे मेंटेनेंस और स्कूल के रखरखाव का नाम दे दिया अगर जिले में बैठे हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर कार्यवाही करते तो शायद 2 दिन स्कूलों को छोड़कर सभी विद्यालय आदेशों के घेरे में आ जाते और उनके ऊपर कार्यवाही भी होती लेकिन मंचों से और सभाओं में भाषण देकर कार्यवाही की चर्चा तो जरूर कर दी जाती है लेकिन रायबरेली में चल रहे विद्यालय जिस तरह से इस को मुंह चिढ़ा रहे हैं इस पर कार्रवाई जरूर बनती है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी इस ओर ध्यान देना होगा ऐसे मानक विहीन विद्यालय जो विद्यालय के रखरखाव  के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डाका तो जरूर डाल देते हैं लेकिन अगर इनका औचक निरीक्षण किया जाए इस भीषण गर्मी में ढाई साल 3 साल और 4 साल के बच्चे किस तरह से अपनी कक्षाओं में  गर्मी का सामना कर रहे हैं और वहां बैठे प्रबंधक जेसीओ की हवा खा रहे हैं यह भी देख लीजिए और जिले में बैठे हुए शिक्षा विभाग की भागदौड़  अपने हाथों में लिए अधिकारी अगर इस ओर ध्यान दे दे तो शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन भी करेंगे और शायद इन्हीं स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे में से आपका भी बच्चा हो सकता है उसके लिए भी आप एक महत्वपूर्ण कार्य जरूर करेंगे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सचिवालय भवन बना जानवरों का अड्डा,विद्यालयों में कराई जा रही है बैठके



रायबरेली।। सरकार के द्वारा जारी धन का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं रायबरेली जिले के अधिकारी क्योंकि योजनाओं के लिए बैठक  कर योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सरकार द्वारा हर पंचायत क्षेत्रों में एक सचिवालय का खबर बनवाया गया लेकिन रखरखाव के अभाव में बनाए गए इस भवन का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है या अधिकारियों की लापरवाही कही जाएगी ताजा मामला रायबरेली जिले के सदर तहसील विकास खंड क्षेत्र राही थाना भदोखर का है यहां सचिवालय का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन रखरखाव न होने के कारण यहां होने वाली बैठक में अब प्राथमिक विद्यालयों में होती है जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता और तो और अपनी ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों को भी इनके लिए कछ खाली का बच्चों को इस भीषण गर्मी में बाहर बैठना पड़ता है अगर हर ग्राम सभा में एक सचिवालय का निर्माण कराया गया है और वहां बैठकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विकास कार्यो की चर्चा की जानी हो तो सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों हो रहा है सचिवालय का निर्माण क्यों कराया गया और निर्माण कराया भी गया तो उनके रखरखाव तो करना चाहिए ताकि बैठक के प्राथमिक विद्यालयों में ना होकर यहां कराई जा सके हद तो तब हो जाती है जब ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को बताया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे समय में नहीं बना है इसलिए हम कुछ नहीं करवा सकते वहीं ग्राम पंचायत सदस्य का कहना है जब इतना पैसा लगाकर बनाया है तो गांव में जितनी भी मीटिंग में खुली बैठक होती हैं सब उसी सचिवालय में होनी चाहिए लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इससे पीछे हट रहे हैं और गांव में प्राइमरी स्कूलों में सारी खुली मीटिंग में खुली बैठक करवाते जिससे ग्राम पंचायत सदस्य इसका विरोध कर रहे है और करना भी चाहिए क्योंकि विद्यालयों में पढ़ाई के लिए उनका निर्माण कराया कि आपके द्वारा वीडियो के लिए बनवाए गए हैं प्राथमिक विद्यालय जिले की जिला अधिकारी को इस ओर जरूर ध्यान देना होगा क्योंकि हर ग्राम पंचायत में बनाए गए सचिवालय अब या तो किसी दबंग के कब्जे में है और यह तो वहां पर भूसा और लकड़ियों का ढेर लगाया जाता है आखिर इस तरह कब तक सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा रायबरेली में जिलाधिकारी नेहा शर्मा को इस ओर ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके और प्राथमिक विद्यालय में चल रही खुली बैठक व समय समाप्त हो और भवनों पर लाखों रुपए खर्चा कर कर बनाए गए भवनों का निर्माण कराया गया है उन भवनों में बैठक के सुनिश्चित कराई जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी को दिया आश्वासन जहां भी रहूंगा नही होने दूंगा कोई भी क्राइम

C 0 विनीत सिंह ने डलमऊ के बाद संभाला महराजगंज की कमान

रायबरेली, महराजगंज।। क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देने वाले व अपराध करने वाले अपराधी या तो क्षेत्र छोड़कर चले जाएं नहीं तो उनकी जगह क्षेत्र नहीं सलाखों के पीछे होगी यह उद्गार आज महाराजगंज तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नवागत तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह पदभार ग्रहण करते हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि नवागत क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना और बड़ी सी बड़ी समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखना इनकी पहली प्रथमिकता रही है इससे पहले जहां भी तैनात रहे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करना व हर पीड़ित की मदद करना इनकी आदत में शुमार है जिसके चलते बीते दिनों डलमऊ में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रहकर लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाया है वह काबिले तारीफ है और ऐसे न्याय प्रिय अधिकारी के महाराजगंज में आ जाने से क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल व्याप्त है वही क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर यदि क्षेत्राधिकारी सर्किल के किसी भी थाने के थानेदार द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसकी शिकायत मुझसे तुरंत करें जिसका निस्तारण में स्वयं कराऊंगा और शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 28, 2019

संयुक्त मानवाधिकार अपराध नियंत्रण के प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार राजू मिश्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन से सम्बोधित करके सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपां


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। संयुक्त मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो  पत्रकार जांगेंद्र सिंह हत्याकांड के इकलौते चश्मदीद गवाह पत्रकार राजू मिश्रा को समाजवादी पार्टी के नेता विजेंद्र सिंह यादव के पुत्र विपिन यादव के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी , जिसमे पत्रकार राजू मिश्रा को फसाये जाने की साजिश हो रही है , इसी के विरोध में मानवधिकार आयोग के प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन सम्बोधित किया गया , और  इस प्रकरण की जाच किसी उच्च अधिकारी के कराकर उचित न्याय दिलाने की मांग की गई , इस मौके पर प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप मण्डल महामंत्री अभय प्रताप ,जिलाध्यक्ष सचिन शुक्ला , ललित सक्सेना सचिव, आलोक अवस्थी सह मीडिया प्रभारी, विनायक मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी,संजय कौशल जिला सचिव व् अमितेश अवस्थी, गौरव पाल, लवी सिंह मेस्टन आदि तमाम लोग मौजूद रहें।

Wednesday, June 26, 2019

अस्पताल के स्टाप के साथ अज्ञात युवकों ने की बदतमीजी


फिरोजाबाद।। जनपद के टी वी अस्पताल के डी टी यो जितेंद्र व अस्पताल के अन्य स्टाप के साथ अज्ञात युवकों द्वारा बदतमीजी की गई ।। वही डी टी यो द्वारा सारे प्रकरण से अपने उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया गया और युवकों के खिलाफ कार्य वाही करने की मांग की।

फिरोजाबाद से रोशन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 23, 2019

नहर नही मलवे का ढेर, मरे पडे जानवर दे रहे बीमारी को न्योता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर कानपुर का गोविन्द नगर बर्रे इलाके को जोडने वाली नहर जिसे आज सीटीआई नहर के नाम से जाना जाता है अब नहर नही बल्कि मलवे का ढेर बन कर रह गयी है। इसे इत्तेफाक न समझे यह करिश्मा नगर निगम के उन होनहार एवं तरक्की पसन्द कर्मचारी अथवा  अधिकारियो का कमाल जो शासन को अपनी वाहवाही करने का दिल मे मनसूबे पाले रहते है उधर यशस्वी प्रधानमंत्री देश को उचाई पर ले जाना चाहते है पर नगर निगम और नहर विभाग अपने करतब्यो को भूल से गये है हमारे संवाददाता की माने तो जिस प्रकार दो जानवर मरे पडे है गर उन्हे उठाया न गया तो महामारी फैलने का भीषण खतरा क्षेत्र वासियो पर मंडरा रहा है।

एकता समिति ने सांसदो का किया जोरदार स्वागत



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।   लोधी, निषाद, कश्यप, बिन्द, खडगवंशी एकता समिति उ प्र के तत्वाधान में यूपी सदन,नई दिल्ली में समिति  के संयोजक आदरणीय श्री धर्म पाल सिंह जी,सिंचाई मंत्री उ प्र के द्वारा मा0 नव निर्वाचित सांसदाे आदरणीय साध्वी निरन्जन ज्योति जी,मा0 श्री प्रह्लाद पटेल जी म प्र,मा0 डा साक्षी महाराज जी, मा0 श्री राजवीर सिंह लोधी (राजू भैया),मा0 श्री मुकेश राजपूत जी, मा0 श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी, मा0 श्री रमेश बिन्द जी, मा0 श्री प्रवीण निषाद जी आदि का अभिनंदन समारोह किया गया,अध्यक्षता उ प्र भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी ने की तथा संचालन श्री महेन्द्र सिंह राणा जी ने किया।

राम जानकी मंदिर में मनाया गया जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के राम जानकी मंदिर में मनाया गया जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता गोविंद गुप्ता अतुल रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित कश्मीर में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं चलेंगे के नारे के साथ परमिट व्यवस्था के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में सहभागिता करते हुए बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था मुखर्जी को श्रीनगर की सेंट्रल जेल में हुई थी रहस्यमई परिस्थितियों में मौत भाजपा ने आज 23 जून को पूरे देश में मनाया बलिदान दिवस इस अवसर पर मौजूद रहे दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता रितेश शुक्ला रजनीश बाजपेई राममिलन त्यागी अवनीश गुप्ता आनंद सिंह भदोरिया सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता संचालन रवि शुक्ला ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र