Translate

Saturday, May 25, 2019

सहसपुर में भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न


बिलारी,मुरादाबाद।। केंद्र में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है। रुस्तम नगर सहसपुर में संजू शर्मा के प्रतिष्ठान पर भाजपा और समर्थक एकत्र हुए ढोल नगाड़े बजाकर खुशी मनाई। संजू शर्मा ने कहा कि यह विकास, सौहार्द, सुरक्षा और सम्मान की जीत है इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रमजान के तीसरे जुम्मे को भी मस्जिदों में भारी भीड़ रही


बिलारी,मुरादाबाद।। भीषण गर्मी के बावजूद रोजेदारों की अकीदत में कमी नहीं है। रोजेदारों ने बड़ी संख्या में तीसरे जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी के लिए दुआ मांगी। नगर में जामा मस्जिद, मियां साहब वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। कई मस्जिदों में नवाजी अधिक होने के कारण बाहर तक सफे लगाई गई। सहसपुर, इब्राहिमपुर, थांवला, नगरिया जट्ट आदि ने भी तीसरे जुम्मे को नमाज अदा की गई। पालिका द्वारा मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराई गई थी। वहीं बाजार में ईद की खरीदारी भी शुरू हो गई है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे हैं।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनाव निपटा कर संतुष्ट दिखे अधिकारी गण


मुरादाबाद।। लोस चुनाव की मतगणना के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालयों में मुस्तैद नजर आए। उनके चेहरे पर सकुशल चुनाव निपटने के बाद संतुष्टि के भाव नजर आए। गुरुवार की देर रात निर्वाचन कार्य से लौटे तहसीलदार राजेश कुमार शुक्रवार सुबह आवश्यक कार्य से संभल गए फिर वापस आकर सुबह 10:00 बजे से कार्यालय में बैठे और सरकारी कार्यों के साथ जनता की समस्याओं का निदान किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चों को शिक्षित करने का लिया संकल्प


बिलारी,मुरादाबाद।।भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के 55 स्थापना दिवस पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प दोहराया गया। नगर की कोरियन वाल्मीकि बस्ती में मंडल संयोजक गज राम सिंह बाल्मीकि ने कहा कि 24 मई 1964 को भावा धस की स्थापना हुई थी अभी से गांव नगरों और शहरों में बाल्मीकि समाज के लोगों को न्याय सम्मान और उनके अधिकार दिलाने को संघर्षरत हैं । आजाद राव रत्नाकर ने कहा कि संगठन के बल पर ही बाल्मीकि समाज का उत्थान हुआ है और समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कलश यात्रा निकाल कर कथा की गई प्रारंभ


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पथवारी माता मंदिर पर 25 मई से 31 मई तक भागवत ज्ञान की गंगा का प्रवाह किया जा रहा है  गाँव  के निवासियों और माता के भक्तो ने आज पूरे गाँव में कलश यात्रा निकाली और  गाँव में घुमाया। कथा ग्रीशचन्द जी के मुख से आप लोगों तक पहुंचाई जायेगी।थोड़ा सा समय निकाल कर कथा का आनन्द जरूर ले।


आगरा, एत्मादपुर संवाददाता अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे थाने के दलाल का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल



आगरा ।। चौकी सरायख्वाजा चौकी के नए इंचार्ज का फोटो देखिए। जो साफ दर्शाता है कि चौकी इंचार्ज अपनी कुर्सी पर खुद  बैठता है थाने के दलाल को। चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पूर्व में भी थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ है था वायरल,सीओ  लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा कर रहे हैं जांच।जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल वह थाना शाहगंज का दलाल बताया जा रहा है रामगोपाल त्यागी। थाने के दलाल से परेशान है पुलिस चौकी सराय ख्वाजा।


आगरा से संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री का सपोर्टर कुमकुम की पोलिटिकल हत्या की साजिश ,लगा दी घर में आग


         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय स्नातक फिलहाल कानपुर शहर के इन्द्रानगर मे निवास कर रही कुमकुम गुप्ता के घर मे आग लगा दी गयी। सौभाग्यवश वो बच गयी पूछे जाने पर उन्होने बताया सपा,बसपा और कांग्रेस के समर्थकों ने ही आग लगाई है ताकी आग मे जलकर मय मर जाऊं वह तो समय रहते मय घरके बाहर भाग ली वर्ना यह कहते हुए वे बुरी तरह काप गयी।आगे उन्होने बताया मै मोदी समर्थक हू और आरोपी उसकी हत्या कर देना चाहते है। बताते चले जिस समय उनके घर मे आग लगी समय था 1.30 का टाइम था हालाकि आनन्द मंगल क्लब महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने दमकल वालो को सूचना देदी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वालो ने बडी मशक्कत के बाद काबू पालिया उन्होने कल्याणपुर थानेदार पर सीधा आरोप लगाया कि क ई बार सुरच्छा के लिए अपील की पर थानेदार नेअनदेखा कर दिया । उन्होंने कहा कि मैने क ई पार्टी से टिकट की मांग भी की थी अब मामले को लेकर सी एम से मिलेगी समझने वाली बात है कि यही घटना बडा रूप भी ले सकती थी।

द मिलियन फारमर्स स्कूल (किसान पाठशाला) में गन्ना विभाग पहली बार प्रतिभाग करेगा



शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि ‘‘द मिलियन फारमर्स
स्कूल (किसान पाठशाला) में गन्ना विभाग पहली बार प्रतिभाग करेगा। ‘‘सर्वे
के साथ-साथ गन्ना खेती एवं विभागीय जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक किसान पाठशाला में द मिलियम फामर्स स्कूल गन्ना किसानों को तकनीकी जानकारी देने के लिये एक सशक्त माध्यम है। इसके आयोजन से निश्चित रूप से किसानो के लाभ मिलेंगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग ही प्रतिभाग करते थे। इस बार गन्ना विभाग भी इसमें प्रतिभाग करेगा। विगत वर्षो में गन्ना विभाग के प्रतिभाग न करने से जनपद के 1.60 लाख किसान गन्ना विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी से वंचित रह जाते थे। इस कार्य हेतु विभाग के 44 गन्ना पर्यवेक्षक जनपद की 85 गन्ना बाहुल्य न्याय पंचायतों में गन्ना से सम्बन्धित समस्त जानकारियो को गन्ना किसानों तक पहुंचायेगें, इन गन्ना पर्यवेक्षकों की निगरानी के लिये उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी ददरौल, भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी खुदागंज, सिधौंली एवं बण्डा, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह मिलियम फामर्स स्कूल 11,13,18 व 20 जून 2019 को आयोजित किये जायेगें। गन्ना पर्यवेक्षक गन्ना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- गन्ना विकास की योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के साथ-साथ गन्ना फसल से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी भी देंगें। इन जानकारियो में मुख्य रूप से गन्ना बीज के सम्बन्ध में सुझाव, ट्रेन्च विधि से गन्ना वुबाई करने के लाभ, पेडी के फायदे, पेडी हेतु ध्यान रखने योग्य मुख्य सुझाव, लाल सड़न रोग का नियन्त्रण एवं बचाव, गन्ना वुबाई, गन्ने के कीट एवं रोग प्रबन्धन की जानकारी देगें। वर्तमान में विभाग में चल रहे गन्ना सर्वे के साथ किसान पाठषाला का कार्य भी किया जायेगा। इसके लिये सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना विकास निरीक्षको को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सेवायाजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित



शाहजहाँपुर।। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला  सेवायाजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र अप्रैल, 2019-20 तक के
प्रशिक्षण हेतु कुछ सींटे रिक्त हैं, इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय में 05.06.2019 तक जमा कर प्रवेश ले सकते हैं एवं प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है तथा हाईस्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो। सम्बन्धित वर्ग के विकलांग अभ्यथी एवं कम्प्यूटर, टंकण तथा आशुलिपि (हिन्दी) का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समपार संख्या 342 SPL पर यातायात बाधित



शाहजहाँपुर।।सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी वे) ने बताया है कि समपार संख्या 345 SPL  खुदागंज रोड ग्राम सालपुर के पास पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 26.05.2019 से 28.05.2019 तक होना है जिस कारण समपार संख्या 342 SPL  पर यातायात बाधित रहेगा। सम्बन्धित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे समपार संख्या 342 SPL  का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र