Translate

Friday, March 15, 2019

जिले के कई थानों में पकड़े गए अभियुक्तों का किया गया खुलासा





रायबरेली। आगामी चुनाव को लेकर रायबरेली जिले के थानेदारो को दिए निर्देश अपराध पे लगे अंकुश पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिस तरह खरे उतर रहें जिले के सभी थानेदार खुलासों की लगी होड़ वह एक काबिले तारीफ है  पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेत्रत्व में जनपद के कोतवाल और थानेदार अपने गुड वर्क से पुलिस अधीक्षक को खुस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 14 मार्च को खुलासे किये। जहा एक तरफ सरेनी थानाइंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर विद्यालय गहरोली थाना सरेनी के पास से दुष्यंत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी मौरावा जनपद उन्नाव को एक अवैध रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया। वही थाना उचाहार पुलिस ने एक व्यक्ति को १.३किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया।पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम इरशाद अली उर्फ़ पप्पू निवासी खलिकपुर कला थाना उचाहार बताया। गुड वर्क की रेस में थाना मिलएरिया पुलिस भी पीछे नहीं रही। एस टी एफ निरीक्षक की सूचना पर थाना मिलएरिया पुलिस ने छजलापुर में पूर्व विधायक के घर के पीछे से अवैध शराब का जखीरा बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पूछ ताछ में पता चला कि ये लोग पंजाब से देशी शराब लाकर उसमे  रंग मिलाकर बोतलो में नकली टैग लगाकर बेचते हैं। सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने भी एक हिस्ट्रीशीटर को ५२ पुड़िया स्मैक और अवैध असलहा के साथ पकड़ कर गुड वर्क में अपना स्थान नंबर एक पर कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सभी के खुलासा कर अपराधियो को जेल का रास्ता दिखाया है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमकर की वाहन चैकिंग


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सचेंडी थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान थाने का फोर्स लेकर किसान नगर में शिवली रोड पर की वाहनों की चेकिंग तीन सवारी बिना हेलमेट गाड़ियों के कागजात कम होने पर गाड़ियों का चालान काटा और कई गाड़ियां से सम्मन शुल्क वसूल किया।

Thursday, March 14, 2019

त्योहारों मे शांति बनाए रखने की अपील



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद में होने वाले चुनाव और  होली जैसे पावन पर्व के सुरक्षा व्यवस्था और भाईचारे को बनाए रखने के लिए कानपुर शहर के थाना रायपुरवा में एस पी पूर्वी राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सैफुद्दीन थाना प्रभारी रायपुरवा जयप्रकाश पाल व सभी चौकी प्रभारी एवं एस 10 और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ आज एक मीटिंग थाना परिसर में की गई जिसमें सभी सदस्यों को अपने दायित्व के कार्यभार को पूर्णता समझ कर होली के पावन पर्व को आपसी भाईचारे सुरक्षा एवं पूर्ण शांति के साथ संपन्न कराने पर चर्चा की गई इस पर मुख्य रूप से एस 10 के सदस्यों में निशा मिश्रा, गोपू अवस्थी, धीरज मोहन पांडे, अभिषेक गुप्ता, शीलू सिंह श्याम बाजपेई, शौकत अली आदि उपस्थित रहे

140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी  द्वारा इस आगामी लोकसभा चुनाव के चलते हर प्रतिक्रियाओं पर खासी नजर रखी जा रही है  वहीं जनता को आचार संहिता का पालन के लिए पाठ पढ़ाया जा रहा है पुलिस द्वारा लगातार सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान हेतु टीमों का गठन किया गया है वही जिले में अवैध रूप से चल रही अवैध कच्ची शराब की भठ्ठयों व नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में आज मिलएरिया प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षन व विक्रय के अभियान के अंतर्गत ग्रामों में बंदरामऊ से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद किया व एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में कामयाब रही वही एक फरार हो गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 13, 2019

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सोनाली यादव ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज ने किया मतदाताओं को जागरूक






सिरसागंज,फिरोजाबाद।।  सियासी समर का बिगुल बज चुका है रणक्षेत्र भी तैयार है लोकतंत्र के महापर्व के इस अवसर पर जनपद में पहली बार चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों से अधिक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर सहित सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करते हुए नज़र आ रहे हैं। मतदाता अभियान के अंतर्गत सोनाली यादव ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज के नेतृत्व में बुधवार को ब्राइट स्कॉलर एकेडमी के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता, नाट्य मंचन एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद कुमार पाठक ने सभी बच्चों व शिक्षकगणों को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई। सेक्टर मजिस्ट्रेट सिरसागंज विनोद कुमार पाण्डेय ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी प्रलोभन या दवाब के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सिरसागंज की ब्रांड एंबेसडर सोनाली यादव ने लोगो को मतदान का मत समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में प्रत्येक वोट का अपना विशेष महत्व होता है जिस प्रकार मकान के लिए एक एक ईंट महत्व रखती है ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र के लिए एक एक मत महत्व रखता है। मनीषा शर्मा ने महिला मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करते हुए कहा कि वह बिना किसी झिझक के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं विवेक शर्मा सहित ब्राइट स्कॉलर एकेडमी के प्रवेश कुमार (प्रबंधक) अंजली शर्मा (प्रधानाचार्या) तथा आइडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में देश दीपक गुप्ता (प्रबंधक), अंजली गुप्ता (प्रधानाचार्या) सहित अन्य गणमान्य नागरिक व शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नसीराबाद पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा


रायबरेली। जनपद में उप निरीक्षक विजय नारायण शुक्ल मय हमराही पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अशरफपुर में  करते वक़्त एक वयक्ति नसीराबाद की ओर से आता दिखाई दिया तो शक के आधार पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया फिर नाम पता पूछते हुए जब तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम शफीक नाइ पुत्र मो, हबीब निवासी हाशिम कुंवा कस्बा व थाना नसीराबाद बताया जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर अवैध बरामद किया गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाओ को गिरफ्तार किया


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेत्रत्व में जिले की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर लगाम कसी हुई है। इसी क्रम में लालगंज तहशील की सेमरी चौकी पुलिस ने शराब बिक्री ना होने देने की कसम खा रखी है 11 व 12 मार्च की रात सेमरी चौकी इंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा ने अपनी टीम के साथ सेमरी स्टैंड मोड़ के पास से ४० लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाओ को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार महिलाओ में माधूरी पत्नी किथारे  व राज रानी पत्नी राजू पासवान निवासी कछियारा सेमरी  शामिल है। वही दूसरी तरफ अभियुक्त चुन्नी लाल पुत्र राम आसरे निवासी लालाखेरा सकतपुर को शीतला बख्सखेरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। चौकी इंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा अवैध शराब विक्रेताओं की लिए आफत बने हुए हैं। पहले भी भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण व शराब बरामद कर चुके हैं। 

अवैध शराब व्यापार की कमान महिलाओं के हाथ में। 
                                                                             अवैध शराब के निर्माण से लेकर बिक्री तक की जिम्मेदारी महिलाओं ने उठा रक्खी है।पुलिस की सख्ती को देखते हुए इन जहर के व्यापारियो ने महिलाओ को इस व्यापार में शामिल कर रक्खा है।सीधी-सादी दिखने वाली इन महिलओ पर कोई शक भी नहीं करता और शराब की बिक्री होती रहती है। इतनी सख्ती के बाद भी शराब की बिक्री शराब व्यापारियो की दूर तक फैली मजबूत जड़ो का सबूत है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जी०सी०आई० प्रीमियर लीग क्रिकेट टूरनामेंट का फाइनल मैच में पुलिस एकादश टीम रही विजेता


लखीमपुर खीरी।। पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित जी०सी०आई० प्रीमियर लीग क्रिकेट टूरनामेंट का फाइनल मैच 13 मार्च को पुलिस एकादश व एम०आर० एकादश के बीच खेला गया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुलिस एकादश की टीम विजेता रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेलभावना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। मैच की समाप्ति पर आयोजित पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार दिया गया। साथ ही टूरनामेंट के आयोजक सदस्यगण को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सफल व बेहतर आयोजन हेतु बधाई दी गयी।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते हैं जहां हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहा है वहीं पुलिस विभाग ने भी निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है *प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने इसी कड़ी में मोहम्मदी कोतवाली के सभी चौकी पर पहुंचकर अपने अधीनस्थ ओं को जहां उचित दिशा निर्देश दिए हैं वही पूरे कोतवाली क्षेत्र में सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में जहां मत देय स्थल है वहां जाकर विद्यालयों की स्थिति के साथ साथ पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था को देखा तथा प्रधानाचार्य को बुजुर्गों को मतदान में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए विद्यालयों में रैंप बनाने के निर्देश भी दिए* प्रभारी डीके  सिंह ने बताया की सभी चौकी इंचार्ज सहित हलका इंचार्ज और आरक्षियो की बैठक कर क्षेत्र में असलहो.के वेरीफिकेशन के साथ साथ उनको जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं वहीं सभी राजनैतिक दलों के सक्रिय लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा गुंडा एक्ट अपराधिक पृष्ठभूमि वाले तथा हिस्ट्रीटरो पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है क्षेत्र में जहां जहां वॉल पेंटिंग राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा कराई गई है उसको मिटवाने का काम भी किया जा रहा है तथा कोतवाली क्षेत्र में सभी अधीनस्थो को पाबंद किए जाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है *प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार चुनाव को निष्पक्ष कराना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है गड़बड़ी फैलाने वालो को किसी भी रूप में बक्शा नहीं जाएगा* क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चौकी इंचार्ज अमीर नगर केके यादव, रहरिया उग्रसेन सिंह , कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह एस,आई ,सजीव.कुमार.सिह भी रहे ।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव में हर तरह की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम रहेंगे : नवनिर्वाचित प्रधान


आगरा।। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला बैल मे प्रधान धर्मध्वज सिंह पुत्र भगवान सिंह की 25 दिसम्बर 2018 को मृत्यु के बाद से प्रधान का पद खाली पड़ा था वही 13 मार्च 2019 को डीएम के आदेश के बाद नवनिर्वाचित रुचि पुंडीर पत्नी शिवकुमार उर्फ शालू को प्रधान की कुर्सी पर विराजमान कर दिया है।रुचि पुंडीर का कहना है।कि हम गांव में हर तरह की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम रहेंगे और उन्होंने कहां है।की प्रधान की मृत्यु के बाद गांव में रुका हुआ कार्य जल्द ही पूर्ण करा दिया जाएगा वहीं नवनियुक्त प्रधान के बाद गांव में हर्ष की लहर है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र