कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार की योजना के तहत बिठूर को भी आदर्श गाँव बनाया जाएगा यह खुलासा केन्द्र सरकार के पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय के युगल जोशी ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के होने वाले कार्यक्रम के तहत प्रवास के बारे मे बताया। उन्होने बताया कि मंत्रालय की देश भर मे चलाई जा रही ब्रहद ब्योहार परिवर्तन योजना के तहत खुले शौचालय मुक्त कराने मे पूरी सफलता मिली है। इस दिशा मे मंत्रालय को 96प्रतिशत सफलता मिल गयी है योजना थी कि गंगा किनारे बसे गाँव मे शौचालयों का निर्माण हो। किसके चलते बावन जिलो के 4470 गांवों मे सुविधाओं के तहत सालिड लिक्विड बेस्ट मेनेजमेन्ट जल संरक्षण आधुनिक शव दाहग्रह जैविक खेती जैसी सुविधाओं से लैस हो जिसके तहत अभी पच्चीस गाँव के लिए माडल पायलट तैय्यार किये गए है उनमे बिठूर को भी रक्खा गया है उसी योजना के तहत रमेल को आदर्श गाँव की सूची मे सामिल किया गया है।विद्युत चालित शव दाह ग्रह यहाँ भी बनाया जायगा जिसका शिलान्यास मंत्रीउमा भारती सत्रह तारीख को करने आ रही है डायरेक्टर जोशी ने कई प्रस्तावित स्थानो का भी अवलोकन किया।
Translate
Friday, November 16, 2018
बिठूर को बनाएगे आदर्श गाँव
आई टी आई मे आयोजित दीक्षांत समारोह बङे धूमधाम से सम्पन्न हुआ
औरेया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया। अटसू के आई टी आई मे आयोजित दीक्षांत समारोह बङे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। दीक्षान्त समारोह मे मेधावी छात्र छात्राओ को दिये गये प्रमाण पत्र।औरैया-व्यावसायिक शिक्षा एवँ कोशल विकाश दीक्षान्त समारोहआई टी आई अटसू मे बङे धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि मे दिबियापुर विधायक लाखन सिह ने कोशल विकाश के छात्र छात्राओ को पढाई मे रूचि रखने की बात कही।समारोह के दौरान बच्चो के द्वारा नृत्य गायन प्रस्तुत किया गया।मन्च पर् मोजूद प्राचार्य के. के. दोहरे सासद प्रतिनिधि गोपालमोहन शर्मा सी ङी ओ सत्येन्द्र नाथ चोधरी नगर पालिका अध्यक्ष रामेशवर दयाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मोहम्मदी पुलिस-प्रशासन के द्वारा यातायात सुरक्षा के तहत निकाली गई रैली
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पुलिस द्वारा नवंबर माह में यातायात माह मनाया जाता है उसी के परिपेक्ष में आज कोतवाली मोहम्मदी के माध्यम से यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता सड़क सुरक्षा के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कोतवाली में सभी विद्यालयों को बच्चों को सड़क सुरक्षा के साथ अपने पिता और भाइयों को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई इस रैली में जे पी इंटर कॉलेज ,पीडी इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटर कॉलेज ,दून पब्लिक.,यूडी चिल्ड्रन अकादमी के बच्चों ने इस रैली में भाग लिया इस रैली का नेतृत्व नवागुतक पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया यह रैली रामलीला मैदान से होती हुई रामलीला चौराहा ,बरबर चौराहा , बाजार गंज ,होते हुए पुतननी चौराहा ,से पी डी इंटर कॉलेज से हनुमान मंदिर होते हुए कोतवाली में समाप्त हुई बच्चे रैली में यह नारा लगा रहे थे गलत साइड में जाओगे व्यर्थ में जान गवाओगे ,ए भाई जरा देख के चलो दुर्घटना से देर भली कोतवाली मे बच्चों को जलपान भी कराया गया इस रैली के बारे में पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय ने बताया नवंबर में यातायात माह मे यातायात जागरुकता माह मनाया जाता है और उसके माध्यम से जनता को जागरूक किया जाता है तथा यातायात के नियमों के बारे में भी अवगत कराया जाता है ताकि जीवन सुरक्षित रहे और आवागमन में कोई दिक्कत ना आए वहीं प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया इस रैली का उद्देश्य निर्धारित सीमा से अधिक अपने वाहन न चलाएं मोड़ पर हारन बजाऐ बजाएं सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन जरूर करें ,नशीली चीजों का प्रयोग कर वाहन को न चलाएं सड़क पर चलते समय हमेशा सचेत रहें तथा वाहनों को अपने ही साइड में चलाएं तथा जहां विद्यालय हो और बच्चों का आवागमन जारी हो वहां पर वाहनों को धीमी गति.मे चलाए आपका जीवन बहुमूल्य है इस रैली में इंस्पेक्टर आर एस यादव कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एसआई अरूण कुमार ,जे पी इंटर कॉलेज के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कृष्णा इंटर कॉलेज के राजीव कुमार पी वी इंटर कॉलेज विनोद श्रीवास्तव विमल अवस्थी आरक्षित दिलीप यादव पवन सिंह श्याम सिंह जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर से गोला मार्ग पर 16 से 17 सवारियां लेकर चल रही मैजिक,प्रशासन मौन
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जल्दी जाने की ज़िद या कुछ पैसे बचाना ऐसा ही कुछ आप मोहम्मदी से शाहजहांपुर और गोला जाने वाली मैजिक गाड़ियों को देख कर आसानी से उसका आलकन कर सकते हैं एक गाड़ी में 16 से 17 सवारियां ड्राइवर के हाथ में स्टेरिंग और शरीर हवा में उसके बाद हमें जाने की जल्दी और लटक कर जाने को लालायित बेशकीमती अपनी जान के साथ मे परिवार को साथ लेकर जाना आ बैल मुझे मार वाली कहावत और ऊपर लिखी शायरी यहां पूरी तरह सटीक और चरितार्थ नजर आती है। ऐसे वाहनों को प्रातः काल से लेकर देर शाम तक आप देख सकते हैं। मुख्य मार्ग गोला शाहजहांपुर रोड पर हर समय फर्राटा भरते देखने को मिलेंगे डग्गामार वाहन जिन पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते है डग्गामार के चालक और हेल्पर कुछ चंद पैसो के लालच में सवारियों को भरते हैं ठूंस ठूंस कर मैजिक गाड़ियों में नियम कानूनों को ताक पर रखा जाता है 8 से 9 सीट की वैध क्षमता वाली इन गाड़ियों में 15 से 20 सवारियां भरा जाना आम बात है कभी-कभी तो 24 से 25 सवारियां तक भरी जाती हैं ऐसे में सवारियां गाड़ी के बाहर तक लटकती रहती है इसी तरह से गोला मोहम्मदी रूट पर भी ऐसे डग्गामार वाहन धड़ल्ले से चलते हैं डग्गामार वाहन नियम और कानून को रखते हैं ठेंगे पर कहीं बीच रोड पर खड़ा कर देते हैं तो कहीं किसी दुकान के सामने लगाकर सबारिया भरते है जाम भी लगता है और आवागमन भी बाधित होता है।कभी-कभी तो सवारियों को लेकर डग्गामार वाहन चालक आपस में भिड़ जाते हैं और सवारियों को पकड़ पकड़ कर वह अपने डग्गामार वाहन के तरफ खींचते हैं वह अपने डग्गामार वाहन की तरफ खींचते हैं ऐसे में महिला सवारियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है वैसे जितने इन वाहनों के चालक जिम्मेदार है उससे ज्यादा उसमें बैठने वाले भी जिम्मेदार की श्रेणी में आते हैं और जानबूझकर अपनी जान को जोखिम में डालकर जल्दी जाने की ज़िद या कुछ पैसों की लालच में अपने आप को ठूंस ठूंस कर भरने से रोकते भी नहीं कुछ दिन पूर्व पुलिस और प्रशासन के द्वारा शाहजहांपुर गोला मार्ग पर 10 फुट निशान लगाए गए थे कुछ दिन तक नियमों का पालन हुआ परंतु फिर वही ढर्रा देखना है यह डग्गामार वाहन अपनी दिनचर्या में बदलाव लाते हैं या ऐसे ही बेरोक टोट जाम की स्थिति पैदा करते हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने ली एक एक बच्चे की जान
प्राथमिक विद्यालय टापा खुर्द के बाहर कक्षा तीन की छात्रा विद्युत करंट से चिपकी-मौत
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र में टापा खुर्द के पीछे नई आबादी क्षेत्र निवासी करीब नौ वर्षीय सुहाना पुत्री गौरव यहां के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी। बताया गया आज दोपहर विद्यालय से बाहर छात्रा के बाथरूम को आने के दौरान गली में टूटे पड़े विद्युत तार से चिपक जाने से जबरदस्त करंट लग गया। आनन फानन में मौके पर पहुँचे आनस पड़ोस के लोगों ने उसे वहां तारों के बीच से निकाल जिला अस्पताल में लाये। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर थाना उत्तर पुलिस के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुँच गए। परिजनों का कहना था क्या विद्यालय में बाथरूम की व्यवस्था नहीं थी जो उसे बाहर जाने दिया गया, क्या यही व्यवस्था है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्रामीण परिवर्तन के लिए लीडर्स तैयार करने पर हुआ मंथन
पांच दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
मुरादाबाद।। अमरपुर काशी के ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान परिसर में एम एंड जे ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण परिवर्तन के लीडर प्रशिक्षण का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम स्वराज कुटीर उद्योग तथा ग्राम परिवर्तन के लिए नए तरह के लीडर तैयार करना है। जिसे गांव विकास करें और नए-नए रोजगार उत्पन्न हो। प्रशिक्षण की शुरुआत डॉक्टर कमल टावरी अवकाश प्राप्त सीनियर आईएएस अधिकारी,मैडम इरला मारला जर्मन नागरिक तथा अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी मुकुट सिंह ने किया। शिविर में बोलते हुए मुकुट सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक लंबे कार्यक्रम का पांच दिवसीय अभ्यास मात्र है । कार्यक्रम में सबसे पहले दिन स्थानीय क्षेत्र में मौजूद परिवर्तन के मौजूदा लीडर्स का सम्मान करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह दिया गया जिसमें सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए रोहन सामाजिक ,चौधरी हरपाल सिंह अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन असली, कृषि में शोध करने वाले स्वैच्छिक वैज्ञानिक सुशील सहाय, समाज सेवी एचआर सनी ,एनजीओ प्रबंधक शरीफ हुसैन, सब्जियों पर शोध करने वाले कृषि पंडित रघुपति सिंह, प्राकृतिक खेती अशोक सिरोही, प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार आदि लीडर्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी कमल टावरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम प्रदर्शन के लिए लीडर्स तैयार करना है जिससे ग्राम स्वराज से विश्व गुरु की कल्पना की जा सकती है प्रशिक्षण में 25 प्रतिभागियों तथा 20 एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में मुख्य रूप से बलराम शर्मा ,जगपाल मौर्य समाजसेवी , नोमान जमाल ,मनोज कुमार ,अशोक सिंह ,जगदीश प्रसाद चौहान ,रोहतास रघुवंशी, गौरव कश्यप शिवानी शर्मा शीतल रेनू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी मुकुट सिंह तथा संचालन डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह शाक्य ने किया।
मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाष्कर की श्रद्धा के साथ पूजन किया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर में मां गंगा के चरणों में छठ पूजा के पावन पर्व को लोगों ने कुछ इस अंदाज में मनाया की मानो कानपुर के गंगा बैराज के गंगा तट पर रंग बिरंगे फूलों की फुलवारी सी लग गई हो छठ पूजा के पहले दिन अस्त होते सूर्य देवता को गंगा में खड़े होकर अर्ध्य अर्पित किया लोगों ने पूजन किया । बताते चले एक भवन भास्कर ऐसे देवता है जो प्रत्यक्ष और जीवन दायक है होने को तो चन्द्रमा अलावा अन्य नक्षत्र गण भी है पर श्रद्धा और विश्वा सूर्यदेव पर जनमानस को है वह कुछ और ही है।
चाइल्ड लाइन की टीम ने शहर की मलिन बस्ती में काइट फ्लाइंग कार्यक्रम का आयोजन किया
फिरोजाबाद।। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को चाइल्ड लाइन की टीम ने शहर की मलिन बस्ती में काइट फ्लाइंग कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चों के साथ पतंग उड़ाई। पतंग उड़ाने के पश्चात चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य फिरदौस अंजुम, दिलीप शर्मा और जीत चांदना ने मैदान में उपस्थित लोगों को बच्चों के अधिकार के बारे में बताया की बच्चों को संरक्षण देना उनकी अच्छी परवरिश करना, उन्हें अच्छी शिक्षा देना उनका जन्मान्त अधिकार है बच्चों से बालश्रम कराना कानूनन अपराध है। बालश्रम करने से बच्चों में मानसिक विकास रूक जाता है और बालश्रम करने वाले बच्चे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं जो समाज के लिए घातक सिद्ध होते हैं इसलिए बच्चों से बालश्रम न कराकर उसकी अच्छी तरह देखभाल करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलायें क्योंकि आज सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित हैं जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है जिसमें बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, मिड डे मील तथा छात्रवृत्ति दी जा रही है। बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षित बच्चा राष्ट्र की पहचान है। काइट फ्लाइंग कार्यक्रम में मु. परवेज, उमर आलम, राविया तबस्सुम ने भी सहयोग किया। चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर मुख्तार आलम ने बताया कि16 नवम्बर दिन शुक्रवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आओ बच्चों के मित्र बनें कार्यक्रम के तहत ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन श्रम विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम विशेष प्रशिक्षण केन्द्र नगला मिर्जा छोटा में आयोजित किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शौचालय की समस्या को लेकर महापौर से मिले हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारी
आगरा। एक तरफ तो जहाँ प्रदेश सरकार शहर को ओडीएफ घोषित कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर सदर बाजार शहजादी मंडी स्थित बीडी जैन इंटर कॉलेज में शौचालय की उचित व्यवस्था न होने के कारण छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सदर बाजार से बालूगंज तक एक भी सौचालय नहीं है जिससे वहां आने वाले राहगीरों को भी इधर उधर भटकना पड़ता है। इसी संबंध में आज हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारीयों ने आगरा महापौर नवीन जैन से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यायल में अध्यापक व अध्यापिकाओं के लिए तो शौचालय है लेकिन छात्राओं के लिए शौचालय की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण वह खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि माहौर ने जल्द ही समस्या निस्तारण का आस्वाशन दिया है। ज्ञापन देने वालों में हिन्दू समाज पार्टी के जिला महामंत्री संजय पुरोहित, जिला महासचिव पवन गोयल, जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश सोवरिया आदि उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
Thursday, November 15, 2018
बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को चाइल्ड लाइन ने बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से विलाल नगर में चाइल्ड लाइन पार्टी का आयोजन किया
फिरोजाबाद।। बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को चाइल्ड लाइन ने बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से विलाल नगर में चाइल्ड लाइन पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमर ए फारुक संस्था के अध्यक्ष मु. दिलशाद खान सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्तार आलम (कोर्डिनेटर चाइल्ड लाइन) ने बच्चों को चाइल्ड लाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुसीबत में बच्चों को हमेशा 1098 पर कॉल कर मदद के लिए आगे आना चाहिए। बाल कल्याण समिति/ न्यायपीठ फिरोजाबाद के सदस्य जफ़र आलम ने बच्चों को गुड टच - बैड टच के बारे में बताया और कहा कि अगर कोई अन्जान व्यक्ति आपको अकेले में ले जाने की बात करता है तो उसको मना करें और जो भी आपके साथ गलत करने की कोशिश करे तो आप तुरंत अपने माता पिता के साथ साथ चाइल्ड लाइन पर भी उसकी शिकायत करें। चाइल्ड लाइन आपकी मदद के लिए 24 घण्टे तैयार रहता है। मुख्य अतिथि दिलशाद खान ने कहा कि चिराग संस्था द्वारा बच्चों के हित में बेहतर कार्य किया जा रहा है अबतक सैकड़ों बच्चों को परिजनों से मिलाकर पुनीत कार्य किया है जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरदौस अंजुम, जीत चांदना, जीशान, सीमा, नाज, अफसाना, नाजिया, रुकईय्या अजमत, फैजान, तरन्नुम, यासमीन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर मुख्तार आलम ने अक्रॉस टाइम्स संवाददाता को बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम चाइल्ड लाइन का सफल संचालन चिराग सोसायटी फिरोजाबाद द्वारा किया जा रहा है। जुलाई 2011 से अब तक चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद ने बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी व संरक्षण से महरूम हजारों बच्चों के हित में आवश्यक कार्यवाही कर बच्चों को न्याय व संरक्षण दिलाया है। इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने व लोगों की सोच को बच्चों के प्रति सकारात्मक बनाने के लिए 14 नवम्बर से चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत "आओ बच्चों के मित्र बनें" कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिनके माध्यम से जन सामान्य को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद का साप्ताहिक कार्यक्रम:
14 नवम्बर को बाल अधिकारों पर चाइल्ड लाइन पार्टी,
15 नवम्बर को काइट फ्लाइंग
16 नवम्बर को कला प्रतियोगिता
17 नवम्बर को सुरक्षा बंधन
19 नवम्बर को मेडिकल कैम्प
20 नवम्बर को हस्ताक्षर अभियान
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र