Translate

Saturday, September 29, 2018

वार्ड नंबर 8 में सफाई अभियान चलाया गया

नवाबगंज,उन्नाव।। आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत की ओर से वार्ड नंबर 8 में  सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 15 सितंबर 2018 से  हो गयी थी जो महात्मा गांधी की जयंती  2 अक्टूबर 2018 तक चलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने खबर के माध्यम से नगर के सभी दुकानदारो से गुजारिस की  कि 2 अक्टूबर को नगर के सभी दुकानदार अपने -अपने दुकान में एक डस्टबिन रखे एवम अपना कूड़ा-कचरा नगर पंचायत के कचरे गाड़ी या कूड़ा दान में डालने का प्रयास करे ।और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर सभी लोग हिस्सा ले।नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी  ने कहा कि साफ सफाई रखना केवल सरकार या नगर पंचायत का दायित्व नही बल्कि आप सभी का कर्तव्य होना चाहिए । हमारा देश बदल रहा हैं आप अपनी सोच को बदले स्वच्छता से कई तरह के मेडिकेटेड फायदा है, जिसे हम अपने आस पास को जागरूक कर उससे होने वाली गंभीर बीमारी से निज़ात पा सकतें हैं ।नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा कि हर हाल में हम सब को सफाई के प्रति संकल्पित होना चाहिए। जब नगर साफ रहेगा तो साफ वातावरण का निर्माण होगा जिससे हमारे आने वाले भविष्य भी साफ सुथरा रहेगा।हम सब को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिये।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि आलोक जयसवाल,मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा विशाल श्रीवास्तव,अंकित कुमार,तुफैल अहमद,रवि ज्ञानी,आशीष विमल,खन्ना व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

"स्वच्छता ही सेवा" विषय अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ

उन्नाव।। नवाबगंज नगर स्थित श्याम लाल इण्टर कॉलेज में 57 बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल संजय तिवारी के निर्देश पर  "स्वच्छता ही सेवा" विषय अंतर्गत  एक जागरूकता रैली  का आयोजन सम्पन्न हुआ ।रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी द्वारा झंडी दिखाकर विकास खण्ड मुख्यालय को रवाना किया गया । इस रैली का समापन विकास खण्ड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में हुआ ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद, एन सी सी प्रभारी ले.सन्तोष तिवारी,धर्मेश प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह.डॉ अनूप सिंह, संदीप मिश्र, शमीम उर रहमान, प्रेम प्रकाश, पवित्रा मिश्रा,श्रद्धा सिंह,धीरेंद्र सिंह,श्याम नारायण,ज्ञानेंद्र सिंह,राम नरेश,प्रीति शिवहरे, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका एव शिवा दीक्षित, अंकित कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार, विशाल श्रीवास्तव, प्रत्यूष मिश्रा, रिशू तिवारी, श्रद्धल दीक्षित, गोवर्धन कुमार, एव भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।

नवाबगंज, उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 28, 2018

भाकियू भानु के नए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव का हुआ स्वागत

आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानु के नए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव उर्फ मोनू का जगह-जगह स्वागत हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष अपने कार्यालय आगरा से गाड़ियों के काफिले के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानुप्रताप सिंह के निवास गांव जलेसर जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय सचिव बौबी यादव कर कार्यालय जमालनगर भैंस में गाड़ियों को रोककर उनसे मुलाकात की। साथ ही राष्ट्रीय सचिव ने उन्हें नए प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।  जिसमें यूनियन के  कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव का फूल-माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसका में पालन करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी व योगी सरकार में किसान परेशान है। बीजेपी सरकार में किसान भुखमरी के कगार पर है।  सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है। इस बारे में वे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानुप्रताप सिंह से बार्ता कर किसानों के हित में आगे की रणनीति बनाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव बौबी यादव, डॉ विजय यादव, जान मोहम्मद, पंकज कुमार, राकेश बघेल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्यार में मिला धोखा,धोखे में कराया गर्भपात,महिलाओं के प्रति योगी पुलिस नहीं है गंभीर

पुलिस की मेहरबानियां के कारण ही आरोपियों की नहीं हो रही है गिरफ्तारी

आगरा।। योगी सरकार में पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय पीड़िता आत्महत्या के लिए हो रही है मजबूर। ऐसा लगता है योगी सरकार ने महिलाओं के प्रति  आगरा पुलिस नहीं है गंभीर  ऐसा ही मामला प्रेम की नगरी ताजनगरी आगरा के थाना सदर का है प्यार में मिला धोखा  पीड़िता करीब 2 महीने से थाने चौकियों और आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के  दरबार में माथा टेकने के उपरांत  पीड़िता एफ आई आर दर्ज करा  सकी है लेकिन खाकी की मेहरबानी ओं के कारण ही  किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ,पीड़िता का आरोप है कि सूरज नाम का व्यक्ति उन्हें बहला फुसलाकर ले गया उसके बाद उसकी मंदिर में शादी की ,करीब तो  कुछ महीने रहने के बाद उसके घर वालों ने अच्छी लड़की से शादी  और ठीक-ठाक पैसा मिलने का झांसा उन्हें अपने दवाब में ले लिया ।सूरज घर वालो की  बातों में आकर आए दिन पीड़िता ललिता के साथ मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग एवं गंदी गंदी गालियां देख कर अपमान करता रहा उसके बाद जब उसे पता चला कि पीड़िता ललिता 2 महीने की प्रैग्नैंट भी है तो उसने अपने बड़े भाई शिवम से टैबलेट मंगाकर धोखे से उसका गर्भपात करवा दिया कुछ दिन बाद सूरज आगरा से बाहर कहीं गया था घर पर पीड़िता अकेली घर का कार्य कर रही थी उसी समय उसके ससुर देवीसिंह ने  उनके कमरे में आए और उनके साथ जबरदस्ती करने लगे जब पीड़िता ने इसका विरोध कर इस बात को अपने पति सूरज को बताया तो उसने भी इस बात पर उनसे कुछ न कहने की बजाय उल्टा मुझे  बदचलन कहकर घर से निकाल दिया बाद मैं पीड़िता जब थाने मैं रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पीड़िता को खाकी ने थाने से बाहर निकाल दिया    पीड़िता की मुलाकात बाल एवं महिला विकास कल्याण निवारण समिति की संस्था के सदस्यों की महिलाओं से हुई तो उन्होंने उसको न्याय दिलाने का अस्वाशन दिया । संस्था की आवाज को भी दबाने का कार्य सदर पुलिस ने बड़ी बखूबी से किया उसके बावजूद भी पीड़िता की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।पीड़िता हताश होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रही है। पीड़िता का कहना है कि यदि इन चारों आरोपीयो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर अपनी जान दे देगी और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्यान समिति की सचिव श्रीमती रानू निगम, मंडल प्रभारी ज्योति  दीक्षित व टीम नेइस प्रेसवार्ता इसलिय रखी है कि एक पीड़िता को न्याय नही मिल रहा आरोपी आज भी खुले आम घूम रहे है पुलिस प्रशासन को देखना चाहिये को इस तरह मासूम बेटियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर  उनकी जिंदगी बर्बाद की जाएगी तो अपराध और तेजी से बढ़ेगा और ऐसे लोगो का इस तरह कार्य करने में हौसले और बढेंगे।इसलिए प्रशासन से अपील हैं इस तरह के लोगो के खिलाफ ऐसा कानून बने की इस तरह का कृत्य करने से पहले दस बार सोचने पर मजबूर हो।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर बाइक सवार की मौके पर मौत

लखीमपुर खीरी।। जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र में मैगलगंज-औरंगावाद रोड पर गुरुनानक देव डिग्री कालेज के पास जिसका नम्बर up 31,0051 ने बाइक सवार ब्रम्हा सिंह यादव पुत्र राम प्रसाद यादव up 31 ac 3109 को जोर दार टक्कर मार दी जिस से ब्रम्हा सिंह  यादव निवासी बददापुर की मौके पर ही मौत हो गई ।।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनबाड़ी बहनों ने की 18000 रुपये की मांग- राकेश सक्सेना

बदायूँ।। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक मालवी़य के आवास पर हुई। बैठक में आंगनबाड़ी बहनों ने एक स्वर में कहा कि 18000 रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाए, इस भीषण महंगाई में 4000 रुपये में परिवार चलाना असंभव है जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 24 सितंबर को दिल्ली में हुए धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा पंद्रह सौ रुपए की बढ़ोतरी का विरोध किया गया केंद्रीय बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री मेनका गांधी को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया ,जिसने 3 मांगों पर सहमति बन गई है जिसने आंगनवाड़ी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना हौसला पोषण योजना का खाता एकल किया जाना तथा मानदेय बढ़ोतरी का फरवरी तक का समय दिया जाना है जनपद से दिल्ली में सैकड़ों आंगनबाड़ी बहनों ने  प्रतिभाग किया सभी बहने 2 अक्टूबर के लिए आंगनवाड़ी स्थापना दिवस मनाएंगी स्थापना दिवस कार्यक्रम मालवीय आवास गृह बदायूं पर होगा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा जिला मंत्री मधु शर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमारी कुमकुम जौहरी क्षमा पांडे जागीरा चांदनी मोहिनी शर्मा उर्मिला कश्यप मलका समीना रागिनी मनीषा विमलेश धर्मशीला ललिता जुबााबुल प्रियंका बिंदेश्वरी आदि ने विचार व्यक्त किए।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मादपुर की न्याय पंचायत चमरौला में न्याय पंचायत केंद्र पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर की न्याय पंचायत चमरौला में न्याय पंचायत केंद्र पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती शशि प्रभा PTI जिला आगरा पवन कुमार शर्मा संकुल प्रभारी चमरौला श्री संतकुमार व्यायाम शिक्षक न्याय पंचायत चमरौला , तथा न्याय पंचायत के सभी शिक्षक व शिक्षिका आरती ,रेनू वीना,अम्रत पाल सिंह,संदीप कुमार,पवन जीत,राजीव गर्ग,राजकरन,तैय्यब अली ,पूनम कुमारी, अजय सिसौदिया, यतेन्द्र सिंह, राकेश गौतम,अरविंद यादव दौजीराम, महेन्द्र सिंह प्र अ चमरौला, तमन्ना सत्संगी, प्रेमलता शर्मा रीना अग्रवाल ,ममता चौधरी, मुकेश कुमार आदि एवं सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
 
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

रेहरिया महेशपुर रेंज में बाघ ने फिर किया युवक पर हमला

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के रेहरिया
महेशपुर रेंज में बाघ ने फिर किया युवक पर हमला ।आक्रोशित ग्रामीणों का रेंज पर पहुँचना शुरू। पुलिस की गाड़ी तोड़ी और आफिस मे की तोड़ फोड़ महेशपुर रेन्ज के अन्तर्गत अयोध्यापुर निवासी कंधई लाल उम्र 45 पुत्र दौलत राम अपने खेत पर गन्ने की पत्ती तोड़ने गये थे वहाँ पर पहले से बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे बह बुरी तरह से घायल हो गये गाँव वाले उन्हे लाद कर महेशपुर रेन्ज लाये और उनको बहा पर लिटाकर रास्ता जाम कर दिया।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पन्न हुआ स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। रोडवेज बस स्टैंड पर क्षेत्रीय सांसद रेखाअरुण वर्मा व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ,उपजिलाधिकारी बी0डी0 बर्मा बीजेपी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह , एम०के०त्रिवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक हरदोई , नफासत अली केंद्र प्रभारी गोला सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चलाया गया स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम ।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने किया स्कूल का निरीक्षण

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने दिनांक 29 सितम्बर को विश्व बैंक की टीम के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये गांव बाघई का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखीं और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिय। उन्होने डीपीआरओ गिरीश चंद्र को गांव की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा। बीएसए अरविन्द कुमार पाठक को विद्यालय में अवशेष तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि टीम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने चैपाल लगाकर ग्रामीणांेे की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होने विद्यालय में जाकर बच्चों से भी वार्तालाप किया तथा उन्हे पढ़ाई के विषय में जानकारियाॅ भी दी। विदित हो कि विश्व बैंक का प्रतिनिधि मण्डल का जनपद की तहसील टूण्डला एवं ग्राम बाघई का दिनांक 29 सितम्बर को ग्रामीणों की स्वच्छता की समझ परखने हेतु भ्रमण प्रस्तावित है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र