Translate

Sunday, September 23, 2018

स्वच्छता के लिए पुरष्क्रित आनन्द मंगल क्लब फिर अग्रणी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।सम्पूर्ण भारत में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिये वर्ष 2014 को जिलाप्रशासन से पुरस्कृत आनन्द मंगल क्लब इन्दिरानगर काे कूडा मुक्त बनाने के लिए संघर्षरत है। संस्था के महामंत्री ग्यानप्रकाश प्रकाश अग्रवाल ने अवगत कराया कि नगर निगम के सीमित संसाधनों व छेत्रीय जन सहयोग से रोडो, नालियों, फुटपाथों व पार्को की सफाई करा कर कूडा एक जगह डम्प किया जाता है, जहां से नगर निगम अपने संसाधनों से कूडे का नियमित निस्तारण कराता है। तुलसी पार्क में आज राकेश शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने श्रृमदान कर पार्क की सफाई कराई। नगर निगम ने बुद्धा हास्पिटल के निकट विगत कई वर्षो से अघोषित कूडाघर की अपने संसाधनों से सफाई की। आज के स्वच्छता अभियान में राकेश शुक्ला, राहुल देव दुबे, आलोक कुशवाहा, सुरेश जी, विनोद श्रीवास्तव, डा0 संजय श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने खुल कर श्रमदान किया व शपथ ली कि हम अपने निकट न गन्दगी करेगे व न होने देगे।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया भूख हड़ताल

रायबरेली ।।  जिले के बिजली विभाग के अभियंताओ ने आज विभागीय कार्यशैली से नाराज होकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सांकेतिक की भूख हड़ताल की।इस हड़ताल को जिले के सभी जूनियर व सहायक अभियन्ता ने सहयोग किया।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नही मानी जाती है तो हम शक्ति भवन पर भूख हड़ताल करेंगे। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा भत्तो के न मिलने व सुरक्षा की व्यवस्था न होने पर साथ ही रिक्त पदों पर आउट सोर्सिंग के जरिये भर्ती करने से अभियंता नाराज है।और इसी के चलते उन्होंने राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले  आज सांकेतिक भूख हड़ताल की।ये हड़ताल एक दिवसीय है और इसमें जिले के समस्त अभियंताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की लगभग दो दर्जन अभियन्तओ ने कार्यक्रम में सहभागिता की। विधुत विभाग के बछरांवा में तैनात अवर अभियंता विजय कुमार ने बताया कि हम लोगो को पेट्रोल भत्ता नही मिल रहा है इसके अलावा हमारी और भी कई जायज मांगे है।अगर ये नही मानी जाती है तो हम शक्ति भवन पर प्रदर्शन करेंगे।तब भी बात न बनी तो 2 अक्टूबर से सत्याग्रह किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने लड़की का जीना किया हराम, पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं

आगरा। शहर में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं यह जगदीशपूरा थाना क्षेत्र के बोदला स्थित नगला गूलर प्रकरण में देखा जा सकता है जहां दबंगों ने लड़की का जीना हराम कर रखा है। पीड़ित जीवन देवी पत्नी राम प्रकाश ने बताया कि वह श्याम बाबू कुशवाह के मकान में रहती हैं। इनके घर के बाहर ही छोटल, इसका लड़का लल्लू, बिज्जो तथा लाखन के परिवार रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि बिज्जो, लल्लू, इंद्रा पत्नी छोटल उन पर जातीय फब्तियां कसने के साथ साथ गाली-गलौज व झगड़ा करते हैं। पीड़ित ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विगत 10 तारीख को वह घर के काम से बाज़ार गयी हुई थीं इस दौरान उनकी 17 वर्षीय लड़की सुनीता घर पर अकेली थी। तभी इंद्रा पत्नी छोटल ने अकेला पाकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की और जातिगत आधार पर अपमानजनक बातें करने लगे। अब ये लोग शराब पीकर गालीगलौज करते हैं तथा अश्लील हरकतें भी करते हैं। पीड़िता ने बताया कि वह इस प्रकरण से बार बार पुलिस को अवगत करा चुकी हैं बावजूद इसके अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे पीड़िता के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 22, 2018

स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ मरीजों की जांच हुई

आगरा।।तहसील एत्मादपुर के गाँव आहरन मे  स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिस में डेढ़ सौ मरीजों को जांच हुई डेढ़ सौ मरीजों को दवाई वितरण हुई 35 का खून टेस्ट किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान जी एस ओ बरहन नवीन कुमार मीडिया प्रभारी रवि त्यागी हरिओम भारद्वाज मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सत्यवीर शर्मा श्यामवीर सिंह एसके जैन सुभाष चौहान शिव शंकर त्यागी आहरन चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे स्वास्थ्य टीम में अमितांशु नारायण रवि त्यागी आदि उपस्थित रहे तथा विधायक जी ने दो सड़कों का शिलान्यास किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली जिले भर में धूमधाम से शुरू हुआ गणेश विसर्जन

खीरों रायबरेली। भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज सुबह से आरंभ हो गया। उन्हें यहा बनाईमउ में नहर में विसर्जित कर दिया। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गणेश उत्सव के समापन का प्रतीक है। खीरों के प्रमुख गणेश मंडलो में स्थापित भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शनिवार को यहा बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुये। त्योहार के दौरान यहा हजारो श्रद्धालु जुटे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रविन्द्र सिंह का धमाकेदार हुआ स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर ग्रामीण जिले के जिलाध्यक्ष भाजयुमो रवीन्द्र सिंह चौहान के प्रथम आगमन पर मन्ना चौराहा पर जोरदार स्वागत  पहले उपस्थित भाजयूमो कार्यकर्ताओं बढचढ कर किया।साथ ही गगनभेदी जिन्दा बाद के नारों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी भारत माता का जयकारे लगाते हुए उदघोषक नही थक रहे थे । मंधना चौराहे मे श्री सिंह के पहुचते ही सबसे पहले उन्हे मालाओ से ढक दिया  इस मौके पर युवा मोर्चा के सह सयोजक श्री पंडित अजय मिश्रा द्वारा मंधना चौराहे में सेकड़ो युवा साथी द्वारा भव्य स्वागत कराया गया जिसमे प्रमुख रूप से धनन्जय तिवारी, प्रांजुल मिश्रा लेखक  श्रीवास्तव आदि सेकड़ो साथी  मौजूद रहे । उधर चौबेपुर शिवराजपुर उत्तरीपूरा आदि मे भी जोर दार स्वागत किया गया।

वातावरण को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी : विनय त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र कानपुर के विनय त्रिपाठी ने कहा 15 सितंबर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा व स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी नेहरू युवा केंद्र के सदस्य गांव-गांव जाकर स्वच्छता के प्रति युवाओं को जागरूक करेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे विनय त्रिपाठी ने कहा स्वच्छता हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है हम सभी को इस कार्यक्रम में अपना योगदान करना चाहिए।

नाटिका के माध्यम से स्वच्छता के लिए किया जागरूक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।। स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिठूर के राम जानकी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । व स्वच्छता रैली भी निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन राज्य वन विभाग नेहरू युवा केंद्र कानपुर व नगर पालिका के सदस्यों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी के बाजपेई ,विनय त्रिपाठी ,उमेश निगम, अनिल सिंह ,बाबा राम बहादुर वर्मा ,शिवम मिश्रा, शिव सिंह कुशवाहा ,चंद्र कांत शुक्ला ,राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे। रैली बिठूर नगर मे घुमाओ गयी।

जिला जज, डी एम, एसएसपी, सीजेएम के साथ किया कारागार का निरीक्षण

जेल के चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ पाकशाला को भी देखा।

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिला जज गोविन्द बल्लभ शर्मा ने शनिवार को सीजेएम अरविन्द कमार यादव, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने महिला बैरक एवं अन्य विभिन्न बैरकों में जाकर उसमें कैदियोे की समस्याओेें के विषय में जानकारी ली तथा बैरकों की साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होने जेल में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र, पुस्तकालय, स्कूल, पीसीओ, सिलाई कढ़ाई केन्द्र चिकित्सालय आदि का निरीक्षण करने के उपरान्त जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान को निर्देश दिये कि कैदियों को कुछ अतिरिक्त गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पठन-पाठन आदि की सुविधायें भी उपलब्ध कराते रहें जिससे वह डिप्रेशन में न जाने पायें। उन्होने कहा कि जेल को सुधार घर बनाने की ओर प्रयास करना होगा।जिला जज ने पाकशाला में बन रहे भोजन का गहनतापूर्वक निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता भी देखी। उन्होने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डा0 मुनेन्द्र व फार्मासिस्ट सुभाष द्विवेदी से उपलब्ध दवाओं की स्थिति की जानकारी ली व दवाओं की उपलब्धता को देखा। उन्होने चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से उनके चल रहे इलाज के विषय में जानकारी ली आपात कालीन दवायें सदैव पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहियें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आश्वासन दिया की जल्द ही मेदांता हास्पिटल के सौजन्य से एक उच्च स्तरीय हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित कराया जायेगा जिसमें गम्भीर बीमारियों से जांच की सुविधा अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। उन्होने जेल में विम्सटेक के सौजन्य से चलाये जा रहे पुस्तकालय में कैदियों की रूचि के अनुसार और पुस्तकें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीजेएम अरविन्द कुमार यादव, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर लाल प्रताप सिंह सहित जेल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता ही हमारा कर्तव्य है : डीएम नेहा शर्मा

फिरोजाबाद।। सम्पूर्ण भारत में 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। अभी तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर नेहा शर्मा (D.M.), नेहा जैन (C.D.O.) सचिंद्र पटेल (S.S.P.), राजेश कुमार (S.P.), अभिषेक कुमार राहुल (C.O. सिटी), अजय पाल सिंह (D.P.R.O.), गीता सिंह (थानाध्यक्ष लाइनपार), गंगाशरण (थानाध्यक्ष खैरगढ़), सुजान हुसैन (थानाध्यक्ष मक्खन सिंह) व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम: "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत नगर व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया और एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए जनपद को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करने की क्षेत्र वासियों से अपील की है।डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता रखना हमारा कर्तव्य है। जहां साफ सफाई होगी वहां गंदगी आस—पास भी नजर नहीं आएगी। भारत सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए हम सभी को स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देना होगा। स्वच्छता रखना ही सबसे बड़ी सेवा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस स्वच्छता अभियान को लेकर काफी सजग हैं और लोगों को प्रचार प्रसार व अन्य माध्यमों से स्वच्छता रखने पर होने वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं। दो अक्टूबर को जिला ओडीएफ (खुले से शौच मुक्त) होगा। इसलिए दो अक्टूबर तक इस अभियान को विशेष रूप से चलाया जाएगा। सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने घर, कार्यालय, आस—पास में सफाई बनाए रखने में मदद करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे। सीडीओ नेहा जैन ने कहा कि जिस दिन सभी लोग खुले में जाना बंद कर शौचालय का प्रयोग करना शुरू कर देंगे। तभी से स्वच्छता अपने आप आ जाएगी और बीमारियां न के बराबर रह जाएंगी। खुले में बैठने वाली मक्खियों और मच्छरों से सबसे अधिक बीमारियां फैलती हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र