Translate

Saturday, September 22, 2018

नारी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कुबेर विद्यापीठ इण्टर कालेज, जलेसर रोड पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद।। नारी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कुबेर विद्यापीठ इण्टर कालेज, जलेसर रोड पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया और मुख्य अतिथि से सीधे संवाद भी किया।छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नंदिनी यादव ने कहा कि "लड़कियों को अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए और कभी भी मुसीबत में फंसने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपने परिजनों या सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर:1090 अथवा आशा ज्योति केंद्र के टोल फ्री नंबर: 181 पर तुरंत सूचित करना चाहिए।पावन शर्मा ने कहा कि नारी सुरक्षा का दायित्व हम सबका का पहला कर्तव्य है। आज बेटियों को ऐसी शिक्षा की भी जरूरत है जिससे समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लग सके।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश यादव, श्रीकृष्ण यादव, विनय दीक्षित, राकेश, शिवांगी पोरवाल, दीपाली, उपेंद्र, श्यामसुंदर, सुरजीत, दीपिका, मिथलेश आदि उपस्थित रहे।
 

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बसपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आर्मी राष्ट्रीय के प्रतिनिधि डॉ. जयप्रकाश (एडवोकेट) और छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस प्रभाकर का जोरदार स्वागत

फिरोजाबाद।। सिरसागंज के गुंजन चौक पर बसपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आर्मी राष्ट्रीय के प्रतिनिधि डॉ. जयप्रकाश (एडवोकेट) और छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस प्रभाकर का जोरदार स्वागत किया गया।मुख्य रूप से आकाश बाल्मिकी (जिलाउपाध्यक्ष), अजय कुमार उर्फ मोनू (नगर अध्यक्ष), संजय निगम (नगर सचिव), जीतू पीताम्बर, रवि भारती, नरोत्तम सिंह, अजय जाटव AJ, राहुल गौतम, मनोज कुमार, जयवीर सिंह, हेमंत कुमार एवं हरीश कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की मीटिंग में नगर निगम के पार्षद ने कहा कि मेरे बार्ड में चरस,गाजा, सट्टा चलता है जोरो पर,शिकायत करने पर नही होती है कोई भी कार्यवाही

लिखित शिकायत दो तत्काल बन्द होंगें सभी अबैध धन्धे :जिलाधिकारी नेहा शर्मा

कार्यों में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

शिथिलता बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी होगे जिम्मेदार : जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में नगर निगम की कार्यशैली में सुधार एवं इसमें चल रहे कार्यों तथा लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत होने  एवं कार्यों को नयी गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम के पार्षदों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के आयोजन पर पार्षदों में प्रसन्नता व्यक्त की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उच्च स्तर से प्राप्त होने वाले निर्देशो एवं शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं अथवा जिनके द्वारा कराये गए कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा इस प्रकार के मामलों में कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा यदि कोई अधिकारी दोषी को बचाने का प्रयास करने में संलिप्त पाया जाता है तो उसे भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पार्षदों द्वारा विभिन्न मामलों की पत्रावलियां गायब होने की शिकायत पर निर्देश दिए कि जांच कराकर दोषियों को चिन्हित किया जाए। नगर निगम द्वारा पर्याप्त सामग्री जैसे चूना, सीमेंट उपलब्ध न कराये जाने पर प्रभारी अपर नगर आयुक्त विकास कुरील को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि इस प्रकार की स्वच्छता सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए एवं उसे आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोहर्रम के दृष्टिगत पूर्व में ही उनके द्वारा इस सम्बन्ध में कड़े दिशानिर्देश जारी किये जा चुके हैं उसके उपरांत नगर निगम प्रशासन द्वारा लापरवाही करना गंभीर प्रकरण है।जिलाधिकारी ने बैठक में चिन्हित किये गए संतोषजनक कार्य न करने वाले सभी ठेकेदारों से सम्बंधित पत्रावलियों को तलब करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का सामान वितरण सभी वार्डों में होना चाहिए, इसे सुनिश्चित किये जाने का दायित्व नगर निगम प्रशासन का है। जिलाधिकारी ने बैठक में आये हुए पार्षदों और अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह आपस में संवादहीनता न रखें क्योकि आपस में बातचीत करते रहने से गलतफहमियां दूर होती हैं एवं भ्रामक चीजों का खंडन होता है। उन्होंने अधिकारियो को यह भी निर्देश दिए कि सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदगणों के फोन का उत्तर अवश्य दें एवं उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी पार्षदगणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह शहर को और बेहतर बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियानों जैसे अतिक्रमण, पालीथीन मुक्ति, स्वच्छता आदि में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें एवं जनता को समय से कर जमा किये जाने हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में प्रवर्तन बढ़ाएं एवं एवं वसूली के मामले में कार्यवाही तेज करें जिससे समय से लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बोर्ड बैठक समय से कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों की समस्याओं को एक एक करके सुना और उनके निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। पार्षदों द्वारा मुख्य रूप से ठेकेदारों द्वारा सड़कों पर तोड़फोड़ करना एवं उन्हें ठीक न कराना, बिजली, पानी, राशन, मेनहोल , सफाई आदि समस्याओ को रखा गया। पार्षदों द्वारा नगर निगम में एक पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने का भी अनुरोध जिलाधिकारी से किया। जिलाधिकारी ने विद्युत् विभाग के अधिकारियो को विद्युत् पोल ठीक कराने, झूलते तारों को ठीक कराने एवं मांग के अनुसार नए पोल उपलब्धता के आधार पर स्थापित किये जाने के निर्देश दिए। पानी की समस्या वाले इलाकों में जल कल विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम राकेश कुमार एवं अधिशासी अभियंता अस्थाई निर्माण खंड आर के शर्मा को मौके पर जाकर परीक्षण करके आख्या प्रस्तुत करने एवं सभी क्षेत्रों को जेड़ा झाल परियोजना से संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्राप्त मांग पर सर्वे कराये जाने के भी निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को दिए। जिलाधिकारी ने पार्षदों को पूरी लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए आश्वस्त किया किया कि उनकी और नगरवासियों की समस्याओं को निस्तारित किये जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, प्रभारी अपर नगर आयुक्त विकास कुरील, जीएम जल कल, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व पार्षदगण मौजूद रहे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने बेटी को मां से मिलाया

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश पुलिस कमजोर और पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है यह एक बार फिर से साबित किया है महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना उत्तर के बिहारी नगर फिरोजाबाद निवासी रवि कुमार पुत्र रामदास की शादी जसराना के चिढरई निवासी सुनीता पुत्री खुशीराम के साथ 7 दिसंबर 2015 को धूमधाम से हुई थी।पीड़िता ने आरोप लगाया है परिजनों ने अपनी सामर्थ से भी अधिक शादी में खर्च किया था जिसमें दो लाख रुपये नकद व तीन लाख रुपये का सामान भी शामिल है फिर भी ससुरालीजन सन्तुष्ट नहीं थे और एक लाख रुपये अतिरिक्त देने की मांग करते रहे रुपये न मिलने पर पति, सास व ननद व अन्य भूखा प्यासा रखते तथा शारिरिक व मानसिक शोषण भी करते रहे इसी दरम्यान एक पुत्री आयशा उम्र 2 वर्ष और अतुल चार माह का जन्म हुआ लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और अत्याचार निरन्तर जारी रहा।पीड़िता के अनुसार 17 सितंबर को अतिरिक्त दहेज की व्यवस्था न करने पर सभी ससुरालीजनों ने लात घूंसे थप्पड़ों व लाठी डंडों से मारपीट कर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया जिसे चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा लिया।ससुरालीजनों ने पुत्री को छीनकर नवजात शिशु के साथ घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि एक लाख रुपये के बिना आई तो जान से मार देंगे।सुनीता किसी तरह अपने पुत्र को लेकर पिता के घर पहुंची और फूट फूट कर रोते हुए सारी दास्तान सुनाई। मामला महिला थानाध्यक्ष के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए बेटी आयशा को वापस दिलवाया जो पुलिस लाइन में पूरे दिन चर्चा का विषय रहा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दहेज लोभियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट

बंडा,शाहजहाँपुर।। केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार महिला  सशक्तिकरण को लेकर बड़े बड़े वादे कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ दहेज लोभी महिलाओं बेटियों को दहेज की खातिर बेवजह मौत के घाट उतार रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कस्बा बंडा का है जहां दहेज के भूखे भेड़ियों ने एक विवाहिता को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया।मलिका निवासी रमाकांत शुक्ला ने बंडा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री रुचि की शादी लगभग ढाई साल पहले कस्बा बंडा निवासी सुधांशु अवस्थी पुत्र प्रेम कुमार अवस्थी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले रुचि को दहेज की खातिर परेशान करने लगे और दहेज में 100000 रुपए और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे दहेज की मांग पूरी न होने पर रुचि को प्रताड़ित करने लगे और नाही मायके वालों से फोन से बात करने देते थे । 22 सितंबर 2018 की सुबह लगभग 3:00 बजे रमाकांत  को फोन करके सूचना दी की रुचि की तबीयत खराब है । सूचना मिलते ही रमाकांत अपने परिजनों के साथ रुचि की ससुराल बंडा पहुंचे तो वहां का हाल  देख कर पैरों तले की जमीन खिसक गई । वहां पर उनकी पुत्री रुचि मृत अवस्था में पाई गई जब मृतका के पिता ने मौत की जानकारी लेनी चाही तो नीतू अवस्थी उनके पुत्र सुधांशु अवस्थी ने मृतका के परिजनों के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए घर से निकाल दिया ।मृतका के पिता रमाकांत ने आरोप लगाया है कि  दहेज की खातिर उनकी बेटी रुचि की प्रेम कुमार अवस्थी पुत्र सुधांशु हिमांशु एवं दिव्यांशु अवस्थी ने मिलकर हत्या की है।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 416 /18  498 ए, 304b, 323, 504, 506, 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

बंडा,शाहजहांपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाजी अब्दुल जमील (जाजऊ वालों) व अहले परिवार की जानिब से शहादत ए हुसैन (मुहर्रम) के मोके पर यौम ए आशुराह की दुआ व लंगर शर्बत के साथ इस्तकबाल कार्यक्रम में जमाते अलविया हिंद व अलवी एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के साथ साथ सर्व समाज हजरात ने शिरकत की

आगरा ।। हाजी अब्दुल जमील अलवी (जाजऊ वालों) व अहले परिवार की जानिब "ख्वाजा गरीब नवाज होटल" कमाल खां जगनेर रोड, आगरा पर शहादत ए हुसैन (मुहर्रम) के मौके पर यौम आशुराह व लंगर शर्बत व इस्तकबाल का कार्यक्रम किया गया जिसमें दोपहर 1 बजे हाफिज अब्दुल नुवैद (जाजऊ वालों) की जेरे निगरानी में "यौम ए आशुराह" की दुआ की गई। जिसमें मुख्य रूप से हाजी अब्दुल जमील, SSI (जी आर पी) रईस अहमद, अब्दुल सलीम, अब्दुल यामीन ऐजाजी, मोहम्मद अली मुल्लाजी (FCI वाले) शकील उस्मानी (मनिया वाले) अब्दुल हफीज अलवी, गुलशेर भाई, अमीरो भाई, इब्राहिम भाई, अब्दुल जावेद, नन्ना शाह मास्टर, अब्दुल नुवैद, व अब्दुल कदीर अलवी आदि ने शिरकत की। फिर जुमा के लंगर व शरबत (शबील) के साथ साथ अखाड़े वाजों ताजियेदार व जिम्मेदार हजरात का इस्तकबाल किया गया। जिसमें जगनेर रोड स्थित मलपुरा, धनौली, मुल्ला की प्याऊ, नरीपुरा, बारह बीघा, शिव नगर  के आस पास के क्षेत्रों से आये ताजिये को सराय ख्वाजा स्थित करबला मे सुपुर्द ए खाक कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।कार्यक्रम में हाजी अब्दुल जमील, अब्दुल सलीम, अब्दुल यामीन ऐजाजी, व जमाते अलविया हिंद व अलवी एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी,  सोसायटी के जिलाध्यक्ष जाफर अली, सोसायटी के महानगर अध्यक्ष डा हनीफ शाह अलवी, S I B  न्यूज चीफ सद्दाम अलवी (पत्रकार), सचिव अनवर अली बिरयानी वाले, शाकिर शाह, निजाम अली नेताजी, अल्लानूर उस्मानी, अब्दुल हफीज, मोहम्मद अली मुल्लाजी (F. C. I वाले), हबीब मुल्लाजी (सायपुरा वाले), आकोश अलवी, गुलशेर अलवी, हबीब शाह (दिगरोता वाले), निसार अब्बासी (अमर मोटर्स वाले), शाहिद मुल्लाजी, हनीफ भाई (राजाखेडा वाले), साबू पेंटर, मौहम्मद अली ड्राईवर, निजाम मुल्लाजी (खानुआ वाले), लियाकत अली उर्फ काने साहब, साबू चक्की वाले, बरकत मास्टर (आशा बैंड वाले,) मालिया भाई, मुन्ना मास्टर, मुनव्वर अली, नन्ना शाह मास्टर, नसीर शाह (सादाबाद वाले) आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था अब्दुल समीम अलवी, शब्बीर शाह, अब्दुल शरीफ, गुल्ला शाह, नैमी चंद, अब्दुल बसीम, निसार शाह अलवी, आशिक अली, अब्दुल जुनैद, अब्दुल जावेद, अब्दुल मुहीद, अब्दुल सरफराज, अब्दुल आदिल, अब्दुल रिहान, अब्दुल जीशान, अब्दुल रहमान, अब्दुल फैजान आदि ने संभाली।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिर देखने को मिली मानवता की मिशाल

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी क्षेत्र के समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी ने जन सर्म्पक के दौरान एक गॉव के वृद्ध गरीब ग्रामीण की जिला अस्पताल मे अपने निजी वाहन से भर्ती करवा कर इलाज का पुरा जिम्मा लेकर ठीक करवाने का दिया आश्वासन। जिससे वृद्ध के परिजनो के चहरे खिल उठे इसी तरह समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी के तमाम कारनामो से लोग उनकी सराहना करते है इस समय समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी लगातार जनता से जन सर्म्पक कर उनकी समस्याओ को जानने का कार्य कर रहे है और लोगो की तमाम समस्याओ को शासन -प्रशासन तक पहुने का कार्य भी बखूबी कर रहे है। जिस सम्बंध मे मीडिया कर्मीयो ने उनसे जानकारी चाही तो उन्होने कहा मानव वही है जो मानव के काम आये मुझे किसी का लालच नही मै नेता नही जनता का सेवक हू इसलिए मेरा फर्ज बनता है हर व्यक्ति की मद्दत करना मै जनता के साथ-साथ शासन-प्रशासन की भी सहायता करता हूं जहा हमारे जिम्मेदार लोग नही पहुच पा रहे है य किसी बजह से उन्हे जानकारी नही हो पा रही है और जनता परेशान है तो मै अपना पुर्ण प्रयास उन गरीब जनो की समस्या को समाज और शासन-प्रशासन के सामने लाकर उजागर करता हूं।अगर मुझमे कोई त्रुटि आप सबको देखने को मिलती है तो मुझे शीघ्र ही अवगत करवा दे मै हर सम्भव प्रयास कर उसका सुधार करूगा।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने गणेश वन्दना की, हुआ भव्य स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद के टिकरा में गणेश महोत्सव में सपा के पूर्व विधायक मुनीन्द नाथ शुक्ला ने श्रद्धापूर्वक  गणेश भगवान की आरती की देर तक चले धार्मिक अनुष्ठान मे श्री शुक्ला रम से गए।बाद मे टिकरा के पूर्व प्रधान रमेश अवस्थी , विनोद शुक्ला ,छुन्ना तिवारी बन्सी सविता अन्सुल पाण्डेय ने मिलाओ से भव्य स्वागत किया।

शुक्रवार को शाम खांडा स्थित करबला में नम आंखों के साथ ताजिया सुपुर्द-ए-खाक किये गये

आगरा।। जनपद के खांडा गांव में जुलूस का कई जगह हिंदू मुस्लिम लोगों ने स्वागत किया। वहीं जुलूस के साथ चल रहे युवा मातमी धुन पर हैरतअंगेज प्रदर्शन कर मातम मना रहे थे। सुबह स्थानीय खांडा मस्जिद से प्रारंभ हुआ जुलूस खांडा बाजार , में होता हुआ जलेसर रोड़ स्तिथि करबला पहुंचा, जहां पर चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह मय पुलिस फोर्स के मुस्तैद रहे। वहीं ग्रामप्रधान उमेश यादव ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। इसके बाद वहां से जुलूस गुरुदयाल इंटर कालेज होता हुआ  जलेसर रोड़ सैयद खांडा में स्थित करबला पहुंचा, जहां पर स्थित गड्डा खोदकर ताजियों को सुपर्द-ए-खाक किया गया। जुलूस में शामिल ताजियों में मातमी धुन बज रही थी वहीं जुलूस के साथ चल रहे युवा जहां कांच की रौड व सांकरों से अपनी पीठ पर मारकर मातम व्यक्त कर रहे थे। ताजियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पूरे दिन सड़कों पर बैठकर ताजिया का नजारा देख रही थीं। जुलूस के साथ अरमान खान, कामिल कुरेशी, कप्तान खान, नत्थू खान,आदि लोग साथ चल रहे थे वहीं जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ चल रहे थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिला अधिकारी मोहम्मदी ने मोहम्मदी महाविद्यालय एवं गन्ना किसान महाविद्यालय में युवाओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने तथा मतदान करने को लेकर जागरूक किया

लखीमपुर खीरी।। जनपद के मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान 2018 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी मोहम्मदी बी.डी. वर्मा द्वारा मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी व गन्ना किसान महाविद्यालय में उपस्थित होकर युवा मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदाता सूची में अपने नाम अंकित कराए जाने हेतु जागरुक किया गया इस मौके पर मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ वह गन्ना किसान महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ व सचिंद्र दीक्षित व तौहीद अली  उपस्थित रहेl

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र