Translate

Friday, September 7, 2018

ऑवलखेडा में एक युवक के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली

आँवलखेड़ा,आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गाँव ऑवलखेडा में एक युवक के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत ऑवलखेडा में  गुरुवार शाम 5 बजे बारिश के दौरान छत पर नहा रहे युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आनन फानन में गांव के लोगों ने उसे आगरा उपचार के लिए आगरा हॉस्पिटल लेजाया गया है जहा उसे हॉस्पिटल वालो ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि बिजली से उसका सारा शरीर जल गया है।अशोक कुशवाहा पुत्र शंकर लाल कुशवाहा निवासी  झण्डाबाग का मूर्तक की अभी तीन साल पहले ही शादी होई थी मूर्तक के दो छोटे छोटे बच्चे है। एक बच्चा अभी एक साल का है। दूसरा अभी आठ माह का है। बच्चों को नही पता की हमारे ऊपर से पिता का साया उठे गया है। गाँव ऑवलखेड़ा थाना बरहन का मामला है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

SC/ST एक्ट में बदलाव की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट, केन्‍द्र सरकार को नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में मांगा जवाब

एससी/एसटी एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केन्‍द्र सरकार द्वारा बदले जाने के बाद लाए गए नए एससी/एसटी अत्याचार निवारण (संशोधन) कानून 2018 की भी कोर्ट समीक्षा करेगा

नई दिल्ली।। एससी-एसटी क़ानून पर मचे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट इस संशोधित क़ानून का परीक्षण करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 6 हफ़्ते में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने क़ानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि बिना सुनवाई रोक लगाना वाजिब नहीं है. वकील पृथ्वी राज चौहान और प्रिया शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च के आदेश को किया जाए लागू. एससी-एसटी संशोधन के माध्यम से जोड़े गए नए कानून 2018 में नए प्रावधान 18 A के लागू होने से फिर दलितों को सताने के मामले में तत्काल गिरफ्तारी होगी और अग्रिम जमानत भी नहीं मिल पाएगी. याचिका में नए कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है. एससी-एसटी संशोधन कानून 2018 को लोकसभा और राज्यसभा ने पास कर दिया था और इसे नोटिफाई कर दिया गया है/

आखिर क्या है SC/ST Act, जिसके खिलाफ में देश के सवर्ण ‘भारत बंद’ के नाम पर हुए हैं लामबंद-

सुप्रीम कोर्ट ने गत 20 मार्च को दिये गए फैसले में एससी-एसटी कानून के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए दिशा निर्देश जारी किये थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एससी एसटी अत्याचार निरोधक कानून में शिकायत मिलने के बाद तुरंत मामला दर्ज नहीं होगा डीएसपी पहले शिकायत की प्रारंभिक जांच करके पता लगाएगा कि मामला झूठा या दुर्भावना से प्रेरित तो नहीं है. इसके अलावा इस कानून में एफआईआर दर्ज होने के बाद अभियुक्त को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया जाएगा/

SC/ST Act पर सुमित्रा महाजन: बच्चों को दी जा चुकी चॉकलेट समझा-बुझाकर ही वापस ली जा सकती है-

सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी से पहले सक्षम अधिकारी और सामान्य व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले एसएसपी की मंजूरी ली जाएगी. इतना ही नहीं कोर्ट ने अभियुक्त की अग्रिम जमानत का भी रास्ता खोल दिया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देशव्यापी विरोध हुआ था, जिसके बाद सरकार ने कानून को पूर्ववत रूप में लाने के लिए एससी एसटी संशोधन बिल संसद में पेश किया था और दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था।

ब्यूरो समाचार
अक्रोस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ओ डी एफ के नाम पर बनबाये जा रहे शौचालयो में ग्राम निधि के खाते से लाखों रुपये के बजट में कर रहे बंदर बाट

सरकार के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

लखीमपुर खीरी।। जिले के ब्लाक मोहम्मदी, पसगबा में कुछ दबंग व सत्ता की रौब दिखा रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बताते चले सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में  ओ डी एफ के नाम पर बनबाये जा रहे शौचालयो में  ग्राम निधि के खाते से लाखों रुपये के बजट में कर रहे बंदर बांट और वही भारत को स्वच्छ रखने के लिए गांव गांव में डस्टबिन के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबांट करने की तैयारी जोरो पर है ब्लाक के उच्च अधिकारियों तक की जा चुकी है जिसकी शिकायत कुछ महीनों पहले आवासों को लेकर भी की गई थी वही ब्लॉक पसगवां में कुछ ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिसमें अभी तक ओ डी एफ का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग की तानाशाही और अवैध उगाही का एक और नया तरीका

लखीमपुर खीरी।। एक तरफ जहाँ वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लकडकट्टो से साठगाठ कर अवैध धन उगाही कर हरिआली नष्ट कर रहे वही दूसरी ओर अचानक हवा किसी अन्य कारण से अदि पेड की कोई डाल अपने आप टूट जाती है तो विभागी शक्ति और हरिआली नष्ट के नाम पर पडोसी किसान को गैरकानूनी तरीके से मारते पिटते है तथा डराधमका के उससे धन उगाही भी करते है एक इसी तरह का मामला लखीमपुर खीरी जिले की महेशपुर वन रेज की मोहम्मदी चोकी वरवर रोड तेल डिपो के पास का है। जहाँ लल्लूराम पुत्र बालक राम निवासी शंकरपुर छावनी अपने खेत में इंजन सही कर रहा था कि अचानक वन कर्मी शिवकुमार कस्यप  अपने तीन अन्य साथियों के साथ जो कि नशे की हालत में थे खेत पर पहुचे और  उसको को एकराय होकर लात-घूसों एवं डंडों से मारने लगे। बातचीत करने पर लल्लू राम ने बताया कि मारने के बाद शिवकुमार ने गाली देते हुए कहा कि पेड़ की दाल तुमने काटी है। जब कि पास में तेल डिपो के चौकीदार ने भी शिवकुमार को बताया कि पेड़ कि डाल कल रात में हवा चलने के कारण फटी है  तथा शोर सुनकर संतोष जो कि पास में गल्ला का फड़ डालता है ने भी कहा कि पेड़ कि डाल कल हवा में ही टूटी है।पर नशे में धुत्त वन कर्मियों ने किसी की एक न सुनी और हमको गाड़ी में उठाकर महेशपुर वन रेंज ले गए बहा पर इन लोगो ने काफी मारा पीटा और सादे कागज पर हस्ताचार भी करवाए बहुत कहने पर 10 हजार रु लेने के वाद छोड़ा।बही इस घटना को लेकर आज कोतवाली मोहम्मदी में उक्त लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। पर देखना यह होगा कि पीड़ित किसान कि तहरीर पर कोतवाली मोहम्मदी पुलिस मुकदमा लिखती है या इन्ही वनकर्मियों से साठगाँठ कर के मामले को रफा दफा करती है। बही इस सम्बन्ध में जब डीएफओ खीरी से बात कि गई तो उन्होंने वताया कि मुझे घटना कि जानकारी नहीं है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्रीय विधायक के कहने का भी नहीं दिखा कोई असर।ग्रामीण दर-दर की ठोकरें खाने को विवश

लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोगियापुर के ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को रजिस्टर्ड डाक के द्वारा भेजा है।जिसमे ग्रामीणो बताया है कि ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। भारत सरकार द्वारा शौचालय आवास राशन कार्ड पेंशन जैसी बहुत सारी मूलभूत योजनाएं चलाई जा रही हैं।पर ग्रामीणों को उसका लाभ पात्रता के आधार पर न देकर  मनमर्जी के हिसाब से दिया जा रहा है। वहीं इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी ग्रामीणों को गांव जाकर आश्वासन देकर आए उसके बावजूद भी कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।जिससे ग्रामीणो मे काफी विचारणीय विषय बना हुआ है अगर इसी तरह ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ना हुआ तो वह दिन दुर नही जब लोगो का विश्वास प्रशासनिक करवाई के साथ-साथ सरकार से भी उठ जाएगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत नवाबगंज में बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई

नवाबगंज।। नगर पंचायत नवाबगंज में बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने की जिसमे सुशील कुमार,फूल चंद,श्रीमती छोटी देवी,आनंद कुमार बाजपेई, श्रीमती अल्का वर्मा , श्रीमती ऐश्वर्या द्विवेदी,श्रीमती नरगिस,आशू मिश्रा, शुभांक प्रताप सिंह,बाके लाल आदि सभासद मौजूद रहे। बैठक में अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह व वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र के साथ बोर्ड के सदस्यों ने नगर के विकाश , सफाई व्यवस्था एवं लाईट, सड़क चल रही शासकीय योजनाओं पर चर्चा की था भविष्य की योजनाओं पर विचार किया ।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया वृक्षारोपण

आगरा।। समाजवादी पार्टी के छात्र जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत इनर रिंग रोड एवं बमरौली कटारा पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा लोगों को जागृत करने का संदेश देते हुए कहा कि वृक्षों को बचाओ’,‘पौधों को लगाओ’ की पहल लोग करें तो हमारे देश में प्राकृतिक परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा। क्योंकि वृक्ष ही हैं  जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये वृक्ष प्रत्येक व्यक्ति को प्राण वायु देने में भी सहायक होते है।पेड़ पौधे तो प्राकृतिक उपहार हैं  किसी भी भूखंड पे लगे पेड़ पौधे और वृक्ष केवल आँखों को हरियाली का आनंद नही देते है वे वातावरण को शीतल तथा पर्यावरण को मनमोहक बनाते है । हमारे आस पास का नभ -जल- स्थल ही हमारा पर्यावरण कहलाता है । पर्यावरण मे हरियाली होने से वातावरण मे नमी बनी रहती है तथा कृषि और वनस्पति दोनों मे वृद्दि  होती है पेड़ पौधे एक दूसरे  पर निर्भर रहते है। लेकिन सिर्फ पेड़ लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही होती, पर्यावरण की सुरक्षा तभी होगी । अवैध अंधाधुंध वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर विपरित असर पड़ने से मानव को विभिन्न संकटों का सामना करना पड़ रहा है। है। वृक्ष ही प्रदूषण को रोकने में सहायक सिद्ध होते हैं।वृक्षों को काटने से बचाए, उनको अधिक से अधिक लगाएं। इस अवसर पर देवेंद्र राठोर हुकुम सिंह रघुवंशी देवेंद्र यादव पुष्पेंद्र शर्मा राजवीर लवानिया शिवानी यादव लोकेंद्र यादव पप्पू यादव उमेश राणा राजू राणा पप्पू राणा श्री कृष्ण यादव आगरा के प्रभारी प्रदीप तिवारी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामशाह यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 6, 2018

सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप मे याद किया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नेहरू युवा केन्द्र कानपुर व ए सी सी सीमेन्ट कानपुर द्वारा सयुक्त रुप से शिक्षक दिवस पर शिक्षको को सम्मानित किया कार्यक्रम मे विनय त्रिपाठी ने कहा पूर्व राष्टपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को हुआ था उन्ही की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है उन्होने कहा था कि अपने ज्ञान के प्रकाश से छात्राे के जीवन को प्रज्ज्वलित कर राष्ट्र निर्माण में सभी शिक्षकों को योगदान अमूल्य है उनके द्वारा कहा गया अच्छा शिक्षक व है जो जीवन पर्यंत विद्यार्थी बना रहता है और इस प्रक्रिया में वह केवल किताबों से ही नहीं अपितु विद्यार्थियों से भी सीखता है उनके द्वारा कहे गए विचार आज भी हम लोगों के जीवन में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं हम लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की उन्नति कर सकते हैं।

इलाहाबाद में रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीबवी में कैद वारदात

ब्यूरो समाचार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 

इलाहाबाद। इलाहाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटों के साथ मिलकर रिटायर्ड दरोगा की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। रिटायर्ड दारोगा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दबंग हिस्ट्रीशीटर रिटायर्ड दरोगा की अपने बेटों के साथ मिलकर पिटाई कर रहा है। दबंग हिस्ट्रीशीटर की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहते हैं और पास में रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद से उनका मकान को लेकर विवाद भी था। जिसको लेकर पहले भी कई बार उनके बीच कहा सुनी हो चुकी थी। सोमवार सुबह जब रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद किसी काम से घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग हिस्ट्रीशीटर ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे लहूलुहान होकर रिटायर्ड दरोगा अब्दुल समद मौके पर ही गिर पड़े। उसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने दरोगा पर लाठियों की बौछार कर दी। दरोगा को गंभीर हालत में बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन देर शाम रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद ने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोगों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। कुछ ने अपना रास्ता बदल दिया तो कई वारदात को अनदेखा करते हुए वहां से गुजर गए। बता दें कि रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर जुनैद का पुराना आपराधिक इतिहास है। वहीं एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

मुकदमा वापिसी, होम डिलीवरी और कमीशन वृध्दि को लेकर लामबंद हुए कोटेदार

आगरा।। चार सूत्रीय मांगों को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन कोटेदार संघ अब आमने सामने की लड़ाई के मूड में आ गया है। मंगलवार को संगठन ने एक राय होते हुए ये मांगे पूरी न होने तक 5 सितम्बर से हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित व महानगर अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने मंगलवार को पालीवाल पार्क पर कोटेदारो की एक आवश्यक बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। साथ ही जिला, तहसील व महानगर के सभी कोटेदार बुधवार को जिलापूर्ति कार्यालय पर अपनी अपनी ई-पाश मशीनों को जमा कराएंगे। कोटेदारो की हड़ताल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीब परिवारों को मिलने वाला सस्ता अनाज अब उन तक नही पहुँच पायेगा। बताते चले कि माह की 5 तारीख से यह वितरण शुरू हो जाता है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत होम डिलेवरी का प्रावधान है, जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है।  सरकार द्वारा आदेश के बाद भी अब तक प्रदेश के कोटेदारों को डोर डिलेवरी का भुगतान नहीं किया गया है और न ही कमीशन में वृध्दि की गई है। इतना ही नहीं कोटेदारो पर प्रदेश भर में मुकद्दमे लगाए गए है जबकि इस मामले में विभागीय लोगो को बचाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि कोटेदारो पर लगे झूठे मुकद्दमे तुरंत वापिस लिए जाए। उन्होंने कहा कि जब तक यह चार सूत्रीय मांगे पूरी नही होती तब तक कोटेदारो की हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में बहाबुद्दीन, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना लाल बंसल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, पवन कुशवाह, संतोष गर्ग, पंकज यादव, रामप्रताप सिंह यादव, भोला, उमेश जैन, नेम कुमार जैन, प्रवीन, सुशील जैन, शांति प्रसाद कर्दम, दिनेश भारत, राजेन्द्र सिंह, विनोद, रमेश चौहान, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र