मेरी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2010, 2012 अनुक्रमांक 0135154, 0286342 सहअंक पत्र खो गये हैं। नरेश कुमार पुत्र डोरीलाल, नगला अमरसिंह, चमरोला, अगरा, उ.प्र.
Translate
Sunday, August 19, 2018
Saturday, August 18, 2018
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध रूप से बिक रहे डीजल पर मारा छापा कहा होगी कठौर कार्यवाही
फिरोजाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी ने एक ढाबे पर छापा मारा जहां पर एक ढाबे पर अवैध रूप से डीजल का कारोबार किया जा रहा था। मौके पर दो नीले रंग के डीजल भरे प्लास्टिक की कट्टी क्षमता 50 लीटर व एक हरे रंग की प्लास्टिक की कट्टी क्षमता 50 लीटर कुल मात्रा लगभग 150 लीटर डीजल व 5 नीले रंग के खाली कटटी क्षमता लगभग 50 लीटर, दो काले रंग की खाली कट्टी क्षमता 50 लीटर, 2 हरे रंग खाली कटटी क्षमता लगभग 50 लीटर, एक हरे रंग की कटटी क्षमता 50 लीटर, दो लोहे की खाली केन क्षमता 20 लीटर लगभग, दो तेल नापने का कोनीकल नपना क्षमता 5 लीटर, एक टिन का कोनीकल नपना क्षमता 10 लीटर, टीन की दो बड़ी कुप्पी व एक छोटी कुप्पी, एक 50 लीटर का सफेद रंग प्लास्टिक खाली क्षमता लगभग 50 लीटर, एक प्लास्टिक की छोटी कुप्पी, एक सफेद रंग की मोटी पाइप लंबाई लगभग 15 फीट प्लास्टिक दो पाइप लम्बाई लगभग 6 फीट, एक प्लास्टिक दो पाइप लम्बाई लगभग 6 फीट, एक प्लास्टिक पतली पाइप लम्बाई 15 फीट हरे रंग की व एक रस्सी लम्बाई लगभग 20 फीट मिले। मौके पर सात मोटर साइकिले लोग छोडकर भाग गये वही मौके पर दो व्यक्ति भी मिले उनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम संजय पुत्र श्री कालीचरण निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद बताया उसने अपने बयान में बताया कि जिला फिरोजाबाद के बाईपास पर स्थित ढाबा पर रहते हैं। सतीश पुत्र रणवीर निवासी नगला हंसी के कहने पर वह और संजय कुमार पुत्र कालीचरण निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद रोड पर आने वाले तेल डीजल टैंकरों से तेल/डीजल निकाल कर संग्रहण करते हैं तथा उनको ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आज 16 अगस्त को वह लोग ढाबे पर डीजल बेचने के लिए तैयार बैठे थे तभी जिलाधिकारी फिरोजाबाद द्वारा छापा मारा गया तभी पकड़े गए तथा मौके से रणवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री प्यारेलाल फरार हो गए तथा दूसरे व्यक्ति सुशील कुमार पुत्र श्री श्यामवीर सिंह निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला फरार हो गए। बरामद उपरोक्त डीजल व सामान को मैंसर्स राजस्थान इंडियन ऑयल आगरा फिरोजाबाद की सुपुर्दगी में इस निर्देश के अनुसार दिया गया कि वह अपने पास सुरक्षित रखेंगे व सक्षम अधिकारी/माननीय न्यायालय के मांगे जाने पर उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जांच से यह स्पष्ट है कि रणवीर पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल, सतीश कुमार पुत्र रणबीर निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद द्वारा डीजल ऑयल की कालाबाजारी की जा रही है तथा अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा है। अभियुक्तों का उक्त कृत्य उत्तर प्रदेश हाई स्पीड डीजल ऑयल एवं लाइट स्पीड डीजल ऑयल सम्भरण बनाए रखना है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्रभारी निरीक्षक(महिला थाना) ने सरकार द्वारा संचालित सेवाओं के बारे बताया
भारत रत्न श्री अटल जी को श्रद्धांजलि दे कैण्डिल मार्च निकाला
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना कस्बा मे अटल जी भारत के दिल थे वे भारत के प्रत्येक व्यक्ति वह चाहे किसी भी जाति धर्म या प्रांत का हो अटल जी उसके मन में बसते थे। यह बात विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मंधना स्थित माँ राहु के पावन प्रांगड़ में परम श्रधेय भारत रत्न से सुशोभित माननीय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा। एक वक्त ऐसा भी आया जब अटल जी के बारे में बोलते बोलते विधायक अभिजीत सिंह सांगा की आंखें नम हो आई l आज दिलाली मे हुयी अटल जी की अंत्येष्टि के उपरान्त क्षेत्र के वासियो द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी ने पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर अटल जी के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी। इस सभा में कार्यक्रम सयोजक अजय मिश्रा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मंधना युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मन्धना चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया जो स्टेशन होते हुए राहु माता मंदिर पर समाप्त हुआ कैंडल मार्च की अगुवाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश शुक्ला उर्फ छोटू कर रहे थे कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से गोपाल त्रिपाठी व्यापार मंडल प्रवक्ता मधुर मनोज अवस्थी रामकृष्ण त्रिपाठी अमित स्वर्णकार यीशु दीक्षित विनोद यादव घनश्याम सिंह रवि तिवारी संजय मिश्रा मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता करण मिश्रा रामदत्त त्रिपाठी, सुमंत तिवारी जी अमित पांडेय जी धर्मेंद्र पाल , शिवांग मिश्र , अंशु ठाकुर, सर्वेश मिश्रा,हनुमंत राय दुबे प्रफुल तिवारी लेखांक श्रीवास्तव अभिषेक पांडेय शिवम मिश्रा संजय आशीष मिश्रा रामजी तिवारी एवं समस्त क्षेत्रवासी के सम्मानित और प्रबुद्धजनों समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण करने के बाद किया वृक्षारोपण
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्ना के बी.पी.ऍम.जी. इंटर कॉलेज मे 72 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वाजारोहण तथा वृक्षारोपण करते हुए विधालय के छात्र एवं छात्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तरुणेद्र बाजपेई (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कानपूर),अखिलेश कुमार शुक्ला (अधिवक्ता),रामशंकर अग्निहोत्री (अधिवक्ता),हरी किशन पाण्डेय(अधिवक्ता) बाल कृष्ण मिश्रा (पूर्व प्रधानाचार्य),विधालय के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी ,एवं विधालय के प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मी कान्त द्विवेदी एवं समस्त शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विधायक ने शहीद को नमन करने के साथ परिवार को किया सम्मानित
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर कल्याणपुर के पूर्व विधायक सतीश निगम ने बुधवार को आवास विकास तीन पहुंचकर कैंडल जलाकर शहीद संदीप चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी को अंग वस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। देश की सुरक्षा के लिए कारगिल में जान न्यौछावर करने वाले शहीद संदीप चौहान के पुत्र अभिषेक चौहान और पत्नी किरण चौहान को श्रद्घासुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि कहा कि सभी युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश हित में काम करना चाहिए। शहीद संदीप चौहान ड्यूटी के दौरान घुसपैठियों से हुई मुठभेंड़ में शहीद हो गए थे। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीद संदीप चौहान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर जनसेवक अरविंद त्रिपाठी, सुशिल दुबे, राम मोहन गौड़, मनीष निगम, विनोद शुक्ला, कमरूदीन, बेचन सिंह, शिवनाथ यादव, शीलू शुक्ला, किरन शुक्ला, गोपाल शर्मा, आनंद शर्मा, राजू यादव आदि उपस्थित थे।
हरितिमा हमारी धरोहर है इसे सुरक्षित रखना होगा : सी पी अवस्थी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गयी व्रक्षारोपण के अलावा सर्व धर्म सम भाव को गति प्रदान करने की गरज से आज कानपुर देहांत समेत नगर के ग्रामीण अंचल में मन्दिरों व मस्जिदों के बाहर बाकायदा मंच बना नेहरू युवा मंडल के सदस्यो ने प्रस्तुत नाटिका के माध्यम से बाबा हरिदास की अध्यक्षता मे लोगो को एक ही परिवार की तरह कैसे रहना व ब्योहार करना चाहिये सन्देश दिया । वही जागरूकता का क्रम यही नही रुका चौबेपुर ब्लाक प्रांगण मटियानी की मस्जिद मे भी जागरूकताजिला उद्यान विभाग कानपुर नगर व नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मी खेड़ा कला चौबेपुर कानपुर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 पेड़ लगाएं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला उद्यान अधिकारी कानपुर नगर सीपी अवस्थी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है हम सभी को वृक्षों को बचाना है और लगाना भी है प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण कार्य में आगे आना चाहिए वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है आदि विषय पर चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बिट्टन देवी विनय त्रिपाठी सुरेश चंद्र शुक्ला मायादेवी ग्राम प्रधान विनोद कुमार मानस शुक्ला राहुल कुमार साधना कटियार आदि युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे । अभियान चलाया गया।
झण्डा रोहण कर सपा नगर अध्यक्ष ने अनेकता मे एकता का दिया सन्देश
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर अध्यक्ष मोइन खान जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय नवीन मार्केट में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी झण्डा_रोहण करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर अनेकता में एकता की मिसाल पेश की गई इस मौके पर मुख्य रुप से उपाध्यक्ष मिंटू यादव जी ,आशु खान जी ,संजय सिंह जी ,महासचिव वरुण मिश्रा जी ,प्रवक्ता कुलदीप यादव जी ,सोमेंद्र शर्मा जी ,सचिव अरविंद यादव जी ,राहुल यादव जी ,अनिल सोनकर जी ,अलाउद्दीन अंसारी जी, सद्दाम जी ,संतोष यादव जी ,महिला सभा अध्यक्ष दीपा यादव जी ,शशि शर्मा जी ,जया सिंह जी ,सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश यादव जी ,गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष श्याम सिंह यादव बबलू जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जावेद जमील जी ,वीरेंद्र त्रिपाठी जी, करुणेश श्रीवास्तव जी, पूर्व प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा योगेंद्र कुशवाहा जी ,रोहित दीक्षित जी, फैसल खान जी ,संटी सिंह जी और सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कानपुर देहात मे पौध रोपण मे गति आई
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। रसूलाबाद के तहसीलदार राजीव उपाध्याय ने आज वी आई पी गेस्ट हाउस में जिला अधिकारी के निर्देश पर वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 101 पौधों का पौधरोपण कर सराहनीय कार्य किया ।तहसीलदार नेयह पौधे 1100 रुपये नगद देकर एक पौधशाला से सस्ते रेट में मंगाए ।इन पौधों मे अमरूद अशोक कदम्ब बेला चंपा नीबू कुढ़हल आम आदि फलदार फूलदार एवम सौन्दर्यवर्धक सम्लित है । इस प्रकार आज ग्राम सभा बेहटा में प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कमल के सौजन्य से रकबा संख्या 275 में कमल तालाब में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 100 पेड़ अलग अलग तरह के लगाये मुख्य रूप से लेखपाल संतकुमार पटेल , प्रदीप कमल , नवाब सिंह चंदेल , पुत्तनलाल कठेरिया ,देशराज दिवाकर , रामपाल , राजू ,लालाराम, आदि लोगो के द्वारा सहयोग किया गया।