कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। तकनिकी सेवा मे लगाए गए कर्मचारी अपने काम मे दच्छ होने चाहिए। पर लगता है कानपुर जल संस्थान के अभियन्ता बेगारी भुगतना चाहते है। वरना इन्द्रा नगर इलाका तुलसी पार्क जहाँ हाल ही मे सड़क बनवाई गयी और जल संस्थान के गैर जानकारों ने सड़क खोद कर रख दी जिसके चलते लोगो को आवागमन मे दिक्कत हो रही है। मजे की बात यह है जब इस बात की जानकारी अवर अभियन्ता को फोन से दी गयी तो जनाब बोलते है दूसरे पुराने ब्यक्ति जो जानकार है को भेजता हू। सवाल यह है कि जनता की गाढी कमाई का धन जो टेक्स के रूप मे सरकार के खाते मे जागती है साथ लाखो रूपये खर्च कर सर्वेयर से क्षेत्र का वर्किंग मैप तय्यार करवाया जाता है। तो उस नक्शे को दराज मे अचार डालने के लिए रक्खा जाता है। यह इस लिए लिक्खे गया क्यो कि आज देश को इक्कीसवीं सदी का सरकार लग चुका है देश निकट भविष्य मे देश वासियो को बुलेट ट्रेन पर सफर करवाने वाले है अपने ओजस्वी प्रधान मंत्री। और जल संस्थान के अभियन्ता 18वी सदी मे सफर कर रहे है। सूत्र बताते है साहब सीट नही छोड सकते अब बेचारा लेबर कुटिया फीता लेकर गढा खोदता तो वह साहब की सीट पर न बैठता चलिये साहब जनता की समस्या है झेल लेगी हमे क्या।
Translate
Tuesday, August 7, 2018
जल संस्थान बिना एरिया मैप करवा रहा पाइप लाइन का काम
नगर पंचायत नवाबगंज के वार्ड नम्बर 5 में हुई खुली बैठक
नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास के लाभर्तियो हेतु वार्ड नम्बर 5 शीतल गंज की खुली बैठक का आयोजन किया गया आज जिसमे प्रमुख बिंदु , स्वच्छ भारत मिसन, वृद्धावस्था पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवापेंशन, आवास, शौचालय, एवम सभी पात्र जनता के नए राशन कार्ड पेंशन के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड नंo 5 शीतल गंज के ज्यादातर वार्ड वासियों का फॉर्म भरवा कर राशन कार्ड का पेन्सन का सत्यापन किया गया और जो फर्म ऑनलाइन होंगे व जो ऑफ लाइन फॉर्म भरे जायँगे उसकी जानकारी दी गयी और किस योजना फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया इस मौके पर वार्ड नंo 05 के सभासद श्रीमती अल्का,वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र, अंकित कुमार, शिवा दीक्षित , तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत ,,रंजीत वर्मा, रवि ज्ञानी, आशीष कुमार,शारिक,और नगर पंचायत की खुली बैठक में लगभग 60 लोग आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लिया और नगर पंचायत का पूरा स्टाप उपस्थित रहा।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्रह कलेश के चलते एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त की
डायल 100 ने साँसे चल रही थी तभी पहुँचाया अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की ऑफिस के सामने छारबाग का रहने वाला युवक सुमुखी लाल पुत्र कुमरपाल जो कि बर्फ बेचके अपने परिवार का पालन पोषण करता है कुछ दिनों पहले उसमें और उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके चलते वह अपने मायके चली गई थी इसी बात को लेकर मौहल्ले वाले उसे ताहिने मारने लगे इसी बात को लेकर वह परेशान रहने लगा तभी उसकी बीवी ससुराल आई उसे ऐसी कई बार बात सुनने को मिली किसी इसी बात को चलते हुए उनके पति बर्फ बेच कर आए और साथ में शराब का पौवा भी लाए जिसको उन्होंने गिलास में डाल कर और उसमें जहर डालकर पी लिया तभी वहां से छारबाग से होते हुए डायल 100 की गाड़ी निकल रही थी कि अचानक वहां भीड़ लगी देखी तो पुलिस ने गाड़ी रोक ली जब वहां के लोगों ने बताया कि इसने जहर खा लिया है जब पुलिस वालों ने देखा तो उसकी सांसे चल रही थी उसे तुरंत ही आनन फानन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील सदर के थाना नारखी क्षेत्र में फर्जी तरीके से राशन की दुकान का आवंटन किया गया
फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव ओखरा में बहुत ही बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसका चुनाव कई बार निरस्त होता आया है इसी में 6 जुलाई को हुये राशन की दुकान के चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार ने प्रशासन के साथ धोखाधड़ी करते हुये फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी।इस चरित्र प्रमाण पत्र पर फिरोजाबाद के थाना नारखी की मोहर लगी है । देखिये यहां पुलिस की मोहर अपराधियों के लिये कितनी आसानी से उनके चरित्र को प्रमाणित करती है। वही इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन उपजिलाधिकारी सदर फिरोजाबाद की अध्यक्षता में हुआ।कमेटी ने इस मामले में चरित्र प्रमाण फर्जी होने की शिकायत की थी फिर भी इसके के बावजूद शिकायत को दर किनार करते हुये राशन की दुकान का आवंटन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के खिलाफ कर दिया। जबकि शिकायत कर्ता शिकायत कर रहा था तो उसकी सुनकर विचार करना भी मुमकिन नही समझा जबकि शिकायत कर्ता के जयपाल सिंह कुशवाह के खिलाफ थाना नारखी में अपराध संख्या 194 / 18 दर्ज है । जयपाल सिंह ने होली के दौरान थाना नारखी के एक हल्का इंचार्ज के साथ बदसलूकी करते हुये हाथापाई की थी और इसके बाद मौजूदा प्रधान के घर पर जयपाल के समर्थकों ने हमला किया था । इस मामले में जयपाल सिंह कुशवाह के खिलाफ थाना नारखी पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल की है । जयपाल सिंह ने प्रशासन के साथ धोखाधडी करते हुये फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र आपूर्ति विभाग को दिया है और आपूर्ति ने विभाग ने इस जाल साज के खिलाख कार्रवाई करने के बजाय दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है,इस मामले में एसपी सिटी फिरोजाबाद राजेश कुमार सिंह ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भारतीय किसान यूनियन भानू (युवा प्रकोष्ठ) की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू दुारा जिला युबा कायंकारिणी घोषित आगरा भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप जी के आदेशानुसार आगरा जिला के युबा जिला अध्यक्ष सोमवीर यादव के द्वारा मंगलवार को पार्वती कोल्ड स्टोर जमाल नगर भैंस जलेसर रोड आगरा पर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 17 पदाधिकारी बनाए गए कार्यकारिणी गठन के समय भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर बच्चू सिंह चौहान ने कहां कि किसानों की हर लड़ाई हमारा संगठन लड़ेगा इस दौरान राष्टीय सचिव बौबी यादव,बृजेश चौधरी जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र भारद्वाज पूरन सिंह जिला महासचिव जयप्रकाश जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एत्मादपुर अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह परमार जिला सचिव युवा नाहर सिंह जिला संगठन मंत्री शिवम यादव जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर त्यागी जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र त्यागी जिला सचिव नवल सिंह बघेल जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह चौधरी जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह जिला सचिव राकेश बघेल जिला सचिव प्रेमपाल यादव जिला उपाध्यक्ष जान मोहम्मद जिला संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ संगठन आगरा मनोनीत किया गया।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Monday, August 6, 2018
योगी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई बल्कि बनी बनाई रोडों पर अपनी सरकार से बोड लगवा रही है : पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद
जनपद लखीमपुर ।। जनपद के समस्त कांग्रेसियों ने जनपद की सीमा पर पहुंचकर पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद भारत सरकार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के (सी.डब्ल्य.सी )के सदस्य चुने जाने के बाद प्रथम आगमन पर फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जितिन प्रसाद ने प्रेसिडेंट लान में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज इन ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जनपद लखीमपुर के सभी कार्यकर्ताओं का श्रेय जाता है 2019 के चुनाव में हम अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के कार्यों को इधर बीजेपी के शासन में 5 साल के कार्यों को तराजू लेकर जनता से तुलाने काे कहेंगें बल्कि हमारा काम बोलता है जो विकास जहां पर था योगी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई बल्कि बनी बनाई रोडों पर अपनी सरकार से बोड लगवा रही है। सभा को सैफ अली नकवी,पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद खान,प्रहलाद पटेल,अशफाक उल्ला खान ,144-मोहम्मदी सोसल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,डॉ कलामुद्दीन ,मोनू सिहं,मानबेन्द्र सिहं,दिपेन्द्र सिहं, कुलदीप सिहं, प्रेम कुमार वर्मा ,नबी हुसैन सतीश चंद्र मिश्रा आदि ने सभा को संबोधित किया सभा का संचालन राजीव अग्निहोत्री ने किया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने की कार्यक्रम में हजारों हजार कार्यकर्ता भारी बरसात के बावजूद भी उपस्थित रहे इस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
योगी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई बल्कि बनी बनाई रोडों पर अपनी सरकार से बोड लगवा रही है : पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद
जनपद लखीमपुर ।। जनपद के समस्त कांग्रेसियों ने जनपद की सीमा पर पहुंचकर पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद भारत सरकार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के (सी.डब्ल्य.सी )के सदस्य चुने जाने के बाद प्रथम आगमन पर फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जितिन प्रसाद ने प्रेसिडेंट लान में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज इन ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जनपद लखीमपुर के सभी कार्यकर्ताओं का श्रेय जाता है 2019 के चुनाव में हम अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के कार्यों को इधर बीजेपी के शासन में 5 साल के कार्यों को तराजू लेकर जनता से तुलाने काे कहेंगें बल्कि हमारा काम बोलता है जो विकास जहां पर था योगी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई बल्कि बनी बनाई रोडों पर अपनी सरकार से बोड लगवा रही है। सभा को सैफ अली नकवी,पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद खान,प्रहलाद पटेल,अशफाक उल्ला खान ,144-मोहम्मदी सोसल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,डॉ कलामुद्दीन ,मोनू सिहं,मानबेन्द्र सिहं,दिपेन्द्र सिहं, कुलदीप सिहं, प्रेम कुमार वर्मा ,नबी हुसैन सतीश चंद्र मिश्रा आदि ने सभा को संबोधित किया सभा का संचालन राजीव अग्निहोत्री ने किया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने की कार्यक्रम में हजारों हजार कार्यकर्ता भारी बरसात के बावजूद भी उपस्थित रहे इस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जादू के माध्यम से किया गया गामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 3 बजे से 6 बजे तक स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जादू का प्रोग्राम हुआ। जिसकेे माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति, व बाहर शौच जाने से हमे क्या बीमारिया होती उनके प्रति जादू व नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया और जिन्होंने अभी तक अपने घर मे शौचालय नही बनवाया है उनको भी बनवाने को कहा गया जिसे होने वाली बीमारियों से वो बच सके। स्वच्छता जादू मनोरंजन कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में आये लगभग 200 लोगो को स्वच्छता के महत्व को समझाया गया व सभी को जागरूक किया गया । कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र ,अंकित कुमार,शिवा दीक्षित ,तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत, संदीप मिश्र, आशीष कुमार,रवि ज्ञानी, आदि लोग मौजूद रहे।
सपा ने एवीएम के विरूद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खाँन द्वारा कानपुर के कचेहरी चौराहे पर आगामी होने वाले आम चुनाव मे इवीएम मशीन का प्रयोग न किया जाए के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की माँग की गयी। इस अहम मुद्दे पर शासन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को उनके कार्यालय सौपा।शादाब हुसैन,वरूण मिश्रा आशू खान कुलदीपक यादव शैलेन्द्र यादव संजय सिह अरविन्द यादव दीना यादव राकेश कुमार अन्नन्द शाहू माना यादव शाने खान आदि मौजूद थे।
सावन के दूसरे सोमवार बिठूर के घाटो पर रही जोरदार भीड
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बिठूर के ब्रह्मा वर्त घाट समेत अन्य घाटो पर खासी भीड रही।श्रद्धालुओं ने गंगा की शीतल धारामे डुबकी लगाई बाद शिवालयों मे पूजन कर खुद को चरितार्थ किया। गरीबों को दान पुण्य भी किया। बताते है सावन के महिने मे पडने वाले इन स्नान पर्वो का अपना अलग ही महत्व है भोले ना इन दिनो अपने भन्तो की की गयी पूजा तुरन्त स्वीकार मनवाच्छित फल प्रदान करते है। पूजन सामग्री का खास तौर पर बिल्व पत्र का अपना अलग महत्व है। भोलेनाथ पर कभी भी ठण्डी समेत बिल्व पत्र नही चढाना चाहिये ऐसा करने से महा देव के कोप का भाजन होना पडता है। कारण ठण्डी वर्ज समान हो जाती है। आज पुलिस के साथ साथ जल जीव सुरक्षा समिति के सदस्यो की सराहनीय ब्यवस्था के चलते कोई भी जल घटना अन्जाम नही आई । यह कहना ज्यादह ठीक होगा स्नान मेला शान्तिपूर्ण ढंग से निपट गया।