Translate

Sunday, August 5, 2018

भाजपा के बृज क्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष का किया गया स्वागत

आगरा।। कस्बा बरहन मे भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त युवा मोर्चा बृज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम का जोरदार स्वागत किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत का सिलसिला मनीष गौतम के बरहन के रावत कालोनी निजी निवासी से सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुआ जो की टेम्पो स्टैंड पर जा कर समाप्त फिर हुआ फिर बरहन तिराहे एत्मादपुर पर स्वागत किया गया बृज क्षेत्र के सह सयोंजक विष्णु ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ इस दौरान नगर अध्यक्ष केपी सिंह धर्मेन्द्र त्यागी रि विनीत त्यागी,भोला ठाकुर लला दिवाकर ,नीरज वर्मा जय प्रकाश गौतम मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही है दबंग प्रधान

हाजीपुर खेड़ा की महिल दबंग प्रधान से ग्रामीण परेशान

शौचालय के नाम पर दबंग प्रधान ने लिए ग्रामीणों से दो दो 1000 रुपये

आगरा एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा गांव के मुख्य संपर्क  मार्गो की हालत बद से बदतर  हो गई है   घरों में   ताल भरे हुए  मार्गो पर प्रार्थमिक विद्यालय भी स्थित हैं वर्तमान में इन गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं हर जगह पक्की सड़क का तो नामोनिशान तक गायब हो चुका है हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश से तालाब हो गया लबालब ग्रामीणों का जीना दुसबार है वहीं दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही हैं प्रधान खंदौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा के ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी की दबंगई इस कदर हावी है कि  कुछ कहा नहीं जा सकता एक तरफ तो मोदी सरकार स्वच्छता अभियान और विकास कार्य में लगी हुई है। तो वही दूसरी ओर  गांव की प्रधान अपनी दबंगई के चलते मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही हैं जिस कारण
अब तक गांव में कोई भी न विकास कार्य   हुआ न कोई साफ सफाई। की व्यवस्था की रास्ते जर्जर पड़े हुए हैं और नालियों की बात करें तो गांव में नालियां तो गायब हो गई है जिनके दर्शन करना भी  ग्रामीणों को दुर्लभ हो गया है कच्चे रास्ते में हर समय मल-मूत्र कीचड़  व पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान की मेहरबानी के कारण ही गांव तालाब में तब्दील हो गया है   गांव में पानी निकासी न होने के कारण पानी घरों तक पहुंच जाता है गलियों में इकट्ठा गंदे पानी से  कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पनपने से ग्रामीण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। स्वच्छता का अभियान कागजों में सिमट कर रह गया है  योगी सरकार में  कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इस प्रधान से पूर्व जो प्रदान हुए थे उन्होंने खरजों पर थोड़ी मिट्टी डलवाकर खरंजो की मरम्मत करा दी थी और पानी की निकासी के लिए गांव से बाहर तालाब बनाया था। जो कि वर्तमान में रह रही प्रधान राजकुमारी देवी ने आज तक कोई भी कार्य नही कराया है। जिससे रास्ते में हर समय कीचड़ भरी रहती है जिससे ग्रामवासियों को गांव से बाहर जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे से  शौचालय के नाम पर प्रधान ने  दो दो हजार रुपए लिए थे और अभी तक शौचालय नहीं बने  और इसकी शिकायत पहले हमने कई बार एत्मादपुर तहसील दिवस में दे चुके हैं मगर इन लोगों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठाया था। क्या मोदी सरकार का 'सबका साथ सबका विकास वा  स्वच्छता अभियान कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा या ग्रामीणों को नरक से मुक्ति मिलेगी योगी सरकार और गांव वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करती है जिन्होंने हमें वोट दिया है हम उन्हीं लोगों का काम करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं सरकारी स्कूल

आगरा। योगी सरकार प्राथमिक विद्यालय की कार्यप्रणाली और बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता सुधारने के लिए कितने भी प्रयास कर ले लेकिन प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक योगी सरकार की इस पहल को पलीता लगा रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ फतेहाबाद तहसील की प्राथमिक विद्यालय छतरिया पुरा में देखने को मिला। शनिवार को इस प्राथमिक विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता हुआ देखा गया। प्राथमिक स्कूल प्रशासन ने बच्चों को कीड़े वाला खाना मिड डे मील के दौरान दे दिया। जिसे देखकर बच्चे घबरा गए और उन्होंने खाने को फेंक दिया। दूषित खाने की शिकायत बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका से की लेकिन उन्होंने भी गंभीरता नहीं दिखाई। मामले की जानकारी होते ही मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।बच्चों ने बताया कि मिड डे मील के दौरान सिर्फ चावल दिए जाते हैं और वह भी खराब होते हैं जिन्हें खाने के लिए मजबूर किया जाता है। योगी सरकार में भी प्राथमिक स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा और मिड डे मील की गुणवत्ता सुधर नहीं पाई है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है तो खुलेआम उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। देखना होगा कि मीडिया की सुर्खियां बनी इस खबर पर योगी सरकार और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होटल वैभव पैलेस में संघ की समन्वय बैठक हुई

आगरा।। जनपद के मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में संघ की समन्वय बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला समन्वयक गीता ताई मुंडे, कार्यक्रम अध्यक्ष रानी सिंह और विभाग संघ चालक माननीय हरी शंकर शर्मा जी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ववलन कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ मन्जू गुप्ता, आशा रानी वोहरा, एवम् आगरा के विभिन्न महिला संगठनों हरी वसुंधरा, ईको फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, नतरंजलि थियेटर, वैचारिक जागरण ट्रस्ट, मातृ मण्डल, संस्कार भारती, सेवा भारती, सुदर्शन विधालय, आदि एनजीओ की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि ने कहा क़ि समाज में महिलाओं की स्थिति में पिछले 2 दशकों के मुकाबले बदलाव आया है लेकिन अभी भी बहुत सुधार की आवश्यकता है। शिक्षा के सुधार के साथ साथ संस्कारो की उन्नति पर बहुत धयान देने की आवश्यकता है। सञ्चालन डॉ अनुराधा भाटिया और मीना बंसल ने किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वछता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जादू के माध्यम से मनोरंजन का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत समस्त नवाबगंज नगरवासियों को सूचित हो कि 6 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वछता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जादू के माध्यम से मनोरंजन का आयोजन किया गया है। समस्त सभासदों एवम जागरूक नगर वासियों से अपेक्षा की जाती है कि इस कार्यक्रम में आने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें ताकि वो मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझे व् जागरुक बने।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता माह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

उन्नाव।। नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में विकास भवन के सभागार में जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री देवेंद्र कुमार पांडेय जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया !सर्वप्रथम डॉक्टर आराधना राज जिला युवा समन्वयक द्वारा अतिथि महोदय का बैच लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि आज यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कार्यक्रम युवाओं से जुड़ा हुआ है साथ ही एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता माह जो कि वास्तव में हमें एक दूसरे का सहयोग के लिए प्रेरित करता है महोदय ने कहा कि जब भी देश को किसी समस्या से निजात पानी की जरूरत होती है आप जैसे युवाओं का आह्वान किया जाता है उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि आज से पहले गांव में लोग मंदिरों को ग्राम देवता के रूप में सब साथ मिलकर साफ सफाई करते थे अब हमें अपनी युवा शक्ति को उपयोग कर समस्याओं को सुलझा सकते हैं मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी युवाओं को महत्वपूर्ण योजनाओं में सहयोग करते हुए अपने युवा शक्ति का एहसास कराएंगे आराधना राज जिला युवा समन्वयक ने बताया कि हम सब मिलकर युवाओं का सहयोग लेते हुए स्वच्छता माह के तहत खुले में शौच से मुक्त ऑडियो में सहयोग किया जाएगा डीपीआरओ श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी ने युवाओं का पूरा सहयोग देने की बात कही एसीसी सीमेंट के एरिया मैनेजर श्री सौरभ गुप्ता जी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए अपना सहयोग देने की बात कही जिले में स्वच्छता व सामाजिक कार्य के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए,  राज्य प्रशिक्षक बेचेलाल राजपूत व सुरेंद्र प्रताप सिंह, ललित द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव  पुष्पराज सिंह  डॉक्टर विन्देस्वरूप यादव जी सुधा अवस्थी, आषीश मिश्रा, सूर्य कुमार, लछ्मी पाल, सागर, राजवंती, सालिनी, संजय कुमार, कुलदीप ,दिवाकर, गीतांजलि , सतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार पांडे, स्वाती, ममता, आदि युवाओं को सम्मानित किया श्री रमेश सिंह सेंगर लेखकार और मनीष सिंह सेंगर के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

।।खबर का असर।।गन्दे पेय जल का निरीक्षण किया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।जन हित मे अखबार की सतर्कता ही पहला दायित्व है ।जिसका निर्वहन आक्रोश अखबार संस्थान संपादक और टीम अपना दायित्व पूरे धैर्य साथ निकाह रहा है। समाचार के प्रकाशन व संस्था की आवाज पर जल संस्थान की टीम ने इन्दिरानगर में आ रहे गन्दे पेय जल का निरीक्षण किया। जल संस्थान के रोशन जी ने निरीक्षण के दौरान सीवर मिक्स पानी की सप्लाई की बात स्वीकार की। मौके पर जल संस्थान के सफाई नायक नरेश पाण्डे उपस्थित रहे। आज आनन्द मंगल क्लब की टीम सुबह से ही गन्दे पेय जल की सप्लाई के लिये हल्ला मचा रही थी। संस्था की टीम ने पिछले 6 दिन से तुलसी पार्क में पानी की सप्लाई रूकी होने का भी निरीक्षण कराया।मं क्लब के  महामंत्री मुन्ने अग्रवाल ने बताया कि तुलसी पार्क में तीन साइड के भवनों में  पिछले 6 दिन से पानी की सप्लाई बन्द है। फिलहाल टीम मे आए अधिकारियो ने होचुकी गलती को सम्बन्धित पम्प संचालकों अदूरदर्शीता स्वीकारा साथ ही दो बार पुर्नार्विती न होने देने का आश्वासन दिया। सवाल यह उठता है पेय जल जो जन स्वास्थ्य से जुडी समस्या है उस पर  कर्मचारियों के साथ अधिकारियो की उदासीनता दर्शाती है।

नगर पंचायत द्वारा बाढ़ पीड़ितों को भोजन वितरण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l शिवराजपुर मूसलाधार बारिश के चलते बेघर हुए लोगों को नगर पंचायत की ओर से भोजन वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर गिरने वालों को प्राथमिकता के साथ आवास दिलाने का आश्वासन दिया ।शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी ने अधिशासी अधिकारी अजय कुमार व वरिष्ठ लिपिक अतुल दुबे की उपस्थिति में नगर मे जलभराव व घर गिरने से पलायन कर सरकारी स्कूलों, पंचायत भवन  ,बीआरसी भवन व तिरपाल तानकर रहने को मजबूर बबलू, कैलाश व मोबीन आदि अनेकों  लोगों के परिवार को नगर पंचायत की तरफ से भोजन वितरण किया तथा उन लोगों को जिनके घर जलभराव के चलते गिर गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वरीयता के साथ आवास दिलाने का आश्वासन दिया तथा नगर के लोगों से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आवाहन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बरसात से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है।

अधर्म पर धर्म की विजय यही है महाभारत की कथा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सदा ध्यान रहे मानव मात्र के तराने के लिए साधू सन्तो धर्माचरण ग्रन्थों पुराणों उल्लिखित किया है। यह अम्रित वचन आचार्य  कमल त्रिपाठी ने बिठूर के लव कुश नगर स्थित अखण्ड शिवधाम मे आयोजीत संगीत मय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे सोपान मे कहे उन्होने कहा कि वास्तव मे ब्यक्ति को अपने आचरण मे धर्म को अपने क्रीत कार्यो मे ढाल लेना चाहिये । महाभारत के युद्ध मे ऐसे अनगिनत मौके आए जब पाण्डु पुत्र द्रुत क्रीड़ा जैसे अपराध कर बैठते पर वो तो माधव की क्रिपा रही कि पाण्डव उनके दिशा निर्देर्शन मे कोई अपराध न कर सके। भागवत सदा धर्म के मर्म से ब्यक्ति को विग्य कराती है महरिष वेद्ब्यास ने देवता को पाने का भागवत रूपी सोपान दिया है।जिसको धारण करने वाला ब्यक्ति संसार के आवागमन से मुक्त हो जाता है पर तब जब आप इसे अपने आचरण मे ढाल लोगे पूर्वाह्न रुद्राभिषेक भी किया गया।

सपा नेता दिनेश यादव ने एक और गरीब की आर्थिक सहायता की

आगरा।। सपा नेता दिनेश यादव का एक और नेक काम सामने आया 27 जुलाई गढी  बाजरा चिरहोली में तालाब में डूब रहे 5 बच्चों की जान आमीन ने बचाई थी और खुद की मृत्यु हो गई थी। मृतक आमीन के परिजनों को सपा नेता दिनेश यादव द्वारा 10,000 दिए गए और उन्होंने कहा था जो भी सहायता बनेगी वह भी करेंगे ।इसके पहले एक बेटी को पढ़ाई करने के लिए गोद लिया था।  बेटी के पिता की रीढ़ की हड्डी में इंफेक्शन होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। जिसके बाद बेटी 12 वीं पास करके घर ही बैठ गई थी। इसकी जानकारी पाकर सपा नेता ने नगद 5000 रुपये देकर आगे की पढ़ाई करने को कहा था। कि बेटी जब तक पढ़ेगी तब तक वह पूरा खर्चा वहन करेंगे। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत खांडा में एक युवक को 4 दिन पहले बिजली ने पकड़ लिया था। युवक रात को चारपाई से उठा था और पंखे को अपनी ओर घुमा रहा था  तभी पंखे में आये करंट से उसकी मौत हो गई थी। मृतक राजेश कुशवाहा पुत्र लाखन सिंह निवासी खांडा का रहने वाला था। उसकी पत्नी सीमा और उसके दो बच्चे हैं एक बच्चे की उम्र 3 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 8 माह है शोक संवेदना देने पहुंचे सपा नेता दिनेश यादव ने मृतक के परिवार की 10000 रुपये देकर आर्थिक मदद की है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र