कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिजली एक ऐसी जरूरत है जिसकी जरूरत को लेकर हजारो रूपया खर्च करके उपभोक्ता विभाग से विद्युत कनेक्शन लेता है। और जब उसे विद्युत ही नही मिलती ।उस पर एसडीओ अलावा जेई अपना मोबाइल बन्द कर लेते है। ऐसेमे आम नागरिक धरना प्रदर्शन कर दे तो इसमे उनकी क्या गलती । मानवाधिकार एक्शन कमेटी के चेयरमैन उस्मान अली ने बताया समस्या का निराकरण एसडीओ और जाई को करना होगा। भागने यामुह चुराने से जनता की समस्या का हल न हो सकेगा। समझने वाली बात यह है जब आक्रास टाइम्स के खुद जिला संवाददाता एस एच ओ से लगातार बत्ती न दिए जाने कारण तो उन्होने बताया कि जब सब स्टेशन की स्थापना हुई थी तभी के फीडर इक्यूपमेन्ट एवं ट्रांसफार्मर लगाए गए है। यहाँ तो फीडर आफ या आन भी लकडी के डण्डे से करना हमारी मजबूरी है।गिनती के लाइन मैन है। क्षेत्र के हिसाब से एक दर्जन लाइन मैन होने चाहिये अधिकारियो समस्या से अवगत करा दिया गया है। सवाल यह उठता है कि विभाग आखरी घटिया सामान लगवाता ही क्यो है। जब विद्युत आपूर्ति जनता को नही मिलेगी तो स्वाभाविक है धरना और प्रर्दशन पर लोग अमादा हो लोगो का तो यह भी कहना है बिजली ठीक से आती नही और बिल बढ़ाई जा कर भेज दिये जाते है।
Translate
Saturday, August 4, 2018
मन्धना विद्युत सब स्टेशन के जेई एसडीओ फोन उठाते नही शिकायत किससे करे : उस्मान अली
विवाहिता ने फांसी लगा जान दी कारण का खुलासा नही
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर के रायपुरवा थाना अंतर्गत लक्ष्मी पुरवा इलाके में आज एक नवविवाहिता ने फांसी लगा अपने जीवन को समाप्त कर लिया। सूत्रो के मताबिक लक्ष्मी पुरवा में रहने वाले संजय की पत्नी ज्योति उम्र 20 वर्ष पता 85/118 लक्ष्मी पुरवा कानपुर ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी की ज्योति के साथ उनकी दो जेठानी भी रहती हैं। जेठानी रेखा ने पुलिस को बताया कि बीते आठ माह पूर्व 3/12/ 2017 को ही ज्योति और संजय का विवाह हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद संजय और उनके पति कमलेश दिल्ली में नौकरी करने चले गए। रोज की तरह ज्योति ने खाना खा कर अपने कमरे मे आराम करने चली गई। पर शाम तक जब ज्योति के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो जेठानी रेखा ने दरवाजा खोला और देखा की ज्योति ने फांसी लगा ली है। वही घबराई हुई रेखा ने मोहल्ले के लोगों को बुलाकर ज्योति को नीचे उतरवाया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस मौजूद।
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई, कई राज्यों की अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी
आगरा।। जिले की बाह विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से लाई जा रही शराब और तस्करों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया और अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में अन्य राज्यों की शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है।आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाह क्षेत्र में हरियाणा और दिल्ली की अंग्रेजी शराब को खपाने के लिए दो तस्कर आ रहे है। इसी सूचना पर वाहनों की चेकिंग शुरु कराई और चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की नंबर की लग्जरी कार से दिल्ली और हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आबकारी इंस्पेक्टर हर्ष बाबू ने बताया कि लग्जरी कार से 267 बोतल और 240 क्वाटर ब्लू मूड के और 31 क्वाटर आर एस कंपनी के बरामद किये हैं। पकड़ी गयी पूरी शराब की कीमत करीब दो लाख रूपए है। पकड़े गए तस्कर जीवन प्रसाद पुत्र गोपाल दिल्ली और विक्रम पुत्र लेलूराम हिसार हरियाणा के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शासकीय योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों हेतु वार्ड नम्बर 3 की खुली बैठक का आयोजन किया गया
नवाबगंज, उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों हेतु वार्ड नम्बर 3 की खुली बैठक का आयोजन किया गया आज जिसमे प्रमुख बिंदु , स्वच्छ भारत मिसन, वृद्धावस्था पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवापेंशन,आवास, शौचालय, एवम सभी पात्र जनता के नए राशन कार्ड के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड नंo 3 के ज्यादातर वार्ड वासियों का फॉर्म भरवा कर राशन कार्ड का सत्यापन किया गया और जो फर्म ऑनलाइन होंगे व जो ऑफ लाइन फॉर्म भरे जायँगे उसकी जानकारी दी गयी और किस योजना फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया इस मौके पर वार्ड नंo 3 के सभासद श्रीमती छोटी,वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र, अंकित कुमार, शिवा दीक्षित , तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत ,राजेश कुमार, रंजीत वर्मा, रवि ज्ञानी, आशीष कुमार,और नगर पंचायत की खुली बैठक में लगभग 100 लोग आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लिया और नगर पंचायत का स्टाप उपस्थित रहे ।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र