Translate

Saturday, August 4, 2018

नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया आज जिसमे स्वच्छ भारत मिसन, वृद्धावस्था पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवापेंशन, आवास, शौचालय, एवम नए राशन कार्ड  के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में  वार्ड नंo 2 के ज्यादातर वार्डवासियों का फॉर्म भरवाकर राशन कार्ड का सत्यापन किया गया और ऑनलाइन ऑफ लाइन फॉर्म की जानकारी दी गयी और फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया   इस मौके पर वार्ड नंo 2 के सभासद श्री फूलचंद्र,वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र, अंकित कुमार, शिवा दीक्षित , तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत ,राजेश कुमार, रंजीत वर्मा, रवि ज्ञानी,और लगभग 60 लोग नगर पंचायत की खुली बैठक में  उपस्थित रहे ।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा दर्जनों से अधिक घायल

आगरा।। जनपद के अंतर्गत थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव औछापुरापुरा विप्रावली मैं जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर जमीन को लेकर लाठी डंडे चले लाठी-डंडों के साथ दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें दोनों पक्षों के 1 दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में एक दर्जन से गरीब लोगों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने आगरा रेफर कर दिया वहीं पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी है गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय बैठक

आगरा ।। विधानसभा फतेहपुर सीकरी के सैक्टर नम्बर 3 जहानपुर के बूथ मन्डी मिर्जा खां गाँव में कु. मायावती जी के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय बैठक के मुख्य अथिति विक्रम सिंह जी मण्डल जोन इंचार्ज आगरा व उनके साथ मलखान सिंह व्यास जी जिला सैंयोजक  BVF आगरा रहे और बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह जी अध्यक्ष वि.स.ने की और सर्व माननीय बकील अहमद जी , दीना चौधरी जी , महेन्द्र सिंह जी आदि वि. सेक्टर प्रभारी ,डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह जी पूर्व महासचिव , जितेंद्र सिंह जी पूर्व महासचिव , सैक्टर के अध्यक्ष भाई दिनेश कुमार जी , शानू कुरेशी जी पूर्व वि. स. अध्यक्ष मु. स. और मैं राजू कर्दम युवा बसपा नेता आदि उपस्थित रहे । विक्रम सिंह जी ने बसपा की नीति  रीति पर बहुत ही जोशीले अंदाज में प्रकाश डाला और लोगों ने भी ताली बजा बजा कर उनका हौसला बढ़ाया और सभी समाज के लोगों ने कहा कि बसपा वास्तव में ही निशहाय , मजलूम , सर्व समाज के गरीव लोगों की हितेषी पार्टी है और आगे आने वाले समय में हम कोई भी भूल या कंजूसी आदि नहीं करेंगे बसपा को 2019 में दिल्ली पहुंचाने का पुरजोर सार्थक प्रयास भी करेंगे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 3, 2018

चलती ट्रेन में नहीं रुकने दी साँसें,एक इटावा तो उसके बाद अलीगढ़ पर उपलब्ध कराया दूसरा ऑक्सिजन सिलेंडर

आगरा।। आज समय क़रीब 16:35 बजे सूचना मिली कि ट्रेन नं० 15483 महानंदा एक्सप्रेस में एक महिला मरीज़ शाहजहाँ खातून उम्र क़रीब 35 वर्ष निवासी मधेपुरा,बिहार अपने भाई शहनवाज़ हुसैन व पुत्री आफ़रीन के साथ दिल्ली जा रही थी,जिनकी आँत सिकुड़ने के कारण उन्हें ऑक्सिजन की मदद से उपचार हेतु दिल्ली ले जाया जा रहा है।उनका ऑक्सिजन सिलेंडेर ख़त्म हो गया है।मरीज़ को साँस लेने में बहुत तकलीफ़ हो रही हैं। सूचना से पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा अभिषेक यादव को अवगत कराया गया। तत्काल पीआरओ सचिन कौशिक ने संज्ञान लिया गया तथा अपने स्तर से एक परिचित डॉक्टर की मदद लेकर निरीक्षक जीआरपी इटावा से सम्पर्क कर मरीज़ हेतु ट्रेन में ही ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी।जिससे मरीज़ को समय पर ऑक्सिजन मिल गयी। लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हुयी।उन्होंने टूँडला स्टेशन पर पहुँच कर दुबारा सचिन कौशिक को अवगत कराया कि हमारा सिलेंडर छोटा होने के कारण (2 लीटर)ख़त्म होने में है और हम दिल्ली तक नहीं पहुँच पाएँगे।सर आप एक सिलेंडर और दिलवा दीजिए। सचिन कौशिक द्वारा प्रभारी निरीक्षक अलीगढ़ जंक्शन विजय सिंह को सूचना दी गयी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिनके प्रयास से दूसरे सिलेंडर की व्यवस्था हो गयी। लेकिन ट्रेन तक नहीं पहुँच पाए उससे पहले ट्रेन चल पड़ी।तुरंत चैन पुलिंग कर उस महिला मरीज़ को दूसरा सिलेंडर उपलब्ध कराया गया जिससे वह राहत महसूस करने लगी। मरीज़ के परिजनों के साथ-साथ ट्रेन व प्लेट फ़ॉर्म पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा जीआरपी की जमकर तारीफ की गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पशु चराने गया किशोर नदी में डूबा

आगरा । थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा शेरब में 17 वर्षीय किशोर उटंगन नदी में डूब गया। किशोर गुरूवार सुबह घर से पशु चुराने के लिए निकला था। किशोर के डूबने की सूचना पर पहुंची पिनाहट पुलिस ने गोताखोरों के जरिए उसकी तलाश कराई लेकिन नहीं मिला। किशोर के डूबने की जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट के गांव शेरब निवासी 17 वर्षीय नरेंद्र उर्फ नंदा पुत्र बलराम रोजाना की भांति घर से गुरुवार सुबह 9बजे पशु चराने के लिए उटंगन नदी स्थित जंगल में गया था। पशु चरते-चरते नदी में चले गए नरेंद्र उन्हें नदी में निकालने के लिए चला गया तभी पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया। किशोर को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया शोरगुल से आसपास के लोग आ गए सूचना पर पिनाहट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नरेंद्र की तलाश शुरू कर दी कई घंटे तलाशने के बाद उसका पता नहीं चला। थाना प्रभारी का कहना है नदी का बहाव तेज है हो सकता है नरेंद्र तेज बहाव में आगे निकल गया होगा नदी में जाल डलवाया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन का ब्रांच मैनेजर के खिलाफ गुस्सा फूटा

आगरा।। जनपद के बरहन में भारतिय किसान यूनियन (भानू) का पंजाब नेशनल बैंक के पास धरना प्रदर्शन हुआ। बैंक मैनेजर की बर्खास्तगी को लेकर रास्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान व सपा नेता दिनेश यादव पहुंचे। आपको बता दें कि बैंक मैनेजर ने डाक द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 8 लोंगो पर दलाली व कार्य मे बाधा पहुचाने को लेकर शिकायत पत्र थाना बरहन में भेजा था। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। और ब्रांच मैनेजर रतन सिंह को बर्खास्त की मांग करने लगे। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के उप मंडल आरके अग्रवाल, एसडीएम अभिषेक सिंह, सीओ एत्मादपुर, एजीएम, आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। और यूनियन के पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ  मैनेजर की बर्खास्तगी हो या मैनेजर खुद इस्तीफा दे, इस मांग पर अड़ गए। उपमंडल प्रवंधक व एसडीएम के काफी समझाने व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ जांच करने व कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उसके बाद ही धरना समाप्त हुआ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क धंसने से रेत से भरा ट्रक पलटा, मजूदर की मौत

आगरा । कमलानगर में गुरूवार सुबह सड़क धंसक जाने से रेत से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक के मजदूर की मौत हो गई। वहां से गुजर रही एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। हालांकि उसका एक्टिवा ट्रक के नीचे दब गया। हादसा सुबह गुरुवार सुबह करीब सात बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉश कालोनी कमला नगर स्थित सुभाष नगर में सुबह सात बजे झरना नाले से चालक रेत से भरा ट्रक लेकर कर्मयोगी चौराहे की ओर जा रहा था। सिंघल हलवाई के सामने सड़क धंसने से पलट गया और उसका आधा हिस्सा दीवार पर टकरा गया। इस बीच चालक कूद गया, लेकिन उसमें बैठा मजूदर नरायन सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी नगला रामबल नरायच ट्रक से नहीं निकल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही एक स्कूल की प्रघनाध्यापिका कृतिका निवासी कर्मयोगी एनक्लेच एक्टिवा से जा रहीं थी, ट्रक को सामने से आता देख वह एक्टिवा से उतर गईं और ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई, लेकिन उसकी एक्टिवा ट्रक के नीचे दब गई।इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। सुभाष नगर चौराहे का रास्ता सकरा है, फिर भी यहां से ट्रक निकलते रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसे के बाद से लोगों की भीड जुट गई उनका कहना था कि पुलिस पैसे लेकर नो एंट्री में ट्रकों को आने देती है। यदि पुलिस मुस्तैद होती तो ट्रक यहां आता ही नही।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीज लेकर जा रही एबुलेंस धूं-धूककर जली

आगरा । आगरा में बाईपास मार्ग पर लगड़े की चौकी के निकट गुरुवार दोपहर मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस में आग लग गई। एम्बुलेंस में आग लगते ही चालक और परिचालक गाड़ी से कूदकर भाग गए, लेकिन उसमें सवार मरीज और तीमारदार जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। इस बीच बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस पहंुच गई और उन्होंने फायर सर्विस कार्यालय को सूचना देकर दमकलों को बुलाया। मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया और उसके अन्दर रखे गैस के सिलेंडर को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाईपास पर स्थित ओम डाइग्गोनिसक सेंटर की एम्बुलेंस मरीज लेकर जा रही थी। करीब 12 बजे लगड़े की चौकी से निकल रही थी तभी उसके इंजन से उठी चिनगारी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। एम्बुलेंस में आग लगते ही चालक और उसका साथी घबरा गया और वे मरीज और तीमारदार को छोड़कर भाग गए। इधर एम्बुलेंस में लग रही आग को देख बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना न्यूआगरा और हरीपर्वत का फोर्स मौके पर पहुंच गई और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक न्यूआगरा ने बताया एम्बुलेंस में मरीज के अलावा तीन तीमारदार थे। वे सकुशल निकाल लिया गया है। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ है। नर्सिग होम में संचालक से बात की जाएगी और भागे चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मरीज को नर्सिग होम में भर्ती करा दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की जमीन भू अभिलेख में नहीं दर्ज हुई तो दिल्ली से लेकर के लखनऊ तक जाम करवा दूंगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह

आगरा।। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे रहन कलां टोल प्लाजा पर जमीन अधिग्रहण के संबंध में 11 दिन आक्रोश फूट पड़ा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने एडीए के अधिकारी BC को डेढ़ घंटे तक धरने पर बिठा के रखा जिलाध्यक्ष ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं वही बात करेंगे जब तक नहीं जाओगे आप जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं आ जाएंगे हजारों महिलाओं पुरुषों के साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह सभा को संबोधित करते हुए कहा अगर 2 दिन के अंदर किसानों की जमीन भू अभिलेख में नहीं दर्ज हुई तो दिल्ली से लेकर के लखनऊ तक जाम करवा दूंगा इसी बीच टीकम सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि भी आ गए उन्होंने कहा जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी ट्रैफिक और पीपीएस अधिकारी सुनीता सिंह के इस्तीफे के बाद पुलिस महकमे में खलबली

आगरा।। जनपद की एस पी ट्रैफिक और पीपीएस अधिकारी सुनीता सिंह के इस्तीफे के बाद जहां पुलिस महकमे में खलबली है। तो वहीं सुनीता सिंह ने साफ कर दिया है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है । सुनीता सिंह का इस्तीफा पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने सुनीता सिंह के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा मैंने एसपी ट्रैफिक आगरा सुनीता सिंह के इस्तीफे को आगे बढ़ाया है। तो वहीं सुनीता सिंह ने फोन पर बात के दौरान कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है । इसका जवाब आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ही देंगे। पीपीएस अधिकारी और एस पी ट्रैफिक से हुई बातचीत में अभी तक नहीं हुआ है कि इस्तीफे का कारण क्या है। मगर एक तरफ जहां आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने इस्तीफे की पुष्टि की है ।तो वहीं सुनीता सिंह एसपी ट्रैफिक ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा सुनीता सिंह ने यह भी कहा कि यह सारी खबरें झूठी चल रही है । अब देखना होगा कि आगरा की एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह के इस्तीफे के इस मामले में क्या सामने आता है । फिलहाल सुनीता सिंह के इस्तीफे के इनकार करने के बाद इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आ गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र