Translate

Tuesday, June 12, 2018

रेलवे चाइल्ड लाइन ने बीमार बालिका को तत्काल उपलब्ध कराई सहायता

आगरा ।। 11 मई को कॉलर राजेंद्र शर्मा जी द्वारा अपनी पुत्री अन्नू उम्र 08 वर्ष निवासी संघर्ष नगर मुम्बई की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वह गाजीपुर बांद्रा टर्मिनस (19042 ट्रेन नंबर) से सफर कर रहे है।अचानक उनकी बेटी की बहुत तबयित खराब हो गयी है। ट्रेन अभी आगरा कैंट  पहुचने वाली है। तत्काल रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य स्टेशन प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव से मिले तथा उनके द्वारा रेलवे अस्पताल तो ये सुचना दी गयी।  ट्रेन आगरा कैंट पहुचने पर रेलवे डॉक्टर द्वारा बालिका को चैक किया गया। तब रेलवे डॉक्टर ने बताया कि बालिका की हालत नाजुक है तथा एस एन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। तब रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य बालिका को उसके परिजनों के साथ लेकर  एस एन मेडिकल कॉलेज पहुँचे और बालिका को भर्ती कराया। बालिका का उपचार चल रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति युवा सपा नेता दिनेश यादव और उनके साथी किशन यादव ने पीड़ित को 2 यूनिट ब्लड दिया

आगरा।। थाना बरहन के नगला राय में कल  एक दलित बेटी के साथ दुराचार में नाकाम हुए आरोपियों ने बेटी को चाकुओं से घायल कर दिया था हॉस्पिटल में जाकर वार्ड नम्बर एक से जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति युवा सपा नेता दिनेश यादव और उनके  साथी किशन यादव ने  पीड़ित को 2 यूनिट ब्लड दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वंय सेवकों ने किया पथ संचलन

आगरा ।। खंदौली कस्बे मै सोमवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्यों ने पड़ाव चौराहे से सीवी इंटर नेशनल स्कूल तक पथ संचलन किया इस दौरान स्वंयसेवक भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।रास्ते मे डॉ हेडगेवार के चित्र पर लोगों ने पुष्पवर्षा भी की इस दौरान पालक अंबिका सतीश पाराशर वर्गधिकारी श्याम किशोर वर्ग कार्यवाह राम लखन सर्व व्यवस्था प्रमुख रमेश जी हरी शंकर शर्मा धमेंद्र जय प्रकाश मुकेश सिकरवार मोजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या का प्रयास करने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र में सुबह सौच को गयी युवती को दवंग युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या का प्रयास किया गया था। हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछ ताछ कर रही है। घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे की है। थाना बरहन क्षेत्र के नगला राय की है। एक 22 वर्षीय दलित युवती सुबह सौच के रेलवे लाइन की तरफ गयी थी। रेलवे किनारे दो युवकों ने रेप करने का प्रयास किया था। रैप में नाकाम होने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से चाकू से बार किये। और उसे लुहूंलुहान कर दिया। युवती की चीख पुकार सुनकर राहगीर उसके पास आने से पहले आरोपी भाग गये थे। सूचना पर यूपी100 पीआरवी पहुची थी।तुरंत ही युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवखेड़ा में भर्ती कराया था। उसके बाद एसएन मेडिकल आगरा भेज दिया। युवती के भाई की तहरीर के आधार पर थाना बरहन में मुकद्दमा दर्ज किया गया था। युवती से लिए गये बयान में दो लोगों के नाम सामने आए हैं। जिसमें पुलिस सोमबार को एक आरोपी धर्मेंद्र सिंह निवासी अशोक नगर थाना बरहन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछ ताछ कर रही है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में एक की मौत

बन्डा, शाहजहांपुर।।बन्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टाह स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बन्डा सीएचसी में लाया गया । जहां उसके शरीर से खून ज्यादा बह जाने से डॉक्टरों ने उसे बरेली अस्पताल रेफर कर दिया । जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 10/06/18 की शाम करीब 8 बजे पुवायां पूरनपुर नेशनल हाइवे पर टाह स्थित पेट्रोल पंप के पास एक खड़े ट्रक में बड़ी ही लापरवाही से डम्पर चलाते हुए डम्पर चालक ने टक्कर मार दी । जिससे डम्पर का हेप्लर अर्जुन सिंह करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम महोलिया की मड़ैया पोस्ट भोती जिला रामपुर बुरी तरह घायल हो गया । घटनास्थल से मौका पाकर डम्पर चालक शैलेन्द्र फरार हो गया । बताया जाता है की घायल को बड़ी मुश्किल से लोगों ने खिड़की तोड़कर डम्पर से बाहर निकाला, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके दोनों पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गए । आनन - फानन में घायल को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मरहमपट्टी करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से उसके साथी ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली अस्पताल रेफर करा दिया । जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अर्जुन सिंह के दोस्त की तहरीर पर शैलेन्द्र कुमार के ऊपर धारा 279 तथा धारा 304 A के तहत  मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है ।

बंडा,शाहजहाँपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इफ्तार से दिया एकता का संदेश

बिलारी, मुरादाबाद।। कांग्रेस के जिला सचिव शाकिर मालिक ने एकता की की नींव मजबूत करने के लिए सहसपुर में इफ्तार कराया ।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डाक्टर एपी सिंह,अनुराग शर्मा,विधायक प्रतिनिधि मौहम्मद हसन , सभासद देवेश शर्मा,शरीफ़ अहमद, संजय गुप्ता,प्रधान कल्यान सिंह,अब्दुल वारिस,प्रेम युदवंशी,मोबीन इदरीशी आदि शामिल हुए ।इनके अलावा बडी संख्या में इफ्तार पार्टी में लोगों ने सिरकत की।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, June 11, 2018

मतदाता सूची पुनरीक्षण विधान सभा बार होगी बैठके : राहुल देव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अकबरपुर में विधानसभा प्रभारी व विधानसभा संयोजक मतदाता सूची पुनरीक्षण व म तदान केंद संभजन व पुनर्गठन कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल देव अग्निहोत्री व जिला मतदाता प्रमुख श्री श्याम बिहारी शुक्ल राजोल विद्यासागर त्रिपाठी , मदन पांण्डेय, बैठक में मौजूद रहे विधान सभा प्रभारी व संयोजक के नमो पे चर्चा हुई विधान सभा सिकंदरा अमित शर्मा, महेंद्र मिश्र, फूल चंद कठेरिया, पंकज शुक्ल, भोगनीपुर विधान सभा स्वतंत्रता पासवान,शिव प्रसाद मिश्र ,रसूलाबाद विधान सभा अमित सिंह , चंद कुमार शुक्ल बबलू,अकबरपुर रानिया विधान सभा  योगराज राजपूत सैलेन्द्र सिंह चौहान। विधान सभा के सम्मेलन भी तय किये गए रसूलाबाद विधान सभा 12 जून को व सिकंदर विधान सभा 14 जून को अकबरपुर रानिया व भोगनीपुर 15 जून को सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में सभी विधान सभा के विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे। जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष व मंडल संयोजक व मतदाता प्रमुख व बुथ प्रमुख मौजूद रहेंगे ।

सैकड़ो छात्राओं ने संग्राम कर दिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। फेल हुए बीएससी छात्रों का शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कर दिया जबरदस्त हंगामा। सैकड़ों की तादाद में पहुंची छात्राएं विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर कर रही है हंगामा छात्राओं का कहना है कि हमारी मांगे पूरी करके कॉपियां दोबारा चेक की जाए

पीडित पक्ष को ही परेशान करने पे तुली क्षेत्रीय पुलिस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों अहिरवां के पटेल नगर  की बीटेक मे पढने वाली छात्रा को भगाकर ले जाने वाले लड़के के परिजनों ने खुन्नस में लड़की के घर वालों पर किया हमला | इसी केस में लड़की की बरामदगी के बाद आरोपी लड़के को पुलिस भेज चुकी है जेल | लड़की के मेडिकल कराने के दौरान महिला सिपाही द्वारा काशीराम हॉस्पिटल में मेडिकल न कराने का बनाया गया था दवाब| खिसियाये लड़के पक्ष से छेदीलाल वर्मा और उसके दामाद महेश ने लड़की के घर पर किया है जमकर तांडव और मारपीट। लड़की पक्ष ने लगाया आरोपियों पर रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप| थाना चकेरी में मौजूद दोनों पक्ष, लड़की पक्ष को एक कैबिनेट मंत्री की धौंस दिखा रहा है लड़का पक्ष| लड़की पक्ष द्वारा मेडिकल के दौरान महिला सिपाही पर लगाया गया था पैसे माँगने का आरोप, अभी थाने पहुँचे लड़की के पिता को भी पुलिस ने बैठाया थाने में| थाने की महिला सिपाही बीना और एसएसआई राम लाल पांडेय निकाल रहे लड़की के परिजनों से खुन्नस। लड़की पक्ष का कहना।है एसएसआई ने लड़की के पिता को दी फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने धमकी दी है।

दहेज लोभियों ने कि एक बेटी की हत्या

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल में ससुरालियों ने तीन माह की गर्भवती बहू को फांसी के फंदे पर लटका कर मौत की नींद सुला दिया घटना के बाद ससुरालीजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए घटना की जानकारी मृतका के पति ने फोन पर दी जब तक परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस पहुंच चुकी थी और पुलिस ने शव को फंदे से उतार लिया था घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मोती महल निवासी किरन 26 पुत्री चंद्रभान की शादी फरवरी 2016 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल निवासी मंगल प्रताप विमल पुत्र ओम प्रकाश के साथ हुई थी मायके वालों का आरोप है कि शादी के छह माह बाद से ही ससुरालियों ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया था उनका आरोप था कि मंगल प्रताप के अपनी ही भाभी मंजू के साथ अवैध संबंध थे जिसका किरण विरोध करती थी इसी के चलते ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते थे दहेज की डिमांड भी करते थे आज सुबह करीब चार बजे मंगल प्रताप ने लड़की के घरवालों को सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब हो गई है जानकारी पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बेटी की लाश को सामने देखा जिससे उनके पैरों तले जमीन धसक गई परिजनों के अनुसार उनके पहुंचने से पहले ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार लिया था। परिजनों ने मौके पर मिले मंगल प्रताप और साथ प्रेमी जेठानी मंजू अनीता जेट विजय और गुरु प्रताप पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने मंगल प्रताप को हिरासत में ले लिया है। परिजनों के अनुसार मंगल प्रताप के अपनी ही भाभी मंजू से अवैध संबंध चल रहे थे। मृतका तीन माह से गर्भवती थी और टेडी बगिया स्थित एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। वही परिजनों ने थाने में दी तहरीर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी सव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र