Translate

Saturday, March 24, 2018

आखिर कब होगी बच्चे की असली जाँच और कौन होगा इस बच्चे का कातिल

ये एक चर्चा का विषय बना हुआ है और अभी तक क्यों नही आखिर जिस स्कूल का ये मामला है वो स्कूल अभी तक क्यों नही किया गया सीज
-------------------------------
जो भी पुष्टि हुई है उस पुष्टि में जो भी निकला हो लेकिन आखिर कैसे जब तीन दिन पहले मासूम नोमान गायब हुआ तो वो आखिर डूब के कैसे मर सकता है ये एक चर्चा का विषय बना हुआ है
-------------------------------
रायबरेली । प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण आज शहर में जो स्थिति बनी हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। आए दिन पुलिस कप्तान शिव हरी मीणा द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों को अपराध रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत दी जाती है। परंतु उसके बाद भी पुलिस कप्तान के आदेशों को दरकिनार कर पुलिस अपना ढुलमुल रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है। जिस तरह पुलिस कप्तान अपना काम कर रहे हैं उस तरह उन्हें देखकर सारी पुलिस करने लगे तो यहां की दशा बदल सकती है। रात रात पुलिस कप्तान गस्त के लिए निकल पड़ते हैं और अचानक थानों का भ्रमण कर जानकारी करते हैं। जोकि प्रशंसनीय है परंतु उनके अधीनस्थ कर्मचारी उनके इस काम में साथ ना देकर अपने मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण आज सभी के सामने है। जिस तरह से दिनदहाड़े अलहमद पब्लिक स्कूल से अगवा ओमान अहमद की लाश तालाब से बरामद होती है। उससे पुलिस की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। वही काफी हद तक स्कूल प्रबंधन भी शक के घेरे में घिरा दिखाई देता है। क्योंकि ओमान के परिजनों का कहना है कि वह अपने बच्चे को स्कूल के अंदर आया के हाथ में बच्चे को साैप कर आए थे। तो यहां सबसे बड़ा प्रश्न उठता है कि क्या इस मामले में आया और स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार है। पुलिस में शिकायत दर्ज करने गए माता पिता को पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही। अगर यही पुलिस शिकायत मिलने के तुरंत बाद विद्यालय प्रबंधन और उस आया से पूछताछ करती तो आज तस्वीर कुछ और होती। जिस तरह मासूम को अगवा कर उसकी हत्या की गई है वह काफी निंदनीय है। वही इस मामले में जब सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों ओर से पूछताछ की जा रही है। अभी तक ऐसी कोई ठोस बात सामने निकल कर नहीं आई जिससे यह साबित हो सके की मासूम की हत्या के पीछे क्या वजह थी। हत्यारा कोई भी क्यों ना हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वही पीएम रिपोर्ट के बारे में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट में कोई चोट के निशान नहीं आए हैं डूबने से मृत्यु की पुष्टि हुई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धरने पर पहुँची महिला विधायक अदिति सिंह

रायबरेली।। जनपद के विकास भवन में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ रायबरेली उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में पहुंची विधायक अदिति सिंह आज जनपद रायबरेली अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि 1975 में इंदिरा गांधी जी के द्वारा डलमऊ विकासखंड इस परियोजना की नींव रख पड़ी माननीय सोनिया गांधी जी के द्वारा सन 2017 में हम लोगों का मानदेय अब हुए मऊ गेस्ट हाउस रायबरेली से मानदेय दोगुना हुआ और अब रायबरेली जनपद से ही आपके द्वारा सदर में हम बहनों के लिए पहर का मन किया गया महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ आपके द्वार विधानसभा में उठाए गए आंगनबाड़ी से संबंधित प्रश्नों से पूरे उत्तर प्रदेश की बहनों में एक आशा की किरण जागी है जिससे हम सभी बहुत उत्साहित हैं कि एक महिला विधायक ने हम महिलाओं के सम्मान की आवाज को बुलंद किया आज तक महिला सशक्तिकरण का नारा देकर भाषणबाजी तो सभी सरकारें करती हैं मगर दुर्भाग्य उत्तर प्रदेश के लगभग 3:30 लाख परिवार की बात करने वाला कोई नहीं है इन सभी के बीच से एक मसीहा के रूप में माननीय जी आप ही आगे आएंगे आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के वाले भाई समाजवादी पार्टी के रामगोविंद चौधरी जी कांग्रेस नेता अजय कुमार कल्लू जी तथा बसपा नेता लालजी वर्मा ने हम बहनों से किए सत्ता पक्ष के चुनावी वादों लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 को याद दिला कर माननीय मंत्री जी श्रीमती अनुपमा जयसवाल जी को उत्तर देने के लिए और 1 वर्ष पूर्व से लंबित कमेटी को भी बैठक करने पर विवश किया अब हम समस्त उत्तर प्रदेश की बहनों की तरफ से बहुत आभार व्यक्त करते हुए आपसे आशा करते हैं कि जनपद में हो रहे हम बहनों के साथ आर्थिक मानसिक शोषण से हमें मुक्ति दिलाएंगे और हम बहनों के सम्मान की रक्षा करते हुए इस महंगाई के दौर में कम से कम रुपये18000 प्रतिमाह मानदेय दिलवाने हमारे प्रेस के रूप में हमारी लड़ाई सदन में लड़ेगी हम समस्त उत्तर प्रदेश की बहनों आपको अपनी पत्नी के रुप में देखना चाहती हैं इस मौके पर रहे मौजूद राकेश कुमार शुक्ला जिला प्रभारी सुनीता त्रिपाठी जिला सह प्रभारी सालसा सिंह जिला कोषाध्यक्ष पीना सिंह नगर अध्यक्ष लीना पांडे जिला अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दरोगा की दबंगई से परेशान होकर पीड़ित अंकित मिश्रा ने दिया प्रार्थना पत्र

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद भी नहीं बाज आ रही हैं रायबरेली की पुलिस  छात्र नेता के साथ अभद्रता करने वाले यह पुलिसकर्मी  ने पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा के साथ 23 मार्च शाम करीब 7:20 पर प्रार्थी अपनी मां को मामा चौराहा निकट राजकीय कॉलोनी पर मोटरसाइकिल से लेने जा रहा था प्रार्थी के लेने जाने के समय यातायात जाम की स्थिति बनी हुई थी इसी दौरान दरोगा श्री जयप्रकाश यादव अपने लगभग 8 से 10 पुलिसकर्मियों के साथ छात्र अंकित मिश्रा पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष को बिना कोई गलती के तहस में आकर प्रार्थी से बोले कि अधिकारियों की गाड़ी निकलने वाली  है ऐसा कह कर  बाल खींच कर गाड़ी से उतार लिया वह गाली गलौज करने लगा और थप्पड़ मारकर सर्वाजनिक अपमान भी किया प्रार्थी के विरोध करने पर दरोगा अपनी नेम प्लेट दिखाते हुए कहां की जो करना है कर लो और बोला कि ज़्यादा मत बोलो वरना तुम्हारी गाड़ी अभी सीज कर दूंगा और तुम्हारी गाड़ी पर मुकदमा भी करूंगा तुम्हारी जिंदगी खराब कर दूंगा  प्रार्थी ने अपनी जान खतरे में देख डायल हंड्रेड को फोन कर सूचना दी मौके पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर प्रार्थी छात्र संघ उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने कहा कि अगर इस दरोगा के ऊपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई तो या धरना पर बैठ जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी शिव हरी मीणा के लाख प्रयासों के बाद भी आखिर क्यों नहीं खत्म हो रहा है अपराध का ग्राफ

रायबरेली ।। जनपद में ऐसा ही एक मामला फिर नजर आया प्रार्थी शिवपाल सिंह पुत्र  स्वर्गीय चंद्रभान सिंह ग्राम दूलापुर थाना सरेनी जिला रायबरेली का रहने वाला है आज पीड़ित ने फिर एक प्रार्थना पत्र  रायबरेली पुलिस अधीक्षक को दीया और बताया कि मेरे लड़के दुर्गेश सिंह पुत्र शिवपाल सिंह का विवाह  शहर में हुआ था मेरे लड़का अपनी पत्नी श्रीमती रचिता सिंह पुत्र स्वर्गीय आनंद बहादुर के साथ 377 कैनाल रोड प्रकाश नगर में रहते थे मेरे लड़के के ससुर स्वर्गीय आनंद बहादुर सिंह की मृत्यु के बाद मेरी बहू रचिता सिंह के भाई आदर्श सिंह का बंटवारा एवं वसीहत से संबंधित वाद सिविल कोर्ट  रायबरेली में चल रहा था तभी इस मामले को लेकर विपक्षीगण मेरे लड़के का कॉलर पकड़ कर आदर्श सिंह ने व उनकी पत्नी गरिमा सिंह ने दो माह पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी सूचना शहर कोतवाली में दी गई थी  और उससे मारपीट करने दौड़ा तभी आदर्श सिंह वह उनकी पत्नी गरिमा सिंह दो माह पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी सूचना कोतवाली रायबरेली में दी थी दिनांक 14 ,3 2018 को शाम लगभग 7:00 बजे मेरी बहन श्रीमती शीलू सिंह पत्नी शैलेन्द्र सिंह जो रायबरेली में आचार्य दिवेदी नगर में रहती है जो कैनाल रोड प्रकाश नगर की तरफ जा रहे थी तो देखा कि गाड़ी नंबर यूपी 32  Fv  1133 है और Mahindra 500 पर मोहल्ला प्रकाश नगर के मोड़ पर गाड़ी में अजय कुमार सिंह गरिमा सिंह व उनका भाई गौरव सिंह बैठे थे यह लोग जिला प्रतापगढ़ पुरानी आपकारी अजीत नगर के रहने वाले हैं इन लोगों ने साजिश के तहत मेरे बेटे के गले में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डालकर आधी रात में रस्सी घसीट कर मार डाला एवं लाश को छत में पढ़े हुए छल्ले में लटका दिया घटना के समय मेरी बहू रचियता सिंह घर में मौजूद थी लेकिन उस समय गर्भवती थी और वो उस वक्त  कुछ भी कहने में असमर्थ थी और उन लोगों ने संपत्ति के विवाद को लेकर मेरे लड़के की हत्या कर डाली।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय डेरा बंजारा, जमाल नगर भैस काफी दिनों से पानी के लिए तरस रहा है

आगरा ।। एत्मापुर विकाश खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस के प्राथमिक विद्यालय डेरा बंजारा में विद्यालय की दीवाले टूटी हुई पडी हैं साथ ही इस विद्यालय की रास्ता में पानी भराव के चलते बच्चों को काफी परेशान का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी परेशनी है कि इस विद्यालय को  निर्माण हुए लगभग 4 वर्ष  हो गए लेकिन इसमें एक हैंडपंप की व्यवस्था भी नहीं की गई। पानी की समस्या को लेकर अद्यापक व बच्चे बहुत परेशान रहते है। इस विद्यालय की ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। जब शिक्षा मित्र साधना कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पानी की समस्या व रास्ता को लेकर काफी बार शिकायत की गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

56 पागल सेवा समिति हर साल कराती है देवी जागरण व कब्बाली हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के आते है लोग

आगरा ।।  बरहन के अंतर्गत हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कहे जाने वाले माँ नगरकोट वाली मंदिर नगला धौकल, खांडा में देवी जागरण का उद्घाटन चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतवीर सिंह ने फीता काटकर किया। बताते चले आगरा सुलकुल नगरी में यह एक ऐसा स्थान है जहाँ एक तरफ मजार तो दूसरी तरफ माँ नगरकोट वाली का मंदिर स्तिथ है यहाँ नवरात्रि में दोनों समुदाय के लोग माँ शेरा वाली की पूजा अर्चना करते हैं बताते हैं कि यहाँ उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती। इस मंदिर के संस्थापक व 56 पागल सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा लायक सिंह ने बताया कि यहाँ हर धर्म व हर जाति के लोग पूजा करने आते हैं और हर वर्ष यहाँ देवी जागरण व दूसरे दिन कब्बाली मुकाबला होता है। जो लोग सच्ची श्रद्धा व भाव से आते हैं तो माँ शेरावाली उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार-पत्र

मेला राम नवमी पर नगर में समुचित सफाई कराने की मांग

बिलारी,मुरादाबाद।।हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक में मेला राम नवमी पर नगर में समुचित सफाई की मांग उठाई गई है ।तहसील प्रभारी भीष्म ठाकुर ने कहा कि शोभा यात्रा के मार्ग समेत सभी मन्दिरों के आस-पास सफाई होना जरूरी है ।मेला कमेटी का सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया पालिका जाकर सेनेटरी इंस्पेक्टर पवन कुमार को सफाई के विषय में ज्ञापन सौंपा ।अर्पित गुप्ता,श्री कुमार, अवनीश, सचिन,नरेश, विशाल, संजू शर्मा,अनिकेत,राजा ठाकुर आदि ने भाग लिया ।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मातेश्वरी मेले मे निकाली शोभायात्रा

आगरा ।। एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली कस्बे के रामनगर में लगने वाले मातेश्वरी देवी मेले मैं शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही शोभायात्रा का शुभारंभ पडाव चौराहा पर ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार कुमार शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह  उर्फ राकेश बघेल जी ने शोभायात्रा का फीता काटकर उद्घाटन किया शोभायात्रा एक दर्जन से अधिक झांकियां मै सब से पहले मा काली की झांकियां उनके पीछे  मां दुर्गा, साईं बाबा की ,भोलेनाथ, गणेष ,जी की झाँकी तकरीबन एक दर्जन झांकियां शामिल रही झांकियों के आगे चले रही मां काली की सजीव झाँकी लोगों के आकषर्ण का केन्द्र रही शोभायात्रा का कस्बे मैं जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया यात्रा का समापन लाल मन्दिर पर हुआ वही मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की रात को नौटंकी का आयोजन किया गया । भीड़ को नियंत्रित करने लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी संचालन हेमेंद्र उपाध्याय ने किया मेला कमेटी के अध्यक्ष विद्या गुरु ने बताया कि शनिवार को रसिया दंगल के साथ मेले का समापन होगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बार काॅउसिल चुनाव के 1213 मतदाताओं में से पहले दिन 669 मतदाताओं ने मतदान किया

फिरोजाबाद।। जनपद न्यायालय भवन में बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय होने वाला चुनाव पहले दिन बडे शान्तिपूर्वक तरीके से कडी सुरक्षा के बीच हुआ। जिले के 1213 मतदाताओं में पहले दिन 669 मतदाताओं ने मतदान किया। शनिवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए प्रदेशभर में कुल 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनमें फिरोजाबाद जिले के दो प्रत्याशी नाहर सिंह यादव एवं महेन्द्र सिंह भी शामिल हैं। प्रदेश भर से 25 सदस्यों को चुना जाना है। मतदान के लिए जनपद न्यायालय में सुबह से अधिवक्ताओं का आना शुरू हो गया और जिले एवं बाहरी जिलों के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए न्यायालय परिसर में जगह-जगह बैनर लगाये गये और प्रचारक मतदान केन्द्र के बाहर अपने-अपने प्रत्याशी को प्रारम्भ के नम्बर पर वरियता दिये जाने की मतदाताओं से पहल कर रहे थे। आपको बता दें कि एक अधिवक्ता 25 प्रत्याशियों तक को क्रमवार वरियता दे सकता है लेकिन पाॅच से कम को वोट नहीं दिये जाते हैं। मतदाता अपने हाथों में परिचयपत्र एवं प्रमाण पत्र लिये हुए कतारबद्व मतदान करते रहे। वही बार काॅउसिल उत्तर प्रदेश चुनाव 2018 के रिर्टनिंग आफीसर एवं न्यायमूर्ति आर0 आर0 यादव द्वारा फिरोजाबाद चुनाव के लिए डीजीसी फौजदारी नीरज यादव को पीठासीन अधिकारी बनाया जिन्होनें बखूबी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और हर स्थिति पर कडी नजर रखे रहे। उन्होनें शान्तिपूर्ण चुनाव में जिला जज गोविन्द बल्लभ शर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार के सहयोग की सराहना की है। चुनाव कमैटी में बूथ संख्या एक के लिए त्रिभुवननाथ यादव, मकरन्द सिंह यादव, रघुराज सिंह यादव, अजय यादव, नरेन्द्र सोलंकी सभी एडीजीसी एवं रामलखन सिंह को शामिल किया गया है जबकि बूथ संख्या दो के लिए शिवराज सिंह यादव, रामवीर सिंह गुर्जर, श्रीनारायण, नौशाद उददीन, अशोक चंचल सभी एडीजीसी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया जिन्होनें सुबह से शाम तक मतदान कराने में अच्छी भूमिका निभाई। पीठासीन अधिकारी नीरज यादव ने कहा कि शनिवार को भी शेष अधिवक्ता मतदाता प्रातः दस बजे से सांय पाॅच बजे तक मतदान कर सकेगें। स्थानीय प्रत्याशी नाहर सिंह यादव एवं महेन्द्र सिंह ने अपनी जीत का विश्वास का कारण अधिवक्ताओं के हित में कार्य करना बताया।  

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश किसी भी कर्मचारी के बीट क्षेत्र में कोई भी जुआ ,सट्टा अथवा गांजा ,शराब नहीं बिकेगी अगर किसी के भी क्षेत्र में बिकी हुई पाई गई उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही होगी

मथुरा।। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गई मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देश व प्राथमिकताएं कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी किसी भी दबाव में काम नहीं करेंगे अपने अधिकारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी मैं तो किसी से रिश्वत लेगा ना रिश्वत देगा। कोई भी कर्मचारी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं करेगा अगर भ्रष्टाचार करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ FIR पंजीकृत होगी वह कार्रवाई होगी प्रातः 9:00 बजे प्रत्येक दिन थाने पर सभी कर्मचारी गणना में उपस्थित होंगे। थाना की गाड़ी को कितना डीजल चाहिए वह पुलिस लाइन से मिलेगा थाने का जो भी खर्चा होगा वह सरकारी मद से से होगा। कोई भी उप निरीक्षक शपथ पत्र दाखिल करता है तो उसमें जो खर्चा होगा उसको लिख कर भेजेगा वह सरकारी खाते से विड्रॉल होगा। कोई भी उप-निरीक्षक किसी भी पेशी में कोई भी पैसा नहीं देगा ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र