Translate

Thursday, January 18, 2018

गरीब-निर्धन लोगों को किये कम्बल वितरित

फतेहाबाद ,आगरा।। 13 वर्षो लगातार तहसील फतेहाबाद में सेवा से कार्य कर रही कस्बा की जनहित संस्था फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप ने आज फतेहाबाद के कई गांव में जाकर गरीब-निर्धन लोगों को कम्बल वितरित किये। संस्था को कई गाँव में अंदर जाने के लिए सुगम रास्ता नहीं मिला तो खेतों की पगडंडियों और पानी भरे कच्चे रास्ते पार करके सभी सदस्यों ने अपने कर्तव्यों को निभाया और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने का काम किया। संस्था ने घाघ पूरा गढ़ी उदयराज , झुमकनकापुरा, ग्यासीपुरा और आस-पास के कई गाँव में गरीबों के घर-घर जाकर भी कम्बल पहुंचाये। इस संस्था का एक ही उद्देस्य है कि जरूरत मंद को ही सहायता मिले। इन्होंने अब तक करीब 50 से ज्यादा परिवारों को राशन ओर इस ठिठुरन भारी सर्दी में कम्बल वितरण कर समाज सेवा को मुकाम तक पहुँचाया है। इसके साथ संस्था ने गरीब निर्धन बच्चों का न केवल स्कूल में एडमिशन कराया बल्कि उनका लिखाई-पढ़ाई से लेकर किताब कॉपी तक जिम्मा भी फतेहाबाद डेवलेपमेंट टीम उठा रही है। संस्था अपने इस अभियान को पिछले 10 दिन से लगातार चला रही है और पूरे फतेहाबाद में गरीबों को कम्बल पहुँचाकर उनकी मदद कर रही है।इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक आलोक बछरवार, अवकेश गोलश, चंदन गुप्ता, सतीश गुप्ता, मुकेश गुप्ता सारंगपुर वाले, बीपी गुर्जर, विशाल सिंह शामिल रहे।

क्षेत्रीय बाजार कमेटी दुकानदारों के सहयोग से चौराहा को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है एसएसपी

आगरा। जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक इन दिनों शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एसएसपी आगरा अमित पाठक अपने दल बल के साथ हरी पर्वत से मदिया कटरा रोड पर पैदल पैदल निकल पडे। सबसे पहले दिल्ली गेट चौराहे की स्थिति देखी जहां जाम की पूरी स्थिति बनी हुई थी। इसके बाद अमित पाठक मदिया कटरा चौराहे की ओर चल दिए। यहां पर बड़ी संख्या में वाहन ऑन रोड पार्क थे जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। लिहाजा एसएसपी आगरा अमित पाठक ने अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ दुकानदारों से भी प्रथम चरण में निवेदन किया।इसके बाद एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना था कि पहले चरण में दुकानदारों से चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निवेदन किया जा रहा है और दूसरे चरण में पुलिस अपना बल प्रयोग कर चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करेगी। जिसके लिए तैयारी कर ली है। सेक्टर प्रभारी बना दिए गए हैं। क्षेत्रीय बाजार कमेटी दुकानदारों के सहयोग से चौराहा को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा नो हेलमेट नो एंट्री अभियान की शुरुआत कर दी है।एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों और सभी क्षेत्र अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट कोई भी पुलिसकर्मी सरकारी दफ्तर में प्रवेश न करें। साथ ही साथ जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखकर प्रशासनिक कार्यालय में भी ये व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से शास्त्रीपुरम के चर्चित चौराहे बचत बगीची पर चल रही श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन हो गया। कथा के अन्तिम दिन भी श्रीमद् भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। बुधवार को राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया जिसमें प्रभु कृष्ण के 16 हजार शादिया के प्रसंग के साथ, सुदामा चरित, और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। कथा समापन के दौरान चिन्मयानन्द बापू महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो।राष्ट्रीय संत चिन्मयानन्द महाराज ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का सन्देश दिया। साथ ही  तक को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का साथ दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वालो के पितृ तर जाते है।कथा के दौरान विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई की ओर से एक और सेवा प्रकल्प को अंजाम दिया गया। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा के जिला अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने बताया कि आज श्रीमद् भागवत के दौरान बापू ने भक्तों को कई कथाओं का श्रवण कराते हुए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ का आवाहन भी किया है। वहीं सुमन गोयल का कहना था कि कथा समापन के साथ ही गुरुदेव भी विदा हो जायेंगे जिससे सभी भाव विभोर हो गए हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी आगरा में विकास नहीं

आगरा ।। उत्तर प्रदेश सरकार कितने भी बादे कर ले लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी और मेयर तथा सभासदो तथा विधायक गण हर क्षेत्र के विकास का डंका पीटते नजर आ रहे है। वही जनता को मीडिया के जरिये बता रहे है कि पुरानी सरकारों ने जनपद के लिये ये नहीं किया वो नहीं किया जनपद की जनता के विश्वास को छला है ये कहते नजर आते है मगर भाजपा सरकार बने हुये तक़रीबन राज्य में एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है मगर विकास के नाम पर केवल कागजो में विकास ज्यादा कर रहे है तथा कुछ हकीकत में बहुत कम विकास हो रहा है। नगर में काफी जगह पानी की निकासी सफाई व्यबस्था,सड़क निर्माण,शौचालय निर्माण,नालों की सफाई और भी कई कार्य ऐसे है। जिनमें कुछ क्षेत्रो मे स्थिति जैसी थी वैसी ही नजर आ रही है। हमारे संवाददाता ने कुछ क्षेत्रो में जाकर मुआयना किया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया स्थिति स्पष्ट नजर आने लगी कि उत्तर प्रदेश सरकार जनपद के विकास पर  करोडो रूपये खर्च कर रही है मगर नगर में क्षेत्रो का विकास सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है।छावनी क्षेत्र के उखर्रा रोड स्थित नहर में महापौर अंजुला माहौर ने राजपुर चुंगी से लेकर गुरुगोबिंद नगर तक पाइप लगाकर नहर को बंद कर पानी की निकासी अंदर ही अंदर हो और समय समय पर सफाई हो सके मगर गत दिवस पूर्व नगर निगम टीम ने पाइपों को उखाड़ कर स्थित जस की तस कर दी जिसमे स्थानीय नागरिको ने निकाय चुनाव के समय हंगामा किया तो छावनी विधायक जी एस धर्मेश ने पाइप हटाकर पानी की निकासी सुचारु रूप से करबाई थी आज की स्थिति देखने लाइक है जब से महापौर नबीन जैन बने है तभी से ना तो इसकी सफाई हुई ना ही कभी किसी ने इसकी तरफ देखा जबकि इस नहर की यह स्थिति है कि पॉलोथिन दोने घरो से निकला हुआ कूड़ा डाल कर ऐसा प्रतीत होता है कि पुरे शहर की पॉलोथिन इसी में डाल दी गई हो यह स्थिति राजपुर चुंगी से लेकर सेमरी तक देखने को मिल जाएगी नगर निगम जो सफाई अभियान का डंका बजाता फिर रहा है ग्रीन आगरा -क्लीन आगरा और नबीन आगरा बता रहा हमें तो क्या जनता को भी दिखाई दे रहा है आखिर ऐसा आगरा कहा है कोई हमें भी तो बता दे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता जली

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गाँव नगला डूमर निवासी 30 वर्षीय मधुबाला पत्नी जयवीर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गयी। जिसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पड़ोसी गोकुल और देवर कौशलेन्द्र द्वारा लाया गया। यहाँ चिकित्सक ने बताया वह करीब 65 प्रतिशत जल चुकी है। उसे यहाँ से आगरा रैफर किया गया है। वही बातचीत पर पड़ोसी गोकुल सिंह ने बताया रात में भैंस बांधते समय दिया गिर गया था जिससे आग लग गयी। इसमें भैंस भी मामूली रूप से झुलस गयी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निकाय चुनाव में लगे वाहनों की लॉगबुक 27 जनवरी तक जमा कराएं

फिरोजाबाद ।। जनपद के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे समस्त हल्के एवं भारी वाहन स्वामियों को सूचित किया हैं कि जिन वाहन स्वामियों ने उक्त निर्वाचन से सम्बन्धित वाहनों की लॉगबुक अभी तक जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचायत एवं नगरीय निकाय में जमा नही करायी हैं, वह 27 जनवरी 2018 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचायत एवं नगरीय निकाय, द्वितीय तल में जमा कराकर वाहन अवमुक्त आदेश प्राप्त कर लें अन्यथा भुगतान किया जाना सम्भव न हो सकेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मृतका के मायका पक्ष के लोगो ने लगाया हत्या करने का आरोप

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र ग्यामई निवासी 30 वर्षीय रमाकान्ती दुबे पत्नी वेदप्रकाश की फांसी के फंदे पर लटकने से संदिग्ध मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया है। ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मृतका में मायका पक्ष जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र नगला बाग़ निवासी परिजनों का कहना है दो दिन पहले ही ससुराल से लेकर आया था। दहेज़ के चलते हत्या की गयी है। दो वर्ष पूर्व भी कोर्ट में केस चला था तब पंचायत कर मामला शांत करा दिया गया था। मृतका की शादी को करीब 12 वर्ष हो गए थे और उसके तीन बच्चे दो लड़की और एक लड़का है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी साहब न्याय के लिए भटक रहा है परिवार,पुलिस है कि सुनती नही

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली में एक परिवार न्याय की तलाश में दर दर भटक रहा है लेकिन न्याय तो बहुत दूर थाने से पीड़ित परिवार को भगा दिया जाता है,मामला मदावली का है जहां पर पीड़ित परिवार की पुत्रवधू को 8 नवंबर 2017 को दो नामजद अभियुक्तों ने घर में घुसकर बलात्कार के बाद विवाहिता को मिट्टी के तेल से जला दिया था जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे लेकिन घटना कि रिपोर्ट लिखे 2 महीने 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है,पीड़ित परिवार ने पहले विवेचक पर रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है और पीड़ित परिवार ने प्रभारी निरीक्षक पर उन्हें थाने से भगाने के गंभीर आरोप भी लगाए है,सत्ता बदल जाने के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मैसर्स ईगल शीत गृह प्राइवेट लिमिटेट का अवैध संचालन बन्द

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशानुसार एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव की अध्यक्षता में गठित समिति ने आज मैसर्स ईगल शीत गृह प्रा0 लिमि0 जलेसर रोड फिरोजाबाद का अवैध रुप से संचालन बन्द करने हेतु सील किया गया यह शीत ग्रह वर्तमान में मौके पर महेन्द्र सिंह पुत्र नत्थीलाल निवासी नगला भाऊ के व्दारा मै0 जय माँ वैष्णो देवी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के नाम से बिना बैध लाईसेंस के संचालित किया जा रहा था जबकि निर्देशालय उधान एंव खाध प्रसंस्रण विभाग उ0 प्र0 लखनऊ 28 जुलाई 2010 के व्दारा मै0 जय माँ वैष्णो देवी आईस एन्ड कोल्ड स्टोरेज जलेसर रोड फिरोजाबाद के नाम पूर्व में जारी लाईसेंस को निरस्त करते हुये मैं0 ईगल शीत गृह प्रा0 लिमि0 फिरोजाबाद के नाम से लाईसेन्स प्रदान किया गया है यह प्रकरण जनपदीय न्यायालय एंव मा0 उच्च न्यायलय इलाहाबाद में विचाराधीन चल रहा है इसलिये मा0 न्यायालयों व्दारा विवाद के निस्तारण होने तक उक्त शीत गृह के दो चैम्बर , मशीनरी रुम व मुख्य गेट को सील किया गया  एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने बताया कि कैम्पस की देखभाल हेतु छोटा गेट कोल्ड स्टोरेज के चौकीदार विशम्भर सिंह पुत्र प्रभुदयाल के सुपुर्दगी में सौपा गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा पार्षद ने किया अपने क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी की पट्टिका लगने का विरोध

फ़िरोज़ाबाद।। वार्ड नम्बर 13 की भाजपा पार्षद विमला देवी ने अपने क्षेत्र विभव नगर पानी की टंकी के पास अमृत योजना के अंतर्गत आज निर्दलीय वार्ड नम्बर 11 नम्बर के प्रत्याशी योगेश के नाम की पट्टिका जो लगने जा रही थी विरोध किया और कार्यक्रम से पहले ही हंगामा शुरू कर दिया। इस तरह वहाँ निर्दलीय प्रत्याशी की पट्टिका नहीं लग सकी। भाजपा पार्षद का कहना था कि उनके क्षेत्र में वार्ड नम्बर 11 के निर्दलीय पार्षद योगेश के नाम की पट्टिका आखिर क्यूँ लगवायी जा रही है। वहीँ मेयर नूतन राठौर ने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है। पट्टिका को लेकर विवाद है अगर पार्षद को लगता है उनके क्षेत्र में दूसरे पार्षद की पट्टिका लगवायी जा रही है तो इसके लिए दोनों पार्षदों में सहमति न बनने पर चूँकि दोनों के वोटर आसपास के हैं दोनों के नाम की पट्टिका लगवाया दी जायेगी। हमारा उद्देश्य है काम होना चाहिए। किसी भी तरह से कार्य में रूकावट नहीं आनी चाहिए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र