Translate
Tuesday, October 3, 2017
गांधी जयंती पर ग्राम सभा सिंकदरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायेबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 223 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 223 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण
स्वास्थ्य विभाग बूथ प्रभारी की पत्नी सड़क हादसे में हुयी मौत की शिकार
स्वास्थ्य विभाग बूथ प्रभारी की पत्नी सड़क हादसे में हुयी मौत की शिकार
बाइक द्वारा नगला नथुआ जाते समय हुआ हादसा
फ़िरोज़ाबाद।जसराना स्वास्थ्य विभाग के बूथ प्रभारी प्रमोद यादव अपनी पत्नी 35 वर्षीय आशा को बाइक द्वारा थाना जसराना के नगला नथुआ किसी रिश्तेदारी में ले जा रहे थे। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र नगला गंगे मार्ग पर गड्डा आने पर बाइक असंतुलित हुयी और आशा गड्ढे में गिर गयी। जिससे आशा को गंभीर चोटें आयीं। आनन फानन में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। सूत्रो के मुताबिक आशा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बहन के आशिक के पिता को किक्रेट बैट से पीट पीटकर मार डाला
बहन के आशिक के पिता को किक्रेट बैट से पीट पीटकर मार डाला
आगरा ।। जनपद के थाना खंदौली के गाँव सेमरा में सोमवार की दोपहर एक युवक ने बहन के आशिक के पिता को किक्रेट बैट से पीट पीटकर मार डाला हत्या कांड के बाद वह खुद थाने पर पहुँचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी वही लहूलुहान हालत में बुर्जग को अस्पताल ले जाया गया। जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया गया है पुलिस ने हत्या के मुकदमा में वीकेश उसके पिता सुरेश और चाचा लाखन को नामजद किया है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
Monday, October 2, 2017
वृक्षारोपण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया स्वच्छता कर उनकी शिक्षा पर चलें - दुबे
वृक्षारोपण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया स्वच्छता कर उनकी शिक्षा पर चलें - दुबे
बिठूर मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर मन्धना के बी पी एम जी इ कालेज मे उन्हे यादकर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही रैली निकाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। दो अक्टूबर के पावन अवसर पर बीपीएमजी इंटर कालेज के सैकड़ो छात्र छात्राओ ने रैली निकाल सफाई अभियान चला ओर साथ ही लोगो को जागरूक किया। तदुपरांत विद्यालय प्रबन्धक प्रमोद दुबे ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने मे सहयोग किया इस मौके पर प्रधानाचार्य राजाराम, महेन्द्र कुमार, दिनेश राय, रामप्रताप, रवीकान्त,सन्दीप चौधरी, कमल कान्त शुभाष चन्द्र आदि मौजंद रहे।
बापू त्याग का प्रतीक थे हमे अनुकरण करना ही श्रद्धांजलि होगी - उस्मान अली
बापू त्याग का प्रतीक थे हमे अनुकरण करना ही
श्रद्धांजलि होगी - उस्मान अली
बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की कुर्बानी को भूलाया नही जा सकता वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनकी आवाज पर पूरा देश चल पडा था उनकी कथनी और करनी मे कभी कोई अंतर नही रहा। माना कि सैकड़ो नाम अनाम लोगो ने कुर्बानी दी , पर जो काम बापू ने किया वह अतुलनीय रहा है कार्यक्रम के चलते राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि बापू का अग्रेजो ने कई बार अपमान किया वे उस जमाने के बैरिस्टर थे वे खुद के लिए जी सकते थे। सारी उपलब्धि के बावजूद अभी बहुत कुछ बदल न होगा खुद के लिए जीना, जीना नही दूसरो के लिए जीना ही सबसे बड़ी बात होगी। देश को संभालना ,सवारना अच्छी बात होगी। गंगा की सफाई पर करोड़ो रुपए सरकार फूक चुकी है पर सफाई न करा सकी मन साफ नही तो जिन्हे मा मानते है उनकी सफाई कैसे होगी।इस मौके पर सभी आगन्तुको ने बापू के चित्र पर फूल माला अर्पित की इस अवसर पर अर्पित सिह,मो वशीम, डा तौहीक, मनोज , रवीशंकर, नायाब,नफीशुल हशन आदि मोजूद रहे।
गांधी जंयती के अवसर पर महेश गिरी ने आरंभ की ‘‘सफाईगिरी’’
स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण का उत्सव है ‘‘सफाईगिरी’’
गांधी जंयती के अवसर पर महेश गिरी ने आरंभ की ‘‘सफाईगिरी’’
हम शपथ लें, न तो गंदगी फैलाएगें न फैलाने देंगे - महेश गिरी
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली ।। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को पूर्वी दिल्ली हेतु एक नया प्रारूप देते हुए गांधी जयन्ती के अवसर पर ‘‘सफाईगिरी’’ अभियान चलाया। सफाईगिरी कार्यक्रम पूर्वी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में सिलसिलेवार रूप से आगे भी किया जाएगा। हजारों की संख्या में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लेकर इस अभियान के साक्ष्य बनें। ‘सफाईगिरी’’ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सुख विहार तिकोना पार्क पर किया गया। सफाई हेतु जागरूक करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। संडक के साथ वाली दीवारों को सांसद व उपस्थित लोगों द्वारा पेंट किया गया। गीत-संगीत के दौरान ही सैकड़ों मीटंर क्षेत्र की लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई की। इस दौरान ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था हेतु प्रौत्साहित व सम्मानित भी किया गया। यह भव्य समारोह था जिसका आकर्षण नाच-गाना और युवाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम था। सफाई के इस त्योहार पर झूमते नाचते और छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोगों ने सड़कों की सफाई व सौन्दर्यीकरण किया।सांसद महेश गिरी ने मंच से अपने संबोधन में सभी आंगतुकों को सफाई अभियान हेतु जागरूक किया। सांसद ने सभी को शपथ दिलाई कि ‘‘हम सभी शपथ लेते है कि अपने घर के साथ-साथ आस-पास के 10 मीटर के क्षेत्र को पूर्णतः साफ रखेंगे’’। ‘‘हम यह भी शपथ लेते है कि न तो गंदगी फैलाएगें न फैलाने देंगे’’। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने घरों में सफाई को लेकर तो संजीदा रहते है परन्तु सार्वजनिक स्थलों या घर के बाहर इस स्वच्छता को लेकर लापरवाह व गैरजिम्मेदाराना रूख अपना लेते है। इसी सोच का बदलने की हमें आवश्यकता है। सांसद न कहा कि यदि हम पूर्ण निष्ठा के साथ शपथ का पालन करेंगे तो निश्चय की हम एक सुंदर व स्चच्छ भारत के एक उदाहरण के रूप में विश्व के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे। सांसद ने कहा कि सफाईगिरी का आरम्भ पूर्वी दिल्ली में इसी अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु आरम्भ किया गया। नाचना-गाना-सफाई करना-दीवारों को सुदंर बनाना यह है सफाईगिरी। ‘‘सफाईगिरी’’ कार्यक्रम मे महापौर नीमा भगत, शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, महामंत्री श्रवण दीक्षित, उपाध्यक्ष कृष्ण भारद्वाज, निगम पार्षद संजय गोयल, दीपक मल्होत्रा, रेखा दीक्षित तथा पंकज कोचर, वीरेन्द्र अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र किन्द्रा व अन्य भाजपा पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक उपास्थि रहें।
खुलेआम युवती का पर्स छीनकर भागते चोर को भीड़ ने दबोचा
खुलेआम युवती का पर्स छीनकर भागते चोर को भीड़ ने दबोचा
आगरा। जनपद के पॉश इलाको में नाबालिक चोरों का गिरोह सक्रिय है खुलेआम युवती का पर्स छीनकर भागते चोर को भीड़ ने दबोच लिया और भीड़ ने जमकर चोर की पिटाई कर डाली । बताते चले कि चंद कदमों की दूरी पर संजय पैलेस चौकी होने के बावजूद भी आए दिन सक्रिय रुप से नाबालिग चोर दिनदहाड़े खुलेआम चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं वही आज युवती से पर्स छीन कर भागते चोर की पिटाई चंद कदमों की दूरी पर हो रही थी और पुलिस को कानों-कान कोई खबर भी नहीं।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
आगरा के दयालबाग चौकी क्षेत्र में राजीव नगर शीतला रोड पर युवक का शव फंदे पर लटका मिला ।मौके पर पहुंची पुलिस
आगरा के दयालबाग चौकी क्षेत्र में राजीव नगर शीतला रोड पर युवक का शव फंदे पर लटका मिला ।मौके पर पहुंची पुलिस
आगरा।। थाना न्यू आगरा के दयालबाग चौकी क्षेत्र में राजीव नगर शीतला रोड पर युवक का शव फंदे पर लटका मिला ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया ।वही प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम चौहान पुत्र जगमोहन सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष अवागड का रहने वाला था आगरा में एस एस सी की कोचिंग कर रहा था मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)