Translate

Monday, August 14, 2017

योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश :अखिलेश सिंह

योगी सरकार को बदनाम करने की  साजिश :अखिलेश सिंह

रायबरेली।।गोरखपुर मे हूई घटना को लेकर पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने सरकार को नहीं बल्कि डॉक्टरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस घटना मे मेरी पूरी सहानिभूति है  लेकिन इस पूरी घटना में सरकार नही बल्कि डॉक्टरों की ही लापरवाही से ये घटना घटित हूई, श्री सिंह ने कहा कि पूरे  अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है अगर ऐसा ना होता तो दो बार मुख्यमंत्री योगी नाथ उक्त अस्पताल की निरीक्षण ना करते उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है है सालो से जमे डाक्टर अपनी मनमानी पर उतारु है ,उन्होने इस घटना पर कहा कि आज देश व प्रदेश में संत के रुप मे काम करने वाले मोदी और योगी को बदनाम करने की साजिश हो रही है श्री सिंह ने कहा कि वसपा, सपा व कांग्रेस तीनो मिल कर योगी सरकार को बदनाम करने का षड़यंत्र रच रही है लेकिन उनके मंसूबे   कामयाब नही होगें क्यो कि देश व प्रदेश की जनता सब जानती  है उन्होनेंं प्रदेश में सबसे ज्यादा रायबरेली जनपद की जिला अस्पताल मे भष्टाचार व दलाली का अडडा बताया है साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्य नाथ से अपील की है कि जिला अस्पताल रायबरेली की जांच कराये तथा वर्षो से तैनात मठाशीश डाक्टरो को यहा से हटाया जाए ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 13, 2017

बेजुबानों की जुबान बने सलमान

बेजुबानों की जुबान बने सलमान

शहीदो की नगरी में जन्में समाज सेवी सलमान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है यह एक एैसी शख्यित है जो इन्सानो की मदद् के साथ साथ वेजुबा़न जानवरो की भी सेवा करते है और शहीदो की नगरी से शहीद हुए आजादी के महा पुरूषो की प्रतिमाओं की नित दिन देख रेख व साफ सफाई करते है न दिन न रात की  परवाह किए बिना ही  लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में वाले सलमान का कहना है कि  हम खुदा के घर से इंसान बनके आये है मजहब तो ज़मी पर आने के बाद होता है सब धर्माे का सम्मान करे और गरीब व असहाय लोगो की मदद् करे। क्योंकि भारत के संविधान रचयिता डाॅ0 बाबा साहब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानन्द , ए0पी0जे कलाम जी आदि महा पुरूषो ने देश की खातिर अपना सब कुछ त्याग कर दिया और देश को नई दिशा दी । 
   

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान में 40 किलोग्राम गांजा सहित तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान में 40 किलोग्राम  सहित गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली। अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के अंतरगत अवैध गांजे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा छेत्र अधिकारी सलोंन के कुशल पर्येवेचड़ में थाना अध्यक्ष सलोंन वा प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम को लगाया गया जिसके पश्चात थाना अध्यक्ष सलोंन वा प्रभारी सर्विलांस सेल/ स्वाट टीम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना का अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। 12/8/2017 को मुखबिर ने सूचना दिया कि एक सफेद रंग की गाड़ी में गांजा रखा हुवा है जिसे बेचने प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे कुछ लोग और यही नही ये लोग रायबरेली के आस पास जिलो में भी ये लोग गांजे की तस्करी करते चले आ रहे है इस सूचना पर हम लोग लहूरेपुर बॉडर पर पहुच कर एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिसका नंबर CG13UC 72OO की तलाशी ली गई तो उस गाड़ी में 40 किलोग्राम अवैध गांजा केे साथ प्रताप सिंह पुत्र शिव हर्ष सिंह निवासी दौत्रा थाना महराजगंज व अशोक कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र चंद्रभूषण धोबी निवासी पहरे मऊ थाना महराजगंज  जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया।

Saturday, August 12, 2017

भाई पर जानलेवा हमला करने वाला चढा़ पुलिस के हत्थे

भाई पर जानलेवा हमला करने वाला चढा़ पुलिस के हत्थे

अवैध तमंचा सहित दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद

रायबरेली।।जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई पर हमला करने वाला आरोपी भाई चढा़ पुलिस के हत्थें, जिसके पास से वारदात मे उपयोग किया गया अवैध तमंचा व दो खोखा समेत एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, मामला मिलएेरिया थाना के कोडरस लहोरिया का है जहा दो दिन पूर्व कृष्णकांत पुत्र लालबहादुर दीक्षित ने जमीनी विवाद को लेकर अपने सगे भाई पर जानलेवा हमला किया था और फरार हो गया था जिसे अानन फानन जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था बाद मे लखनऊ रिफर किया गया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षा के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में प्रयास रत है एसएसपी अजय कुमार पांडये

सुरक्षा के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में प्रयास रत है एसएसपी अजय कुमार पांडये

फ़िरोजवाद ।। जनपद में एस एस पी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा गोद लिये गये विद्यालय में जिलाधकारी महोदया व एस एस पी महोदय ने गोद लिए स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की तथा लगभग आधे घण्टे अध्यापन भी किया इसे देखकर आस पास के लोगों में भारी उत्साह देखने लायक था। एस एस पी महोदय ने दो महीने पहले ही इस विद्यालय को गोद लिया था तब से यहां शिक्षा में काफी सुधार है फ़िरोजावाद जिले के विभिन्न अधिकारीयों ने 108 स्कूलों को गोद लिया है और बह इन स्कूलों में शिक्षा स्तर को बढ़ाने का निरंतर प्रयासरत है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अटैक आने से आज सुबह हुयी व्यक्ति की मौत

अटैक आने से आज सुबह हुयी व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र कटरा मीरा कमलजीत टाकीज के पीछे निवासी करीब 44 वर्षीय उमेश चंद्र को आज सुबह सीने में तेज दर्द होने के बाद मौत हो गयी। परिजन जिन्दा होने की आस लेकर शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाये। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया फिर विस्वास न होने पर फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाये। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तब बगैर पोस्टमार्टम के अपने घर ले गए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी ने ही खोली युवक की हकीकत-पार्क रिसोर्ट में अन्य युवती से मिली थी दुष्कर्म की सूचना

पत्नी ने ही खोली युवक की हकीकत-पार्क रिसोर्ट में अन्य युवती से मिली थी दुष्कर्म की सूचना

पत्नी का कहना पहले हरीश बनकर की थी मुलाकात-बाद में पता चला है रहीश

फ़िरोज़ाबाद-बीती रात महिला पुलिस को सूचना मिली थाना टूण्डला क्षेत्र हाइवे रोड स्थित पार्क रिसोर्ट में एक युवती संग दुष्कर्म हो रहा है। इस सूचना पर राजा का ताल चौकी से पुलिस पहुँच गयी। एक कमरे से नशे की बदहवास हालत में 18 वर्षीय युवती मिली। इसी दौरान महिला पुलिस को सूचना देने वाली महिला भी पहुँच गयी। उसने बताया उसका पति रहीश युवती संग दुष्कर्म कर रहा था। उसके पति के कमरे से कपड़े भी बरामद किये गए। सूचना देने वाली महिला ने बताया उसके पति रहीश ने पांच वर्ष पूर्व उससे हरीश बनकर मुलाकात की थीं। इसके बाद कोर्ट में शादी कर ली तब पता चला वह रहीश है। तीन वर्ष बाद उसने घर से निकाल दिया था। तब पता चला रहीश पहले से ही शादीशुदा है। अब महिला रसूलपुर स्थित अपने मायके रह रही है। उसके बेटे की तबियत खराब थी तो वह अपने पति को फोन कर रही थी। फ़ोन उसका दोस्त उठा रहा था। फिर किसी तरह पता कर यहाँ पहुँच गयी। जिस युवती के साथ दुष्कर्म की बात कही गयी वह भी वहीँ की रहने वाली है। उसका देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। वहाँ भी नशे की हालत में युवती ने काफी हंगामा किया। वहीँ रहीश द्वारा पहले से शादीशुदा होने पर फिर से शादी करना और फिर किसी अन्य युवती संग होटल में दुष्कर्म करना किसी और बात की और इंगित कर रहा है। बहरहाल देर रात हिन्दू जागरण मंच के कई युवा भी जिला अस्पताल पहुँच गए थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

महिला की हुयी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

महिला की हुयी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए भाई लाया जिला अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद।। थाना दक्षिण क्षेत्र नैबस्ती निवासी ताराचंद्र वाल्मीकि की 40 वर्षीय पुत्री ममता भारती की देर रात संदिग्ध मौत हो गयी।भाई अमरजीत जिला अस्पताल लाया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। चर्चाए रहीं खाना खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी थी।

कश्मीर सिंह मंडल  संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

देर रात अलग-अलग ट्रेन से कटकर दो की मौत

देर रात अलग-अलग ट्रेन से कटकर दो की मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफबाद रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर देर रात अज्ञात करीब 40 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। दूसरी घटना में जीआरपी टूण्डला एक 60 वर्षीय वृद्ध के शव को देर रात जिला अस्पताल लायी। बताया गया है उसकी भी टूण्डला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर मौत हुयी है।उसकी शिनाख्त जेब में मिले कागजो के आधार पर दरभंगा जिले के शोभतपुर क्षेत्र पोखर भिंडा निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र के रूप में हुयी है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार से नाराज होकर 33,000 लाइन के खंबे पर युवक चढ़ गया जिसे बचाने के चढ़ी बहन खंभे से गिरकर हुई बेहोश हो गयी ,सूचना पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

परिवार से नाराज होकर 33,000 लाइन के खंबे पर युवक चढ़ गया जिसे बचाने के चढ़ी बहन खंभे से गिरकर हुई बेहोश हो गयी ,सूचना पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

आगरा ।।थाना खंदौली के जूरेला में 33,000 लाइन के लाइट के खंबे पर एक व्यक्ति चढ़ गया जिसे बचाने के लिए पीछे से चढ़ी बहन लाइट के खंभे से गिरकर हुई बेहोश हो गयी । सूचना पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार ।थाना चंदौली के जूरेला निवासी नैना पुत्र चंद्रभान सुबह घरेलू विवाद को लेकर  अपने छोटे भाई और अपनी मां से नाराज होकर 33,000 के लाइट के खंभे पर चढ़ गया जिसे देख कर गांव में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पीछे से पहुंचा उसका छोटा भाई उसने बोला भाई नीचे आ जाओ तो वह और ऊपर चढ़ने लगा फिर उसकी छोटी बहन आई और वह भी ऊपर चढ़कर अपने भाई को खंबे से उतारने की कोशिश करने लगी ।करीब 30 फुट ऊपर चढ़ा नैना को देख कर 20 फुट के करीब उसकी बहन ऊपर चढ़कर अपने भाई को नीचे आने के लिए बोला तभी अचानक बहन करीब 22 वर्षीय भारती का पैर फिसला और नीचे गिर बेहोश हो गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी नहीं भारती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया बताते चलें कि भारतीय रक्षाबंधन पर अपने गांव मथुरा छींटाकरा ससुराल से पति के साथ आई थी साथ में उसका पति भी जिसको काफी गंभीर चोटें आयी है साथ ही दोनों भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)