योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश :अखिलेश सिंह
रायबरेली।।गोरखपुर मे हूई घटना को लेकर पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने सरकार को नहीं बल्कि डॉक्टरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस घटना मे मेरी पूरी सहानिभूति है लेकिन इस पूरी घटना में सरकार नही बल्कि डॉक्टरों की ही लापरवाही से ये घटना घटित हूई, श्री सिंह ने कहा कि पूरे अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है अगर ऐसा ना होता तो दो बार मुख्यमंत्री योगी नाथ उक्त अस्पताल की निरीक्षण ना करते उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है है सालो से जमे डाक्टर अपनी मनमानी पर उतारु है ,उन्होने इस घटना पर कहा कि आज देश व प्रदेश में संत के रुप मे काम करने वाले मोदी और योगी को बदनाम करने की साजिश हो रही है श्री सिंह ने कहा कि वसपा, सपा व कांग्रेस तीनो मिल कर योगी सरकार को बदनाम करने का षड़यंत्र रच रही है लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नही होगें क्यो कि देश व प्रदेश की जनता सब जानती है उन्होनेंं प्रदेश में सबसे ज्यादा रायबरेली जनपद की जिला अस्पताल मे भष्टाचार व दलाली का अडडा बताया है साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्य नाथ से अपील की है कि जिला अस्पताल रायबरेली की जांच कराये तथा वर्षो से तैनात मठाशीश डाक्टरो को यहा से हटाया जाए ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र