परिवार से नाराज होकर 33,000 लाइन के खंबे पर युवक चढ़ गया जिसे बचाने के चढ़ी बहन खंभे से गिरकर हुई बेहोश हो गयी ,सूचना पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार
आगरा ।।थाना खंदौली के जूरेला में 33,000 लाइन के लाइट के खंबे पर एक व्यक्ति चढ़ गया जिसे बचाने के लिए पीछे से चढ़ी बहन लाइट के खंभे से गिरकर हुई बेहोश हो गयी । सूचना पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार ।थाना चंदौली के जूरेला निवासी नैना पुत्र चंद्रभान सुबह घरेलू विवाद को लेकर अपने छोटे भाई और अपनी मां से नाराज होकर 33,000 के लाइट के खंभे पर चढ़ गया जिसे देख कर गांव में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पीछे से पहुंचा उसका छोटा भाई उसने बोला भाई नीचे आ जाओ तो वह और ऊपर चढ़ने लगा फिर उसकी छोटी बहन आई और वह भी ऊपर चढ़कर अपने भाई को खंबे से उतारने की कोशिश करने लगी ।करीब 30 फुट ऊपर चढ़ा नैना को देख कर 20 फुट के करीब उसकी बहन ऊपर चढ़कर अपने भाई को नीचे आने के लिए बोला तभी अचानक बहन करीब 22 वर्षीय भारती का पैर फिसला और नीचे गिर बेहोश हो गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 नंबर गाड़ी नहीं भारती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया बताते चलें कि भारतीय रक्षाबंधन पर अपने गांव मथुरा छींटाकरा ससुराल से पति के साथ आई थी साथ में उसका पति भी जिसको काफी गंभीर चोटें आयी है साथ ही दोनों भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)