Translate

Thursday, July 20, 2017

यमुना में डूबे युवक का शव आज दोपहर मिला

यमुना में डूबे युवक का शव आज दोपहर मिला

फ़िरोज़ाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र गाँव दतौजी खुर्द में बीते दिन भागवत कथा के समापन पर कलश विसर्जन के लिए यमुना घाट पर पहुँचे लोगों में आया एक युवक अचानक डूब गया। जिसकी काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला। आज सुबह से फिर तलाश शुरू हुयी। दोपहर को  चंदवार गाँव के समीप स्थित मंदिर के पास यमुना में एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। उसे बाहर निकलवाया गया। जिसकी पहचान परिजनों ने कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल वाहनों की फिटनेस समय-समय पर अवश्य कराते हुए अन्य समस्त वैध प्रपत्र यथा परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा ड्राइविंग लाइसेन्स वाहन पर अवश्य रखें- शिखर ओझा

स्कूल वाहनों की फिटनेस समय-समय पर अवश्य कराते हुए अन्य समस्त वैध प्रपत्र यथा परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा ड्राइविंग लाइसेन्स वाहन पर अवश्य रखें- शिखर ओझा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया है कि ऐसे सभी स्कूली वाहन चालकों तथा ऐसे वाहन स्वामी जिनकी वाहन स्कूल के बच्चों को स्कूल ले जाने का कार्य करती हैं, से अपील की जाती है कि अपने प्राइवेट वाहन को व्यवसायिक रूप में परिवर्तित कराकर स्कूल परमिट से आच्छादित करा लें क्योंकि प्राइवेट वाहनों से स्कूली बच्चों को ले जाने का कार्य जहाँ संवेदनशील एवं नौनिहालों के जीवन सुरक्षा से जुड़ा है वहीं ऐसे बिना परमिट एवं फिटनेस से संचालित वाहनों से होने वाली दुर्घटना से वाहन स्वामी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ आपराधिक कृत्य में भी सजा हो सकती है। उन्होंने वाहन स्वामी तथा वाहन चालक अपने प्राइवेट वाहन को जो स्कूल में संचालित हैं, व्यवसायिक रूप में दर्ज कराते हुए स्कूल परमिट अवश्य प्राप्त कर लें। इस सम्बन्ध में वाहन पर ठेका गाड़ी या स्कूल परमिट लेना आवश्यक है ऐसे कृत्य में प्रत्येक स्कूल के प्रधानाचार्य वे अपने स्तर से भी स्कूल में संचालित वाहनों को परमिट से आच्छादित कराने व ऐसे वाहनों की फिटनेस के सम्बन्ध में वाहन स्वामियों को प्रेरित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वाहन का शैक्षणिक संस्था के नाम से पंजीकरण अथवा निजी आपरेटर भी अपने वाहन को स्कूल परमिट से आच्छादित कराने के उपरान्त स्कूल वाहन के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। स्कूलों में संचालन हेतु वाहन को प्राइवेट सेवायान अथवा ठेका गाड़ी परमिट लेना आवश्यक है। स्कूल में वाहनों पर आगे व पीछे बड़े अक्षरों में ‘‘आॅन स्कूल ड्यूटी’’ या ‘‘स्कूल बस’’ अवश्य लिखा होना चाहिये। स्कूल बस का रंग ‘‘गोल्डन यलो विद ब्राउन/ब्लू लाइनिंग’’ होना चाहिए। स्कूल में संचालित वाहनों में ‘‘फस्र्ट एड बाक्स (प्राथमिक उपचार पेटी)’’ तथा ‘‘अग्नि शमन यन्त्र’’ अवश्य लगा होना चाहिये। स्कूल वाहनों की फिटनेस समय-समय पर अवश्य कराते हुए अन्य समस्त वैध प्रपत्र यथा परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा ड्राइविंग लाइसेन्स वाहन पर अवश्य रखें। स्कूल प्रबन्धन स्कूली बच्चों के वाहनों की निगरानी अवश्य करते रहें कि ऐसे वाहन स्कूल मानकों को पूर्ण कर रहे हैं अथवा नहीं यदि नहीं तो ऐसे वाहनों को अपने स्कूल मंे न चलने दें तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को सूचित करें। स्कूल प्रबन्धन पैरेन्टस टीचर मीटिंग में अभिभावकों से यह अवश्य अपील करें कि बच्चों को स्कूल मानक पूरी करने वाले वाहनों से ही विद्यालय भेजें। स्कूल प्रबन्धन यातायात के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक नोडल टीचर नामित करने का कष्ट करें जो समय-समय पर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते रहें।



गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में ‘‘अकादमिक लीडरशिप’’ पर आयोजित होनेवाली छः दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में ‘‘अकादमिक लीडरशिप’’ पर आयोजित होनेवाली छः दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ 


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन अध्यापक और अध्यापन स्कीम के अंतर्गत गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में ‘‘अकादमिक लीडरशिप’’ पर आयोजित होनेवाली छः दिवसीय कार्यशाला का आज मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यशाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फॅार एकेडमिक लीडरशिप एंड एजूकेशन मैनेजमेंट (ब्।स्म्ड) के तत्वावधान में आयोजित हो रही है। उद्घाटन सत्र में ज़िलाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज भारत के बच्चों की अधिक संख्या में आबादी होने के कारण उपयुक्त शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। उनकी शिक्षा लक्ष्यहीन है। उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे उनकी कैरियर काउंसिलिंग हेतु प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं के अच्छे संस्थान और कृषि विश्वविद्यालय खोले जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैयद मुईनुद्दीन साहब और अतिथियों का माल्यार्पण करके और अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ वकील अहमद द्वारा किया गया।  तिलावते क़ुरान हुआ। कोर्स कोआर्डिनेटर प्राचार्य प्रोफेसर अक़ील अहमद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 युक्ति माथुर ने किया। आभार डाॅ0 सै. सुहेल अख़्तर नक़वी और डाॅ0 आयशा ज़ेबी ने किया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साजिद जमाल ने ‘‘ऐन ओवरव्यू आॅफ हायर एजूकेशन इन इंडिया’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा आज उच्च शिक्षा के सामने कई चुनौतियाँ हैं। विगत दो दशकों में छात्रों के प्रवेश का दबाव लगभग ढाई गुना बढ़ गया है। अतः सीमित संसाधनों में इस दबाव का सामना करना और गुणवत्ता को बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। भूमंडलीकरण, निजीकरण और उदारीकरण ने उच्च शिक्षा का पूरा परिदृश्य बदल दिया है। कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के प्रबंधक मलक अब्दुल वाहिद खाँ, अब्दुल रशीद खाँ, स्वामी शुकदेवानंद के प्राचार्य प्रो. अवनीश मिश्रा, डाॅ0 अनुराग अग्रवाल, आर्य महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कनक रानी, जलालाबाद राजकीय डिग्री काॅलेज के प्राचार्य प्रो. श्रीकिशन यादव, सत्यपाल मेमोरियल डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 अजीजुर्रहमान खान, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कैम्पस के प्राचार्य डाॅ0 वसी बेग सहित स्टाफ के  शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

बीस दिन पूर्व दीवार गिरने में घायल महिला ने तोड़ा दम

बीस दिन पूर्व दीवार गिरने में घायल महिला ने तोड़ा दम

फ़िरोज़ाबाद ।थाना जसराना क्षेत्र के गांव दारापुर मिलावली में बीस दिन पूर्व बरसात के बाद एक घर की दीवार गिर गयी थी जिसमे दबकर घर के तीन बच्चे सहित माता पिता घायल हो गए थे। माँ की हालत गंभीर थी। बीती देर रात उसने दम तोड़ दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो भैसों की लड़ाई में घायल अधेड़-मध्य रात्रि हुयी मौत

दो भैसों की लड़ाई में घायल अधेड़-मध्य रात्रि हुयी मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र नगला हरी सिंह में घर के बाहर बंधी दो भैसों में लड़ाई शुरु हो गयी। दोनों भैंस एक दूसरे को सींग मारने लगीं। इसी दौरान इनके बीच में रोकने आये 50 वर्षीय अधेड़ को भी दोनों ने बुरी तरह घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ से आगरा रैफर किया गया। जहाँ उसकी मध्य रात्रि मौत हो गयी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिरकार भाजपा ने कर ही दिया जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव का तख्ता पलट जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल के साए में हुआ मतदान जिसमें समाजवादी पार्टी को मुहँ की खानी पड़ी है

आखिरकार भाजपा ने कर ही दिया जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव का तख्ता पलट जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल के साए में हुआ मतदान जिसमें समाजवादी पार्टी को मुहँ की खानी पड़ी है

फ़िरोजाबाद।।मामला उत्तर प्रदेश के शहर फिरोजाबाद का हैं आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव के खिलाफ लाया था अविश्वास प्रस्ताव जिसके तहत आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ भारी फ़ोर्स के साए में आज मतदान हुआ जिसमें 24 जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा के पक्ष में वोट डाले वहीँ महज 9 सदस्य समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहे परिणाम स्वरुप जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव की कुर्सी चली गयी जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते है साथ ही आगे भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा | इस तख्ता पलट का श्रेय भाजपा के पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, नगर विधायक मनीष असीजा, हनुमंत बधेल, अवनीश तेनगुरिया उर्फ़ गम्मा पहलवान, भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष बनवारी लाला वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द पचौरी, महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, रमाकांत उपाध्याय आदि को जाता है | इस तख्ता पलट से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक शहर में जगह जगह मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम होना शुरू हो गया है | भाजपा के पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है |

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नंबर 9917086925

बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय खुलेआम उड़ा रहे शिक्षा विभाग की धज्जियां ,प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह मान नजर आ रहा

बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय खुलेआम उड़ा रहे शिक्षा विभाग की धज्जियां, प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह मान नजर आ रहा

लखीमपुर।।मोहम्मदी खीरी।।  नगर से लेकर गांव तक खुलेआम चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलो का आलम यह है कि बच्चों के साथ मनमानी की जाती है खुलेआम शिक्षा विभाग की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश का कहीं पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है । बिना मान्यता व बिना रजिस्ट्रेशन के ऐसे स्कूल प्राइवेट मकानों तथा झुग्गी झोपड़ियों में अपना स्कूल नजर आ रहे हैं जानकारी लेने पर जिम्मेदार बताते हैं कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है इसलिए विद्यालय से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण करते है । कुछ ऐसे भी विद्यालय देखने में आते हैं जिनकी मान्यता कक्षा पांच तक है लेकिन वह हाई स्कूल तक अपना विद्यालय चला रहे हैं। मनमानी फीस वसूल कर अभिभावकों के जेब में खुलेआम डाका डाल रहे है । ऐसे एक दर्जन विद्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हैं पर विभाग है जो कुछ भी सुनना देखना नहीं चाहता केवल अखबारी व्यान देकर इतिश्री कर ली जाती है । विचारणीय विषय हैं कि जो शिक्षक अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है । वह यहां शिक्षण कार्य करते  हैं और वहाँ विद्यालय में उपस्थित भी दिखा जा रहे हैं । शासन की मंशा के अनुकूल शिक्षा क्षेत्र में कार्य नहीं पा रहा है जो की जांच का विषय हो सकता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण मिले अध्यापक नदारद 

विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण मिले अध्यापक नदारद 

लखीमपुर।।मोहम्मदी शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए विद्यालयों को आकस्मिक निरीक्षण के लिए नामित किए गए खंड विकास अधिकारी
ए के सिंह ने आज सुबह 8:30 बजे पड सर प्राइमरी और जूनियर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें दोनों विद्यालय बंद मिले उसके पहले 8:20 पर मूडा निजाम पर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया आकस्मिक निरीक्षण मे वहा भी विद्यालय बंद मिला खंड विकास अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन यहां अध्यापक 9:00 बजे के बाद में आते हैं तथा अभी तक हम लोगों को ड्रेस वितरित नहीं की गई है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने पर सभी अध्यापकों पर कार्यवाही की जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्व युवा शक्ति पूरे भारत वर्ष के युवाओ का मंच है -आकाश पंडित

सर्व युवा शक्ति पूरे भारत वर्ष के युवाओ का मंच है -आकाश पंडित

अक्रॉस टाइम्स ब्यूरो ।। सर्व युवा शक्ति भारत द्वारा बड़ी तेजी से पूरे भारत  वर्ष मे युवाओ को जोड़ने का कार्य चल रहा है जगह जगह ब्लॉक स्तर से लेकर महानगरों तक युवाओ के जोश व योग्यता व राजनैतिक परिचय को देखते हुए उनको पद विमोचन किया जा रहा है,आज सर्व युवा शक्ति भारत के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश पंडित से बात करते हुए युवा शक्ति भारत के उद्देस्यो के बारे जानकारी देते हुए कहा कि सर्व युवा शक्ति पूरे भारत वर्ष के युवाओ का वह मंच है जिससे जुड़कर युवाओ की सबसे अहम समस्या जैसे बेरोजगारी से लड़ा जाएगा , उनके अनुसार 2020 तक 50000 शिक्षित युवाओ को रोजगार दिलाने का  प्रण लिया गया है ,युवा शक्ति भारत का एक मात्र सर्व जातीय (हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई) संगठन है क्योंकि आकाश पंडित के अनुसार युवा किसी जाति का नही अपितु युवा है उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,बिहार, 
उत्तराखंड,गुजरात,के बाद अब संगठन मध्य प्रदेश मे शक्रिय हो रहा है।

Wednesday, July 19, 2017

पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

फ़िरोजाबाद।।पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी सरगना बंटू यादव समेत गिरफ़्तार किये गये और  2 आरोपी फ़रार हो गए दो बड़ी और सनसनीखेज़ अप्रिय घटनाओं को बिफल करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। वही गिरफ़्तार अपराधियों के कब्जे से 04 अदद नाजायज़ असलाह, 16 कारतूस व 02 संदिग्ध वाहन बरामद किए गए हैं। बताते चले अगले 3 दिनों के भीतर फ़िरोज़ाबाद के फ़ैक्ट्री एरिया में डकैती और इटावा के एक चर्चित नेता और पिछले लगभग 25 वर्षों से जसवन्तनगर ब्लाॅक प्रमुख प्रोफेसर ब्रिजेश यादव की हत्या करने की पूरी योजना को अमली जामा पहनाने ही वाले थे। परन्तु, फिरोज़ाबाद पुलिस टीम इनके मंसूबों को पूर्णतः बिफल करने में कामयाब हुई; और, दो ज़िलों की दो बड़ी और अप्रिय घटनाओं को रोकने में सफलता मिली है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र