Translate

Saturday, July 15, 2017

पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष का तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन

पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष का तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन

एडीएम उदय सिंह, एसएसपी अजय कुमार संग अन्य अधिकारी भी हुए शामिल

फ़िरोज़ाबाद।।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, फ़िरोज़ाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष का समापन समारोह ग़ांधी पार्क स्थित पालीवाल हॉल में किया गया। जिसमे प्रमुख अतिथियों में एडीएम उदय सिंह,  एसएसपी अजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, बीएसए डॉ सच्चीदानंद यादव, एबीएसए, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा नेता भगवानदास शंखवार आदि मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम् उदय सिंह, एसएसपी अजय कुमार, बीएसए, सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चक्की पर मिली चावल की बोरियां ,भाजपा महानगर अध्यक्ष पहुँचे मौके पर

हरी सिंह कंट्रोल वाली गली में राशन की कालाबाजारी

चक्की पर मिली चावल की बोरियां ,भाजपा महानगर अध्यक्ष पहुँचे मौके पर

फ़िरोज़ाबाद।थाना दक्षिण क्षेत्र हरी सिंह कंट्रोल वाली गली में बॉबी राठौर की चक्की पर चावल की बोरियाँ मिली। बताया गया सरकारी राशन का है ये माल। मौके पर पहुँचे भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, पिंकी चक। लोगो का कहना नहीं सरकारी माल। हम चावल बदल कर गेंहू ले जाते हैं। हो रही मामले की जाँच।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस स्टैंड पर लगा वाटर एटीएम खराब

बस स्टैंड पर लगा वाटर एटीएम खराब

लोग परेशान-बैठे ऑपरेटर ने नहीं दिया संतुष्ट जबाव

फ़िरोज़ाबाद।।नगर के बस स्टैंड पर नगर निगम जलकल विभाग द्वारा लगाये गए वाटर एटीएम के खराब होने पर लोग परेशान रहे। बार बार सिक्के डालने पर भी पानी नहीं आ रहा था। वहीं पास में ही बैठा ऑपरेटर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। उसका कहना था ऐसे ही चलेगा। इस बारे में जलकल विभाग के जेई पीके सिंह को अवगत कराने पर उन्होंने तुरंत समस्या दूर कराने की बात कहते हुए कर्मचारी से मौके पर जाकर देखने को भी कहा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दौड़ी होंडा सिटी कार तो खाकी भी बची बाल बाल

दौड़ी होंडा सिटी कार तो खाकी भी बची बाल बाल

पुलिस ने पकड़ी कार-चालक को लिया हिरासत में

फ़िरोज़ाबाद।। थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेवड़ा चौराहे पर थाना पुलिस रात नौ बजे करीब चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक होंडा सिटी कार तेज गति से आयी।किसी के रोकने पर भी नहीं रुकी। इस दौरान तैनात पुलिसकर्मी भी बाल बाल बच गए। कई लोग इधर उधर हो गए। बाद में कार को बैंक चौराहा से पकड़ लिया गया। जिसमे चार लोग सवार थे। चालक पूरी तरह नशे में था। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर-गंभीर

बाइक सवार को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर-गंभीर

फ़िरोजाबाद।।एक दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र रिजावली चौराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में रात्रिकालीन से सुबह तक ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉ राहुल जैन ने ट्रीटमेंट दिया और अब हालत में सुधार है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जहरखुरानी कर युवक को फेंका

जहरखुरानी कर युवक को फेंका

फ़िरोज़ाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र एनएचटू हाइवे स्थित टीएस होटल के पास आज तड़के एक युवक को पहले जहरखुरानी का शिकार बनाया। फिर जहरखुरान वही पड़े छोड़ गए। जिससे वह किसी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। उसे मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लायी। उसका बैग व मोबाइल टूण्डला कोतवाली में जमा करा दिया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 14, 2017

यातायात व्यवस्था पर होगें कडे़ इंतजाम अब सिटी में जाम से मिलेगी राहत

यातायात व्यवस्था पर होगें कडे़ इंतजाम अब सिटी में जाम से मिलेगी राहत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली। शहर मे यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने जाम से निज़ात दिलाने के लिए व्यवस्था कर ली है जिस पर यातायात कर्मियों की कमी से डीएम से 50 होमगार्डो की मांग  सीओ सिटी शेष मणि उपाध्याय ने की है,एक  मुलाकात के दौरान उन्होनें कहा कि  अभी उन्हें दो दिन ही हुआ है सिटी सर्किल का चार्ज संभालते हुए इस बीच यातायात व्यवस्था की शिकायते मिली है जिन्हें वह अपने अफसरो से राय लेकर जल्द ही निराकरण निकालेंगे उन्होनें कहा कि  50  होमगार्डों की मांग जिला अधिकारी से की गई है जल्द ही उन्हें गार्ड मिल जायेगें,वही शहर के भीतर हो रहे स्मैक के कारोबार के सवाल पर उन्होनें कहा कि  इस नशीले कारोबार पर विशेष अभियान चलाया जायेगा और इस बात की भी जानकारी जुटाई जायेगीं कि आखिर यह नशीला पदार्थ आता कहा से है जिन पर कार्यवाही की जायेगी और साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले की सीमाओं पर चेंकिग अभियान भी चलाया जायेगा।

परसदयेपुर के सुंघह देहात के आम्हां तालाब में नहाते समय 1 बच्चे की मृत्यु हो गयी

परसदयेपुर के सुंघह देहात के आम्हां तालाब में नहाते समय 1 बच्चे की मृत्यु हो गयी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली।। तालाब मे स्नान कर रहे चार बच्चो मे से एक की मौत ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को गोताखोर के माध्यम से बाहर निकाला। पुलिस  ने बच्चे की लाश को पंचनामा कर दफनवाया ।

डीह थाना क्षेत्र की परसदेपुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुनगा देहात के अमहा तालाब मे नगर पंचायत परसदेपुर के वार्ड नंबर 3 पूरे काजी पश्चिमी केअजय उम्र 8 बर्ष, बिस्नू उम्र 7 बर्ष, मुन्ना उम्र 9 बर्ष, नन्हू उम्र 8 बर्ष आदि मंगता जाति केचारो बच्चेस्नान करने चले गए । मौज मस्ती करते समय अजय पुत्र कुआरे गहरे स्थान पर चला गया, जहा वह तैर न सकने के कारण थक गया ।जब वह तालाब मे डूबने लगा तो साथ मे नहा रहे अन्य बच्चे भागकर गांव गये । घर वालो को जब पता चला तो रोने चिल्लाने लगे जिससे काफी लोग आ गये और भागकर तालाब के पास गये तो बालक पूरी तरह डूब गया था ।पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को गोताखोर के माध्यम से तालाब से बाहर निकाला । तालाब गहरा होने के कारण ग्रामीणो को भी लाश खोजने मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है ।
इस मौके पर सलोन तहसीलदार राजेश कुमार चौरसिया ने दुखी परिवार को ढांढस बधाया , और कहा कि मुख्य मन्त्री राहत कोष से जो भी धन नियमतः मिलता होगा, अवश्य शीघ्र दिलवाया जायेगा ।पुलिस चौकी इंचार्ज श्री राम पाण्डेय व थानाध्यक्ष डीह शिवशंकर गुप्ता व तहसीलदार ने पंचनामा करवा कर लाश को दफनवा दिया ।

आगरा में पं.दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डा बनेगा,पैसा आ गया है ट्रिब्यूनल का काम जल्द शुरू होगा-प्रो रामशंकर कठेरिया

आगरा में पं.दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डा बनेगा,पैसा आ गया है ट्रिब्यूनल का काम जल्द शुरू होगा-प्रो रामशंकर कठेरिया

फ़िरोज़ाबाद। । राष्ट्रीय अनूसूचित जा‌ति व जन जाति आयोग के अध्यक्ष व आगरा से सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने टूंडला में एक प्रेस वार्ता में कहा कि आगरा में दीनदयाल उपाध्याय के नाम से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा और इसके लिए पैसा भी आ गया है जल्द ही ट्रिब्यूनल का काम शुरू होगा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी

65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी

फ़िरोज़ाबाद-थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेबडा क्रासिंग के समीप अपने खेतो से शेव बनवाने के लिए निकले 65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। मौके पर एसआई मक्खनपुर जयप्रकाश शर्मा, दारोगा जयश्री राम सहित थाने का पुलिस बल पहुँच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर शव का पंचनाम भरकर परिजनों के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र