Translate

Saturday, July 1, 2017

महिला सिपाही के हस्तांरण की सिफारिश के लिए फर्जी लेटर पैड पर विवाद में फसे बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप

फर्जी लेटर पैड पर महिला सिपाही के हस्तांरण की सिफारिश का मामला

महिला सिपाही के हस्तांरण की सिफारिश के लिए फर्जी लेटर पैड पर विवाद में फसे बीजेपी  जिलाध्यक्ष दिलीप

(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली )
(अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र)
रायबरेली । भाजपा जिलाध्यक्ष के  फर्जी लेटर पैड पर  महिला सिपाही के हस्तांतरण की सिफारिश के मामले को पीड़ित पक्ष ने झूठा बताया है ।पीड़िता कुसुम सिंह पत्नी शिवशंकर भदौरिया ने बताया कि लेटर पैड पर जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के ही हस्ताक्षर है । यदि हस्ताक्षर गलत या फर्जी है तो इस मामले की किसी हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से जाँच करा ली जाए।श्रीमती भदौरिया ने बताया कि वह मई माह में बीजेपी जिलाध्यक्ष से उनके कैम्प कायार्लय में जाकर मिली थी और महिला सिपाही की ज्यादती के बारे में बताया । जिस पर उन्होंने उचित न्याय का भरोसा देते हुए अपने पैड पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र दिया था ।जिस लैटर पैड को  उन्होंने प्रदेश के उच्य आलाधिकारी को फैक्स कर दिया साथ ही उन्होंने बताया कि पत्र की मूल प्रति आज भी है उसकी कही भी जाँच कराई जा सकती है । बताते चले कि सूबे में बीजेपी सरकार है और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मनमानी व तानाशाही अपनी चरम सीमा पर है जनपद रायबरेली में बीजेपी  के जिलाध्यक्ष ने महिला सिपाही के हस्तांरण की सिफारिश को लेकर अपने ही लैटर पैड को झूठा करार कर दिया मामला कुछ यूं है कि एस पी कार्यलय में तैनात महिला सिपाही नीलम मिश्रा का रायबरेली नि0 शिवशंकर सिंह भदौरिया के साथ सम्पति और दुकान को लेकर विवाद चल रहा है ।जिसमे शिवशंकर ने नीलम मिश्रा के ऊपर न्यायलय से कई गम्भीर मुकदमे दर्ज करा दिये है जिसकी विवेचना महराजगंज क्षेत्राधिकारी कर रहे है ।शिवशंकर का कहना है कि पुलिस कार्यालय में तैनाती के चलते नीलम विवेचना में दखल दे सकती है जिससे इनका ट्रांसफर अन्य जनपद में कर दिया जाये ।जिसको लेकर शिवशंकर ने हाल ही में पुलिस कार्यालय में परिवार सहित धरना प्रदर्शन भी किया था । वही भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के लेटर पैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें कुसुम सिंह पत्नी शिवशंकर सिंह भदौरिया की ओर से न्याय की गुहार लगाते हुए महिला सिपाही नीलम मिश्रा के गैर जनपद में स्थान्तरण की अनुशंसा की गयी है, यही नहीं 2 मई 2017 की तारीख वाले इस लेटर पैड पर उच्चाधिकारी ने जांच के लिए प्रेषित के बाद कार्रवाई की मोहर भी लगा दी गई थी । भाजपा के जिलाध्यक्ष का पैड होने के नाते इसपर आधिकारियों की कलम चलती रही और किसी ने ध्यान भी नहीं दिया | उधर रायबरेली के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव को इस बाबत जानकारी हुई तो उन्होंने 24 जून 2017 को रायबरेली एसपी को लेटर लिखा कि उन्होंने कुसुम सिंह पत्नी शिवशंकर सिंह भदौरिया को कोई लेटर पैड कभी नहीं जारी किया है | मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसका पूर्णत: दुरुपयोग किया गया है ।जबकि पीड़िता का कहना यही है कि हस्तांरण की सिफारिश के नाते बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने मुझे ये लैटर अपने ही कैम्प कार्यालय में दिया था ।जनपद में तूल पकड़े हुए महिला सिपाही के हस्तांरण की सिफारिश के मामले में सूबे की सरकार ,प्रशासन और बीजेपी जिलाध्यक्ष पर कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है ।

Friday, June 30, 2017

जीएसटी के विरोध में सर्वव्यापी आन्दोलन में बंद रहा बाजार

जीएसटी के विरोध में सर्वव्यापी आन्दोलन में बंद रहा बाजार

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

महराजगंज रायबरेली 30 जून। जीएसटी के विरोध में सर्वव्यापी आन्दोलन के तहत महराजगंज में चलाये गये बन्द अभियान में व्यापारियों ने कोई रूचि नही ली। कई दिनों से लगातार हो रही घोषणा के बावजूद सुबह से अधिकांष व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने खोले रखी। हालाकि सारा दिन व्यापारियों के बीच जीएसटी को लेकर चर्चाएं प्रबल रही। बताते चलें कि विगत तीन दिनों से व्यापार मण्डल द्वारा मुनादी करवाकर 30 जून को सार्वजनिक बन्दी की घोषणा की गयी जिसके बावजूद भी महराजगंज के अधिकांष व्यापारियों ने दुकाने बन्द नही की जिससे बंदी पूरी तरह से असफल रही।

व्यक्ति को सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, वैट की तरह कई प्रकार के कर नहीं भरने पड़ेंगे। यही सभी कर संयुक्त रूप से जीएसटी कहलाएँग- अखिलेश प्रताप सिंह

व्यक्ति को सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, वैट की तरह कई प्रकार के कर नहीं भरने पड़ेंगे। यही सभी कर संयुक्त रूप से जीएसटी कहलाएँग- अखिलेश प्रताप सिंह

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

 
रायबरेली। सीएससी ई-गवर्नेंश एवं जनसेवा फाउंडेशन रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान मे सैकड़ो व्यापारियो एवं ग्रामीणो की उपस्थिति मे जनसेवा फाउंडेशन के कार्यालय (डिजिटल सेवा केंद्र) दरिया पुर चैराहा, रायबरेली मे हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे वाडिज्य कर अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने अत्यंत सूक्ष्मता से जीएसटी के विभिन्न पहलुओं के बारे मे बताया, और कहा की इसका आम जन मानस पर कोई भी नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, बल्कि कई प्रकार से दैनिक जीवन के काम आने वाली वस्तुओं पर कर लाभ मिलेगा। अब व्यक्ति को सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, वैट की तरह कई प्रकार के कर नहीं भरने पड़ेंगे। यही सभी कर संयुक्त रूप से जीएसटी कहलाएँगे। सीएससी के जिला प्रबन्धक विपिन सिंह व अभय शंकर दुबे ने सीएससी की प्रत्येक सुविधाओ के बारे मे व्यापक जानकारी दी, जनसेवा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा की अब डिजिटल कार्यकर्ता सीएससी पोर्टल पर उपलब्ध पतंजलि के उत्पादो को खरीदे, इस कार्य का गौरव पूरे भारत भर मे सिर्फ रायबरेली जनपद के जनसेवा फाउंडेशन डिस्ट्रिक्ट सोसायटी को प्राप्त हुआ है, जिला सचिव बृजेश सिंह ने कहा की जब तक हम लोगो को अपना अधिकार नहीं प्राप्त होता है, आधार की हड़ताल जारी रहेगी, जरूरत पड़ने पर धरना भी दिया जाएगा। जनसेवा फाउंडेशन किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगा, जिला महामंत्री सौरभ सिंह ने सभी को साथ मिलकर कार्य करने की गुजारिश की। जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री उदय भान मौर्य ने किया। इस अवसर पर विवेक सिंह, रोहित कुशवाहा, राम अचल, देवेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, अविजित, शैलेश यादव, अमित कुमार, पंकज कुमार, नीरज सिंह, मंकेश मौर्य, राजेंद्र जायसवाल, बृजेश मौर्य, सुभम यादव सहित सैकड़ों की तदात मे लोग मौजूद रहे।

जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लालगंज रायबरेली। जीएसटी के विरोध में नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिश्ठान बंद रखे। नये कानून के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिरी सुलतान अषफर सिद्वकी को एक ज्ञापन भी सौपा। जिसमें जीएसटी की कमियों को दूर करने के बाद इसे लागू करने की मांग की गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोश सिंह, नगर अध्यक्ष विवेक षर्मा समेंत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।


भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन

भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईंद की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन की दुआयें मांगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भाजपा विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ईद आपसी भाईचारी व सौहार्द का त्योहार है। जिसमें आपसी मनमुटाव भुलाकर राश्ट्रीय एकता की मिषाल पेष करते है। श्री सिंह ने कहा कि होली और ईद ऐसे त्योहार है जिनमें अनेकता में एकता की भावना परिलक्षित होती है। उन्होने सरेनी क्षेत्र की जनता के हर सुख और दुख में उनके हक के लिये संघर्श करने की बात करते हुए कहा कि मै संघर्श से ही आगे बढा हू और लोगो की सेवा व क्षेत्र के विकास, सौहार्द के लिये जीवनभर संघर्श करता रहूंगा। समारोह में क्षेत्राधिकारी चंद्रदेव यादव, कोतवाली प्रभारी धंनजय सिंह, तहसीलदार डाॅ0 जगन्नाथ सिंह, अधिवक्ता षैलेष त्रिवेदी, राजबली सिंह, केपी सिंह, मो0 राईनी व पत्रकार मो0 याकूब ने भी अपने विचार रखते हुए ईद की षुभकामनायें दी। इस अवसर पर अधिवक्ता केपी सिंह, विनय भदौरिया ने अपने गीत व छंदो से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सुलतान अषरफ सिद्वकी ने कहा कि सभी धर्माे का सार एक ही है। हमसभी ईष्वर व अल्लाह की संताने है। किसी भी व्यक्ति में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। जिसके बिना मनुश्य का जीवन व्यर्थ है। उन्होने ऐसे ही कार्यक्रम की आवष्कता बताते हुए लोगो को प्रेम का पाठ पढाया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता डाॅ0 विनय भदौरिया ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता घनष्याम यादव, संतोश मिश्रा, सरोज बाजपेई, संतोश सिंह, सुरेंद्र सिंह, योगेष सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
 
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में गत दिवस जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति  की बैठक तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति डी0सी0सी0 की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग बन्धु की समीक्षा एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदस्यों की जो समस्यायें हैं उन्हें समयान्तर्गत निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतें बैंकों की तरफ से ऋण लेने के सम्बन्धित में आती हैं। शिकायतों को कम करने के लिए बैंक लाभार्थी को जांच कर ऋण दें। जिससे शिकायतों में कमी आयेगी। उन्होंने पाया कि समूह के खाता खोलने में बैंके अधिक समय लेती हैं। जिससे लाभार्थियों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समूहों के खाता समय से खोलें। उन्होंने वार्षिक ऋण योजना 2017-18 की प्रथम तिमाही की मई माह तक प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर समीक्षा की। डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने व अत्यधिक लोगों को इससे जोड़ने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डिजीटल पेमेन्ट से जोड़ा जाये। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र एवं समाज के कमजोर वर्गो के लिए ऋण, शिकायतों के निस्तारण एवं समयानुसार प्रतिवेदन आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बैंकों का टारगेट कम है वह अतिशीघ्र अपना लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने एल0डी0एम0 सी0एल0 जोशी को निर्देश दिये कि बैठक में जो बैंक अनुपस्थित हैं उन बैंको के अधिकारियों को डी0ओ0 लेटर भिजवायें। उन्होंने बैंको को यह भी निर्देश कि सरकार द्वारा जो योजनाएं लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए हैं उस योजना को बोर्ड पर लिखवायें। जिससे बैंकों में खाताधारक आते हैं उनको उस योजना के बारे में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, डी0एच0ओ0, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, अधिकारी विद्युत, उद्योगपति रामचन्द्र सिंघल, तलवार साहब, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है

अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 


शाहजहाँपुर। राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने पोषण मिशन के अन्तर्गत गोद लिये गांवों के 20 अधिकारियों द्वारा अपनी सत्यापन/भ्रमण रिर्पोट न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है। इस पुण्य व कल्याणकारी कार्य में सभी सहभागिता निभायें। बैठक में प्र0जिलाधिकारी ने पाया कि ददरौल, कांट, मिर्जापुर, तिलहर, निगोही एवं शहरी बाल विकास परियोजनाओं की डाटा फीडिंग नहीं की गयी है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए डाटा फीडिंग न कराने वाले सी0डी0पी0ओ0 के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माॅगने के निर्देश दिये। उन्होने पाया कि जिले में 46932 गर्भवती महिलाओं में 10905 महिलाओं के खून की जांच हुई है, जिनमें 2305 महिलायें एनीमिक पायी गयी हैं। 124 एनीमिक महिलाओं को उपचारित किया गया है। 3212 पैदा हुए नवजात शिशुओं में 202 बच्चे ढाई किलो से कम वजन के पाये गये। पैदा होने के बाद 3010 शिशुओं को तत्काल स्तनपान कराया गया। प्र0 जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में ओ0डी0एफ0 हुए गांवों को भी कुपोषण मुक्त गांव बनाना है। जिसके अन्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा शत-प्रतिशत शौचालय बनाने व सफाई व्यवस्था अच्छी रखने पर 75 नम्बर मिलेंगे। ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, व शिक्षा विभाग द्वारा अपने विभाग के पूर्ण कार्य करने पर नम्बर मिलेंगे। उक्त अवसर पर यूनीसेफ की सुश्री अनीता ने रिर्पोट से अवगत कराया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने प्राप्त रिर्पोट एवं कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। बैठक सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना परौर पुलिस द्वारा ग्राम खजूरी से चन्द्रसेन पुत्र शिवराज नि0खजूरी थाना परौर व रामफल रामभरोसे नि0 खजूरी थाना परौर को 10.10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना परौर में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो का चालान किया गया। थाना निगोही पुलिस द्वारा ग्राम खिरिया खुर्द से रामनिवास पुत्र रामपाल नि0 खिरिया खुर्द को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और उधर थाना निगोही में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत करअभियुक्त का चालान किया गया । थाना कलान पुलिस द्वारा कस्बा कलान से मुकेश पुत्र साधू नि0नई बस्ती धर्मपुर थाना कलान को 14 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त  सम्बन्ध में थाना कलान में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत करअभियुक्त का चालान किया गया।



जुआ और सटटा अभियान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जुआ और सटटा अभियान  में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मो0 बी0बी0जई ह्ददफ से संजीव पुत्र सन्तोष नि0 बाडूजई थाना सदर बाजार को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर 530 रू0 नकद व सटटा पर्ची बरामद हुई। थाना पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया और उधर साथ ही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 दिलावरपुर से संजय पुत्र रामदास नि0 कच्चा कटरा थाना कोतवाली व राजीव पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 अजीजगंज थाना कोतवाली को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर क्रमशः 480 रू0 व 810 रू0 नकद व सट्टे की पर्चीयां बरामद हुई। थाने पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया। इसी श्रखला में थाना रौजा पुलिस द्वारा आर्दश नगर से जगराम उर्फ जग्गू पुत्र छोटेलाल नि0 आर्दश नगर  को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर 280 रू0 नकद व सटटा पर्ची बरामद हुई। थाना पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया।

अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।थाना तिलहर पुलिस द्वारा मनोज पुत्र तेजराम नि0 बडेपुर थाना तिलहर को भक्सी तिराहा से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । उक्त सम्बन्ध में थाना तिलहर में मु0अ0सं01183ध/17, धारा.3//27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया तथा थाना गढिया रंगीन पुलिस द्वारा सतेन्द्र सोदान सिँह नि0 बस्तीनगला थाना गढिया रंगीन से एक भाला के साथ गिरफ्तार कियाएउक्त सम्बन्ध में थानागढिया रंगीन में मु0अ0सं0 310ध/17,धारा.4ध/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया ।