Translate
Thursday, June 22, 2017
भूमि विवाद को लेकर चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे घुसकर पीटा
भूमि विवाद को लेकर चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे घुसकर पीटा
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। के थाना दीह क्षेत्र की रहने वाली निवासी ग्राम कालंगड़ मजरे सराएनिक चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे अकेली पाकर चंद्र कली को पीटा बताते चले कि मामला कुछ भूमि विवाद का चल रहा था प्रार्थिनी चंद्रकली जब अपनी फरियाद थाना डीह लेकर पहुची तो डीह थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई पर जैसे हमेशा होता आया है वैसा ही हुआ छोटी मोटी धारा लगाकर भेज दिया यहाँ तक प्रार्थिनी चंद्रकली ने ये भी बयान दिया है कि मेरा मेडिकल भी डॉक्टर ने झूठा बनाया है 21,6,2017 को कलनगड निवासी चंद्रकली ने शिकायती पत्र एस पी कार्यालय में देते हुऐ बताया कि मेरी जमीन को हड़पने की कोशिश में लगे ये लोग 1,जगदेव उर्फ इंदल पुत्र मौजो लाल यादव 2, रणजीत उर्फ गोवि पुत्र जगदीश 3, धर्म पत्नी जगदेव 4, कसौओ पत्नी मौजो लाल यादव 5, राजकुमार उर्फ नन्हे पुत्र मौजी लाल 6, मौजी लालयादव पुत्र चंगू ।
दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, मौके पर ही मौत
दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, मौके पर ही मौत
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊँचाहार (रायबरेली)-थाना क्षेत्र के पुलिया वीर सिंह में अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिए, दिन दहाड़े हुए उस गोली कांड से पुलिस प्रसासन के एक बार फिर की सवालिया निशान खड़े कर दिए है। अभी दो दिन पहले जिले के ही मिल एरिया थाना क्षेत्र बरवारी में रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया था है, हाल ही में घर के बाहर सो रहे एक दलित युवक को अज्ञात हमलावरो ने कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी । काफी प्रयासों के बाद भी जिले में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है ।आपको बताते चले कि पुलियावीर सिंह लालगंज निवासी अमर सिंह (23) को दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए, इस तरह दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से लोगो मर काफी दहसत का माहौल है।परिजनों की माने तो इस गोली कांड में लालगंज के ही नेहत्था निवासी राघवेंद्र सिंह व बीनू त्रिवेदी निवासी मटेहना लालगंज का हाथ है इनके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या की गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम कर लिए भेज दिया है। मौके पर पहुँचे जिले के आलाधिकारियो ने जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का लोगो को आश्वसन दिया है। एक के बाद हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं ने लोगो में दहसत पैदा दिया है वही पुलिस मात्र जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है ।
Wednesday, June 21, 2017
ऊंचाहार पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्त हुवे गिरफ्तार
ऊंचाहार पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्त हुवे गिरफ्तार
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह वह क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में गठित टीम ने ऊंचाहार लूट का खुलासा करते हुए आज पुलिस कार्यालय किरण हाल में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने गिरफ्तार अभियुक्तो को पेश करते हुए जानकारी दी। ऊंचाहार क्षेत्र में 19 जून को सोनी ज्वेलर्स के साथ हुई लूट में पुलिस ने 5 लाख रुपए का माल बरामद कर 4 अभियुक्तों में एक नाजायज तमंचा व तीन चाकू के साथ किया गिरफ्तार। जिसमें सुरेंद्र डब्लू प्रतापगढ़, अजय सरोज ऊंचाहार, संजय प्रतापगढ़ व तेजभान नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ को दबोच कर उनके पास से 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण में सोने की झुमकी, सोने के लाकेट, सोने की कील, चांदी की बिछिया व चांदी के पायल बरामद किए गए है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’
योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
मधुकर राॅय ब्यूरो चीफ कानपुर
Monday, June 19, 2017
रेलवे के मुख्य नियंत्रक डीपी सिंह के साथ हुई एक लाख रुपए की लूट।
फिरोजाबाद।।थाना टूंडला के स्टेशन के निकट रेलवे के मुख्य नियंत्रक डीपी सिंह के साथ हुई एक लाख रुपए की लूट। कैनरा बैंक से रुपए निकालकर एलआईसी आफिस से घर जाने के दौरान पेट्रोल पंप के पास पहले से खड़े पल्सर सवार बदमाशों ने बैग लूट के दिया घटना को अंजाम। घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे मैं हुई कैद। पुलिस को दी घटना की तहरीर।
कश्मीर सिंह चीफ ब्यूरो फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया
मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया
फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी शिकोहाबाद बापस लाओ संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष व्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें वक्ताओं ने मुंसफी बापस लाने का संकल्प को दोहराया ।जिसका संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया एॅव न्यायिक कार्य से विरत रहे । अधिवक्ताओं ने नारेवाजी करते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव को देते हुये माॅग की कि अतिशीघ्र मुंसिफी की जीर्ण शीर्ण इमारत को हटवाकर नई ईमारत का निर्माण कराकर मुंसिफी कोर्ट का संचालन शिकोहाबाद में कराया जाये ।ताकि जनता को सस्ता , सुलभ व शीघ्र न्याय मिल सके । ज्ञापन देने बालो में प्रमुख रूप से राजेश यादव , वेदप्रकाश , ग्रीश चन्द्र , कपिल श्रीवास्तव , शिवकुमार शर्मा , अशोक यादव , कृष्ण अवतार यादव , रवीन्द्र श्रीवास्तव , महादेव राजपूत , नीरज कुलश्रेष्ट , के0 पी0 सिंह , सोमेन्द्र वघेल , जयकुमार , रामकिशोर , अनिल शर्मा , राहुल यादव आदि उपस्थित थे।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
किन्नर ने घर मे हिस्सेदारी को लेकर बगलामुखियों ने किया हाइवे रोड जाम
फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला की निवासी किन्नर ने घर मे हिस्सेदारी को लेकर बगलामुखियों ने किया हाइवे रोड जाम ।पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप ।रीना नेहा नाम की बगलामुखियों ने अलका पेट्रोल पंप के सामने हाइवे जाम कर दिया उनका कहना है उन्हें अपने ही घर मे हिस्सा नहीं मिल रहा है जिसकी सूचना हमने पहले ही लिखित में थाने में दी किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता हम जाम नही खोलेंगी ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुखबिर की सूचना पर फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने 190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
मुखबिर की सूचना पर फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने 190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
फ़िरोज़ाबाद-190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ़्तार किया गया जिसके पास से Indian Tent Turtle और Indian Roof Turtle प्रजाति के कछुए मिले है,इन कछुओं को लखनऊ के अमेठी इलाके से फ़िरोज़ाबाद लाकर Rs. 1000 से लेकर Rs. 10,000 तक की कीमत पर राजस्थान, नेपाल और हरियाणा में सप्लाई होनी थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संघर्षों से भरी हुई है फिल्म 'पहल' के निर्माता की जिन्दगी
संघर्षों से भरी हुई है फिल्म 'पहल' के निर्माता की जिन्दगी
सुनील निषाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुम्बई। एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस मुम्बई के मालिक रामसूरत बिंद का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में राजापुर सिकरौर गांव के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। जब वह एक वर्ष के थे तभी इनके पिताजी का स्वर्गवास हो गया । इनके दादा जी श्री शिवअंबर भगत जी अपने जवान बेटे की मृत्यु सहन न कर सके । शिवअंबर भगत जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । रामसूरत बिन्द के चाचा जी श्री श्यामलाल बिन्द ने पढ़ाया लिखाया । बाल्यावस्था से ही उनका जीवन संघर्षों में बीता है ।हमारे संवाददाता से उन्होंने खास बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिम्मेदारियों का बोझ बचपन से ही आ गया था।काफी दिन मुम्बई में संघर्ष करने के साथ साथ मुंबई में गरीब बच्चों को नि: शुल्क कोचिंग करते थे जिससे छोटे बड़े सब लोग इन्हें मास्टर साहब कहते थे । वें सामाजिक कार्यों में रूचि रखने लगे और अपने गांव में बच्चों को दूर न जाना पड़े इसके लिए उन्होंने एक एकलव्य प्राथमिक स्कूल बनवाया जब गल्फ में नौकरी करने लगे । आज यह स्कूल एकलव्य इण्टर कालेज नाम से जाना जाता है और उसका परिणाम यह निकला कि शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य इंटर कॉलेज दूर दराज तक प्रसिद्ध हो गया । एक बार वह किसी कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। और वहां पर एक कलाकार के कला को देखकर उन्हें लगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कलाकार हैं लेकिन उन्हें प्रदर्शन करने का मौका नही मिलता। फिर उन्होंने ने सोंचा कि क्यूं न एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला जाए जिसमें नये-नये कलाकारों को मौका दिया जाए और उन्हें भी अपने कला का प्रदर्शन का मौका मिले और उन्होंने 'एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन' के नाम से एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस मुम्बई में खोला अपने बड़े बेटे को बतौर नायक हिन्दी फीचर फिल्म पहल में उतारा जो कि वर्धा विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से एम ए आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं । यही कारण है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन से एक सामाजिक फिल्म बनायी। जो समाज में व्याप्त बुराईयों पर एक करारा प्रहार है।