सफलतापूर्वक संपन्न हुई फिल्म 'पहल' की शूटिंग ।
…....…...........................
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिल्म जगत
हिंदी फीचर फिल्म 'पहल' की शूटिंग आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। दर्शकों को जल्द ही सिनेमाघरों में अभिनेता राजशेखर साहनी और अभिनेत्री प्रियंका रघुवंशी के दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। 'भीष्म साहनी' के नुक्कड़ नाटक 'हानुश' से प्रसिद्ध अभिनेता 'राजशेखर साहनी' आप सभी को बड़े पर्दे पर फिल्म 'पहल' में मुख्य नायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माता रामसूरत बिंद उन सभी व्यक्तियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं जो पर्दे के पीछे से अपना अमूल्य समय देकर शूटिंग के समय सहायता की है। 'राजापुर सिकरौर सरायमीर' जनपद 'आजमगढ़' के अभिन्न सहयोगी बुद्धि राम बिंद, अनिल कुमार बिंद, अभिषेक बिंद,सर्वजीत बिंद सूर्या आदि लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। फिल्म के समाचार को प्रदर्शित करने के लिए इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया का भी रामसूरत बिंद आभार प्रकट करते हैं। ज्ञान प्रकाश , राकेश कश्यप, राजीव शुक्ला, केशव पंडित, धर्मवीर कीर, मुकेश मधुर आदि ने फिल्म के समाचार को प्रकाशित करने में मदद किया है । पहल फिल्म के कोरियोग्राफर सागर शान हैं । फिल्म के अन्य सहायक कलाकार सुनील निषाद, ओमप्रकाश ओम, आशा, मुकेश, बृजनाथ सिंह , केतन सोनी , , असीम साहनी, विद्या, अजय कुमार, राहुल साहनी आदि ।
Translate
Monday, June 19, 2017
सफलतापूर्वक संपन्न हुई फिल्म 'पहल' की शूटिंग ।
Sunday, June 18, 2017
प्रदेश सरकार के 100 दिन के अन्र्तगत किसानो के हित में अनेको कार्य किये- जिलाधिकारी
प्रदेश सरकार के 100 दिन के अन्र्तगत किसानो के हित में अनेको कार्य किये- जिलाधिकारी
भारत सहित विश्व की सभी सभ्यताये नदियांे के किनारे फूली और बड़ी थी - केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज
भारत सहित विश्व की सभी सभ्यताये नदियांे के किनारे फूली और बड़ी थी - केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज
क्रिकेट की जंग में खाकी अलर्ट व जगह जगह पुलिस फ़ोर्स व् खुफिया तंत्र तैनात
क्रिकेट की जंग में खाकी अलर्ट व जगह जगह पुलिस फ़ोर्स व् खुफिया तंत्र तैनात
जगह जगह दुकानों पर लगे टीवी सेटों पर विशेष नजर
एसएसपी ने कहा-न बरती जाये कहीं भी लापरवाही
फ़िरोज़ाबाद।।भारत पकिस्तान का का मैच बेशक ब्रिटेन में हो रहा हो पर उसका असर शहर में हर ओर देखने को मिल रहा था। चैंपियंस की ट्राफी को भारत पाकिस्तान की भिड़ंत को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने ने पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियो से चारो तरफ नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उनके निर्देश पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो पर भी पुलिस की विशेष नजर है। जगह जगह दुकानो पर लगे टीवी सेट पर एकत्रित भीड़ में कही कोई विवाद न हो। इसको भी संज्ञान में लेने को कहा है। वहीँ हर तरफ आज केवल भारत पाक मैच की ही चर्चा दिखी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिकोहाबाद में प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास मिला अज्ञात शव
शिकोहाबाद में प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास मिला अज्ञात शव
फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र हाइवे रोड प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास एक स्थित मंदिर के बगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बतायी गयी है। व्यक्ति ने काली शर्ट, ग्रे कलर की पेंट पहन रखी थी। कुछेक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति दो तीन घंटे पहले मंदिर के बगल से पेड़ के नीचे बैठा था। अभी उसकी मौत कैस्से हुयी ये किसी को पता नहीं चला।फ़िलहाल उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास हो रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लाखो की नकदी लेकर भाग रही किशोरी को परिजनों ने पकड़ा
लाखो की नकदी लेकर भाग रही किशोरी को परिजनों ने पकड़ा
प्रेमी से मिलने आगरा जाने का था प्लान
फ़िरोज़ाबाद।। प्रेमी के इशारे पर अपने घर से लाखो की नकदी लेकर भाग रही एक किशोरी को परिजनों ने बस स्टैंड से पकड़ लिया। उसे थाना दक्षिण लेकर पहुँच गए। थानाध्यक्ष देवेन्द्र शंकर पांडे ने समझा बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया गया उसका प्लान आगरा अपने प्रेमी के पास जाने का था। थानाध्यक्ष ने प्रेमी को दबोचने के लिए दो पुलिसकर्मी आगरा रवाना कर दिए है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सड़क हादसे में पति की मौत-पत्नी घायल
सड़क हादसे में पति की मौत-पत्नी घायल
फ़िरोज़ाबाद।। आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र मौहम्मदपुर शास्त्रीनगर निवासी 55 वर्षीय अमर सिंह पुत्र कंचन सिंह फिरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र फुलवाड़ी में बीते दिन साले के पुत्र की मौत होने के कारण पत्नी संगीता संग बाइक द्वारा आ रहे थे। आज दोपहर थाना टूण्डला क्षेत्र हाइवे टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन के रौंदने से अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। देर सायं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
मरीज़ को देखने आये युवक की मोटर साइकिल चोरो ने पार कर दी
मरीज़ को देखने आये युवक की मोटर साइकिल चोरो ने पार कर दी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली,उ0,प्र,जिले मे बेख़ौफ बदमाशों का जो बोलबाला है उसमें तो न आमजन नागरिक हैरान है बल्कि जिले की कानून व्यवस्था को भी बदमाशों ने चकनाचूर कर दिया आज की जो घटना रायबरेली की प्रकाश मे आई है उससे तो पूरे पुलिस महकमा को इन बेखौफ बदमाशों ने सवालों से घेर दिया है बताते चलें कि आज लगभग 12:00 बजे जिला मुख्यालय के बचत भवन में जैसे ही पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले भर के पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग चल रही थी कि उसी दौरान अज्ञात चोरो ने सिंमहेंन्स अस्पताल में मरीज को देखने आए एक युवक की बाइक यूपी 33 .9811 Splendor Pro उड़ा ले गए जब की घटना स्थल से मीटिंग स्थल की दूरी मात्र 30 मीटर की दूरी होगी जहां पर अंदर से लेकर बाहर तक पूरे जिले के सिपाही बाहर अपने वाहनों पर बैठे रहे जानकारी के मुताबिक चक भीखम पुर निवासी अजय गुप्ता अपने एक रिश्तेदार मरीज को अस्पताल देखने आये थे जहां उन्हें चोरो का शिकार होना पड़ा
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
यमुना नदी पर पुल निर्माण को विधायक ने किये प्रयास और कहा कि दर्जनों गाँवों को मिलेगा लाभ
यमुना नदी पर पुल निर्माण को विधायक ने किये प्रयास और कहा कि दर्जनों गाँवों को मिलेगा लाभ
शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया शिकोहाबाद विधानसभा के ग्राम रामदासपुरा में यमुना नदी पर पुल निर्माण के लिए उच्च अधिकारियो से संपर्क कर उनके द्वारा प्रयास किये गए। जल्द ही पुल निर्माण किया जाएगा। इससे आसपास के कई गाँवों को लाभ मिलेगा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विद्युत पोल से टकराई बाइक-युवक की हालत गंभीर
विद्युत पोल से टकराई बाइक-युवक की हालत गंभीर
फ़िरोज़ाबाद।। थाना एका क्षेत्र ढकपुरा निवासी 25 वर्षीय पिंटू पुत्र रामशंकर पेशन प्रो बाइक द्वारा शिकोहाबाद जा रहा था। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र झपारा रोड पर विद्युत पोल से उसकी बाइक टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में जसराना से जिला अस्पताल उपचार को भेजा गया। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र