Translate

Friday, June 16, 2017

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत ,12 यात्री घायल

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत ,12 यात्री घायल

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र में हजरत पुर के पास आगरा से आ रही रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई और बस में आने वाले यात्री 12 लोग घायल हो गए एंबुलेंस 108 नंबर  दर्जनों वहां पहुंच गई और उनको जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया  जहां उनका उपचार चल रहा है और एक रोडवेज परिचालक जितेंद्र पुत्र कैलाश उम्र 24 अजमेर राजस्थान थाना रामगंज बस के ड्राइवर को आगरा रेफर कर दिया हालत गंभीर बताई जा रही है मोहम्मद सागर पुत्र मोहम्मद रफी गंज चौराहा फिरोजाबाद थाना उत्तर ईश्वर खान पुत्र अहमदुल्ला ग्वालियर थाना माधवगंज दलजीत पुत्र आनंद 40 वर्ष मुरैना थाना मुरैना बेरियल किरण पति अशोक कुमार उम्र 50 वर्ष जलेसर रोड न्यूज़ रामगढ़ थाना उत्तर रिंकी राठौर पति विजय कुमार राठौर शमशाबाद थाना शमशाबाद जितेंद्र पुत्र केलाश उम्र 24 वर्ष  अजमेर राजस्थान थाना रामगंज जफर हुसैन पुत्र हुसैन उम्र 25 वर्ष रसूलपुर बजरंग वाटिका के पास थाना रसूलपुर दर्जनों लोग घायल हो गए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में हाहाकार मचा हुआ है पुलिस जांच में जुटी है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना कोतवाली टूंडला में कोई नही पुलिस कर्मी शिकायत दर्ज करने वाला फरियादी परेशान

थाना कोतवाली टूंडला में कोई नही पुलिस कर्मी शिकायत दर्ज करने वाला फरियादी परेशान

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में थाना कोतवाली टूंडला में फरियादियो की शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करने के लिए आज नहीं है कोई महिला पुलिस कर्मी अपने समय सीमा से पहले ही अपने घर को हुईं रवाना।फरियादी थाने में कर रहे है इंतजार।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक विभाग के अधिकारी बाज नही आ रहे अपने प्राइवेट बाहर के दलालों से दलाली जारी है

शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक विभाग के अधिकारी बाज नही आ रहे अपने प्राइवेट बाहर के दलालों से दलाली जारी है

( जावेद आरिफ आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र)

रायबरेली।  बताते चले कि रायबरेली  के आर टी ओ आफिस में अब अधिकारी वा कर्मचारी की मिली भगत से चल रहा धन उगाही का कारोबार और दलालो को बाहर भेज कर सेटिंग गेटिंग से करवा रहे अधिकारी वा कर्मचारी वसूली और यही नही बाहर के कुछ अइसे भी दबंग किस्म के दलाल है जो आर टी ओ में कई वर्षों से अपना दबदबा बनाये हुवे है  जिनके ऊपर ना तो प्रशासन कोई कार्यवाही करता है ना तो आर टी ओ विभाग अब सवाल ये उठता है कि योगी जी के कड़े और सख्त निर्देशो के बाद भी नही होती है कोई कार्यवाही और यही नही इन विभागों पर  ना तो जिले के अधिकारियों के आदेश का भी कोई असर नही पड़ता।

विकास कार्य नहीं ऊपर से दबंगई इतनी कि कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला

विकास कार्य नहीं ऊपर से दबंगई इतनी कि कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक तो विकास कार्य नहीं ऊपर से दबंगई इतनी कि कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया । यह कहानी किसी गुंडा मवाली की  नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने गए गांव के प्रधान की है जो चुनाव जीतने के बाद अपने भाई से ही कोटा चलवा  रहा था जब इसकी शिकायत के बाद पत्रकार ने इसका समाचार अखबार में प्रकाशित किया तो कोटा निरस्त हो गया इस से बौखलाए प्रधान पति और उसके परिवार वालों ने 9 मई को गांव में कवरेज करने गए कैनविज टाइम्स के पत्रकार उदित शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया उनका कैमरा छीन लिया और मोबाइल छीनकर तोड़ डाला।
शाहजहांपुर की पुबाया तहसील के नवलपुर कोट गांव के प्रधान दीपिका के पति विनोद और उनके भाई सुरेश ने भतीजे के साथ मिलकर पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की  है और उसका मोवाइल तोड़कर कैमरा छीन लिया ।  पत्रकार ने इसकी शिकायत कोतवाली में की तो प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन इसके बाद प्रधान ने पिछली रात रात एक फर्जी मुकदमा पत्रकार उदित शर्मा के खिलाफ  कोतवाली में दर्ज करा दिया।  पहले से ही भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरे हुए कोतवाल अशोक पाल के खिलाफ जनपद भर के पत्रकार एकत्र हो गए और लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।  आक्रोशित पत्रकारों ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल स्पंज करने की मांग की जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे की मोहलत मांगी है और आश्वासन दिया है कि जांच के बाद मुकदमे को समाप्त करा दिया जायेगा
कुछ भी कहें लेकिन पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार  का गठजोड़ जब गांव में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल से हो जाता है तब फिर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा ही।  ऐसे में पत्रकार कवरेज करने कैसे जाएं और समाचार को प्रकाशित करने के बाद उनकी सुरक्षा की पुलिस क्या गारंटी ले यह प्रश्न विचारणीय है । अब देखना यह है इस दबंग प्रधान के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और हमलावरों की गिरफ़्तारी कब तक होती है

एक व्यक्ति सहित छह पेटी बेस्टो विस्की की पकड़ी

एक व्यक्ति सहित छह पेटी बेस्टो विस्की की पकड़ी

फिरोजाबाद।। शिकोहाबाद आबकारी टीम ने मुखबिर की मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के बनिपुर से देसी दारु की बस्ती विस्की हरियाणा ब्रान्ड की छह पेटी सहित मौके से एक व्यक्ति पप्पू को पकड़ा है।


कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 15, 2017

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दो युवक गंभीर घायल

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दो युवक गंभीर घायल

फिरोजाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र मैन रोड थाने के सामने तेज गति से आते ट्रक ने सामने से आती एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बेलमपूरी जसराना निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन फानन  में पुलिस ने जिला अस्पताल की और भेजा है। ट्रक को मौके से चालक सहित पकड़ लिया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छत से कूदे चोरों ने की लाखो की चोरी

छत से कूदे चोरों ने की लाखो की चोरी

सोने चांदी के गहने सहित साढ़े तीन लाख नगद ले गये

मीठी ईद पर बहन की शादी की हो रही थीं तैयारियां

फिरोजाबाद।।थाना रसूलपुर क्षेत्र नया रसूलपुर पानी की टंकी रोड डाक बंगला के पास वाल्मीकि बस्ती निवासी नदीम पुत्र स्व नगीन खां के घर में बीती देर रात छत से कूद चोरो ने प्रवेश कर लिया। चोरों ने सबसे नीचे वाले कमरे का ताला तोड़ अलमारी का लॉक तोड़ लाखो की चोरी को अंजाम दिया और फरार हो गए। जानकारी आज तड़के सेहरी के वक्त नदीम व् उसके परिजनों को हुयी। नदीम ने बताया वह ऊपर छत पर परिजनों संग बीच वाले कमरे में सो रहा था। सुबह जागने पर पता चला। मीठी ईद पर बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। अलमारी में साढ़े तीन लाख नगद और गहने रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रतन विहार कॉम्पलेक्स स्थित महिंद्रा इंस्टीट्यूट से हुई लाखो की चोरी

रतन विहार कॉम्पलेक्स स्थित महिंद्रा इंस्टीट्यूट से हुई लाखो की चोरी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर स्थित रतन विहार काम्प्लेक्स में चोरों का तांडव। महेन्द्रा इंस्टिट्यूट में किया हाथ साफ, 15 लेपटॉप  कैमरे की डीवीआर की चोरी, लगभग पांच लाख से ज्यादा का माल ले गए। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़. चार ताले तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। पास में ही खड़ी होती है डायल 100। गौर करने वाली बात है कि इंस्टीट्यूट के नीचे ही पंजाब नेशनल बैंक है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता से मधुर व्यवहार करने के प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश एस एसपी अजय कुमार

जनता से मधुर व्यवहार करने के प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश एस एसपी अजय कुमार

फिरोजाबाद।। एसएसपी अजय कुमार द्वारा जनपद थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नंबर 08, मलखाना रजिस्टर आदि चेक किये गये। प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर को निर्देशित किया गया की थाना पर आने वाले जनता के व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद के पालीवाल हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद के पालीवाल हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद के भाजपा विधायक मनीष असीजा को उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल का सचिव बनाए जाने पर समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का संचालन भगवानदास शंखवार ने किया वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा सिरसागंज सीट से विधायक प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी फिरोजाबाद प्रेमचंद संखवार भी मौजूद रहे फिरोजाबाद विधायक मनीष असीजा का कार्यकर्ताओं पर लोगों ने माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मैं विधायक मनीष असीजा का स्वागत करने की होड़ लगी रही वहीं कार्यक्रम में मौजूद मनोज संखवार विकास तोमर आईटी विभाग प्रेमचंद संखवार अखिलेश शर्मा भगवानदास संखवार केशव संखवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे जो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र