Translate

Monday, June 12, 2017

विश्व हिंदू महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई

विश्व हिंदू महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई

फिरोजाबाद शहर के होटल गर्ग के पास डॉक्टर दिलीप यादव के क्लीनिक में हुई विश्व हिंदू महासंघ की बैठक हुई जिसमें फिरोजाबाद जिले पर पदों का वितरण किये गये जिसमें प्रदेश स्तर के व मंडल स्तर के नेता मौजूद रहे सुमित कटियार(वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष),गोपाल सिंह चाहर (महानगर अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आगरा) ,आलोक चौधरी (जिला अध्यक्ष आगरा), राजू कश्यप (महानगर उपाध्यक्ष आगरा), मुकेश चौधरी(मथुरा जिला प्रभारी युवा मंडल संयोजक), प्रशांत वर्मा (महानगर संयोजक) आदि शामिल हुए जिसमें अचल सिंह को (जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद) व धर्मवीर तारा बाबू को (महानगर अध्यक्ष फिरोजाबाद) बनाया गया
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल मैकेनिक के आई गम्भीर चोट

आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल मैकेनिक के आई गम्भीर चोट

फिरोजाबाद ।।थाना रामगढ़ क्षेत्र में सागर पुत्र पप्पू  निवासी अंबे नगर सैलरी थाना रामगढ़ साथी सैलरी रोड पर ऑटोमोबाइल्स की दुकान है सागर एक किसी मोटरसाइकिल को चेक करने के लिए गया था जैसे ही सामने से मोटरसाइकिल आ रही थी आमने-सामने भिड़ंत हो गई और गंभीर चोटें आई हैं  जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही

ग्राम विकास विभाग के कार्यो की ली समीक्षा बैठक

लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही

टूण्डला के एडीओ का वेतन रोकने के दिए आदेश

फिरोजाबाद।।डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिलीप कुमार, अमित कुमार यादव, जुगेन्द्र सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। टूण्डला के एडीओ पंचायत रमेश चंद्र का अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। मनरेगा सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वन करने में शिथिलता बरतने वाले ग्राम पंचायत अधिकारीयो को कड़ी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीँ प्रत्येक गाँव में 100 अतिनिर्धन परिवारो की सूची अच्छे से तैयार करने पर उनका उत्सवर्धन करते हुए उन्हें बधाई भी दी। बैठक के दौरान पीडी सर्वेश चंद्र यादव, डीडीओ आरके राम, डीपीआरओ सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व् ग्राम विकास व् ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसएसपी ने रक्तदान कर किया जागरूक

डीएम-एसएसपी ने रक्तदान कर किया जागरूक

कल्पतरु जीवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ शिविर

फ़िरोज़ाबाद-शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में लोक सेवी संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इनका स्वागत समिति के प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता व् नगर अध्यक्ष पवन सक्सेना और विवेक चड्डा ने पुष्प गुच्छ भेट कर किया। डीएम ने प्रथम रक्तदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराकर रक्तदान किया। एसएसपी अजय कुमार संग शिकोहाबाद एसडीएम संगमलाल यादव के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हमरहो ने भी रक्तदान किया। डीएम ने कहा हम रक्तदान कर किसी की जान बचा सकते है। एसएसपी अजय कुमार ने भी युवाओ को इस कार्य में सहभागिता कर लोगो को जीवन दान देने के लिए आगे आने को कहा। ज्ञानदीप स्कूल के एक छात्र अलौकिक ने अपने हाथ से बनायीं हुयी रक्तदान पर पेंटिंग डीएम को भेंट की।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 11, 2017

नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए आरोपी

नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए आरोपी

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना पचोखरा में विगत दिनों पहले नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए जीतू पुत्र ओमपाल सिंह को एक हफ्ते से कस्टडी में रखने के आरोप के साथ गाँव घिरोली के काफ़ी संख्या में लोगों ने पचोखरा एसओ सहित कुछ आला अधिकारियों के सामने पुलिस पर लगाये आरोप और एसपी देहात महेंद्र सिंह,सीओ टूंडला प्रेम प्रकाश यादव के सामने ग्रामीणों ने मांग की अभी तक इस जीतू को जेल क्यों नही भेजा गया? और ना ही न्यायालय में पेश किया गया है? इस बात पर कई लोगो ने प्रश्न उठाते हुए मांग की इस केस की विवेचना पचोखरा थाने की बजाय क्राइम ब्रांच से कराई जाय तो एसपी देहात महेंद्र सिंह ने आये हुए लोगो को आश्वासन देकर घर जाने के लिए कहा,विरोध प्रदर्शन में कई महिलाओं ने भी हंगामा  किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता की बेहतरीन मिसाल- अग्निहोत्री


बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता की बेहतरीन मिसाल - अग्निहोत्री


शाहजहाँपुर। जिले के स्वतंत्रता सग्राम आन्दोलन के महानायक शहीद पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती समारोह कार्यक्रम का आयोजन पं0 रामप्रसाद बिस्मिल उद्यान खिरनी बाग में जिला राष्ट्रीय एकीकरण विभाग एवं संकल्प संस्था के सहयोग से मनाया गया। प्रातः 6 बजे हवन पूजन करते हुये पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। उक्त अवसर पर समाजसेवी श्री राजाराम ने कहा कि यह क्षेत्र बड़ा ही पावन है। इस धरती पर महामानव एक साधारण परिवार में पैदा हुआ था। वह अपनी क्रियाकलाप से जीवन में धन्य हुआ। पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रेरणा से ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां एवं अन्य क्रान्तिकारियों का मकसद था कि उन्हें अपना देश आजाद कराना है। जान की परवाह न करते हुये देश की आजादी के लिये अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह धरती वीर जवानो की है यहां पग पग पर देशभक्त पैदा होते हैं। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ने जो विचार और भावना लेकर देश के लिये फासी पर चढ़ कर अपना बलिदान दिया वह हम सबके लिये प्रेरणादायक है। संस्था के महासचिव हिमांशु पराशरी ने कहा कि बिस्मिल अद्वितीय मेघा के धनी तथा शस्त्र तथा शास्त्र दोनो में पारंगत थे। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है कि जोर कितना बाजुए कातिल में है। बिस्मिल द्वारा रचित यह गीत उस समय क्रान्तिकारियों का प्रेरणा श्रोत था।  योग विज्ञान संस्थान के उपप्रधान रामनिवास अग्निहोत्री ने कहा कि युवा बिस्मिल के बताये आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान दे सकते है। बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता का बेहतरीन मिसाल थी। दोनो क्रान्तिकारी एक ही थाली में खाना खाया करते थे। उक्त अवसर पर अशोक मिश्रा, आशीष गुप्ता, मनमोहन त्रिपाठी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये प्रारम्भ में आर्य समाज के विद्वान बलवीर शास्त्री, प्रेमबिहारी लाल गुप्ता के0के0सक्सेना ने विधि विधान से हवन सम्पन्न कराया। उक्त अवसर पर डा0 अवधेश मणि त्रिपाठी ने तथा संगठन के मंत्री ज्ञानेश चन्द्र मिश्रा ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर चन्द्रवीर गंगू, अजय गुप्ता, करूणेश अवस्थी, ओ0पी0मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, महेश चन्द्र द्विवेदी, सुभाष अवस्थी, तेजवीर गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, गीता द्विवेदी, मंजू गुप्ता, संतोष मिश्रा, सरदार रविन्द्र सिंह राकेश त्रिवेदी, डा0 हरिनाथ झा, शिवकुमार त्रिपाठी, डा0 एस0के0मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, संरक्षक सुनील अग्निहोत्री, संजीव सक्सेना, अरविन्द गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता सहित सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

संदिग्धावस्था में विषाक्त सेवन से युवक गंभीर-हुयी मौत

संदिग्धावस्था में विषाक्त सेवन से युवक गंभीर-हुयी मौत

फिरोजाबाद।शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अचेतावस्था में एक 27वर्षीय युवक को आरपीएफ के जवान जॉइंट हॉस्पिटल ले गए। यहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सम्भवत युवक किसी ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हुआ था। युवक आगरा के अहीर थाना क्षेत्र बमरौली का निवासी था।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 10, 2017

कलाकारों का हर प्रकार से शोषण

कलाकारों का हर प्रकार से शोषण
 
कुछ बोलूँ तो कडवा ही बोलूँगा यही लोग कहते है परन्तु क्या कँरू आदत से मजबूर हूँ क्या आप ने सोचा और देखा कि जनपद के युवाओं में एक होड सी है कि वो भी सलमान खाँन ,करीना कपूर से फिल्मों में दिखे जिसके कारण जनपद के कुछ कलाकार क्षेत्रिय स्तर पर फिल्मों व एलबमों का निर्माण करते है जिसमें वो कलाकारों का हर प्रकार से शोषण करते , जिसके कारण सही कलाकार भी बदनाम हो जाते है लेकिन उससे भी गम्भीर तत्व ये है कि कागजों में क्या होता है और वो कहाँ टैक्स देते है जिसका विवरण भी उनके पास नही होता है और जनपद के मनोरंजन अधिकारी को कोई फर्क ही नहीं पडता की कहाँ फिल्म व एलबम का निर्माण हो रहा है कहाँ से कलाकार आऐं ,कलाकार कौन सी एैसोसियेशन से पंजिकृत है उनके साथ क्या हो रहा है कितना वेतन मिल रहा है और जो प्रोडक्सन निर्माण करा रहा है ,वो कहाँ पंजिकृत है, उसका क्या वजट है, क्या समय सीमा है, जिसका कोई रिकार्ड न सूचना अधिकारी ,न मनोरंजन अधिकारी ,न जिला अधिकारी के पास होता है उससे भी अधिक चैकाने वाला तत्व यह है कि शोषण में पुरूष कलाकार व महिला कलाकारों की अश्लील विडियों क्लिीप एैडिट कर बना दी जाती है और चन्द रूपयो के लिए यू टूब पर अश्लील साइटों पर डाल कर , उनको बदनाम व ब्लैक मेल किया जाता है जिसके कारण कलाकार आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है ,और हो रही है आत्महत्याऐं । जिसमें गम्भीर व अहम भूमिका प्रशासन व मनोरंजन अधिकारी की भी है लेकिन बदनामी के कारण कलाकारों के माता-पिता पुलिस प्रशासन को गुमराह कर आपसी झगडे या घरेलू कलेश का मामला दर्ज करा कर फाईल बन्द करा देते है अगर जिला प्रशासन सख्ती से अपना कार्य करे तो कोई कलाकार आत्महत्या नहीं करेगा और फेक व गलत इरादों बाले प्रोडक्शन किसी कलाकार के साथ आर्थिक ,शारीरिक व यौन शोषण नहीं कर सकता और अगर कोई इस तरीके की बात कहे तो तुरन्त एफ0आई0आर0 दर्ज कर प्रशासन को प्रोडक्शन सीज कर उम्र कैद की सजा देनी चाहिऐ ।
 
सम्पादक ज्ञान प्रकाश
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद

स्टाम्प वसूली के लिये उठाया बड़ा कदम

एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद

सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहे कैद

फ़िरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील कर्मचारियों ने तहसीलसदार संग स्टाम्प वसूलु को लेकर एक बड़ा कारनामा कर डाला। तहसीलदार ने एक मकान में स्टाम्प वसूली को ताला डलवा दिया। जिसमे  माँ सहित 2 बच्चे कैद हो गए। तहसीलदार का नहीं पसीज मन। परिवार को ताले में बंद कर हुए रवाना सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक रहे कैद। पिता की गैर मौजूदगी में तहसीलदार ने की कार्यवाही। साढ़े सात घंटे बाद एसडीएम के हस्तछेप के बाद माँ बेटी हुए आजाद।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा

प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा

बोलेरो में बैठ 4-5 युवक लोगों को लगा रहे थे चूना

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र गान्धी पार्क में आई एक बोलेरो में सवार चार पांच युवक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगो को इसका लाभ दिलाने के लिये ठगी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कइयो से फार्म के नाम पर पांच पांच सौ रुपये भी लिए। इतने में ही इस योजना से जुड़े असली टीम आ गयी। उन्हें देख ये भागने लगे। तभी एक युवक सोवरन सिंह को पकड़ लिया गया। फ़िलहाल टीम उसे संत टाकीज के पास ले गयी है। अभी पुलिस को सूचना नहीं दी है। कहा है पहले हमारे सीनियर अधिकारी आकर पूछताछ करेंगे फिर पुलिस को बताएंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र