Translate

Friday, May 26, 2017

योगी जी के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां रायबरेली नगरपालिका पर इसका कोई भी असर नहीं घटना को अंजाम दे रही रायबरेली मोहल्ले के फात्मा कालोनी वा जफ़र नगर चाँद नगर की सड़के

योगी जी के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां रायबरेली नगरपालिका पर इसका कोई भी असर नहीं घटना को अंजाम दे रही रायबरेली मोहल्ले के फात्मा कालोनी वा जफ़र नगर चाँद नगर  की सड़के          
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली । वार्ड नंबर 2 जफर नगर, चाँद नगर,फात्मा कालोनी, इन सड़कों पर चलना दुभर हो गया है बात करते है जफर नगर की यहाँ आने के लिए किसी एक तरफ से आने के लायक नही है सड़के धूल मिट्टी से भरी हुई है यहा की सड़के यहा पे चलने पर यह अंदाजा लगाना बमुश्किल होता है कि मार्ग के गड्ढा में चल रहे हैं कि सड़क पर क्योंकि कुछ मार्गो की हालत ये है कि मार्ग वहां के गड्ढे  के कारण आये दिन मार्ग दुर्घटना होते हैं जो आम बात हो गया है मार्ग की बात करे तो यहां पर, जिसमे इन मार्गो पर यदि नजर डाला जाए तो कई मार्ग पर बहुत ज्यादा गड्ढे है जिसमें आप भी देखेंगे तो यही कहेंगे कि मार्ग मे गड्ढा है या गड्ढा पे मार्ग बना है, इन खस्ता हाल मार्ग पर आये दिन छिटपुट दुर्घटना आये दिन होती रहती है,जिससे कि सीएम यूपी जी का साफ साफ फरमान है कि मार्ग  के गड्ढे पाटे जाए मार्ग गड्ढा मुक्त हो लेकिन उनके आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है जिसका नतीजा ये है कि कब कितने समय इन मार्गो के गड्ढे पाटे जायेंगे ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है।  ------------------------------                  अब देखना ये है कि आखिर कैसे पूरा होगा 15 जून तक गड्ढामुक्त सड़क बनाने का फैसला

कशमकश भरा रहा पीएमएस का चुनाव , महज चार वोट से जीत पाये डॉ आरके पान्डे

कशमकश भरा रहा पीएमएस का चुनाव

महज चार वोट से जीत पाये डॉ आरके पान्डे

सचिव पद पर डॉ राहुल जैन का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन

डॉ शशि कुमार ने अंत तक बनाये रखा रोमांच
फ़िरोज़ाबाद ।। जिला अस्पताल परिसर में हुए पीएमएस (प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ) का चुनाव काफी कशमकश भरा रहा। अंत तक डॉ शशि कुमार सस्पेंस बनाये रहे। हालांकि आखिरी राउंड में डॉ आरके पांडेय चार मतों से विजयी रहे। वहीँ सचिव पद के लिए डॉ राहुल जैन ने अच्छा प्रर्दशन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी डॉ संजीव वर्मा को 22 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ आरए सुधाकर एवं डॉ विनीत कुमार को निर्विरोध घोषित किया गया। कुल 52 चिकित्सको ने अपने मत का प्रयोग किया-रिपोर्ट कश्मीर सिंह
फोन 9917086925

उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के मुख़्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद।उत्तर प्रदेश के शीर्ष काँच उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के मुख़्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 15 हजार का इनामी है सरगना विक्की उर्फ़ बॉक्सर।जिसके पास से पिस्टल, तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस  सहित बिक्की बाॅक्सर और उसका दाहिना हाथ कहा जाने वाला अमित कंजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।व्यापारियों का कहना है कि  फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन ने जिस तरह उत्तर प्रदेश के शीर्ष काँच उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के मुख़्य आरोपी को  गिरफ्तार किया जो एक सरहनीय कार्य है इसी प्रकार पुलिस अपना कार्य करती रहे तो जिला फिरोज बाद अपराध मुक्त रहेगा साथ ही व्यापारियों में ख़ुशी की लहर है और प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने कहा जिले में कोई भी आपराधिक घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनियंत्रित ट्रक ने 11 केवी लाइन के पोल को तोड़ा

फिरोजाबाद-थाना टूंडला के अंतर्गत सर्विस रोड़ पर आगरा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने 11 केवी लाइन के पोल को तोड़ा,बड़ा हादसा होने से टला,मौके पर वाहनों की लंबी कतार लगी पुलिस मौके पर पहुंची,लाइन सही होने तक एटा रोड की विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित
कश्मीर सिंग ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़ा हादसा टूंडला फ्लाईओवर के ऊपर टला। जिस में यात्रियों को कुछ गम्भीर चोट भी आई है।


फिरोजाबाद ।।अभी -अभी की घटना एक बड़ा हादसा टूंडला फ्लाईओवर के ऊपर टला। जिस में यात्रियों को कुछ गम्भीर चोट भी आई है। मगर जान का किसी को कोई नुकसान नही हुआ है। मगर g.o.v माल का ज़रूर नुकसान हुआ है। जो कि बस के शीशे पूरी तरह से चकना चूर हो गए । बस ड्राइवर ने बस को न जाने किस तरह से घुमाया जो कि अपनी ही साइड की तरफ से बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे यात्री पूरी तरह से डरे हुए और सेमे हुए नज़र आये मगर बस ड्राइवर को अपनी करनी पर कोई अपसोस नज़र नही आ रहा था। बस ड्राइवर का कहना था कि हो गया ऐसा हो जाता है । इसमें किसी को क्या नुकसान पहुचा है क्या जो में किसी को कोई जबाब दूंगा। और यात्रियों में भारी गुस्सा भी देखने को मिला और फिर हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस मौके पर काफी देर बाद देखने को मिली वो भी एक पुलिस कर्मी यूनिफार्म में और एक बिना यूनीफॉर्म में नज़र आये।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद में भाजपा की मंडल कार्यकारिणी बैठक और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए चार भाजपा कार्यकर्ता

फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद में भाजपा की मंडल कार्यकारिणी बैठक और  वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए चार भाजपा कार्यकर्ता

  शिकोहाबाद से निष्कासित भाजपा कार्यकर्ता  रमाशंकर गुप्ता गोपाल सिंह आर्य शिवनंदन मिश्रा और सुरेश वर्मा शामिल

भाजपा के मंडल कार्यकारिणी वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक सुरेश भदोरिया के आवास पर  संपन्न हुई बैठक में  आगामी निकाल चुनाव की  तैयारियों पर चर्चा की गई भाजपा नेताओं ने कहा कि फरवरी माह में पार्टी में शामिल हुए  बाहरी नेताओं द्वारा आए दिन पार्टी विरोधी नीतियों के खिलाफ काम करने वाले रमा शंकर गुप्ता गोपाल सिंह आर्य शिव नंदन मिश्रा सुरेश शर्मा पार्टी से निष्कासित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया बैठक में मौजूद सुरेश भदौरिया सुमन प्रकाश मिश्रा बृजेश यादव पर प्रभाव राजीव दीक्षित अश्वनी माथुर उमेश कुमार सतीश यादव विदेश गुप्ता बीएल यादव मानसिंह राठौर रमाकांत वर्मा अली हैदर  आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के कठफोरी के पास nh2 पर लखनऊ की ओर से आगरा को जा रहे चार पहिया वाहनों को लुटेरो  ने किया रोकने का प्रयास चालको के द्वरा अपनी अपनी कार को न रोकने पर बदमाशों ने कारो पर किया पथराव सूचना पर पहुची 100 नंबर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी दो यात्री घायल

            *********************
विवाहिता ने लगाया पति पर जहर देने का आरोप
देर रात थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर निवासी एक विवाहिता 21 वर्षीय सावित्री ने जिला अस्पताल में भर्ती होने पर बताया उसके पति ने जहर देकर मारने की कोशिश की। आगरा के बल्केश्वर से उसके मायका पक्ष के लोग भी आ गए। आज सुबह पुलिस के सामने काफी देर तक ससुरालियों व् मायका पक्ष में होती रही हॉट टॉक। विवाहिता की हालत में सुधारा ।
बाइक फिसलने से व्यक्ति घायल
             *********************
फ़िरोज़ाबाद में थाना टूण्डला क्षेत्र के हाइवे रोड पर आगरा के एत्मादपुर निवासी 40 वर्षीय नरेश पुत्र शिवचरन की बाइकअसंतुलित होकर फिसल गयी। जिससे वह घायल हो गया।

              *********************
थाना दक्षिण क्षेत्र फुलवाड़ी निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र देर रात चूड़ी की जुडाई करते समय आग से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
               *********************
वर्षीय किशोरी के शव वाला मामला थाना बसइ मोहम्मदपुर।क्षेत्र का है गलती से टूण्डला लिख गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेट में गोली मार भैसा लेकर हुए फरार-व्यक्ति आगरा रैफर

एक घर से खोल रहे थे भैसा-व्यक्ति ने जागने पर किया विरोध

पेट में गोली मार भैसा लेकर हुए फरार-व्यक्ति आगरा रैफर

फ़िरोज़ाबाद में थाना टूण्डला क्षेत्र के गाँव नगला तुलसी में देर रात एक व्यक्ति के घर में करीब आधा दर्जन बदमाशो ने धावा बोल दिया। उसके घर में बंधा भैसा खोल कर ले जाने लगे। इस दौरान भैसा स्वामी की आँख खुल गयी। उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और भैसा लेकर फरार हो गए। गोली व्यक्ति के पेट में लगी। जिसे आनन्-फानन में जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया। भैंसे की कीमत 70 से 80 हजार रुपये बतायी गयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े


शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े

दोनों पक्षों को पुलिस लायी थाने

एक ने लगाया लूट का आरोप तो दूसरे ने घर में घुस कर हमला करने का

थाना शिकोहाबाद के गाँव चितावली में चौराहे पर स्थित एक मेडिकल पर एक भाजपाई ने सपा के समर्थक पर 35 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। तो दूसरे ने अपने घर में घुसकर महिलाओ को छेड़ने का। इस पर दोनों पक्ष भिड़े। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लायी इसमें एक वर्तमान प्रधान भी शामिल है। बताया गया है असल में मामला एक स्टे वाली जगह पर दोनों की गाड़ियां खड़ी करने का है। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सिरसागंज के गाँव पेगू में डायल 100 वाहन पर पथराव

थाना सिरसागंज के गाँव पेगू में डायल 100 वाहन पर पथराव

छेड़खानी की सूचना पर थी पहुँची-शीशे भी किये क्षत्रिग्रस्त

थाना सिरसागंज के गांव पेगू में डायल 100 वाहन को सूचना मिली की कोई लड़की छेड़खानी पर विवाद बढ़ गया है  इस पर वह मौके पर पहुँची तो वहां उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। जिसमे शीशे भी क्षत्रिग्रस्त हुए। फिलहाल डायल 100 का यह वाहन सिरसागंज थाने में खड़ा है और गाँव में भी शांति है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र