Translate
Friday, April 28, 2017
भूमि सुधार निगम फर्रूखाबाद द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
ब्रैकिंग न्यूज़ -- ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत
फ़िरोज़ाबाद में थाना रामगढ़ क्षेत्र के मौहल्ला अब्बास नगर न्यू बाईपास रोड पर ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत। ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के पानी की समस्या के लेकर ज्ञापन सौपा
ब्रेकिंग न्यूज़ .. उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद के हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के पानी की समस्या के लेकर ज्ञापन सौपा.. जिलाधिकारी नेहा शर्मा वहाँ उपस्तित न होने के कारण उनके असिस्टेंट ने ज्ञापन स्वीकार किया और अस्वासन भी दिया की जल्द ही पानी की समस्या का समाधान होगा ...
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने हेलमेट धारण करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा योगदान के लिए सभी को मेरा "सल्यूट"
फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने हेलमेट धारण करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा योगदान के लिए सभी को मेरा "सल्यूट"
NO HELMET NO PETROL की मुहिम के तहत फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय पर किया औचक निरीक्षण,जिसमे सभी पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों पर हेलमेट उपलब्ध मिला जिस पर एसएसपी ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि सभी लोग हेलमेट धारण करने के लिए प्रतिबद्ध है "NO HELMET-NO PETROL" की हम सभी की यह जीवन रक्षक पहल सफ़लता की तरफ गतिमान है इस मुहिम में एक भी पल का योगदान देने वाले सभी "टीम मेट्स" को मेरा "सल्यूट" ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग
फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला के अंतर्गत एक मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग,आग लगने से घर में रखा सामान हुआ खाक फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,बड़ी घटना होने से टली फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर जल्द पा लिया गया काबू,प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घर पर काफी समय पहले से ही विवाद चल रहा है इसलिये घर में कोई नही रहता है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जाम की समस्या से नही मिल रही निजात
फिरोजाबाद कोटला रोड बम्बा चौराहे पर लगा लम्बा जाम स्कूल जाने बाले बच्चों को करना पढ़ा परेशानी का सामना मात्र दो पुलिसकर्मीयों द्वारा की जा रही है जाम खुलबाने की कोशिस l आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पढ़ रहा है कभी भी हो सकता है बडा़ हादसा
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी
मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅव तक उचितदर विक्रेताओ की दुकानो पर पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी नजर नही आते है ।जिसके चलते उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी की जाती है ।राशन आदि का वितरण कम मात्रा मे करना आम बात है ।निर्धारित तिथि पर वितरण न करके आगे दो चार दिन बाद वितरण किया जाना चर्चा का बिषय बना हुआ है ।जबकि वितरण निर्धारित तिथि पर न करने की सूचना सम्बन्धित अधिकारी अथवा कार्यालय को दी जानी चाहिए जो कि उचितदर विक्रेता द्वारा नही दी जाती है ।राशन कार्डधारको को परेशानी का सामना करना पडता है ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लगभग 70% उचितदर विक्रेताओ द्वारा लिया जा रहा है ।यह सब विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत के चलते हो रहा है ।ग्रामीण कार्डधारको का कहना है कि यदि हम लोग अधिकारी के पास शिकायत कर आते है तो पैसा ले दे कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि यह प्रकरण हमारे संज्ञान मे नही है इसकी जाॅच करायी जाएगी तथा दोषी व्यक्तियो पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सरकारी धन की हो रही लूट एवं शिक्षा की दैनीय दशा से बच्चो के भविष्य पर हो रहे खिलवाड
मोहम्मदी खीरी - प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विघालयो मे मध्यान्ह भोजन,दूध,फल और विघालयो की पुताई आदि के नाम पर सरकारी धन की हो रही लूट एवं शिक्षा की दैनीय दशा से बच्चो के भविष्य पर हो रहे खिलवाड को सामाजिक संगठन "राष्ट्र रक्षक दल" ने भ्रष्टाचार की संज्ञा देते हुए इस मामले की एक उच्चस्तरीय जाॅच कमेटी गठित कराकर जनपद खीरी सहित प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्चप्राथमिक विघालयो की जाॅच कराने की सरकार से माॅग की है ।सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक बी.एल.द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियो को भेजे अपने पत्र मे कहा है कि प्राथमिक और उच्चप्राथमिक विघालयो के प्रधानाध्यापक व विभागीय अधिकारियो के संगठित गिरोह के द्वारा सरकारी धन का बन्दर बाॅट किया जा रहा है ।बच्चो की शिक्षा व्यवस्था दिनो दिन खराब होती जा रही है ।संगठन ने अपनी तीन सदस्सीय कमेटी बनाकर जिले के अधिकाॅश प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो मे शिक्षा की दैनीय दशा के लिए जिम्मेदार कारणो को जानने हेतु सर्वे कराया जिसमे प्रधानाध्यापक और विभागीय अधिकारी एवं सरकार की लापरवाही को काफी हद तक जिम्मेदार पाया ।संगठन ने शिक्षा की दैनीय दशा और सरकार की आॅखो मे धूल झोक कर वच्चो के अधिकारो के हनन जैसे गम्भीर तथ्यो पर सरकार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय कमेटी गठित कराकर जाॅच एवं कार्यवाही की माॅग की है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Thursday, April 27, 2017
एस पी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी के नेतृत्व में बड़े स्तर पर वाहन चैकिग
फिरोजाबाद थाना दक्षिण के स्टेशन रोड़ पर एस पी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी के नेतृत्व में बड़े स्तर पर वाहन चैकिग गयी जिसमे कई गाड़ियों को सीज किया गया l मुख्यत: चैकिग ऐसे बिन्दुओ पर की गयी जिन गाड़ियों पर पुलिस या प्रेस लिखा हुआ पाया गया l पुलिस कर्मियों को कड़े लहजे चैकिंग करने व तलाशी लेने के लिये भी कहा गया l
रिपोर्ट- कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र