मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचो लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Thursday, April 6, 2017
घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है
जगह जगह कन्या भोज व मन्दिरो मे राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया
मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅवतक रामनवमी का पर्व पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया ।जगह जगह कन्या भोज व मन्दिरो मे राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर मे एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी ।शोभा यात्रा का प्रारम्भ आर्यसमाज मन्दिर से हुआ ।नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा व पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने भगवान राम की आरती व तिलक कर शोभायात्रा को रवाना किया ।शोभायात्रा नगर के मो.शुक्लापुर से होती हुई पुनः आर्यसमाज मन्दिर पर समाप्त हुई ।शोभा यात्रा मे झाकियाॅ आकर्षण का केन्द्र रही ।नगर के कई मन्दिरो पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।शोभा यात्रा मे पालिकाध्यक्षा श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा , पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा , पं0 चन्द्रभाल मिश्रा , राष्ट्र रक्षक दल के प्रदेश महा सचिव रमाकान्त द्विवेदी , दिनेश सिहॅ सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी , संस्थापक बी.एल. द्विवेदी , ज्योतिर्मय बरतरिया , नगर अध्यक्ष भाजपा सौरव गुप्ता , शिवम राठौर, राम सिहॅ ,सुशीला वर्मा सभासद, निशारानी, शिशिर गुप्ता ,पालिका लिपिक कन्हैया लाल कुशवाहा ,सुशील रस्तोगी ; दीनानाथ पाण्डेय सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राष्ट्र रक्षक दल द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया
मोहम्मदी खीरी -नगर मे संतोषी माता मन्दिर प्रांगण मे राष्ट्र रक्षक दल द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमेनगर की प्रतिभाओ ने अपनी गायन व नृत्यकला का प्रदर्शन किया ।राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा बच्चो को सम्मानित भी किया गया ।होली मिलन का आन्नद नगर व ग्रामीण की जनता ने लिया ।होली मिलन के अवसर पर सब एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी । राष्ट्र रक्षक दल की ओर से संगीत व बच्चो के नृत्य के साथ साथ जल पान की भी भरपूर व्यवस्था की गयी । सम्मानित अतिथि श्री संजय शर्मा नगर पंचायत अध्यक्षबरबर,अशफाक उल्ला खाॅ,श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा,संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया,सुशीला वर्मा, डा0 गुरमेजर सिंह, टी पी आर एस स्कूल के प्रबन्धक आन्नद गुप्ता, अनिल गुप्ता, शनि गुप्ता, सी.ओ .एलडी भारती ,अतुल रस्तोगी व राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारी गणो ने अपना भरपूर सहयोग दिया जिसमे संस्थापक वच्चू लाल द्विवेदी, रमाकांत दिवेदी, दिनेश सिंह सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी,सुमित शुक्ला, गोपेश मिश्रा,अनुराग मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा,रामप्रताप डा0श्याम नारायण शुक्ला संरक्षक,अवधेश,अमन त्रिवदी अन्य सदस्य गण मौजूद रहे,और बडे हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ मोहम्मदी शाखा का चुनाव ब्लाक स्थित सभागार मे सम्पन्न हुआ
मोहम्मदी - उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ मोहम्मदी शाखा का चुनाव ब्लाक स्थित सभागार मे सम्पन्न हुआ ।जिसमे अध्यक्ष पद पर राजू सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गये ।इनके विरूद्ध किसी अन्य ने नामांकन नही कराया ।इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर धर्मवीर तथा मंत्री पद पर नरेन्द्र कुमार को चुना गया ।अन्य सभी पदाधिकारियो का चयन नव निर्वाचित पदाधिकारी करेगे के अधिकार सौप दिए गये ।एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई ने सफाई कर्मचारियो को समय से गाॅव मे पहुॅचकर सफाई करने की बात कई तथा सभी पदाधिकारियो को बधाई भी दी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीज लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चिकित्सकों को लेकर गंभीर नहीं चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार
चिकित्सकों को लेकर गंभीर नहीं
चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार
लखीमपुर / मोहम्मदी खीरी-शासन की सख्त हिदायतों के बाद भी चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं यही वजह है कि कस्बे और क्षेत्रीय गांवों में दर्जनों गैर पंजीकृत क्लीनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं। यह लोग न सिर्फ मरीजों से मोटी रकम ऐंठने का काम करते हैं। साथ ही चिकित्सा संसाधनों के अभाव में ऑपरेशन और उपचार कर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं। उधर झोलाछापों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायतें भी उन पर कार्रवाई के बजाय जिम्मेदारों की इनकम का जरिया बन जाती हैं। कहने के लिए तो स्वास्थ्य महकमा के जिम्मेदार झोलाछापों के प्रति सख्त होने का ढिंढोरा पीट रहा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। नगर सहित ,रामपुर मिश्र, बौधी खुर्द, मगरेना , इत्यादि दर्जनों गाॅवो मे अप्रशिक्षित चिकित्सा चल रही है। लग्जरी कुर्सियों पर आसीन झोलाछाप रोगियों से फीस तो वसूलते हैं साथ ही नकली दवाओं का इस्तेमाल भी खुलेआम करते हैं। इतना ही नहीं यह लोग चर्मरोग,भगंदर, बवासीर के साथ साथ कई अन्य घातक बीमारियों का ठेके पर उपचार करते हैं। कस्बे के अधिकतर झोलाछापों ने अपने संबंधितों और रिश्तेदारों को मेडिकल स्टोर खुलवा रखे हैं। इसके साथ ही यह लोग भ्रूण गर्भपात कराने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा नहीं है कि विभागीय जिम्मेदारों को इनके कुकृत्यों की जानकारी नहीं है क्योंकि कई बार तो अल्पज्ञता के चलते मरीजों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े हैं।
************************************.
छापेमारी में होती है औपचारिकता ************************************
ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार छापेमारी नहीं करते। छापेमारी भी होती है तो पूर्वनियोजित और औपचारिक। जिम्मेदारों के छापेमारी पर निकलते ही उनके फोन पर मैसेज आ जाता है और झोलाछाप नौ दो ग्यारह हो लेते हैं। उधर छापा मारने वाले भी रजिस्टर्ड क्लीनिकों पर जाकर औपचारिकता पूरी कर लेते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो आज तक झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है यह सवाल लोगों में बना हुआ है जबकि हर निरीक्षण में एक दो झोलाछाप पकड़े जाते हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, April 5, 2017
राष्ट्र रक्षक दल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा
मोहम्मदी - राष्ट्र रक्षक दल की ओर से मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ को सौपा गया ।ज्ञापन मे ग्राम पंचायतो मे मची लूट ,परिषदीय विघालयो मे शिक्षा की दयनीय दशा तथा पत्रकारो की सुरक्षा की माॅग की गयी है ।ज्ञापन मे कहा गया है कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है ।पत्रकार ससम्मान ,निर्भीकता व निष्पक्षता से कार्य कर सके इसके लिए उन्हे सुरक्षा प्रदान की जाए व पत्रकारो को लोक सेवक की श्रेणी मे लाया जाए । प्रदेश के सरकारी विघालयो मे शिक्षा की दयनीय दशा दूर की जाए तथा निजी विघालयो मे एनसीआरटी की किताबे लागू कराकर सरकारी व निजी विघालयो के बीच शिक्षा के अंतर को समाप्त किया जाये ।ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर एक ही वर्क आईडी पर कई काम कराने , टेण्डर शर्तो का पालन किए बिना काम कराने , नई लाइटो पर अधिक धन व्यय किये जाने तथा शिकायतो की जाॅच के नाम पर मात्र खानापूर्ती जैसे गम्भीर मामलो की उच्चस्तरीय कमेटी से जाॅच करायी जाए ।ज्ञापन पर बी.एल.द्विवेदी संस्थापक ,जिला अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ,प्रदेश महासचिव रमाकान्त द्विवेदी , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी , संरक्षक डा0 श्याम नारायण शुक्ला , नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला , नगर सचिव गोपेश मिश्रा , तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा , ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी, सचिव रामप्रताप ,जिला उपाध्यक्ष देवशरण अवस्थी, ब्लाक उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिहॅ , महेश श्रीवास्तव ,प्रशान्त मिश्रा , मूलचन्द्र कनौजिया, प्रशान्त सिहॅ, शोभित द्विवेदी सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर है
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया
मोहम्मदी-शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया
मोहम्मदी -ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आलाअधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही दे रहा है ।ऑगनवाडी केन्द्रो के निर्माण कार्य मे भी मानक की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।मुख्यसेविकाओ क्षेत्र पर जाने की बजाय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बैठी नजर आती है ।मासिक रिपोर्ट आदि मोवाइल से कालॅ करके मगाॅ ली जाती या फिर नोट कर ली जाती है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रथम बैठक सम्पन्न
******** श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रथम बैठक सम्पन्न *******
मोहम्मदी-खीरी। आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के गठन के उपरान्त प्रथम बैठक वरिष्ठ पत्रकार मुजीब अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय सैय्यदद आई हास्पिटल पर सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकार रहे नवर्निवाचित विधायक का स्वागत समारोह एवं शपथ समारोह आयोजित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हंगामेदार बैठक में पत्रकारो पर हो रहे हमलो, प्रेस क्लब भवन निर्माण सहित पत्रकार साथी रहे नव र्निवाचित विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के स्वागत एवं अभिन्नदन समारोह आयोजित किये जाने पर चर्चा की गयी। जिसमें तय किया गया कि जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदो में पत्रकारो पर हो रहे हमलो पर पुलिस एवं प्रशासन सख्त कार्यवाही करे इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजने की बात तय हुई तदोपरान्त नवर्निवाचित विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किये जाने पर चर्चा की गयी तय हुआ कि श्री सिंह कई वर्षो तक पत्रकारिता से जुड़े रहे है। इसलिये पत्रकारो का ये दाइत्व बनता है कि उनके बीच का उनका साथी विधायक बना है तो उसका भव्य रूप से स्वागत किया जाये। इस कार्यक्रम की तिथि की घोषणा श्री सिंह की स्वीकृत मिल जाने के उपरान्त की जायेगी बताया गया है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गाय माता को समाजसेवी सलमान ने माना हिंदुस्तान वतन की माता
*गाय माता को समाजसेवी सलमान ने माना हिंदुस्तान वतन की माता******
शाहजहाँपुर। शहीदों की धरती शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध है यहां के बारे में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की दोस्ती का एकता संदेश सभी जगह जाना जाता है। रामायण और ग्रंथों में लिखा है कि गाय हमारी माता है । हिंदुओं में गाय को माता माना जाता है परंतु आज के युग में लोग अपनी उस माता तक को भूलते जा रहे हैं जिसकी कोख से जन्म लिया है। इस समाज में अगर कोई हिंदू गाय माता की सेवा करता है तो बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है क्योंकि यह हिंदुओं को प्रारंभ से कहानियों के माध्यम से और धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से और साथ ही साथ समाजीकरण के माध्यम से कहीं न कहीं पता चल जाता है परंतु अगर कोई मुसलमान गाय माता की सेवा करता हो।गाय को पानी पिलाता हो और साथ ही साथ उसके कहीं चोट लग जाए तो उस पर मरहम और पट्टी लगाता हो तब सुनने में थोड़ा सा अटपटा जरूर लगेगा। अक्सर एक एक व्यक्ति का नाम कुछ लोगों के माध्यम से सुना था और सोशल मीडिया पर देखता था परंतु आज चलते-फिरते उस व्यक्ति को देखा और मैंने रोका। उस व्यक्ति से नाम पूंछा तब उसने अपना नाम सलमान बताया। सलमान ने बताया कि वह पेशे से एक फोटोग्राफर हैं वह जगह-जगह के कार्यक्रमों की फोटो खींचता है और अखबार वाले लोगों को उपलब्ध कराता है जिससे अखबार वाले कुछ खर्चा मासिक दे देते हैं जिससे उसका घरेलू खर्च चल जाता। सलमान बताते हैं कि वह खुद गाय पालता है और उसके घर में गाय है और अपनी माता के समान मानकर सेवा करता है सलमान का कहना है कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब यही के बनाए हुए चुनिंदा लोगों के नियम हैं और इन ठेकेदारों ने हमेशा बटवारा कराया है इन के माध्यम से एकता में रहना बहुत मुश्किल है सलमान का कहना है वह गाय की सेवा करता है जिससे उसके समुदाय के लोग भी उससे काफी खफा रहते हैं परंतु एक वतन के सच्चे सिपाही होने के नाते उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है। सलमान से एक और दिलचस्प बात पता चली कि वह प्रतिदिन शहीदों की मूर्तियों की सुबह-सुबह सफाई करते हैं यह उनका नित्य रूटीन बन गया है। सलमान का कहना है कि जिला प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किस स्मारक पर या महापुरुष की मूर्तियों पर कूड़ा,मिटटी या जाला लगा है क्योंकि सलमान तो सफाई करता ही है। सलमान कि इस कार्यशैली से बहुत ही प्रसन्नता हुई और साथ ही साथ कुछ धर्म के ठेकेदारों के लिए यह एक बड़ी सीख है कि हिंदू और मुस्लिम बाद से बाहर निकालिए और समाज हित में कार्य कीजिए तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी सीख लेनी चाहिए कि एक व्यक्ति जिसके पास कोई सरकारी निधि नहीं है फिर भी वह इतना सब करता है जबकि इसका उसे कोई वेतन तो मिलता नहीं है और न ही कोई पुरस्कार मिलता है तब इस कार्य के लिए जो जिम्मेदार लोग हैं। जिनको इस बात का वेतन मिलता है कि महापुरुषों की मूर्तियां साफ रहें, स्मारक साफ रहें। यह कार्य प्रतिदिन का है न की किसी एक विशेष एक दिन का जिसमें नेता और अधिकारी आकर चंद मिनटों के लिए दिखावा कर देते हैं और फोटो खिंचवा कर चले जाते हैं और ऐसी सफाई अखबारों तक सीमित रह जाती है।
सलमान छायाकार शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र