Translate

Wednesday, March 29, 2017

चुनाव वायुमंडल के आधार पर नहीं जीता जाता - विधायक पंकज गुप्ता

अट्ठाइस मार्च, उन्नाव।अभी हाल में ही प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी की भारी भरकम जनादेश से सरकार बनने पर  स्थानीय फैंटेसी मोटेल में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सदर विधानसभा के गंगाघाट मण्डल,सदर उन्नाव मंडल व् सरोसी मण्डल के बूथ अद्यक्ष,सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी और मंडल अद्यक्षो का सम्मान जिला इकाई संगठन व सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओ के इस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता जी ने कहा की सदर विधानसभा के  चुनाव  के पहले  मैं तीनों मंडलों के सभी सेक्टरों की बूथ अध्यक्षों की बैठक में गया था।उनका जोश उनका उत्साह वायुमंडल बनाने के लिए पर्याप्त था।परिणाम आया तीनो मंडलो से भाजपा बहुमत से जीती।भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है कार्यकर्ता का सम्मान ही पार्टी का सम्मान है।आज आप सभी का सम्मान हो रहा है।चुनाव वायुमंडल के आधार पर नहीं जीता जाता।चुनाव जीतने का काम आप सभी कार्यकर्ता ही करते हैं। बूथ पर बनी कमेटी लोगों को घरो से निकालने का कार्य करती है।आज प्रदेश में  हमारी सरकार है।मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं आपके मान और स्वाभिमान की चिंता करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। जिलाद्यक्ष श्रीकांत कटियार जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।सम्मेलन को सदर विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह,श्री राम चंद्र गुप्ता चेयरमैन नगर पालिका परिषद उन्नाव, पालक प्रभान शंकर दीक्षित, सुनील शुक्ल जी,सरोज चौहान,बिपिन मिश्र,किरन सिंह,सिद्धार्थ दीक्षित ने भी संबोधित किया।सम्मानित होने वाले पदाधिकारियो में मंडल अध्यक्ष उन्नाव सुशील तिवारी, मंडल अध्यक्ष गंगाघाट अंकुर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सरोसी अमित त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, विजय राज सिंह, संजय बाजपाई, सोनू मिश्र, नरेंद्र निषाद, आशीष त्रिपाठी, नुरुल हक़, अवनीश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, नीरज शुक्ला,मनोज मिश्र, बृजेश पांडेय, विजय द्विवेदी, पवन गुप्ता,भानु मिश्र, संदीप निगम, संदीप पांडेय, संतोष पाल, कमल धानुक, उदन लोधी, प्रदीप, आशीष शर्मा, ब्रजेश वर्मा, रतींद्र प्रताप सिंह, अलंकार द्विवेदी, प्रीति सिंह, ममता द्विवेदी आदि मुख्य रहे।सम्मेलन में सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा वरिष्ठ समाजसेवक श्री मिथिलेश मिश्रा जी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनुराग अवस्थी जी ने किया।

कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक की डिग्गी से बदमाशो ने बैग पार कर 35 हजार रूपये

बांगरमऊ उन्नाव ।नगर के उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में ग्रहको से टप्पेबाजी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । आज शाम अज्ञात टप्पेबाज ने एक ग्राहक  की बाइक की दिग्गी से बैग पार कर दी , बैग में 35 हजार रूप्ये रखे थे । नगर के जवाहर लाल नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विश्वास नारायण बाजपेई आज शाम करीब साढ़े चार बजे आवश्यक कार्य हेतु पैसा निकालने यहाँ की पंजाब नेशनल बैंक आया था । स्वास्थ्य कर्मी ने अपने खाते से 30 हजार रूपये आहरित किये और अपनी बैग में रख लिए बैग में पहले से ही 5 हजार रूपये रखे थे । उसने बैग परिसर में खड़ी अपनी बाइक की डिग्गी में डाल दिया । और बाइक से अस्पताल की ओर चल दिया इसी बीच अज्ञात टप्पेबाज ने नजरे बचाते हुए डिग्गी से बैग पार कर दिया और फरार हो गया । बताते है कि इस बैंक के कर्मचारी अपने दुपहिया और चौपहिया वाहन बैंक परिसर में ही खड़े कर देते है जिससे ग्रहको को मार्ग के किनारे फुटपाथ पर वाहन खड़ा करना पड़ रहा है । इसी का फायदा उठाकर पंजाब नेशनल बैंक के ग्रहको के साथ अज्ञात टप्पेबाज बीते छः माह के दौरान करीब डेढ़ दर्जन वारदाते कर चुके है । भुक्त भोगी कि सूचना पर पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।

कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, March 28, 2017

गदागंज पुलिस ने विनोद सोनी हत्याकांड गिरोह का किया खुलासा

**** गदागंज पुलिस ने विनोद सोनी हत्याकांड गिरोह का किया खुलासा ****

(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली।   गदागंज थाना क्षेत्र के विनोद सोनी हत्याकांड में  सोने चादी व बैग लूटने वाले गिरोह का किया पुलिस ने पर्दाफाश। पांच अभियुक्त गिरफ्तार। 26 फरवरी को दिया था घटना को अंजाम। (बीएन) गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद जोशी चौहट्टा डलमऊ, आशीष कुमार वर्मा ग्राम वंदे गुरबख्शगंज, रंजीत नाई ग्राम शिवदीन खेड़ा बीघापुर उन्नाव, बड़कऊ पंडा डलमऊ, विमलेश तिवारी टिकैतगंज डलमऊ के निवासी बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने किरण हाल में किया प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा।

अपनी ही पुत्री के साथ किया बलात्कार और फिर गायब होने का लगाया आरोप

*** अपनी ही पुत्री के साथ किया बलात्कार और फिर गायब होने का लगाया आरोप****
(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली थाना जगतपुर क्षेत्र के ग्राम सभा साई निवासी रामचरण ने अपनी ही नाबालिग पुत्री से रेप करने के बाद, लगाया गायब करने का आरोप। दो दिन पूर्व थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र पर नहीं हुई कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित का आरोप, शौच गई पुत्री से रेप के बाद,  परिजनों को घटना से कराया अवगत। परिजनों ने विपक्षियो से बात करने पर मारपीट और गाली गलौच का लगाया आरोप। आरोप कि विपक्षियो ने इलाज कराने के बहाने किया पुत्री को गायब। पुलिस जांच का दे रही आश्वासन! कब होगी कार्यवाही, कब लिखा जायेगा मुकदमा, पीड़ित अधिकारियो की चौखटों के लगा रहे चक्कर।
नही हो रही है । कायंवाही अब देखना sp रायबरेली क्या कायंवाही कारते है ।
-------------------------------------

उमरा गांव में सिलेंडर फटने से 35 वर्षीय महिला की हुई मौत

*** उमरा गांव में सिलेंडर फटने से 35 वर्षीय महिला की हुई मौत *****

(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली के थाना मिल एरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरा में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर के रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर फट गया सिलेंडर फटने की वजह से रामावती उम्र 35 वर्ष की वही मौके पर मौत हो गई बचाने के लिए दौड़े महिला के पति राममिलन पासी भी काफी झुलस गया जिसको आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है राम मिलन की हालत गंभीर बताई जा रही है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारी भी घटना का जायजा लिया।

अतिक्रमण के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया

नगर क्षेत्र मे अतिक्रमण के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस बल के साथ रहे मौजूद।
 

ब्रैकिंग न्यूज़ --- पेड़ से लटका मिला लड़के का शव

*ब्रेकिंग :-जनपद फिरोज़बाद के थाना टूण्डला के उसायनी गांव के पास वैष्णो देवी मंदिर के पीछे नीम के पेड़ से लटका हुआ एक लड़के का शव मिला*
जिसका रंग ;-गोरा ,काला पेंट ,नीली व् सफेद शर्ट व् लाल बनियान ,हाथ में अंगूठी ,काले सैंडल पहने हुए है ।
एक सैमसंग का टच फ़ोन ,1 लीड ,1 थैला जिसमे 1 काली बनियान ,1 शाल ,1 चार्जर ,1 हैडफ़ोन ,व् 1 बेल्ट मिली ।व लड़के के पास 90 रुपए मिले ।
पुलिस इसकी पहचान कर रही है फिलहाल कोई पहचान नही हुई है ।

रिपोर्ट :- कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नक़ल पर लगाम को डीएम ने खुद किया जसराना कई विद्यालयों का निरीक्षण

**** नक़ल पर लगाम को डीएम ने खुद किया जसराना कई विद्यालयों का निरीक्षण *****

**** एक विद्यालय में कई बच्चों की कॉपी पर लिखे मिले एक से उत्तर ****

फिरोजाबाद । जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में चल रही नक़ल की हकीकत जानने को डीएम नेहा शर्मा आज सुबह करीब सवा आठ बजे जसराना पहुँच गयी। यहाँ चल रही हाइस्कूल के अंग्रेजी प्रश्न पत्र की परीक्षा का जायजा लेने के लिए बड़ागाँव, बिठवारा, बनबारा, टीकामई, घिरोर रोड के कई विद्यालयों में पहुँची। घिरोर रोड स्थित स्वामी शिवानंद इंटर कॉलेज के एक कक्ष में प्रश्न पत्र के छठवें प्रश्न का उत्तर कई कापियो में एक सा मिला। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। साथ ही एसडीएम को इस मामले में कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा वे कभी भी बोर्ड परीक्षाओं की हकीकत जानने को किसी भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर सकती है। किसी भी प्रकार से नक़ल नहीं होने दी जायेगी।उनके निरीक्षण से कालेज संचालको में खलबली का माहौल रहा।

रिपोर्ट फिरोजाबाद से कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 26, 2017

एंटी रोमियो अभियान की प्रभारी महिला दरोगा से शोहदों ने ही छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार किया

उन्नाव में एंटी रोमियो अभियान का असर शायद शोहदों पर नहीं पड़ा है। उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने अभियान की प्रभारी महिला दरोगा से ही छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार किया है। एक भागने में सफल रहा। सफीपुर कोतवाली से एंटी रोमियो दल की प्रभारी नियुक्त की गईं महिला दारोगा शनिवार शाम को गांधी नगर तिराहे पर खड़ी थीं। इसी बीच बाइक से तीन मनचले उनके पास आकर रुके। तीनों मुंह में सिगरेट का धुआं भरे थे। बिना वर्दी दरोगा को शोहदे पहचान न सके और उनके चेहरे पर धुएं का छल्ला छोड़ दिया।
महिला दारोगा के विरोध करने पर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह दरोगा ने सहयोगियों को घटना की जानकारी दी और शोहदों पर टूट पड़ीं। दरोगा की पहचान पता चलने पर तीनों भागने लगे। दरोगा ने दो को दौड़ाकर पकड़ लिया, तीसरा भागने में कामयाब रहा।
इसी बीच पहुंची फोर्स ने दोनों को जीप में डाला और कोतवाली ले आई। एएसपी रामसेवक गौतम ने शोहदों के नाम अजय पुत्र राकेश निवासी पीडी नगर, अंकुश मिश्र, धुन्नर निवासी आदर्श नगर और फरार आरोपी का नाम संजय पुत्र राजू निवासी इंद्रा नगर  बताया है।

कृष्णकांत तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 25, 2017

300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए स्लाटर हाउस के

300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए स्लाटर हाउस के


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने नगर के मोहल्ला ककरा कला में स्थित पुराने स्लाटर हाउस के आधुनिक यांत्रिक तकनीक से बन रहे स्लटर हाउस  के निर्माण कार्यों का प्रातः स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि बन रहे स्लाटर हाउस के निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं है। मौरंग इतनी चूर्ण हो गयी थी कि वह ऐसा लग रहा था कि जैसे मिट्टी मिली हो। स्लाटर हाउस के अगल-बगल मकान बन रहे थे। जबकि स्लाटर हाउस के 300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि उनके द्वारा उक्त स्लाटर हाउस के बगल में बन रहे आवासों को क्यों नहीं रोका गया। जिलाधिकारी ने पाया कि स्लाटर हाउस के 10 फिट की दूरी पर आवास बन रहे हैं। बन रहे आवास बिना नक्शा पास कराये बनवाये जा रहे हैं। उन्होंने ये भी पाया  कि स्लाटर हाउस के पीछे की बाउन्ड्री से सटाकर किसी व्यक्ति के मकान बनाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल गिरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्लाटर हाउस के चारो ओर सड़क का भी एक माह के अन्दर निर्माण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उक्त पशुबधशाला का नक्शा बनाकर उसे विनियमित क्षेत्र से पास करवायें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए और इसकी साफ-सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए। उक्त पशुबधशाला का नये सिरे से निर्माण हो रहा है। वर्तमान में पशुबधशाला बन्द है। उन्होंने कहा कि कहीं भी एक मक्खी नहीं भिनकनी चाहिए । उन्होंने निर्देश दिये कि सामने की नाली साफ कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है फिर भी बाउन्ड्री का उद्घाटन करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गैस आधारित जो प्लांट इसमें लग रहा है वह सभी मानक के अनुसार होने चाहिए। उक्त अवसर पर नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी व सहायक अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।