Translate

Sunday, March 19, 2017

एसएसपी अजय कुमार ने शिकोहाबाद थाने में किया हत्याकांड का खुलासा

एसएसपी अजय कुमार ने शिकोहाबाद थाने में किया हत्याकांड का खुलासा👉
बताया कि अवैध संबधों के चलते हुयी शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहा के युवक की हत्या। कहा मृतक की पत्नी के अपने रिश्तेदार से थे सबंध। पत्नी रेनू की सलाह पर प्रेमी व दो साथियों के साथ मिलकर की गयी हत्या। आरोपी प्रेमी के पिता सीआरपीएफ में है, वार्ता के दौरान  एसएसपी ने, शिकोहाबाद थाना प्रभारी सोमपाल सैनी को दिया प्रसंसि पत्र और टीम को नकद पाँच हजार रूपये का इनाम

कश्मीर सिंह
फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूण्डला से भाजपा के विजयी प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल को बनाया गया कैबिनेट मंत्री

उत्तर प्रदेश में जनपद फ़िरोज़ाबाद को केंद्र सरकार ने टूण्डला से भाजपा के विजयी प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल को कैबिनेट मंत्री बनाकर नई सौगात दी है। अब जिले का एक कर्मठ नेता कैबिनेट मंत्री है। इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है। अपने चुनाव के दौरान अन्य जिलों के लिए स्टार प्रचारक भी रहे।इससे पूर्व वे भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वे टूण्डला से भारी मतों से विजयी रहे। अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने राजनीती में कई मुश्किल बाधाओं से डटकर मुकाबला किया और सफलता भी पायी। उनका जिले के आसपास अन्य जिलों में भी गावों में लोगों से गहरा रिश्ता है। अब उनकी इस उपलब्धि पर यहाँ की जनता को आस है। जनपद विकास के पथ पर जरूर अग्रसर होगा

कश्मीर सिंह
फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली मिलन समारोह मे बिखरा जलवा

होली मिलन समारोह मे बिखरा जलवा--------

उन्नाव जिले के रीटिंग क्लब स्टेशन रोड पर विवेक मिश्रा ,सोनू मिश्रा जी के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कराया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान, मा.सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता,नगर अघ्यक्ष सुशील तिवारी, मा. मनोज सेंगर जी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोनू जी ने बताया भाजपा की सम्पूर्ण जीत ही हम सब की जीत है।जिससे जनता मे काफी खुशी की लहर है। साक्षी महाराज ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा जिले का सम्पूर्ण विकास ही हमारा उद्वेश है। होली मिलन समारोह मे आये सभी सांसद व विधायक लोगों को पुष्प भेंट कर सबका तहे दिल से आदर सम्मान किया।और जिले मे विकास के लिये मंगल कामना की ।होली मिलन समारोह काफी उल्लाष के साथ मनाया गया हजारों कि सँख्या मे लोग मौजूद रहे जिनमे आदित्य तिवारी, शशांक द्विवेदी ,ऋषि शुक्ला, दीपक विस्वकमा,रिंकू,जितेन्द्र मिऋ, अमित, आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से कृष्णकांत तिवारी
ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, March 16, 2017

ट्रस्ट व एन ०जी ०ओ० के साथ मिलकर एक युवती ने भारतीय सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर पत्रकार को फर्जी मामलो में फ़साने की साजिश करते हुए पत्रकार के परिवार को भी कर रही है प्रताड़ित

ट्रस्ट व एन ०जी ०ओ० के साथ मिलकर एक युवती ने भारतीय सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर  पत्रकार को फर्जी मामलो में फ़साने की साजिश करते हुए पत्रकार के परिवार को भी कर रही है प्रताड़ित ।। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा तमाम कानून बने है उन कानूनों के दम पर कुछ अराजक महिलाओं ने ट्रस्ट व एन०जी०ओ का साथ ले कर भोले भाले लोगो पर फर्जी मुकदमे दायर कर ब्लैक मैली करके अपनी जीविका चला रही है । ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है दिल्ली के एक एन०जी०ओ० के साथ मिलकर मुख्यता जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा निवासी एक युवती जो दिल्ली में रहकर एन० जी० ओ० के सहारे पत्रकार के साथ पत्रकार के पूरे परिवार को नए नए हथकंडो से प्रताड़ित कर रही है सूत्रों से पता चल है कि पुलिस का आनुज्ञपि बता कर जांच आदि का कार्य करने वाला एन० जी०ओ व ट्रस्ट  जिस्मफरोसी जैसा संगीन कृत में लिप्त है और जिस महिला का सहारा ले कर लोगो को ब्लैकमेल करता है वो महिला प्रोन फिल्म की मसूर हीरोइन है तथा कई गलत संगीन कृत्यों में लिप्त है एन०जी०ओ व ट्रस्ट के कई मंबेरो के खिलाफ कई मामले कोर्ट में विचारा धीन है तथा सहियोगी युवती के भी कई मामले प्रकाश में आये है जिसमे दिल्ली के गिविन्दपुरी , डावरी ,नजफगढ़ थानों में एनसीआर दर्ज हुई थी जिस देख यह कहने में कोई संकोच नही है कि युवती और ट्रस्ट व एन०जी०ओ० मिलकर एक रैकिट चला रहे है जिनके साहियोगी डॉक्टर व प्राइवेट कंपनी के लोग भी है गंभीर तत्व यह है कि एन०जी०ओ व ट्रस्ट के चयेर मेन का खुलासा तब हुआ जब उनके ही एक मेंबर ने उनके कई काले कारनामे के बारे में बता डाला और आगरा से किसी पीड़त व्यक्ति ने ट्रस्ट व एन०जी०ओ के चयेर मेन से बहन की हत्या की जांच हेतु मदद मांगी तो मदद के नाम पर उल्टा ट्रस्ट व एन०जी०ओ के चयेर मेन ने अपने ही विजया बैंक के पर्सनल अकाउंट में 3000 हजार रूपए धन राशि मांग ली और फिर फुर्र हो गया । ऐसे कई कृत है अपने मंबेरो तक से धन उगाही करने वाला ट्र्स्ट व एन०जी०ओ का चयेर मेन जबकि सरकार व प्रशासन गंभीरता से जांच करे तो कई बड़े खुलासे हो सकते है ।इस संदर्भ में  पीड़ित द्वारा कई शिकायती पत्र उच्च अधिकारियों को दिए गए परन्तु युवती और एन०जी०ओ  व ट्र्स्ट पे कार्यवाही के नाम पे ढ़ाक के तीन पात ही नजर आये जिससे प्रशासन पर कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है।।
केंद्र व राज्य सरकार को ऐसे ट्र्स्ट व एन०जी०ओ को तत काल निरस्त कर क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ।।

Wednesday, March 15, 2017

अक्रॉस टाइम्स ने फ़साद व शक्ति कुमार कोअनुशासन हीनता के कारण किया निष्कासित

**** अक्रॉस टाइम्स ने फ़साद व शक्ति कुमार कोअनुशासन हीनता के कारण किया गया निष्कासित ****

शाहजहाँपुर। जनपद शाहजहाँपुर से प्रकाशित अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संपादक ज्ञान प्रकाश ने गलत आचरण व अनुशासन हीनता के कारण मो फ़साद व शक्ति कुमार को निष्कासित कर दिया है अगर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के नाम से समाचर व विज्ञापन  संकलन करते पाये जाते है तो अक्रॉस टाइम्स कानूनी कार्यवाही करने पर उक्त लोगो के खिलाफ बाध्य है।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संपादक

जेल में बंद चल रहे कैदी विनोद यादव की हुई मौत।

जेल में बंद चल रहे कैदी विनोद यादव की हुई मौत।
जावेद आरिफ(रायबरेली)----------------------
रायबरेली, फतेहपुर की जेल में बंद चल रहा कैदी विनोद यादव रायबरेली के बरवारी पुर थाना मिल एरिया की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई हाला कि मौत का कारण बीमारी बताई जा रही है,लेकिन सूत्रो के मुताबिक विनोद की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है फिरहाल क्या सच क्या झूठ ये जांच का विषय है,बताता जाता है कि विनोद यादव पिछले एक साल से अधिक से थाना मिल एरिया क्षेत्र के सीकी सलीम पुर गांव में 376 के एक मामले में फतेह पुर की जेल मे बन्द चल रहा था,अब विनोद यादव की हत्या कैसे हूई ये पीयम रिर्पोट आने के बाद ही स्पष्ट होगा,

Sunday, March 12, 2017

****उन्नाव की छ: सीटों में से पांच सीटे भाजपा के खाते में ***

***भाजपा की ऐतिहासिक जीत***

जिला उन्नाव की छ: सीटों में से पांच सीटे भाजपा के खाते में गयी।उन्नाव सदर से भाजपा -पंकज गुप्ता , बांगरमाऊ से भाजपा- कुलदीप सिंह सेंगर।
सफीपुर से भाजपा- -बब्बालाल दिवाकर,मोहान से भाजपा- बृजेश रावत,भगवन्तनगर भाजपा- ह्दयनारायण,पुरवा विधान सभा से अनिल सिंह ने जीत दर्ज कर बसपा का खाता खोला।

जिला संवाददाता कृष्णा तिवारी उन्नाव

Friday, March 10, 2017

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के रुझान

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता ने पंडित हिमांशु कौशिक ज्योतिर्विद एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के विषय में जब चर्चा की तो उनके अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के रुझान

*सीटें 403*

सपा-कांग्रेस       95

बीजेपी                 249

बसपा                  50

अन्य                    9

जब जनपद शाहजहाँपुर की 6 विधानसभी सीटों की चर्चा की तो उनके अनुसार

बीजेपी                 4   

सपा-कांग्रेस           1                                      
                                                          बसपा                   1                                

Wednesday, March 8, 2017

ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी, एनकाउंटर

*लखनऊ: ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी, एनकाउंटर जारी*

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घर में घुसे संदिग्ध आतंकी से एटीएस से मुठभेड़ चल रही है। आतंकी के खिलाफ इस मोर्चे पर आइजी एटीएस और भारी फोर्स मौके पर लगी है। मकान में घुसे इस आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है। एके 47 गन के साथ बताया जा रहा है कमरे में अपने को बंद कर रखा है। आतंकी मुठभेड़ के चलते लखनऊ एयरपोर्ट  और रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी।

ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में संदिग्ध आतंकी की तरफ से फायरिंग की गई । एटीएस की टीम का ऑपरेशन जारी

ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में हो रही है फायरिंग, संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से की जा रही है फायरिंग। यूपी एसटीएफ का आपरेशन जारी, ठाकुरगंज राजधानी का बेहद घना इलाका है, ठाकुरगंज में फायरिंग से चारों तरफ दहशत का माहौल, मौके पर एटीएस के 20 कमांडों मौजूद हैं। आईजी एटीएस असीम अरूण मौके पर पहुंचे, एडीजी एटीएस दलजीत चौधरी भी मौके पर, कमांडो और आतंकवादी में फायरिंग जारी, एडीजी एलओ ने फायरिंग की पुष्टी की, हाजी कालोनी मस्जिद के पास छिपा है आतंकी, 25 मिनट से लगातार हो रही है फायरिंग एटीएस की टीम ने संभाला मोर्चा। 

लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र के अंधे चौकी के हाजी कालोनी में एटीएस की आतंकवादियो से फायरिंग जारी। संदिग्ध आतंकवादी का लिंक मध्य प्रदेश से है यहां एक संदिग्ध आतंकी होने की गुप्त सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ की टीम ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करके एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। एटीएस के इस ऑपरेशन को डीजीपी जावीद अहमद ऑपरेट कर रहे थे। उनके अलावा आईजी एटीएस असीम अरुण भी ऑपरेशन की मोनिटरिंग में लगे हुए थे।

ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में मुखबिर ने सूचना दी थी कि यहां आतंकी घुसे हैं। जब एटीएस पहुंची तो संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।लखनऊ में हाजी कॉलोनी इलाका काफी पुराना है। यहां काफी मकान नए भी बने हैं। यूपी एटीएस आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश में लगी है। ताकि पूरे कनेक्शन का पता चल सके। फोर्स इस बात का ख्याल रख रही है कि फायरिंग में किसी नागरिक की जान न जाए। खुद एटीएस के आईजी मोर्चा संभाले हुए हैं।

काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में भारी संख्या में एटीएस की टीम लगी रही। बताया जा रहा है आतंकी से मुठभेड़ के दौरान जब टीम ने फायरिंग की तो उसने भी गोलियां दागना शुरू कर दिया। ऑपरेशन में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा, ‘यूपी ATS ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है। संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुर गंज इलाके में छिपा हुआ है। उसने ATS पर हमला किया था जिसके बाद फोर्स ने हमला किया। हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

विस्फोटक होने की आशंका

उप्र पुलिस के प्रवक्ता आइजी एसटीएफ रामकुमार ने बताया कि हाजी कालोनी में आतंकी को बाहर निकालने की चल रही बातचीत। कानपुर निवासी सैफुल के आतंकी होने के बारे में थी सूचना। उसके पास विस्फोटक होने की आशंका।

Tuesday, March 7, 2017

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक



शाहजहाँपुर। पान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि तम्बाकूयुक्त मादक पदार्थो का सेवन करने वाले होशियार हो जाये। आज से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले में सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 लागू हो गया है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि सबसे पहले इस समिति के जो सदस्य है वह यदि तम्बाकू एवं उससे बने उत्पाद का सेवन करते है तो उन्हें आज से तम्बाकू उत्पाद छोड़ने होगें। उन्होंनेे कहा कि आज से कलेक्ट्रेट परिसर सहित विकास भवन, समस्त सरकारी कार्यालयों, समस्त प्राईमरी से लेकर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, जिला अस्पताल सहित समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0, समस्त तहसीलों, विकास खण्डों, सहित ब्लाक स्तरीय कार्यालयों में पान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि तम्बाकूयुक्त मादक पदार्थो का सेवन पूर्णतया वर्जित होगा। जो भी व्यक्ति उक्त सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थाओं तथा मा0 न्यायालयों में तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुये अर्थदण्ड वसूला जायेगा। बैठक में जिला स्तरीय समिति में नामित महिला क्षेत्र विकास समिति सदस्य के स्थान पर उनके पति के आने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि किसी भी बैठक में जो पुरूष/महिला नामित हो वही बैठक में भाग लेगें। उनके स्थान पर किसी प्रतिनिधि को बैठक में प्रतिभाग नही लेने दिया जायेगा।जिलाधिकारी श्री चैहान ने कहा कि जिले में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 लागू हो गया है। इसके लिये जनजागृति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को इस विषय में जानकारी देते हुये जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि सिगरेटो तथा अन्य तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापनों का प्रतिशेध किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त अधिनियम का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। इसके लिये यह जरूरी है कि उक्त एक्ट की हिन्दी प्रति क्रय कर सम्बन्धितों को वितरित कराते हुये पूरी जानकारी देते हुये जनसामान्य को जागरूक करें। सार्वजनिक स्थलों, तम्बाकू निषिध क्षेत्रों में यदि कोई व्यक्ति सेवन करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध अधिनियम की धारा-21 के अन्र्तगत 200 रूपये तक का जुर्माना तथा दण्डात्मक कार्यवाही दोनो हो सकती है। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अधिकारियों को वरिष्ठ कोषाधिकारी से 385 की रसीदबुक दिलाते हुये निर्देश दिये है कि समस्त अधिकारी यदि कोई व्यक्ति उक्त तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते हुये पाया जाये तो उससे रूपये 200 वसूलते हुये 385 की रसीद काटकर एक प्रति सम्बन्धित प्राप्त करायें और प्राप्त धनराशि लेखाशीर्षक-0210-चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य, 04-लोक स्वास्थ्य-800 अन्य प्राप्तियां, 04-स्वास्थ्य निदेशक के अन्य प्राप्तियों में जमा कराया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी डा0 एस0के0गर्ग ने अधिनियम व प्राप्त प्रशिक्षण के विषय में अवगत कराया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उपजिलाधिकारी सदर, सहायक निदेशक सूचना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, जिला खाद्य और औषधि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।