Translate

Tuesday, June 30, 2020

भारत ललित कला अकादमी कानपुर अखिल भारतीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का प्रारंभ


कानपुर।। प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ख्याति  प्राप्त नगर के वरिष्ठ  चित्रकार प्रोफेसर अभय द्विवेदी भूतपूर्व सदस्य सर्वोच्च समिति नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट' नई दिल्ली , मुंबई व बेंगलुरु ने भारत ललित कला अकादमी की वेबसाइट www.bhartartgallery.in पर क्लिक करके उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में देश के सुदूरवर्ती नगरों जैसे बेंगलुरु, पटना ,नई दिल्ली, राजस्थान, जयपुर. उदयपुर. महाराष्ट्र . मध्य प्रदेश . भोपाल. केरल . उत्तराखण्ड . लखनऊ. वाराणसी.गाजियबाद .छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ चित्रकारों ने अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है। सभी कृतियां सृजनात्मक व समकालीनता को प्रदर्शित करती है ।सभी कृतियां उच्च कोटि की है. विविध माध्यमों में विविध विचारों व वैविध्य लिए अभिव्यक्तियों का अनूठा संगम है । कानपुर को संपूर्ण देश के विभिन्न कलाकारों. अकादमी ओं व कला संस्थानों. सरकारी व गैर सरकारी सभी ने उपेक्षित कर रखा ।सभी का रवैया पूर्वाग्रहों से ग्रसित मानसिकता का परिणाम है कि आज राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं कला  के क्षेत्र में कानपुर की जो पहचान की  स्थिति मिलना चाहिए था नगर के वरिष्ठ चित्रकार श्री सुमित ठाकुर ने भारत ललित कला अकादमी की स्थापना कर व अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का जो आयोजन किया वह निश्चित ही स्तुत्य कार्य है। वे जिस लगन श्रम व दूरदर्शिता इस कार्य को कर रहे हैं वह अत्यंत ही श्रेष्ठ है। इसमें स्थानीय युवा चित्रकारों ने गुरुकुल जैसी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उल्लेखनीय है जहां एक ओर विभिन्न संस्थाओं कला प्रदर्शनियों को एक व्यवसाय बना रखा है, उसके ठीक विपरीत श्री सुमित यह प्रदर्शनी निशुल्क करते हैं. कलाकार से किसी प्रकार का परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप कोई भी धनराशि नहीं ली जाती है समस्त चित्रों का रसास्वादन चित्रों को देखकर ही किया जा सकता है । यह प्रदर्शनी भारत ललित कला अकादमी की वेबसाइट  पर अवलोकन नार्थ उपलब्ध है ।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: