Translate

Tuesday, June 23, 2020

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन


आगरा। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 67वें बलिदान दिवस पर अछनेरा देहात मंडल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िलामंत्री भाजपा डॉ सुनील राजपूत व मुख्य वक़्ता नागेन्द्र चाहर रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार व संचालन कुलदीप चौधरी ने किया।विचार गोष्ठी का शुभारम्भ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्याअर्पण कर किया गया।विचार गोष्ठी को सम्भोधित करते हुए ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि उनकी मंशा है कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय। अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था।उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश डाला जाय, कम होगा। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता।नागेन्द्र चाहर ने कहा कि देश सर्वोपरि है। देश की अखण्डता के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखया उसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए।मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही है।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सरकार का मूल उद्देश्य है।प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी नागेन्द्र चाहर, महामंत्री योगेन्द्र चौधरी,सचिन अग्रवाल,पवन चौधरी,कुलदीप चौधरी जी,मंडल उपाध्यक्ष दीपु प्रजापति, बंटू चौधरी,मनीष राजपूत,दुष्यंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: