आगरा।। जनपद के ताजगंज थाना क्षेत्र के कैरई गांव राज इंटर कॉलेज के पास धर्म एनक्लेव में रहने वाले राहुल शर्मा के घर बीती रात चोरों ने मेन गेट मैं लगे ताले को काट घर में रखें सिलेंडर, मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम, बर्तन, आदि सामानों की चोरी कर फरार हो गए। जिस समय यह घटना को अंजाम दिया गया उस समय घर में कोई भी परिवारिक जन मौजूद नहीं था सभी परिवार के सदस्य अपने गांव फतेहाबाद रोड स्थित जनौरा गए हुए थे। सुबह के समय जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो तत्काल मकान के दंपति को सूचना दी सूचना पाते ही दंपति घर आए व तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई मौके पर आई पीआरबी पुलिस ने एकता चौकी पर तहरीर की बात कहें कर वापस हो गई । वही बीती रात दूसरी चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया यह घटना पहली घटना स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित चटका देवी मंदिर के बगल में रहने वाले अरविंद कुमार तिवारी के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पर भी मकान में ताला लगा देख ताला को काट घर में रखें सिलेंडर ,10000 की रकम आदि सामानों की चोरी कर फरार हो गए यहां भी दंपति अपने गांव शमशाबाद गए हुए थे सुबह अपने घर वापस आने पर मेन गेट का ताला टूटा देख तत्काल इसकी सूचना एकता पुलिस चौकी को दी। चौकी में मौजूद पुलिस कर्मचारी ने तहरीर लिख कर देने को कहा। दोनों दंपतियों ने एकता चौकी मैं मौजूद पुलिस कर्मचारी को अपनी अपनी तहरीर समर्पित कर दी हैं ।देखना यह होगा चोरी की घटनाओं का कब तक खुलासा किया जाता है या दी तहरीरो को गंभीरता से ना लेते हुए डस्टबिन में फेंक दी जाएंगी।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment