Translate

Tuesday, June 30, 2020

10 लाख की लागत से बनेगी चाइल्ड लाइन बाबू पुरवा कॉलोनी के सामने की सड़क


कानपुर।। क्षेत्रीय पार्षद श्री हरि शंकर गुप्ता के निरंतर प्रयास के फल स्वरुप बाबू पुरवा कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 328 से 331 तक की लगभग डेढ़ सौ मीटर से अधिक की सड़क पार्षद कोटे से बनने का शिलान्यास आज दक्षिण जिले की जिला अध्यक्ष वीना आर्य द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा बीजेपी के पार्षद निरंतर शहर के विकास के लिए किया सील है और उनमें से हरिशंकर गुप्ता जैसे पार्षद भाजपा के लिए और अन्य कार्यकर्ताओं के के लिए प्रेरणा स्रोत है मैं उनके विकास कार्यों के प्रभावित होने के साथ-साथ उनके हल विकास कार्यों में उनका सहयोग करने का आश्वासन देती हूं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिला महामंत्री शिवराम सिंह सहितपूर्व मण्डल अध्यछ सुनील श्रीवास्तव भईया जोशी धीरज सिंह राठौर त्रिलोकी सिंह सुरेंद्र सिंह चौहन रमाकांत तिवारी राजा सतीश तिवारी आसिष रॉय बंटी ठाकुर ओमजी तिवारी बब्बल बाजपेयी अस्वनी तिवारी शोभा भट्टाचार्य सत्य प्रकाश शुक्ला श्रीमती आशा सिंह प्रमोद शर्मा सोनू सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी सोनू   प्रतीक धवन  शिव सिंह  प्रमोद  श्याम सुंदर चाइल्डलाइन कानपुर के  कार्यकर्ताओं सहित बाबू पुरवा कॉलोनी के नागरिक एवं बच्चे उपस्थित हुए।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: