डीएम की अध्यक्षता में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में विभागीय आयोजित हुई बैठक
लखीमपुर खीरी।। माह जुलाई 2020 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु उत्तरदायित्व निर्धारण के सम्बन्ध में गुरूवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अन्र्तविभागीय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के गत वर्षो की भंाति वर्ष 2020 में भी संचारी रोगो की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित की जाये। उन्होनें साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार प्रसार की भी व्यापक योजना बनाये ताकि जनसामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होनें बताया कि इन रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को दो दिन में अपना विभागीय माइक्रोप्लान चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस अभियान हेतु सभी सीडीपीओं को एक्टीवेट करने के लिए निर्देशित किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी देगे। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर विशेष सावधानियां बरतते हुए दिमागी बुखार से बचाव एवं उनके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें दस्तक अभियान एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है, जो लोगो को बचाव और सही समय पर उपचार का संदेश पहंुचा करउन्हें दिमागी बुखार की समस्या को निपटाने के लिए प्रेरित करेगी। दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना परन्तु माह जुलाई के अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बिना किसी भी चीज अथवा सतह को छुये दस्तक अभियान के अन्र्तगत गतिविधियों को सम्पादित की जानी है। बैठक में अभियान अन्र्तगत उत्तरदायित्व निर्धारण पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अश्वनी ने बताया कि ग्राम स्तर पर संचारीरोग नियत्रंण माह की विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में ग्राम प्रधान की मुख्य भूमिका है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल होगे। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार से बचाव एवं उपचार पर उम्मुखीकरण एवं संवेदीकरण बैठक एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयेाजित करायेगे। सफाईकर्मी के साथ समुदाय में साफ सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाने में प्रधान अग्रसर होगे और गांव में शौचालय का निर्माण एवं प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोना एवं ग्राम के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने पर चर्चा करेगे। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चैधरी, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एसीएमओ डाॅ0 आरपी दीक्षित, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 एके चैधरी, डाॅ0 रवीन्द्र शर्मा, सीएमएस डाॅ0 आरसी अग्रवाल, डाॅ0 नसरीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षक मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment