Translate

Sunday, May 30, 2021

डीएम-एसपी ने देसी, विदेशी, बीयर शराब की दुकानों पर छापा, मचा हड़कंप

आबकारी अधिकारी समेत तहसील स्तरीय गठित समितियों ने चेक की लाइसेंसी दुकाने

लखीमपुर खीरी। रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ एलआरपी स्थित मॉडल शॉप एवं मेला रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर व आबकारी निरीक्षक (सदर) पंकज विवेक मौजूद रहे। सर्वप्रथम डीएम-एसपी एलआरपी स्थित मॉडल शॉप पहुंचे, जहां उन्होंने शराब की विभिन्न ब्रांड की बोतलों पर लगे बारकोड को स्वमं चेक किया। स्टॉक पंजिका को भी देखा। इसके बाद मेला रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पर जा पहुंचे। जहां डीएम-एसपी ने गंदगी देखकर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुकान को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। वही स्टॉक रजिस्टर समेत बारकोड की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने तहसील सदर, गोला व मोहम्मदी के देसी, विदेशी व बियर की दुकानों पर सघन छापेमारी की। उन्होंने शराब की दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी वार्ता की। इस दौरान ग्राहकों ने प्रिंट रेट पर शराब मिलने की पुष्टि की। लाइसेंसी दुकानदारों के अभिलेख एवं स्टॉक कभी गहनता से परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री दिनकर ने निरीक्षण के दौरान देसी शराब की दुकानों पर गंदगी मिलने पर कड़ी फटकार लगाई।

# प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियाान#

अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम एसपी के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक द्वारा ग्राम चिमनी थाना खीरी में दबिश एवं 10 देशी शराब दुकान, 03 विदेशी मदिरा दुकान और 2 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ़ व थाना पसगवां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सुखबसा थाना पसगवां में दबिश दी एवं साथ ही 10 देशी शराब दुकान, 04 विदेशी मदिरा दुकान और 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार मय स्टाफ और तिकोनिया एसओ ज्ञान प्रकाश व उपनिरीक्षक हुसैन रिजवी के साथ मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम रघुनगर, मझरा एवं कड़िया में दबिश दी। साथ साथ 04 विदेशी मदिरा दुकानों, 05 देशी शराब दुकानों व 04 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णानगर में दबिश दी और आबकारी दुकानों 07 देशी शराब, 06 विदेशी मदिरा दुकान एवं 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम सहसपुर थाना गोला में दबिश दी। दबिश के दौरान आबकारी दुकानों 10 देशी शराब दुकानो, 02 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 रुद्र कांत मिश्र व एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मितौली संदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से आबकारी दुकानों 01 देशी शराब दुकानों, 01 विदेशी मदिरा दुकान, 01 बीयर दुकानो का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार, एसडीएम धौरहरा, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीएन दुबे व प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के साथ संयुक्त दबिश दी गई। मौके पर 01 देशी शराब, 01 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में कुल 427 लीटर अवैध कच्ची शराब और 12500 किग्रा लहन बरामद किया गया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 17 अभियोग पकड़े गए जिनमे से 8 गिरफ्तार किए गए और 2 जेल भेजे गए। साथ ही साथ जनपद में आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको और एस डी एम सदर, एस डी एम धौरहरा और एस डी एम मितौली एवं जिला आबकारी अधिकारी खीरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिनमे 31 देशी शराब दुकान, 22 विदेशी मदिरा दुकान, 15 बीयर की दुकाने शामिल है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र ने ली वर्चुअल बैठक

पीएम कौशल विकास योजना-3.0 में छह जॉब रोल के होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा, दिए निर्देश
लखीमपुरर खीरी। शनिवार को राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक, जिला समन्वयक व एम.आई.एस. मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक कर विभागीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री ने कोविड-19 दृष्टिगत ज़िले के इच्छुक युवक व युवतियों को पीएम कौशल विकास योजना-3.0 के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जी.डी.ए.), जी.डी.ए. एडवांसड (सर्टिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लोमोटोमिस्ट जाॅब रोल में अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी चिकित्सालय पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले युवा पूरे मनोयोग से कोविड वैश्विक महामारी के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके लिये युवाओं को 02 माह का आन जाॅब प्रशिक्षण देकर सरकार सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी चिकित्सालय में तैनाती देने का मन बना रही, जहां पर वह प्रशिक्षण के बाद आवश्यकता पड़ने पर पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम लेगी। जिसका प्रशिक्षण माह जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण को लेकर कौशल विकास के प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यवस्था को परखने के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर के प्रमाण-पत्र प्रशिक्षक है। इसकी जांच कर ली जाए, ताकि कम समय में युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी हो सके। लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक एस.सी. तिवारी ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद खीरी में 28 मई तक 70 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण हेतु आवेदन जमा किया है।आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। इस वर्चुअल बैठक में उप्र कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक डॉ ओम प्रकाश गुप्त, व एम.आई.एस. मैनेजर आशीष कुमार त्रिपाठी भी जुड़े।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिमझिम रिमझिम बरिश में नजर आया कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा का विकास


खैराबाद। खैराबाद के मोहल्ला शेखपुरा की मैन रोड काफी समय से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। रोड में कई जगह पर गड्ढे हैं तथा टंकी के कनेक्शन होने के कारण जगह जगह रोड खुदी हुई है इसके चलते आए दिन यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती है। यह मोहल्ले की मेन रोड में से एक है इस वजह से हजारों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। खराब रोड के चलते कई बार लोग रोड में तेजी से गुजरते हुए टूटी रोड नहीं देख पाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही रोड़ जर्जर हालत में है इस कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर यहां से गुजरना पड़ता है। बरसात में तो इस रोड की स्थिति और भी खराब हो जाती है रोड में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते की कहा रोड टूटी हैं और कहाँ गड्ढे हैं तभी उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाए। ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हो।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महेन्द्र संध्या को लोगो ने विवाह की बधाई के साथ आशीर्वाद दिया

कानपुर । दत्तात्रेय मन्दिर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजाराम पन्त मोघे के प्रपौत्र एवं अक्रास टाइम्स कानपुर मण्डल ब्यूरो मधुकर राव मोघे के चिरंजीव महेन्द्र राव मोघे का नरवल निवासी अमर सिह की पुत्री आयुष्मती संध्या के साथ बडी सादगी साथ संपन्न हो गया शादी मे जहाँ वी आई पी परशन पहुचे वही वरिष्ठ पत्रकार कमलेशफाइटर,विजयदेव,चन्दन,राकेश अवस्थी,विश्वास राव राहतेकर, राजकुमार यादव,रामकुमार यादव, राघवेन्द्रयादव, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद अरुण कुमार सागर ने ऑक्सीजन प्लांट जलालाबाद हेतु अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये

शाहजहांपुर। सांसद अरुण कुमार सागर ने ऑक्सीजन प्लांट जलालाबाद हेतु अपनी निधि से 10 लाख रुपये दिए। यह जानकारी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने दी। उन्होंने बताया है कि सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा जिलाधिकारी निवास कार्यालय कक्ष में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु उक्त धनराशि दी गयी। सांसद अरुण सागर ने बताया जनता को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है। कोरोना के विरूद्ध इस महायुद्ध में हम सभी लोग जनसहयोग विजय अवश्य प्राप्त करेंगे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 29, 2021

प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह संपन्न

सीतापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण हेतु जनपद सीतापुर में आये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण होने वाले कुल 204 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई । कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रिक्रूट आरक्षियो ने अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ ली । रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 205 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिसमे अन्त: व बाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया। छः माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त 204 रिक्रूट आरक्षी पास हुए । इस दौरान कुल 09 टोलिया थी । जिनका नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम पीयूष पवार, परेड कमांडर द्वित्तीय पुष्पेंद्र कुमार व परेड कमांडर तृत्तीय शैंकी यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विषयों में रि0आ0 निशेष यादव, बाह्य कक्षीय विषय(आई0टी0) में रि0का0 रोबिन सिंह चिंकारा व पी0टी0 विषय में रि0आ0 महेंद्र तिवारी तथा शस्त्र फायरिंग में रि0आ0 शोभित यादव ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। इनके अतिरिक्त रि0आ0 रोबिन सिंह चिंकारा ने अन्तःकक्षीय व बाह्य विषयों में सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र/मेडल से सम्मानित किया गया।  रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मराज उपाध्याय, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आर0टी0सी0 अध्यापक उ0नि0 श्री डोरी लाल तथा बाह्य विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आई0टी0आई0 मु0आ0प्रो0 श्री राकेश कुमार पांडेय, आर0टी0सी0 मेजर मु0आ0प्रो0 श्री अवधेश कुमार यादव, पी0टी0आई0 आरक्षी श्री परविंदर तोमर को पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री यादवेंद्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया गया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य क रते हुए पुलिस की छवि उज्ज्वल बनाये रखने में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएम कौशल विकास योजना 3.0 के तहत छह जॉब रोल के प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

लखीमपुर खीरी। उप्र कौशल विकास मिशन लखीमपुर खीरी के जिला समन्वयक डॉ ओपी गुप्ता ने बताया कि अपर सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश में व्याप्त कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनहित में छह जॉब रोल के अंतर्गत जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय चिकित्सालय स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक जॉब रोल हेतु 60 अभ्यर्थी निर्धारित है। उन्होंने जॉब रोल वार निर्धारित योग्यता एवं अवधि की जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक की जॉब रोल के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, जीडीए एडवांसड (सर्टिकल केयर) जॉब रोल हेतु हाई स्कूल, होम हेल्थ एंड जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट जॉब रोल हेतु हाई स्कूल आई टी आई के साथ-साथ 03 से 05 वर्ष का अनुभव अथवा डिप्लोमा टेक्निकल विषय (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर व अन्य चिकित्सा से संबंधित विषय) एवं फ्लोमोटोमिस्ट जॉब रोल हेतु कक्षा 12 विज्ञान विषय के साथ शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि उक्त से संबंधित इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन स्वयं कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जनपद के उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर लखीमपुर खीरी से संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करें : डीएम

उन्नाव। सजग प्रहरी जिस तरह से अपने संरक्षक को सुरक्षित रखता है उसी तरह से सजग शासक अपनी सक्रियता और लगन से अपने निवासियों की रक्षा करता है, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की कोशिश है कि इस महामारी के दौर में उनके नागरिक सुरक्षित रहे, इसी कारण प्रतिदिन वह टीम -9 की (कोविड-19 के प्रबन्धन से जुड़ी टीम है) उसकी  समीक्षा करते है, इस समीक्षा के दौरान उन पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो इस महामारी को रोकने में अवरोध पैदा कर रहा है, साथ ही इस बात से जिलाधिकारी अवगत होते है कि जनपद में आज इस महामारी से कितने मरीज ठीक हुए और कितने मरीज ग्रसित हुए, साथ ही अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों के लिए स्थापित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, निगरानी समिति इत्यादि की कार्यप्रणाली कैसी है और कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सकता है। समीक्षा के दौरान यह मालूम चला कि जनपद में कुल 783 मरीज एक्टिव बचे है जो हमारे बेहतर प्रबन्धन को दर्शाता है, हमारे यहां एल-1 में कोई मरीज नही है, जबकि एल-2 में चार मरीज और प्राइवेट में तीन मरीज है, होमआइसोलेशन में 48 है, इसके अलावा कुल आज 5352 सैम्पल लिए गये, जिसमें 33 पाॅजिटिव मरीज पाये गये, इस समय जनपद में 57 कन्टेन्टमेन्ट जोन है, जहां पर कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन कराया जा रहा है, सेनेटाइजेशन लगातार हो रहा है, इस समय जनपद में 72 आरआरटी सक्रिय है, साथ ही आईसीसीसी से लगातार काॅल की जा रही है, जिलाधिकारी ने इस पर आईसीसीसी के डाक्टरों, उप जिलाधिकारी प्रभारी आईसीसीसी अंकित शुक्ला और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकमिंग काॅलों को और बढ़ाया जाये जिससे सही स्थितियों का पता चल सके, साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात पर बेहद नाराजगी जताई कि आशाओं को मेडिकल किट नही मिल रही है, 2659 आशायें जनपद में कार्य कर रही है कि उनके पास मेडिकल किट नही है इससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि अब निगरानी समितियों को नव निर्वाचित प्रधान लीड करेंगे, इस समय जनपद में 1301 निगरानी समितियां सक्रिय है। इस तरह से इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारियों को निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0बी0भट्ट, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार पटेल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र  आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेखौफ दबंगों ने महिला के परिजनों को घर में घुसकर पीटा,नहीं हुई कार्यवाही एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सलोन रायबरेली। सूची चौकी क्षेत्र में कुछ दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कहीं और नहीं बल्की एक महिला के ही घर में घुसकर उसके परिजनों कि जमकर पिटाई कर देते हैं जिसकी शिकायत सूची चौकी पर करने के बावजूद महिला को न्याय नहीं मिल पाता जिससे कहीं न कहीं सूची चौकी के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है यह पूरा मामला सूची के मियां का पुरवा गांव का है पीड़िता शिव देवी ने बताया कि बीते दिनों बेवजह रंजीशन हमारे घर में घुसकर विपक्षी नीरज ,बबलू ,धर्मेश ,गीता ने घर में मौजूद हमारे दामाद सत्येंद्र को पहले गन्दी गन्दी गालियां दिया और जब विरोध किया तो लात-घूंसों से भी पीटा जब हमारे जेठ शिवराम बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी पीटा यदि मौके पर इस घटना कि सूचना देने पर यूपी 112 न आ जाती तो हम लोगों की जान भी जा सकती थी पीड़िता ने यह भी बताया कि मामले में सूची चौकी व थाना सलोन में शिकायती पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता ने एसपी श्लोक कुमार को प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अहिल्याबाई होल्कर का जयंती उत्सव पटना पक्षी विहार जलेसर एटा में मनाया गया

एटा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में अहिल्याबाई होल्कर का जयंती उत्सव पटना पक्षी विहार जलेसर एटा में मनाया गया।आरएसएस खंड कार्यवाह विनोद कुमार जी जलेसर एटा , जीतू बघेल एक्टर और योगेश बघेल जलेसर , नरेंद्र सिंह फौजी बुधेरा, राकेश धनगर कोसमा, विकास बघेल मुड़ई प्रहलाद नगर, दाऊ दयाल बघेल खेरिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह धनगर पटना पक्षी विहार जलेसर, सोनू धनगर , सुनील धनगर जलेसर एटा सभी लोग मौजूद रहे अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को २१ दीपक अवश्य जलाएं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह जलेसर विनोद कुमार जी ने संगठन पर अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया कि वह राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं और और जीतू बघेल ने राष्ट्र निर्माण संघ के द्वारा के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।बी एस बघेल ने देवी अहिल्याबाई होलकर का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि दुनिया कहती है जिसका ‘उदय’ होता है उसका ‘अस्त’ होना तय है लेकिन जो ‘अस्त’ होता है उसका ‘उदय’ होना भी तय है। 18वीं शताब्दी में धनगरों का इतिहास वैभवशाली और कीर्तिमान स्थापित करने वाला था जिसका अन्त "होलकर साम्राज्य" के पतन के साथ हो गया और आज आज़ादी के 73 सालों बाद भी धनगरों का उदय उस वैभव के साथ नहीं हो सका। लेकिन अब धनगर गड़रिया वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। अब धनगरों ने मन बना लिया है। 29 साल आदर्श राज्य कारभार करने वाली, सर्वोत्तम महिला, राज्यकर्ता, राजमाता, राष्ट्रमाता, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई खंडेराव होलकर जी को कोटि कोटि नमन करते हुए अपने समाज को यह बताकर जागरूक करना है कि जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज पुरुषों में सर्वोत्तम राजा थे ठीक वैसे पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर स्त्रियों में सर्वश्रेष्ठ शासिका थीं। कहा जाता है कि जब-जब इस सृष्टि में अन्याय, अत्याचार और अधर्म का जन्म होगा तब तब इनको खत्म करने के लिए कोई न कोई इस देश की मिट्टी में जन्म लेगा। इसी का नतीजा दुनिया ने अपनी आँखों से देखा और 31 मई 1725 में अहमदनगर जिले के "चौड़ी" गाँव में धनगर (गड़रिया) मराठा वतनदार माणकोजी और सुशीला शिंदे के यहाँ एक कन्या का जन्म हुआ। जिसके तेज के साक्षात सूर्य भी शरमा गया।यह वही "अहिल्या" हैं जिन्होंने सत्य का मंत्र इस्तेमाल करते हुए विकास का तंत्र इस हिन्दुस्तान की मिट्टी से जोड़ा। यह वही "अहिल्या" हैं जो चूल्हा चौका से बाहर निकल कर एक हाथ में शस्त्र व दूसरे में शास्त्र लेकर पूरे 29 साल कुशलतापूर्वक राज्य कारभार किया। साल 1733 में सिर्फ 8 साल की उम्र में महापराक्रमी सरदार "मल्हारराव होलकर" के सुपुत्र "खंडेराव" का विवाह अहिल्याबाई के साथ हुआ। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई के राज्य कारभार की छाप उस मल्हारराव होलकर की ज्यादा रही जो सामर्थ्यवान, पराक्रमी और विश्वासपात्र अपनी प्रजा के लिए रहे। अपने कौशल पराक्रम के बल पर मल्हारराव ने अपनी 8 साल की बहू को युद्धनीति के साथ ही साथ तलवारबाज़ी और निडरता का जौहर सिखाया जो कालान्तर में उनके पति खंडेराव ने आगे बढ़ाते हुए उन्हें पराक्रम के साथ ही साथ धर्मशास्त्र, नीतिशास्त्र और राजनीति शास्त्र में मजबूत किया। लेकिन होलकर साम्राज्य के पतन के बाद के कुछ इतिहासकार खंडेराव के बारे गलत धारणायें रखीं मगर खंडेराव होलकर एक पराक्रमी योद्धा थे जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। पति की मृत्यु हो जाने के बाद अहिल्याबाई होलकर के ससुर मल्हाररव ने उनके अंदर जौहर का वो बीज बोया कि उस दौर की सामाजिक कुप्रथा सतीत्व को रानी ने दरकिनार कर दिया। मल्लारराव ने बताया कि होलकरों ने यह "होलकर साम्राज्य" अपनी वीरता और पराक्रम के दम पर हासिल किया है न कि गुलामगीरी करके। होलकरों के राज्य मे उस समय कश्मीर के नंदनवन से लेकर मलईगिरी के चंदनवन तक और काटेवाड़ से लेकर कलकत्ते तक अहिल्याबाई ने करीब 4000 से अधिक मंदिर बनवाये। मंदिरों का जीर्णोध्दार करवाया, घाट और धर्मशालायें बनवाये और इन सबका निर्माण राजकोष से नहीं बल्कि व्यक्तिगत कोष से किया गया। 

रिपोर्ट - बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र