Translate

Monday, May 24, 2021

मेयर नूतन राठौर के द्वारा अनेक प्रकार के पौधों का रोपण भी किया गया

फिरोजाबाद। निश्वार्थ मानव सेवा- पिछले 7 वर्ष से गरीब एवम असहाय परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहे देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए रामलीला परिसर स्थित सिल्लोडी सरकार बगीची में 10 मई 2021 से निरंतर गरीब एवम निराश्रित लोगों के लिए स्वयं अपने हाथों से भोजन तैयार कर बैठा कर खिलाया जा रहा है, इसमें प्रतिदिन लगभग 200 से अधिक लोगों को भोजन ग्रहण कराया जा रहा है। समिति के लोगों ने बताया कि उपरोक्त व्यवस्था हेतु नगर के कई गणमान्य लोग सहयोग दे रहे हैं एवम स्वयं अपने हाथों से सेवा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नगर की मेयर श्रीमती नूतन राठौर अपने पति श्री नीरज सिंह राठौर जी के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुई एवम व्यवस्था मेंं सेवा की साथ ही समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवम बगीचे में मेयर नूतन राठौर के द्वारा अनेक प्रकार के पौधों का रोपण भी किया गया, समिति मैं मुख्य रूप से मुकेश विद्यार्थी, पवन तेनगुरिया, राजीव यादव, शत्रुघ्न दीक्षित,(बीमा सलाहकार), विशाल मोहन यादव, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल , विभूति वर्मा, सुभम सिंघल, नमन बंसल, सुरेश राजपूत, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजोरिया पार्षद, जितेंद्र अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता जी, संरक्षक- प्रदीप टंडन जी, सागर अग्रवाल, सजल अग्रवाल, पार्थ उपाध्याय, विष्णु अग्रवाल, आदि लोग निरन्तर सेवा कार्य कर रहे हैं नर सेवा नारायण सेवा।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारदा नहर मे डाल्फिन मछली का शिकार कर गायब कर देने से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी  के क्रंम मे अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी सदर सीतापुर के मार्ग दर्शन मे थाना क्षेत्र के ग्राम दहिरापुर मे विगत 16 मई 2021 को शारदा पोशक नहर मे डाल्फिन मछली का शिकार कर गायब करने के मुख्य आरोपी मिथुन पुत्र पृथ्वीपाल निवासी दहिरापुर थाना हरगाँव सीतापुर को थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा  23 मई 2021 को समय 10.00 बजे सुबह तकिया सुल्तानपुर पुल से 100 मीटर पहले मछली पकड़ने वाले जाल के साथ गिरफ्तारी कर लिय़ा गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है । वही मिथुन पुत्र पृथ्वीपाल नि0 दहिरापुर थाना हरगाँव सीतापुर का पुराना आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 292/21 धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 है। 

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में एहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी असहाय , पीड़ित,लोगों की मदद कर रही

शाहजहांपुर। एहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, गरीब, लाचार, बेसहारा, बीमार परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बन रही है। बताते चले कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान संगठन गरीब बेटियों की लगातार शादियां करवा रहा है ,बीमारों का ऑपरेशन, राशन वितरण, आर्थिक मदद, आदि कर रहा है। सोसाइटी के सभी पदाधिकारी असहाय , पीड़ित,लोगों की मदद कर अन्य सामाजिक संगठनों की अपेक्षा फोटो खिंचवाने में गुरेज करते है।वही जनपद के ही कुछ संगठन कई लोगों के साथ जाकर एक केला 1 किलो दाल चावल देकर गरीब के साथ फोटो खिंचवा कर बड़ी शान से फोटो सोशल मीडिया पर डाल रुसवा कर देते हैं। आज आपको मिलवाते हैं जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्था से जिसका नाम है एहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड से इस संगठन के सभी पदाधिकारियों के अंदर समाज सेवा का जज्बा जुनून इस कदर हावी है 
जरूरतमंद की एक कॉल पर पूरी टीम अलर्ट हो जाती है और मदद की रणनीति तैयार कर लेती है। गत 23 मई 2021 को एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड की एक बैठक मोहल्ला लोधीपुर में ममनून खां के आवास पर हुई इस बैठक में संस्था के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी मजबूर, मजदूर ,परिवारों ,के इलाज लॉकडाउन में असहाय परिवारों को राशन बांटने संबंधी कई अहम सामाजिक मुद्दों पर सोसाइटी के जिम्मेदारों के द्वारा गहन सलाह मशविरा किया गया बैठक में सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों का एक ही उद्देश्य था कि जरूरतमंद की निस्वार्थ भाव से सेवा फिर वह चाहे वो किसी भी धर्म या जाति से हो। सोसाइटी ने समाज में सक्षम, आर्थिक तौर पर मजबूत लोगों से एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान कर असहाय गरीब परिवारों की मदद का बीड़ा उठाने का भरोसा और संकल्प लिया है। सोसाइटी के द्वारा किए गए कामों से प्रेरित होकर आज जीशान सकलैनी और शाहरोज खां ने अपनी आस्था संगठन में व्यक्त की। 
वही संगठन की तरफ से जीशान सकलैनी को
 प्रदेश जिला मीडिया प्रभारी और शहरोज खान को लोधी पुर वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा सौंपी गई। इस मौके पर असलम खां प्रदेश प्रबंधक, मुनीव अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष ममनून खान प्रदेश सचिव, मुमताज खान जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर, मोहम्मद आमिर जिला संरक्षक, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शहजाद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिछिया में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

सांसद ने कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक

उन्नाव। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं जनपद स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम कोविड-19 के तहत बचाव हेतु चलाए जा रहे कार्यों का आज जनपद के माननीय सांसद श्री हरि साक्षी महाराज जी ने विस्तार से जानकारी रविंद्र कुमार जिलाधिकारी से ली। जिलाधिकारी ने सांसद को बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से टेलीमेडिसिन एंड वैक्सीनेशन, एंबुलेशन, सैनिटाइजेशन, ऑक्सीजन, होम आइसोलेशन, सैंपलिंग एंड सैनिटाइजेशन की टीम कंट्रोल रूम में तैनात की गई है जो 24 घंटे राउंड वार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जनपद में सैंपलिंग की जानकारी देते हुए बताया कि तीन प्रकार से कोविड की जांच की जा रही है, जिसमें टूनाट आर0टी0पी0सी0आर तथा एनटीजैंट के माध्यम से हो रही है। केस पॉजिटिव आने पर स्थित को देखते हुए होम आइसोलेट या निर्धारित कोविड अस्पताल में रखकर इलाज कराया जा रहा है। होम आइसोलेट पेशेंट को निगरानी समिति के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है, मेडिकल टीम के माध्यम से उसके स्वास्थ्य परीक्षण पर नजर बनाए रखने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में कोविड-19 से लेकर किसी तरह की समस्या हो तत्काल हल कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सांसद महोदय कोविड-19 की हकीकत को परखने के उद्देश्य से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती सुरेश कुमार से जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी हासिल की सांसद जी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 की महामारी से निपटने की जो जिला प्रशासन ने व्यवस्था एवं प्रबंधन की प्रक्रिया अपनाई है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने जनपद में ऑक्सीजन की कमी न रहे उसको दृष्टिगत रखते हुए अपने सांसद निधि से बिछिया में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जाने के उद्देश्य से 61 लाख रुपए की धनराशि देने का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। सांसद ने कहा कि वैक्सीन की गुणवत्ता बहुत अच्छी है सभी को वैक्सीन लगाई जाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। कंट्रोल रूम में जो भी शिकायतें आये पूरी गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीसरी आने वाली संक्रमण के प्रकोप से आमजन के स्वास्थ्य के प्रति अभी से समुचित तैयारी कर ले। बैठक में विधायक सदर पंकज गुप्ता, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कटेसर ग्राम प्रधान पांच गांव में कराया सेनीटाइजर का छिड़काव

सीतापुर। हरगांव क्षेत्र के ग्राम सभा कटेसर प्रधान पद जीत के उम्मीदवार शेरा सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत कटेसर के पांच गांव में सेनीटाइजर का छिड़काव पूरी तरीके से करते हुए दिखे जीते हुए प्रधान शेरा सिंह, शमी अहमद, अनूप ,सुधीर अवस्थी , प्रदीप शर्मा ,सरोज शर्मा, धीरू शर्मा, राकेश कुमार, झब्बू चौरसिया , दिनेश सिंह आदि लोगों ने कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत कटेसर ,महाराज नगर, नमुवापुर , राधा नगर, मैनी पुरवा, ग्राम सभा में आने वाले सभी गांवों को सेनीटाइज करवाते हुए सभी ग्राम वासियों वह क्षेत्र वासियों को माक्स लगाने व उचित दूरी बनाए रखने की अपील की प्रधान शेरा सिंह ने बताया की कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए हम उन सब व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बीमारी से लड़ने का हौसला बुलंद रखेंगे दो गज दूरी माक्स जरूरी इस बात को भूलना नहीं चाहिए मेरे प्रधान होने के नाते सभी उन भाइयों से गुजारिश है जो बाहर घूम रहे हैं माक्स का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उचित दूरी नहीं बना पा रहे हैं इन सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों से गुजारिश है कि कोरोना जैसी महामारी से जीतने के लिए वह हर चीज फॉलो करना पड़ेगा जो सरकार के द्वारा ऐलान किया गया है तभी हम लोग सुरक्षित व महफूज रह सकेंगे।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

२९६ वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह मनाया गया

एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में २९६ वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर एटा के ग्राम पंचायत चिरगवा फाजिलपुर में मनाया गया। युवाओं की जान फिल्मी दुनिया के बड़े भाई एक्टर जीतू बघेल जी और युवाओं को राह दिखाने वाले बीएस बघेल ए टी न्यूज ब्यूरो चीफ एटा ने समाज को बड़ा साफ संदेश दिया कि शिक्षित रहो संगठित रहो और संघर्ष करो व देश की गरिमा को आगे बढ़ाते रहो। आरएसएस खंड कार्यवाहक विनोद कुमार जी जलेसर और योगेश बघेल जलेसर जिला पंचायत सदस्य एटा भारतीय जनता पार्टी गजेंद्र सिंह धनगर भी मौजूद रहे, प्रधान प्रेम सिंह बघेल चिरगवा भी मौजूद थे, प्यारे लाल धनगर फजिलपुर ,डॉ सी पी सिंह बघेल जलेसर, डॉ जे पी बघेल दिलोंखरा , गुरुदेव झलकेद्र सिंह जी बघेल नगला दिलोंख़रा, प्रधान सुरेंद्र सिंह बघेल दीलोखरा,मास्टर देव स्वरूप बघेल खेरिया के साथ माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को २१ दीपक अवश्य जलाएं।२९६ वी जयंती के उपलक्ष में एक नई दिशा समाज को देने की कोशिश की गई इसमें प्रमुख उद्देश्य शिक्षा का स्तर हाई लेवल पर ले जाने का कार्य समाज को दिया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन किया कि हम दो रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाएंगे और अच्छे कान्वेंट और पब्लिक स्कूल में शिक्षा देने का कार्य करेंगे इस मूलमंत्र की अवधारणा के साथ लोगों में जागृति दी गई बिना शिक्षा के आपका स्तर कभी उच्च नहीं हो सकता शिक्षा आपका जन्मसिद्ध अधिकार है जहां पर शिक्षा होगी वहां से अंधविश्वास अपने आप समाप्त हो जाएगा और एक नई ज्योति पुलकित हो जाएगी। आज जयंती के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने प्रण लिया कि यदि किसी को कोई भी आवश्यकता पड़ती है सब लोग आपस में एक दूसरे की मदद करने की कोशिश करेंगे।

रिपोर्ट : बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने 23 बच्चों सहित उनके परिजनों को पहुंचाई खाने की मदद

कानपुर। किसी स्वयंसेवी के माध्यम से चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी गई कि लॉकडाउन के चलते कुछ प्रवासी मजदूर अपने 23 बच्चों के साथ कानपुर सेंट्रल से गया बिहार जा रहे हैं लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण उनके पास जो भोजन था वह खराब हो चुका है उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपने बच्चों की खाने की व्यवस्था कर सकें| बच्चे बहुत भूखे हैं और यह सभी बच्चे अपने परिजनों के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हैं| यह सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर को प्राप्त होते ही रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की टीम बच्चों व उनके परिजनों के पास पहुंची और बच्चों व उनके परिजनों को लंच पैकेट बिस्कुट केले व जूस दिया गया| सभी बच्चे व उनके परिजन भोजन पाकर उनके चेहरे खिल उठे| और उन्होंने रेलवे चाइल्ड लाइन का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया साथ ही वहां उपस्थित लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा बच्चा घर से भागा हुआ अनाथ बेसहारा भूखा किसी के द्वारा सताया हुआ बच्चा दिखाई दे या कोविड-19 के कारण किसी भी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई हो उनकी देखरेख करने वाला कोई ना हो तो ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें ताकि चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा ऐसे बच्चों की पूरी तरह से मदद की जा सके इस पूरे प्रकरण में रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान उमाशंकर प्रदीप पाठक दिनेश सिंह अमिता तिवारी अनामिका मिश्रा आदि उपस्थित रहे|        

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 23, 2021

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता का किया गया बहिष्कार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनपद में सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार आगमन होने के उपलक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इस वार्ता में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सिर्फ बड़ी श्रेणी के समाचार पत्रों में काम करने वाले व टीवी चैनलों में काम करने वाले पत्रकारों को ही वार्ता में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है और लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों के अधिकारों को स्थान ना देते हुए उनके अधिकारों पर अतिक्रमण करने की सूचना मिली है। यह निंदनीय है और हम इसकी निंदा करते हैं। वहीं जिले के उच्चाधिकारियों के ऐसे निर्देश का पुरजोर विरोध करते हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या जिले के उच्चाधिकारी यह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सम्बंध में खबरें ज्यादा से ज्यादा समाचार पत्र ना छपें। मुझे यह पूर्ण आशंका है कि जिले के उच्चाधिकारी शायद यह कतई नहीं चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की बात हर आम और खास तक पहुंचे? हमारे संवाददाता विकास कुमार के मुताबिक
बताते चलें कि इंटरनेट के दौर में मीडिया संस्थानों की भी अपनी एक अहम भूमिका है तो ऐसे में सिर्फ बड़े संस्थानों में काम करने वाले पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बुलाना कतई उचित नहीं समझता हूं ? मैं यह स्पष्ट कर देता हूं कि मेरा नाम भेजने पर सूचना विभाग पूर्णतया सहमत है लेकिन कुछ एक समाचार पत्रों के पत्रकारों को प्रवेश ना दिए जाने के कारण मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता का मैं बहिष्कार करता हूँ।    

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री का कोविड कमांड सेंटर में जाना फोन कॉल का आंकड़ा की जानकारी ली

कानपुर। कोविड कंट्रोल सेंट्रल में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती मरीजों की जानकारी किस तरह से ली जा रही है यह जाना। मरीजो को की जाने वाली काल का औषत आंकड़ा मांगा, जिसमे 90% कॉल किये जाने के आँकड़े सामने आये। 10% कम कॉल के बारे में मुख्यमंत्री को बताया गया कि बहुत से कोरोना के मरीज मोबाइल बन्द कर लेते है । उनसे बाते नही हो पाती है जिनकी संख्या 10% तक है। कानपुर महानगर में कुल 25 कोविड अस्पताल हैं, जहां मरीज भर्ती किए गए हैं । उनमें से 22 अस्पतालों को कोविड कंट्रोल सेंट्रल से नियंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कोविड कंट्रोल सेंटर से इन 22 अस्पतालों में 5 को लाइव इलाज होते देखा।मुख्यमंत्री ने की मीडिया ब्रीफिंग ब्रीफिंग के दौरान कोविड के घटते हुए केसों के मामलों में चर्चा कि साथ ही बताया, कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया उन्होने कहा नगर निगम में बन्द पड़े स्कूल को बच्चों के हॉस्पिटल में परिवर्तित करने के मंडलायुक्त और डी एम को दिए निर्देश दिए साथ कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से पहले से ही सुरक्षित तैयार करने की कोशिश करें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग की दादागिरी, सदमे में युवक की मां की मौत

पलिया कलां खीरी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 1 सप्ताह पूर्व‌ संपूर्णानगर रोड पर रह रहे कुछ घुमंतू परिवारों के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया था। यह घुमंतु परिवार जड़ी बूटियों से दवाई बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वन विभाग द्वारा परिवार के चार सदस्य विजेंद्र , बीरू , सूरज और कद्दू पुत्र मुंगेर सिंह को हिरासत में लिए जाने के पश्चात इनसे मारपीट की गई जिसमें कद्दू नामक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे छोड़ दिया गया।कद्दू युवक के अनुसार वन विभाग द्वारा चार युवकों को अपने हिरासत में लिए जाने के पश्चात उनसे जबरन एक लोहे का कुडका बनवाया गया और तीन युवकों का चालान कर दिया गया जिसके सदमे में कल कद्दू की मां का देहांत हो गया । इधर घर में एक भी पैसा ना होने की सूचना पर पहुंचे गुड्डू अंसारी, फरीद खान, पिंटू खान, कासिम खान व आसिफ खान आदि ने रोते बिलखते छोटे बच्चों की खाने पीने की व्यवस्था की। ‌सूचना पाते ही संजीव कुमार मुन्ना अपने तमाम साथियों के साथ घुमंतु परिवार के बसेरों पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने चंदा एकत्र करा कद्दू की मां का अंतिम संस्कार कराया ।संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों का आतंक गरीबों पर चरम सीमा पर है । वन विभाग के कर्मचारी आए दिन गरीब मजदूरों पर अत्याचार करते जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसी प्रकार वन विभाग के कर्मचारी गरीब मजलूमो पर अन्याय करेंगे तो संजीव कुमार मुन्ना का विशाल परिवार पीड़ितों के साथ धरने पर बैठेगा और उन्हें न्याय दिलायेगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र