Translate

Sunday, July 29, 2018

जागेश्वर बाबा मन्दिर प्रांगण में वृक्षा रोपण कर स्वच्छता व हरियाली का लिया संकल्प

उन्नाव।। हिन्दू जागरण मंच के  द्वारा लगातार चलाया जा वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण ,स्वच्छता  मुक्त का संकल्प मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मंच के अजगैन अध्यक्ष  आकाश तिवारी हिंदू, उपाध्यक्ष राजपाल सिह ,बउवा साहू, ऱवी, अंकित चाैरसिया , गौरव मिश्रा , प्रबल प्रताप सिंह , बिरजू चाैरसिया , अंकित विमल, शिव नरायण ,विकास सिंह आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्मैक नशे के लिए पैसे न दिए जाने से क्षुब्ध व्यक्ति ने फांसी लगाली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नशे की लत ने हंसते खेलते परिवार को गमो की लहरों मे डूबने उतारने के छोड गया मनोज दीक्षित। सूत्रो के मुताबिक बिठूर थाना क्षेत्र के खास ब्रह्मनगर मुहल्ले के शिवशंकर का पुत्र मनोज ने आज सुबह अपनी मां से स्मोक पीने के लिए पैसे मांगे। ये कोई पहला मौका नही था जब उसने मा से पैसे मांगे हो। तीर्थ पुरोहित के काम के अलावा घाट चौगान के पास एक दूकान जिसमे पूजा सामर्गी बिका करती थी। बाद जब परिवार के लोग घर से बाहर चले गए उसने छत के कुण्ड से पसरी लगा ली बिठूर थाना पुलिस ने संरचना मिलते ही घटना स्थल से लाश बरामद कर पोष्टमार्टम भेज दिया।

29 जुलाई को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक

फिरोजाबाद।। जनपद में 29 जुलाई को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों के सुझाव एवं शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की शिकायतों की तीव्र गति से निस्तारित करें। उन्होंने औद्योगिक आस्थान की सड़कों की मरम्मत कार्य तथा स्ट्रीट लाइटें एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से संचालन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की गैस सबंधी समस्याओं/ दिए गए सुझावों पर विचार करने तथा उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि अपने अपने औद्योगिक आस्थानों में पखवाड़े के रूप में वृक्षारोपण कार्य करायें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करें। जिससे सफाई का कार्य सुचारु रुप से कराया जा सके। उन्होंने यूपीएसआईडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में नाले की सफाई, स्ट्रीट लाइटें का कार्य कराना सुनिश्चित करें और फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण आदि कार्य धरातल पर कराने के निर्देश दिए। स्टैंड अप इंडिया योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, हस्तशिल्पियों के कौशल विकास व निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाप/प्रशिक्षण योजना, निर्यात से सबंधित योजना, निर्यात पुरस्कार योजना, फ्रेट सब्सिडी योजना, लघु उद्यमी पुरस्कार योजना, तकनीकी उन्नयन योजना, निवेश मित्र योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं में औद्योगिक इकाइयों से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु फील्ड अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आर0के0 पाठक, सहायक आयुक्त उद्योग अम्बरेश कुमार पाण्डे तथा प्रदीप गुप्ता, राजेश पटेल, राजीव कुमार अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, प्रमोद अग्रवाल आदि उद्यमिगण मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यस्थाओं के बीच लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड की परीक्षा सम्पन्न

10138 अभ्यर्थियों में से 5481 अभ्यर्थी रहे उपस्थित एवं 4657 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

फिरोजाबाद।। रविवार को जनपद के 22 केंद्रों पर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एल टी ग्रेड की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जनपद में कुल 10138 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 5481 उपस्थित रहे जबकि 4657 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए आयोग के समन्वीय पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपस्थिति का प्रतिशत 54.06 रहा। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत व्यवस्थाएं पहले ही पूर्ण कर ली गयी थी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दिए गए जिससे पूरी प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुयी। परीक्षा के दौरान पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोक सेवा आयोग से जनपद में नियुक्त अधिकारी एवं सभी 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण पर रहे तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने अपने केंद्रों पर अनुशासन बनाये रखा। इसके साथ पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्राधिकारी सदर की पेशी में तैनात सन्तोष कुमार को किया गया सम्मानित

कढ़ी महनत व लगन से कार्य करते रहते है ईमानदारी से कार्य

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में लोक नागरिक कल्याण समिति का छठवां स्थापना दिवस रविवार को पालीवाल ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में सीओ सिटी कार्यालय में तैनात आरक्षी संतोष कुमार को उत्कृष्ट कार्य हेतु जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान तथा समिति के पदाधिकारी सतेंद्र जैन सॉली ने सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। आरक्षी संतोष कुमार ने पिछले दिनों कैराना में शहीद हुए आरक्षी अंकित तौमर के परिजनों को सर्वप्रथम आर्थिक सहायता प्रदान कर अन्य पुलिसकर्मियों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया था साथ ही कई बार रक्तदान भी कर चुके हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चारपाई को लेकर भाई व उसकी पत्नी ने भाई को ही उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डां अरुण कुमार ने घटना स्थल का लिया जायजा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद  में थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कवीर नगर में भाई ने अपने ही भाई को अपनी पत्नी के साथ मिलकर भाई को ईटो व हसिया से पीटकर की हत्या कर दी हत्या के बाद शव को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया है मृतक युवक का नाम राजकुमार बताया गया है मौके पर पुलिस प्रसाशन पहुचगया  जानकारी के अनुसार राजाराम ने अपने भाई से चारपाई को लेकर  किसी बात पर विवाद को लेकर अपने बड़े भाई राजकुमार की हत्या कर दी वही पुलिस मामले की जाँच कर रही है।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपाइयों ने किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना चीनी मिलों के गेट पर किया धरना प्रदर्शन

बण्डा, शाहजहाँपुर।। सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर चीनी  मिल मकसूदापुर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि यूपी व केंद्र सरकार ने किसानों के गन्ना का भुगतान 14  दिन के अंदर देने का वायदा किया था । लेकिन किसानों  के गन्ना का 14 दिन के अंदर भुगतान मिलना बड़ा मुश्किल पड़ गया और उन्हें अपने गन्ने को डालने के लिए काफी दिक्कतें खड़ी हो गई। सपा के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP सरकार किसानों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और किसानों के हित में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया । वर्ष  2017-2018  में  गन्ना किसानों  का  पूरे प्रदेश में लगभग 15000  करोड़ रुपए चीनी मिल  मालिकों द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया । किसान भाई बड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी फसलों को किसी तरह से पैदा करते हैं और उन्हें समय से भुगतान नहीं मिल पाता है । और सांसद ने कहा विगत वर्ष में आलू, गेहूं,धान व किसानों को अपनी उत्पादन लागत का मूल्य ना मिलने से भारी निराशा हुई । जिसके कारण दर्जनों किसानों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली  । परंतु भाजपा सरकार ने उनके परिवारों की कोई मदद नहीं की । जबकि किसानों की परेशानियों का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने समय-समय पर सदन के माध्यम से तथा पत्रकार वार्ता के माध्यम से किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर मांग की है । और कहा बीजेपी सरकार में निरंतर गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है ना ही महिलाओं को सुरक्षा प्रधान की जा रही है । और अत्याचार बलात्कार काफी जोरों पर दिख रहा है यह सरकार किसान विरोधी सरकार हैं । किसानों गन्ना के भुगतान को लेकर  सपा कार्यकर्ताओं ने आज DM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन ज्ञापन दिया । ज्ञापन नायब तहसीलदार द्वारा लेने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया। रामवीर,छत्रपाल यादव,प्रधान शमशाद खान,प्रधान पति मोहम्मद इसाक उर्फ बड़े लल्ला,राजीव गंगवार,मैकूलाल यादव आदि सपा कार्यकर्ता धरने में मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इस बार पैगौरिया स्वीट हाउस नहीं था टारगेट

फतेहाबाद।। विगत शुक्रवार को बदमाशों का कस्वा फतेहाबाद का पैगौरिया स्वीट हाउस टारगेट नहीं था बल्कि एक सर्राफ पर निशाना बनाया गया था।अभियुक्त विमल वर्मा ने बताया कि इस बार बदमाश तारा उर्फ तरिया का निशाना  मैन मार्केट में एक सर्राफ था। सर्राफ की दुकान को पहले आ कर दैख चुके थे।शुक्रवार को दुकान पर फायरिंग करने तथा पत्र लिखकर डालना था।लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने हमें दवोच लिया गया।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौथ मांगने बाले गैग के पांच सदस्य पुलिस मुठभेड़ के बाद किए गिरफ्तार, एक भागने में सफल

लूट की दो बाइक तथा तीन तमंचे एवं बडी संख्या में राउंड बरामद

फतेहाबाद।। विगत शुक्रवार की शाम चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर हुई मुठभेड़ में ब्यापारियों से चौथ मांगने तथा चौथ न देने पर उन पर फायरिंग करनेवाले गैग के सरगना समेत पांच सदस्यों को पुलिस व्दारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।जिनके कब्जे से लूट की दो बाईके तथा तीन तमंचे एवं भारी मात्रा में राउंड बरामद किए गए हैं। विगत शुक्रवार की शाम प्रभारी थानाध्यक्ष फतेहाबाद पी पी सिंह मय पुलिस बल के साथ फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर रेलवे पुलिया के पास वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की चैकिंग कर रहे थे।तभी उन्हें मुखविर व्दारा सूचना मिली कि निबोहरा की तरफ से दो बाईको पर तीन तीन लोग सबार है।वे कस्वा मे  एक ब्यापारी से चौथ मांगने के लिए आ रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे पुलिया की आड मे छिप कर बाईको का इंतजार करने लगे।थोड़ी देर बाद निबोहरा की तरफ से दो बाईके आते हुई दिखाई दी।जैसे ही बाईके रेलवे पुलिया से वाहर निकले तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया।बाईक सबार बदमाशों व्दारा अपने को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस के ऊपर तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस द्वारा बदमाशों को घेराबंदी कर  पांच बदमाशों को दवोच लिया गया।नाम व पता पूछने पर अपने नाम सोनू पुत्र जयपाल सिंह यादव, धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश, देवकीनंदन उर्फ ओमवीर पुत्र भगवान स्वरूप उर्फ पोला,प्रेमवीर उर्फ शिखंडी पुत्र तुलाराम निवासी गण बुढाना थाना ताजगंज आगरा विमल वर्मा पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी नगला दखल थाना उत्तर फिरोजाबाद बताया।तथा भागे हुए साथी का नाम सतवीर उर्फ सत्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी बुढाना थाना ताजगंज आगरा बताया।इनके कब्जे से दो लूट की बाईके तथा तीन तमंचे तथा भारी मात्रा में राउंड बरामद किए गए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष फतेहाबाद पीपी सिंह चौहान ने बताया कि अभियुक्त तारा उर्फ तारिया पुत्र डोगर सिंह निवासी हाट मैदान थाने के पीछे कस्वा राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान जो कि वर्तमान में जिला कारागार धौलपुर मे निरुध्द है।ने कस्वा फतेहाबाद मे व्यापारी वर्ग से भिन्न भिन्न प्रकार से कई बार रंगदारी मांगने रंगदारी न देने पर अपने भिन्न भिन्न साथियों से अलग अलग समय पर हमले कराये।इसी क्रम में कुछ समय पूर्व विगत 8 जून को तारा ठाकुर उपरोक्त ने रंगदारी न देने पर कस्बा फतेहाबाद मे पैगौरिया स्वीट हाउस पर फायरिंग कराई जिसमें अभियुक्त रमजानी पुत्र हरि ओम निवासी बैरागी मोहल्ला थाने के पीछे राजा खेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान , सत्यवान पुत्र प्रताप सिंह ,देवेन्द्र पुत्र जगन्नाथ निवासीगण गाँव भाऊपुरा ग्राम पंचायत नरौली थाना बाह जनपद आगरा  का फोटो फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में आ गए थे। जिस कारण आज शुक्रवार गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गणों को व्यापारी वर्ग द्वारा रंगदारी वसूलने ,न दिए जाने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के लिए अभियुक्त तारा उर्फ तरिया उपरोक्त के द्वारा भेजा गया था जिनको चेकिंग के दौरान मयअवैध असलहा एवं कारतूस व लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।इन आभियुक्तो पर हत्या ,लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध विभिन्न थानों में अभियोग दर्ज हैं।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेतावनी बेअसर, धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का उपयोग

आगरा।। प्रदेश सरकार ने  पूरे प्रदेश में घटिया क्वालिटी की पॉलीथिन की बिक्री, भंडारण व उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया। पंद्रह दिन पहले से ही बाकायदा अभियान चलाकर अफसरों ने इस संबंध में दुकानदारों, व्यापारियों व आम जनों को इस निर्णय की जानकारी दी। इसके अलावा इस्तेमाल करने पर जुर्माने व जेल भेजने जैसी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इतनी कवायद के बावजूद भी पॉलीथिन बंदी का अभियान टॉय-टॉय फिस्स हो गया। जिले में कहीं भी इस प्रतिबंध का असर नहीं दिखा।  बाजारों में लोग धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र