Translate

Sunday, December 10, 2017

महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का किया गया प्रयास

महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का किया गया प्रयास

मोहम्मदी-खीरी। महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में जनपद लखीमपुर खीरी में चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के तहत मोहमदी कोतवाली पुलिस के माध्यम से आज विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने सम्मिलित होकर नगर के प्रमुख मार्गो से महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का प्रयास किया जिसमें जे पी इंटर कॉलेज, पी डी इंटर कॉलेज ,युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज, दून पब्लिक स्कूल , पीआरएस ,जी आई सी इंटर कॉलेज ,की लगभग 1000 छात्रों ने मेला मैदान में एकत्र हुई जहां पर रैली को पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद  और कोतवाल डीके सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पटटिया थी जिसमें महिला जागरूकता अभियान के तहत जागृत करने का प्रयास किया गया यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कोतवाली पहुंची जहां पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं को आत्म सम्मान के लिए अपराध के विरुद्ध डटकर मुकाबला करना चाहिए बालिका एवं छात्राएं के लिए पुलिस हमेशा आप की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि समाज में फैली बुराई के प्रति बालिकाओं को आगे आना होगा उन्होंने कहा यह जागरुकता रैली इसलिए निकाली जा रही है जिससे समाज में महिलाओं में जागरुकता आए तथा सुरक्षा की भावना पैदा हो उन्होंने कहा सशक्त नारी सशक्त भारत तथा यह भी कहा कि हमें गर्व करना चाहिए हमारे देश में रक्षा मंत्री एक महिला है इस रैली में प्रमुख रूप से s s i उमेश्वर कुमार यादव कस्बा इंचार्ज जे पी यादव आरझी अजय दीप सहित नगर पुलिस की पूरी टीम और सभी विद्यालय के शिक्षक और शिझकाऐ भी मौजूद रही अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी का धन्यवाद देते हुए आए हुए सभी विद्यालयों के छात्रों को सूझम जलपान भी कराया ।

मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी से आकाश सैनी समीर की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा

किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा

रायबरेली।पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान जहां कई बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई कविताओं और स्लोगन को सराहा गया वही रायबरेली के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की हर तरफ मूलभूत प्रशंसा भी की जा रही है ।रायबरेली चाहे जहां 1090 महिला हेल्पलाइन को प्रमुखता से अमल में लाया गया और साथ ही महिलाओं को हो रही समस्याओं के बारे में खुद जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो महिलाएं डरे ना उसका डटकर सामना करें 1090 व डायल 100 आपके लिए सदा तत्पर रहती है और अगर इस पर तैनात किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की शिकायत हमारे तक पहुंचती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए मैं आपके बीच हूं मेरा नंबर जो कि हर चौकी और कोतवाली के बाहर लिखा है आप जनता से खासकर महिलाओं से यह मेरा अनुरोध है और निवेदन है की तत्काल मुझे जानकारी दें और रायबरेली में जब तक इस पद पर मैं हूं किसी भी महिलाओं या अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जो भी मुझसे बन पड़ेगा या जिस तरह से मुझे व्यवस्था करनी पड़ेगी मैं आपके बीच रहूंगा महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने जो भी व्यवस्थाएं की है चाहे वह डायल 100 हो या फिर जो भी हेल्प लाइन की व्यवस्था की गई है रायबरेली की पुलिस सदैव आपके लिए खड़ी रहेगी इस का भरोसा मैं आपको दिलाना चाहता हूं किसी भी अन्याय व किसी भी तरह के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह के अन्याय को नजर अंदाज भी नहीं किया जाएगा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 9, 2017

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा :  रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव

शाहजहांपुर। रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव रामचेतन त्यागी जी महाराज ने सरकारी  जिला अस्पताल में पहुँच कर मरीजो की तमाम शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए मरीज से पूछ ताछ की तो मरीजो ने बताया की डाक्टर बिना  रूपय लिए नहीं देखाते हैं और दबाईया  बहार से प्राइवेट मेडिकल से लिख देते हैं जहाँ पर बड़ी कमीशन डाक्टरो की होती हैं      डाक्टर अस्पताल में  मरीजो को ना देख कर अपने प्राइवेट कमरो पर देखते है यदि गरीब रुपये देने योग्य नहीं है और किसी भी अधिकारीयो से शिकायत करता है तो डाक्टर व स्टाप नर्स गरीब बेसहरा मरीजो को जबरदस्ती अस्पताल से छुट्टी कर भगा देते हैं जो गरीब बेसहारो की कोई भी अधिकारी नेता सुनने बाला नहीं है परन्तु राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राजापा का एक एक कार्यकर्ता गरीब बेसहराओ की अपना लहू देकर भी मदद करेगा गरीबो के साथ हो रहा भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं करेगा क्यों ना इन लोगों के प्रति अपना बलिदान देना पडे ,वो भी कम होगा। इस मौके पर रा जा पा के तामाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नई तकनीक से बन रहे हैं घाट नही बहेगा बाढ़ आनें पर "तनवीर"

नई तकनीक से बन रहे हैं घाट नही बहेगा बाढ़ आनें पर "तनवीर"                         

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                 

बिठूर। बिठूर के घाटो के जीर्णोद्धार से सम्बिन्धत विभाग के अधिकारी तनवीर अहमद ने लोगो की आशंका को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूर्वकाल में पिलर गाड़ घाटों का निर्माण किया जाता था पर अब जो तकनिकी आई है उसे कहते हैं जो जिसके प्रयोग से अब बहाव का खतरा ख़त्म सा हो गया है। बताते चलें कि शुक्लागंज से लेकर बिठूर के तेरह घाट सामिल है जिसके जीर्णोद्धार लिए केन्द्रीय सरकार ने तिहत्तर करोड़ रुपये स्वीक्रित किए है खास बिठूर के छत्रपति,लछमी बाई,कौरव,पाण्डव,शुक्ला घाट आदि मुख्य है।इधर क्षेत्रीय लोगों बच्चा तिवारी,प्रदीप शुक्ला,राजू दीक्षित,रामेश्वर बाबा का आरोप है कि जिस तरह प्लास्टिक की थैलियों में बालू भर काम किया जारहा है शासन से दिए गए धन का दुरुपयोग करना है। नमामि गंगे इस मुद्दे पर ध्यान दे।

प्रशासन नहीं सुनेगा अपील करेंगे सी एम से "प्रदीप शुक्ला "

प्रशासन नहीं सुनेगा अपील करेंगे सी एम से "प्रदीप शुक्ला "   

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

बिठूर । जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने चेतावनी दी है कि  गत काफी समय से गंगा मे दिन-दहाड़े अवैध मछली के होने वाले शिकार पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अपील पर अपील गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों जो वास्तव में बिना किसी लालच के दिन रात मछलियों के किए जाने वाले शिकार पर नज़र रखते है।यह मानकर गर जलजीव  गंगा मे न होंगे तो गंगाजल को स्वच्छता कैसे मिल पाएगी सरकारी अधिकारी वेतन लेने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दे पाते। शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों स्थानीय रामजानकी इन्टर कालेज मे आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद से गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों ने मत्स्य आखेट पर कडा प्रतिबन्ध लगाने के लिये अपील की थी ।इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती जी को भी पत्र भेजा पर क़ोई सकारात्मक परिणाम नहीं आए इधर नव आगंतुक जिलाधिकारी को भी अपील की गई पर परिणाम नक्कार खाने में तूती की आवाज़ सुनता ही कौन है जैसा हाल रहा है।शुक्ला ने बताया कि जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्य  वास्तव मे ज अ ए के ही सक्रीय सदस्य हैं जो आगामी बीस दिसम्बर को आरहे है प्रदेश केओजस्वी मुख्यमंत्री योगी जी से अपील करेंगे ताकि उनके संग्यान मे भीषण समस्या खुलासा हो और वे सम्भावी जलजीव सुरक्षा के लिये प्रशासन को गाइडलाइन दे सके।

गाय को अन उपयोगी मान लावारिस छोड़ना धर्म विरूद्ध"राम नाइक"

गाय को अन उपयोगी मान लावारिस छोड़ना धर्म विरूद्ध"राम नाइक"                

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर। सनातन धर्म मे गंगा गाय को माता का दर्जा दिया गया है किन्तु अब हम गाय को महज़ जानवर मान कर उसका  अपने उपयोग हित साध्य के लिए उपयोग करते है।आधुनिकता की दौड़ में हम अपने कर्तव्य को भूल ते जारहे है यह कडुवे किन्तु सत्य वाक्य उत्तर प्रदेश के विद्वान एवं ओजस्वी महामहिम राज्यपाल रामनाइक जीने चौबेपुर के गौरीलक्खा गांव में  देश का पहला अन्धता को प्राप्त है।

सौ गरीबों को कम्बल महिलाओं को शाल वितरण की गई

सौ गरीबों को कम्बल महिलाओं को शाल वितरण की गई       

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

बिठूर । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता पटवर्धन ने स्थानीय रामधाम आश्रम मे निराश्रित पुरूष एवं वयोवृद्ध महिलाओं को शाल एवं वितरण किया एंव भोजन करवाया इस मौके पर क्लब की सदस्यों मे मेनका श्रीवास्तव,भावना अवस्थी,मीरा साहू,नीलम श्रीवास्तव एवं बिठूर के शाखा प्रबन्धक अनुराग अग्रवाल मौजूद थे।

भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार

भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार

आगरा । भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार।जिसके चलते भाजपा के नवागत मेयर खतरे आ सकते है क्योंकि सबसे ज्यादा अमीर होना मेयर नवीन जैन को भारी पड़ सकता है एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एवं इलेक्शन वॉच द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में नवीन जैन का नाम भी शामिल किया गया ।एडीआर के मुताबिक़ नवीन जैन पर चार मुक़दमे  दर्ज है आगरा शहर अव्वल नागरिक नवीन जैन को अपराधी दर्शाया गया है बताते चले कि एडीआर ने नवीन जैन को 409 करोड़ से अधिक संपत्ति का होना करार दिया है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बाँके की ठार में विधुत चोरी रोकने और राजस्व बसूली करने गई विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बताते चले कि टीम के राजस्व के कागजो सहित मोबाईल छीनकर ग्रामीणों ने तोड़ें, टीम ने खेतों में भागकर बचाई जान, जेई अरनोटा आकाश सहित टीम के लोग घायल, गुस्साए विधुत विभाग के कर्मचारियों ने बाह,पिनाहट क्षेत्र के दर्जनभर विजलीघरो पर ताला लगाकर विधुत सप्लाई की बंद, थाने पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकद्दमा कराया

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

चंद रुपए में ही दे दी एक्टिवा सवार को पुलिस ने क्लीन चिट

चंद रुपए में ही दे दी एक्टिवा सवार को पुलिस ने क्लीन चिट

आगरा।  वैसे तो सरकार अपने कानून के महंतों को  भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी शिष्टाचार का पाठ पढ़ाती है लेकिन  चांदी की चमक के आगे  सारे कायदे कानून ताक पर रखकर मात्र 200 रुपए  की खातिर पुलिस कर्मी अपना ईमान बेच देते हैं वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार अभी तक पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो सका है। खासतौर से आगरा के थानों के सिपाही की रिश्वतखोरी, दलाली और भ्रष्टाचार के नए-नए  रिश्वतखोरी के हथकंडे सामने आ रहे हैं। जिसने वर्दी को शर्मसार कर दिया है वही लोग यदि कहने पर उतारू हो जाते हैं कि पुलिस को हम चंद रुपए  दिखाकर उनसे बड़े से बड़ा गैर कानूनी काम  यूं ही करा लेते हैं  ऐसा ही मामला  राजामंडी चौराहे के एम.एम. गेट थाने में तैनात सिपाहियों का है और घटनाक्रम गुरुवार की रात का है।होता कुछ यूं है कि एक्टिवा एक सवार युवक पायल का कुछ सामान लेकर राजामंडी चौराहे से गुजरता है। तभी ट्रैफिक के सिपाही एक्टिवा सवार युवक का चालान कर देते हैं और चालान करने के बाद जैसे ही एक्टिवा सवार चलने लगता है। तभी कुछ ही देर बाद एम.एम. गेट थाने के दो सिपाही जो कोबरा पर तैनात थे वह उस युवक को दोबारा पकड़ लेते हैं। डरा धमका कर युवक की तलाशी ली जाती है तो एक्टिवा से बनी बनाई पायल बरामद होती हैं। बस फिर क्या था। सिपाहियों की उड़ के लग गई और सिपाही उस सामान को चोरी का बताने और कानून का भय दिखाकर युवक को जेल पहुंचाने की धमकी देते हैं जिससे युवक भयभीत हो जाता है और बिगड़ आने लगता है अपने को बचाने के लिए मजबूर हो कर युवक पुलिस  को रिश्वत  का लालच दिया  तो पुलिस का चंद मिनट में ही इमान डिग गया और चंद रुपयों में सिपाहियों का ईमान बिक गया।युवक ने अपनी जेब से 200 निकाले। 100-100 के दो नोट दिए और सिपाहियों ने उसे जेब में रख लिए। चौराहे पर 200 में बिके सिपाहियों का वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया है। वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा है।इस वीडियो में साफ तौर पर एम.एम. गेट थाने में तैनात सिपाही युवक से पैसे लेते दिख रहे हैं। सवाल इस बात का है कि अगर माल चोरी का था तो युवक छोड़ा क्यों गया और माल अगर चोरी का नहीं था तो रिश्वत क्यों ली गई। अब देखना होगा कि सिपाहियों का रिश्वत लेते वीडियो . वायरल होने के बाद कप्तान साहब अपने विभाग के इस पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई करेंगे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)