Translate

Sunday, April 30, 2017

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2017 का मा0 मंत्री उ0प्र0 शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।





शाहजहाँपुर/सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2017 का आयोजन गांधी भवन प्रेक्षागृह में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ0प्र0 शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।उक्त अवसर पर मा0 मंत्री जी ने शिक्षक परिवार गणो को धन्यबाद देते हुये पांच शिक्षको श्री रामानन्द अवस्थी, राधारमन त्रिपाठी, राजकिशोर, सूरजपाल, लौगेश्वरी देवी को अंग वस्त्र मैडल धार्मिक पुस्तक तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बनना बहुत बढ़ा परिश्रम है। हर क्षेत्र अच्छे और बुरे प्रवृत्ति के लोग होते है शिक्षको की यह जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि जब हम सुधरेगें तभी जग सुधरेगा शिक्षा समाज का राष्ट्र का चरित्रदाता है। गीता में भी शिक्षा का क्षेत्र सर्वप्रथम है। यह शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में लम्बी सेवा अवधि के उपरान्त आज इस मुकाम पर पहुचें है कि उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसी तरह इन शिक्षको से शिक्षा लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाये। हमारी भावना कल्पना होगी तो सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षा से बड़ा कोई धन नही हो सकता है। शिक्षक सम्मान समारोह आज की तरह हर वर्ष मनाया जाये। जिससे शिक्षको का मनोबल और बढ़ेगा। उक्त अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित शिक्षको धन्यबाद दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक जो सेवानिवृत्त हो गये है वह अपने को सेवानिवृत्त न समझे। वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान अवश्य दें। यदि उनका कोई भी कार्य ऐसा जो मेरे स्तर का हो उसके लिये मै सदैव उनकी समस्या का समाधान करूगाँ। उन्होंने कहा कि आज के शिक्षक समारोह में 108 शिक्षको को सम्मानित किया गया है। उक्त अवसर पर स्कूलो के छात्र-छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Saturday, April 29, 2017

सुकमा और जम्मू-कश्मीर में हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि गांधी भवन प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अक्रॉस टाइम हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाताओं तथा समाजसेवी सलमान खान ने श्रद्धांजलि अर्पित की

शाहजहाँपुर।। सुकमा और जम्मू-कश्मीर में हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि गांधी भवन प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अक्रॉस टाइम हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाताओं तथा समाजसेवी सलमान खान ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इसी सम्बन्ध में अक्रॉस टाइम्स के संपादक ज्ञान प्रकाश जी ने कहा की छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के २५ जवानो में अलग अलग राज्यों के जवान शहीद हुए जो की एक मार्मिक व निंदनीय घटना है , जिस पर केंद्र सरकार से मांग है की ठोस कदम उठाये जाएँ,जो देश की शान कहे जाते हैं वीर जवान शहीद हुये है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता व हर संभव मदद की जाये ! इसी श्रंखला में समाजसेवी सलमान खान ने कहा की भारत के जवान जिनकी वजह से हम चैन की नींद सोते हैं उन पर नक्सलियों द्वारा किये गए हमले तथा ऐसी समस्त घटनाये सत्ता पक्ष के लिए चिंतन का विषय है ! राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भाग विद्यार्थी प्रमुख हर्षित गुप्ता"रामदास" ने एक वक्तव्य देते हुए कहा की समाज को आतंकबाद नक्सलबाद के खिलाफ खुद से खड़ा होना पड़ेगा यदि वीर जवान हमारी रक्षा करते हैं तो समाज का भी कर्तव्य है की हम उनके ऋण को चुकाएँ यूँ इसी तरह अगर जवान शहीद होते रहे तो हिंदुस्तान जल्द ही वीर विहीन भूमि हो जायेगा  कार्यक्रम में  भारतीय जनता युवा मोर्चा के शिक्षा प्रकोष्ठ शाहजहांपुर के जिला सयोजक लाला भरत श्रीवास्तव,  नरेंद्र कुमार सिंह,प्रवीण गौर, सर्वेश शुक्ल(छात्र नेता), रामकिशन, अंकुर सक्सेना, अनमोल सक्सेना, ज़रयाब शेख, असीम शेख, नीरज सिंह आदि अनेक समाजसेवी बंधू एवं पत्रकार बंधुओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिनेश चन्द्र दीक्षित
ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगन्तुकों को तत्काल अटेण्ड करने हेतु महिला डेस्क/रिसेप्शन आॅफ़िसर की नियुक्ति

*आगन्तुकों को तत्काल अटेण्ड करने हेतु महिला डेस्क/रिसेप्शन आॅफ़िसर की नियुक्ति।*

फिरोजाबाद।जनपद के समस्त 21 थानों पर कर दी गयी है विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला आरक्षियों की तैनाती । 01-मई से होगी नयी व्यवस्था बहाल ।पुलिस लाइन्स के सभागार में आयोजित कार्यशाला में SSP ने स्वयं इन कर्मियों को विधिवत् प्रशिक्षण दिया; और कहा कि आप लोग सदैव पीड़ित की जगह ख़ुद को रख कर सोचिये तो आपका काम अपने आप बेहतर हो जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी कोई फ़रियादी आपके पास आए तो सहानुभूतिपूर्वक उसे बैठायें; पीने के लिए पानी आॅफ़र करें और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनें। तत्पश्चात, तथ्यों एवं परिस्थितियों के माकूल कार्यवाही करें और निस्तारण करायें। जनता के प्रति दुर्व्यवहार की प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लिया जायेगा। जाँच कर कठोर  कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिलीज से पूर्व ही बटोर रही सुर्खियां फिल्म पहल

रिलीज से पूर्व ही बटोर रही सुर्खियां फिल्म पहल
************************************
   
सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत देश विदेशो में भी अपनी अगल ही पहचान रखता है क्योंकि प्रतिभाओं की यहाँ कमी नही है इसलिए बोलते है इंडिया इज द वेस्ट । मैं बात कर रहा हूँ भारत के सूबे उत्तर प्रदेश की जहाँ एक फिल्म अपने निर्माण के दौरान ही बहुत चर्चा मे है । यह फिल्म है " पहल " ।  जिसका निर्माण एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई  के बैनर तले किया जा रहा है । फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ,  बलिया आदि स्थानों पर अनवरत रूप से जारी है। फिल्म के बैनर के साथ अधिकांश कलाकार नवोदित है । मगर फिल्म की चर्चा का विषय उसके कलाकार नही बल्कि फिल्म की कहानी और उसकी लोकेशन है । वर्तमान मे जब बालीवुड हिंसा, सैक्स और धर्म पर आधारित अनर्गल सामग्री परोस रहा है तथा मनोरंजन मात्र ही रहा गया है सामाजिक व आध्यात्मिक और सन्देश परक फिल्म देखने को ही नही मिलती  वहीं निर्माता रामसूरत बिंद ने ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया जो वर्षों पूर्व फिल्म उद्योग के प्राण हुआ करता था । उनकी पूरी फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है । इसकी कथा पटकथा और गीत सुरेश कुमार एकलव्य द्वारा लिखे गए हैं । फिल्म की कहानी मे प्रेम तो जरूर है मगर फिल्म पूरे देश को एक संदेश के रूप मे बनाया जा रहा है । इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह आसानी से समझ मे आ जाता है कि फिल्म के माध्यम से ग्रामीण पृष्ठभूमि और लोगो की जीवनशैली को कितनी  बारीकी से प्रदर्शित किया जा रहा है ।फिल्म की  चर्चा का बड़ा पहलू है किसी काल्पनिक सैट का निर्माण फिल्म निर्माता ने नही किया है । पहल   देखने से दर्शक वास्तविक दृश्यों से अभिभूत हो उठेंगे । फिल्म की ऐसी पारदर्शिता शायद ही किसी फिल्म मे देखने को मिलती हो । पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी थियेटर के बड़े कलाकार हैं ।इस फिल्म मे उनका एक साधारण से लड़के का रोल है जो भटककर एक गाँव मे पहुंच जाता है ।  नायिका की भूमिका प्रियंका रघुवंशी निभा रही है जो एक ड़ाक्टर के किरदार में है। इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश ओम, सुनील निषाद,  आशा, बृजनाथ, विपिन गोर, मुकेश जायसवाल और अजय प्रजापति जैसे कई परिपक्व कलाकार फिल्म मे बड़ी भूमिकाओं में है ।फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे बलराम बिंद पहल की लोकेशन, कहानी और कलाकारो के अभिनय से काफी आश्वस्त है । उन्हे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे  है । साथ ही वह कहते हैं पहल केवल दर्शको के लिए बनाई जा रही है। अपने पहले ही प्रयास को वह आस्कर तक भेजने पर विचार कर रहे है । अब यह फिल्म के रिलीज के बाद ही साबित हो पायेगा कि निर्माता, निर्देशक और लेखक के प्रयासो  को दर्शक कितनी स्वीकृति दे पाते हैं। मगर पहल ने जो सुर्खियां बटोरी है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म खास जरूर है । बताते चले फिल्म पहल की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जल्द ही दर्शकों के बीच होगी फिल्म 'पहल'।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

21 मई को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

21 मई को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

 शाहजहाँपुर/ जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देश के क्रम में 21 मई को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस लखनऊ में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में 15 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिको को भाग लेने के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि उक्त कार्यक्रम में अपने जनपद से छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर लें। चिन्हित छात्र-छात्राओं को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को लखनऊ को प्रतिभाग हेतु भेजें। जिलाधिकारी ने कहा है कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस लखनऊ के साथ-साथ जनपद स्तर पर उक्त तिथि को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जायेगा। जिसमें जनपद स्तर पर 15 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिको को प्रतिभाग हेतु अपेक्षा की है। जिलाधिकारी ने योग दिवस पर समुचित व्यवस्थाओं के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये है कि समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

विधिक साक्षरता शिविर एक मई को

विधिक साक्षरता शिविर एक मई को

 शाहजहाँपुर/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आसिफ इकबाल रिजवी ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये है कि एक मई को अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर असगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको के लिये अधिकारो के सम्बन्ध में मुख्य रूप से त्पहीज व िमउचसवलउमदजए स्ंइवनत संूेए त्पहीज व िनदवतहंदप्रमक संइवनतमतेए उपदपउनउ ूंहमे ।बजए ूवताउंद बवउचमदेंजपवद ।बज के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाय।उन्होंने बताया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उक्त दिवस पर गांधी भवन टाउन हाल में एक मई को समय दोपहर 2.15 बजे एक शिविर लगाया जायेगा। 



Friday, April 28, 2017

100 गांवो को प्रतिमाह खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य

100 गांवो को प्रतिमाह खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य

शाहजहाँपुर।  जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2016-17 के शौचालय निर्माण की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। तत्पश्चात वर्ष 2017-18 में 120000 शौचालय निर्माण का लक्ष्य पर चर्चा की गयी जिसमें लगभग 100 गांवो को प्रतिमाह खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया। जिसकी जिलाधिकारी ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इन गांवो के खुले में शौच मुक्त करने हेतु बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, लेखपाल, आशा, शिक्षा प्रेरक आदि को सम्मलित करके सी0एल0टी0एस0 विद्या पर आधारित पंाच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराकर चैम्पयन टीम बनाने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि यह एक अभियान के रूप में ग्रामों में टिगरिंग करके उन लोगो का व्यवहार परिवर्तन कर शौचालय प्रयोग के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में राज मिस्त्रियों ग्राम प्रधानों, ग्राम पचंायत विकास अधिकारियों एव खण्ड प्रेरको को एक दिवसीय शौचालय निर्माण तकनीकी प्रशिक्षण जिला स्तरीय तकनीकी मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि शौचालय की गुणवत्ता अच्छी रहेगी और लोगो के दिमाग में शौचालय उपयोग के लाभो की जानकारी होगी तो शौचालय दीर्घकाल तक चलेगा।बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बनवारी सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्र्तगत कराये जाने वाले कार्यो, शौचालयों के निर्माण, प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार आदि के विषय में बिन्दुवार कार्य आख्या प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना के0एल0 चैधरी आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

    


स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला दीवानी न्यायालय में वृद्धजन व वादकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला दीवानी न्यायालय में वृद्धजन व वादकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

शाहजहाँपुर। जिला विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला दीवानी न्यायालय में वृद्धजन व वादकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका जिला जज श्री मोहम्मद फैज आलम खां ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिला जज ने लगे कैम्प में अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड पे्रशर की जांच कराई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला जज ने कहा कि यह शिविर विशेषकर वृद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा न्यायालय में आये आम लोगो के लिये आयोजित किया गया है। जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। यदि कोई विशेष जांच की आवश्यकता होने पर शिविर में बनाया गया पर्चा जिला अस्पताल में मान्य होगा। उसके स्थान पर दूसरे पर्चे की आवश्यकता नही होगी। आज लगे उक्त शिविर में कुल 307 लोगो का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, श्री आसिफ इकबाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा सहित जजी के अधिकारी/कर्मचारी एवं सामान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें।

स्थानीय होने के नाते जो आशा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करे उन्हें हटा दिया जाये - जिलाधिकारी

स्थानीय होने के नाते जो आशा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करे उन्हें हटा दिया जाये - जिलाधिकारी


 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ंिसह की अध्यक्षता में गत दिवस कैम्प कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ंिसंह ने निर्देश दिये कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर यह सुनिश्चित करे कि उनके यहां शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो। यदि अस्पताल में कोई संसाधनों की कमी है तो उसे बताये जिससे उसकी पूर्ति कराने हेतु कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि ज्यादातर आशा की नियुक्ति स्थानीय स्तर की ही है। स्थानीय होने के नाते जो आशा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करे उन्हें हटा दिया जाये। क्योंकि उनके कार्यो की शिथिलता के कारण जिले की प्रगति में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि जो आशा और ए0एन0एम0 अच्छा कार्य कर रही है। उन्हें रोलमाडल के तौर प्रदर्शित करते हुये अन्य आशा व ए0एन0एम0 को जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाती है और आशा द्वारा सूचना नही दी जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने पाया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्र्तगत 78.82 प्रतिशत की ही महिलायें लाभान्वित हुई है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन महिलाओ के अस्पतालो में प्रसव हो उनको व उनके परिवार के लोगो को 48 घण्टे रूकने के लिये समझाये और यह बताये कि उनके जाने के बाद मां व बच्चें को कुछ परेशानी हो सकती है। इसलिये वह रूके रहे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस वर्ष टीकाकरण का प्रतिशत ठीक है उन्होंने गरीबो के मोतिया बिन्द के आप्रेशन कराने पर जोर दिया।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि इस शनिवार को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सभी अधिकारियों को लगाकर मां व बच्चें के पोषाहार के विषय में बताया जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्रो पर पहुंचकर अधिकारी ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगें। बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि बण्डा, जैतीपुर, खुटार, निगोही विकास खण्डों की सी0एच0सी0 की टीकाकरण में प्रगति अच्छी नही है। उन्होंने निर्देश दिये कि जो आशा काम न करे उन्हें हटा दिया जाये तथा एन0एन0एम0 के कार्यो की जांच/समीक्षा हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुये यह जानकारी प्राप्त की जाये कि क्या कारण है कि जो स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति शतप्रतिशत नही हो पाती। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को चेकलिस्ट दी जाये कि उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किये गये है। 8 मई से शुरू होने वाले इन्द्रधनुष कार्यक्रम के प्रथम दिन एवं अन्तिम दिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों की रैली निकालकर जनजागृति लाई जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जो सुपर वाइजर फील्ड में न जाये उनका वेतन रोकते हुये कार्यवाही की जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति एवं किये जा रहे कार्यो के विषय में अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया

8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया


 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नागरपाल के बगल में 8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि 7.19 ग 8.69 मीटर बन रहे उक्त भवन की गुणवत्ता अच्छी है। भवन के छत की ऊंचाई भी अच्छी  रखी गई है। भवन में बड़े कक्ष के साथ-साथ किचन एवं कक्ष भी बन रहा है। सामने बरामदा भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता से भवन निर्मित होने पर भवन अधिक वर्षो तक चलता है। उन्होंने स्कूल में पड़ रहे बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी की। कक्षा-5 की अंशिका से उसकी पढ़ाई एवं भविष्य में क्या बनेगी उसकी जानकारी करते हुये उसे उत्साहित किया।जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ग्राम सुजातपुर में पहंुचकर ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के शिक्षको द्वारा स्वंय अपनी धनराशि लगाकर आकर्षित एवं सुन्दर ढ़ग से बनवाये गये विद्यालय व 3 लाख रूपये की लागत से बनाये गये 200 मीटर की बाउन्ड्रीवाल एवं गेट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि स्कूल के अध्यापको ने अपने वेतन से धनराशि 46 हजार रूपये इक्ठ्ठा कर दीवारो पर पुट्टी एवं सुन्दर ढ़ग से रंगीन पुताई की गई है। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं शिक्षको की प्रंसशा करते हुये कहा कि जिस तरह स्कूल को आकर्षक बनाया गया है। उसी तरह बच्चों की पढ़ाई भी आकर्षक होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने कक्षा 5 की छात्रा रश्मि एवं आन्सी से अग्रेजी में कुछ सुनाने को कहा तो दोनो बच्चियों ने अग्रेजी में निबन्ध व स्वंय का परिचय दिया। इसपर खुश होकर जिलाधिकारी दोनो बच्चियों को पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक शुक्ला द्वारा किये गये कार्य की जिलाधिकारी ने प्रसंशा की। ग्राम प्रधान ने गांव में पंचायतघर की मांग की। उक्त विद्यालय में विद्युत न होने पर जिलाधिकारी ने होने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को विद्युत सही कराने हेतु निर्देश दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा, ग्राम प्रधान, आदि उपस्थित रहें