Translate

Saturday, February 25, 2017

गर्मी आते ही मच्छरों का आतंक शुरू

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

 **** गर्मी आते ही मच्छरों का आतंक शुरू ****

उन्नाव। गंजमुरादाबाद नगर में गर्मी के नौसम की शुरूआत होते ही मच्छरों की भरमार हो गई है। मच्छरों के कारण नागरिकों की रात की नीद हराम होने लगी है। मचछरों के चलते नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। नागरिकों ने नगर में फांगिंग मशीन चालू किए जाने की मांग की है। बताते चलें कि नगर में पर्याप्त सफाई होने के बावजूद गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही मच्छरों की भरमार होने लगी है। मच्छरों के कारण लोगों का जीना हराम होने लगा है। यहां तक कि रात में लोगों की नीद तक हराम होने लगी है। मच्छरों की अधिकता के कारण डायरिया और मलेरिया आदि घातक रोग पैर पसारने लगे है। जिससे ऐसे रेागियों की संख्या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बढनें लगी है। लेकिन अभी तक नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में फॉगिंग कराने की सुध नही ली है। जिससे नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने नगर प्रशासन से नगर में फॉगिंग कराकर मच्छरों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है ताकि मच्छरों पर नियंत्रण किया जा सके।

 

गर्मी में सतायेगा पेयजल संकट

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

**** गर्मी में सतायेगा पेयजल संकट ****

गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। विकास खंड के दर्जनों गांवों की करीब 30 हजार की आबादी को इस बार भी गर्मी के मौसम मे भीषण पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा, क्योंकि ग्राम महमदाबाद कलवारी स्थित ओवर हेड टैंक को इस बार भी चालू नही किया जा सका। इस ओवर हेड टैंक के पिछले 22 वर्षों से शोपीस बने होने के कारण ग्रामीणों मे भारी असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा इसको चालू किए जाने की मांग पर किसी अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिए जाने से ग्रामीण अब आंदोलन का मन बना रहे हैं। बताते चलें कि विकास खंड के ग्राम महमदाबाद कलवारी और उसके आस पास के गांवों के ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए वर्ष 1995 में राजीव गांधी पेयजल योजनान्तर्गत ग्राम महमदाबाद कलवारी में लाखों की कीमत से एक अदद ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया गया था। इस पेयजल को अन्य गांवों तक पहुंचाने के लिए हयात नगर, मदारपुर, तहिरापुर, खम्भौली, चहोलिया, हसनापुर, दसगवॉ, तेरवा जहांगीराबाद सहित दर्जनों गांवों में भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन पाइप लाइन निम्न स्तर की होने के कारण यह लाइन चालू करते ही सैकड़ों स्थानों पर फट गई और कई गांवों में जलभराव का संकट खड़ा हो गया। जिसे दुरूस्त कराने के बजाय तत्कालीन जिला अधिकारी ने इस ओवर हेड टैंक का संचालन बंद करा दिया। उसके बाद से आज तक इस ओवर हेड टैंक को चालू नही किया जा सका। जिससे इस क्षेत्र की करीब 30 हजार की आवादी को भीषण पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। इसको चालू न किए जाने के कारण इस बार भी इस भारी भरकम आवादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। खास बात तो यह है कि पिछले कई वर्षों से इस ओवर हेड टैंक को चालू कर पेयजल संकट को दूर करने के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार मांग की गई लेकिन किसी अधिकारी या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस गंभीर बुनियादी समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नही उठाए गए। जिससे यह समस्या अब नासूर बनती जा रही है। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने पुनः जिलाधिकारी से इस शोपीस बने ओवर हेड टैंक को चालू कर पेयजल संकट से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

दही चैकी की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण शुरू

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

*** दही चैकी की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण शुरू****

उन्नाव। दही चैकी औद्योगिक क्षेत्र-दो की सड़कों के अब दिन बहुरने की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में यूपीएसआईडीसी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस संयंत्र के पास से निर्माण शुरू करते हुए करीब पांच सौ मीटर सड़क बनाई है। इसी तरह अन्य सड़कों का निर्माण भी पूरा किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के बाद से यहां अव्वल तो सड़कों की मरम्मत कराई नहीं गई। बहुत दबाव बनाए जाने पर सड़क को दोबारा बनाए जाने की सिर्फ खानापूरी ही की जाती रही। इससे इधर काफी समय से इस औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का डामर पूरी तरह उखड़ चुका था। सड़कों पर वाहन चलने से गांवों के कच्चे गलियारों की तरह धूल उड़ते दिखती थी। हालांकि अभी भी सड़कों की दशा नहीं सुधरी है, लेकिन अब निकट भविष्य में दुर्दशाग्रस्त सड़कों से उद्यमियों के साथ यहां काम करने वाले मजदूरों और कच्चे माल व तैयार उत्पादों का परिवहन करने वाले वाहन चालकों को निजात मिल जाएगी। उद्यमियों की ओर से उद्योग बंधु की हर माह होने वाली बैठकों में सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाया जाता था, लेकिन यूपीएसआईडीसी के अधिकारी कान में तेल डाले बैठे रहते थे। सड़कों के सबसे बदहाल हिस्से से काम की शुरुआत करते हुए एचपी प्लांट के सामने सड़का का निर्माण पूरा भी हो गया है। अब प्लांट को राजमार्ग से जोड़ने वाली पहले बनी सड़क की गिट्टियां उखाड़ी जा रही है। साथ एक अन्य सड़क पर गिट्टी आदि बिछा कर लेपन कार्य शुरू करने की तैयारी है। सड़कों की मरम्मत का काम चालू होने से यहां जुड़े गांवों के लोगों के साथ फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों में खुशी है। उन्होंने बताया कि साईकिल से आवागमन करने में आमतौर पर लोग हिचकोलों की वजह से हाईड्रोसील के शिकार हो जाते थे। उद्यमियों का कहना है कि अंतरराष्ट्र्रीय कारोबार होने की वजह से जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कें हमेशा दुरूस्त रहनी चाहिए।

अभी से सूख गई लोन नदी, कैसे बुझेगी मवेशियों की प्यास

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

***अभी से सूख गई लोन नदी, कैसे बुझेगी मवेशियों की प्यास***

उन्नाव। कभी सदा नीरा रही लोन नदी जेठ की चटक धूप शुरू होने से पहले ही पूरी तरह सूख चुकी है। अब इसमें बारिश खत्म होने के बाद सीवरेज और फैक्ट्रियों का पानी ही बहता है। माघ मेला के आखरी स्नान पर्व पर अवध एक्सप्रेस की ओर से औद्योगिक इकाइयों के सीईटीपी के जीरो डिस्चार्ज का रियलटी चेक करने के दौरान गंगा की इस सहायक नदी का यही हाल देखा है। अवध एक्सप्रेस ने इससे पहले भी लोन नदी की दुर्दशा को उजागर किया है, लेकिन प्रशासन, शासन और सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी है। बीते मंगलवार को माघ मेले के दौरान सीईटीपी से जल निकासी बंद होने की खबर समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। विभिन्न स्नान पर्वों के दौरान लगातार सीईटीपी से पानी न छोड़े जाने के बाद भी नदी में हल्का पानी बहने का सिलसिला जारी होने की वजह से इसकी पड़ताल की। इस दौरान देखने को मिला की अपने उद्गम स्थल भदेसा ताल के पास तो नदी पूरी तरह सूखी है और अस्तित्व समाप्त दिखाई देता है। आगे बढ़ने पर मैकुआ खेड़ा के पास नदी एक सूखे नाले के तौर पर दिखाई देती है। इस गांव से कांशीराम शहरी आवास योजना को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते पर एक तरफ पूरी तरफ नदी पूरी तरह सूखी पड़ी हैं। वहीं सड़क के दूसरे हिस्से में नदी में गंदा पानी भरा दिखाई देता है। जानकारी करने पर मैकुआ खेड़ा के निवासी बताते हैं कांशीराम कालोनी की नालियों और सीवर टैंक्स का गंदा पानी बहकर यहां लोन में गिरता है। इससे और आगे बढ़ने पर मैकुआ खेड़ा से लखनऊ- कानपुर रेलवे ट्रैक तक नदी में कहीं जलकुंभी देखने को मिलती है और कहीं अन्य अजीब सा खर-पतवार उगा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का बहाव अधिक न होने के साथ सीवरेज का पानी होने की वजह जलकुंभी आदि जगे रहते हैं। इसके अन्दर ही अन्दर कांशीराम कालोनी की जलनिकासी का पानी बहता रहता है।

मार्ग दुर्घटना में दो गंभीररूप से घायल

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

***मार्ग दुर्घटना में दो गंभीररूप से घायल***

उन्नाव। जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुयी मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना में अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिगवां निवासी गुरूप्रसाद 25 वर्ष पुत्र प्यारेलाल सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। दूसरी घटना में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगरोसी निवासी राजेश पुत्र रामकिशन मार्ग दुर्घटना मे घायल हो गया।

रेलवे लाइन के किनारे मिला अधेड़ का शव

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

****रेलवे लाइन के किनारे मिला अधेड़ का शव****


उन्नाव। रायबरेली उन्नाव रेलमार्ग पर अचलगंज स्थित एक भट्ठा के करीब से परिजनों की सूचना पर पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रेल पटरी से उसका सिर टकराने से मौत होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गंगाखेड़ा निवासी शंकर लोध का पुत्र गनेश उर्फ दिन्नी 40 वर्ष गत सायं घर से निकला और वापस घर नही लौटा। उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की किन्तु उसका कहीं पता नही चल पाया। आज प्रातः उसके घर के ठीक सामने रहने वाले राम आसरे, बेथर स्थित भटठे पर जा रहा था तभी रायबरेली उन्नाव रेलमार्ग पर गनेश का शव पड़ा देखा। उसने यह सूचना मोबाइल फोन से अपनी बहन को बताया। बहन ने यह जानकारी शंकर लोध के घर पर बताया, परिजन यह सूचना मिलते ही मौके पर गये और शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के चचेरे भाई पिन्टू ने बताया कि गनेश शराबी प्रवृत्ति का था तथा आये दिन वह शराब के नशे में घर आता था। गत् सायं भी वह शराब पीने गया था और वापस घर नही लौटा। आज प्रातः पडोसी रामआसरे की सूचना पर हम लोगों को जानकारी हुयी कि उसका शव रेलमार्ग पर पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

***ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार घायल***

उन्नाव। बाईक के शाकर बनवाने जा रहा नवयुवक ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दª ले गये जहां हालत चिन्ताजनक देख स्वास्थ्य केन्दª के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान आज प्रातः उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गंगाघाट के थाना क्षेत्र के ग्राम लोचन खेड़ा निवासी राजू का पुत्र जितेन्दª 20 वर्ष बाईक का मैकेनिक था। गत सायं लगभग सात बजे वह बाईक पर सवार होकर कानपुर शाकर ठीक कराने जा रहा था अभी वह त्रिभुवन खेड़ा के समीप ही पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी जिससे जितेन्दª गम्भीर रूप से घायल हो गया। चैराहे के आस पास मौजूद ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दिया। परिजन मौके पर पहुंचकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दª ले गये यहां उपचार के दौरान उसकी हालत में सुधार न होता देख जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी आज प्रातः उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

महा शिवरात्रि में एक रंग में दिखे सर्वदलीय राजनेता

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

महा शिवरात्रि में एक रंग में दिखे सर्वदलीय राजनेता

उन्नाव। तीसरे चरण के मतदान के दिन 19 फरवरी तक अलग-अलग दलों में बंटे रहे लोग चार दिन बाद महाशिव रात्रि के दिन पूरी तरह भगवा रंग में रंगे रहे। इसीलिए शहर के हृदय स्थल बड़े चैराहे की ओर सभी तरफ से केसरिया ध्वज लिए युवाओं के झुंड पहुंचते रहे। यही नहीं विवाद होने के बाद युवाओं में हांथ आए लोगों को साउंड बंद कराने वालों को सबक सिखाने की होड़ शुरू हो गई। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लोग भाजपा के अलावा सपा और बसपा के खेमे में बंटे थे। कोई सपा का झंडा ऊंचा किए घूम रहा था तो किसी ने बसपा का झंडा थाम रखा था। अब इधर चल रही चुुनावी चकल्लस में जहां जिले की कम से कम चार-पांच सीट भाजपा की झोली में जाने की चर्चा जोरों पर है। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा की ही सरकार बनने का दावा भी किया जा रहा है। शायद यहीं कारण था महाशिव रात्रि पर भाजपा मानसिकता के ही नहीं अब तक सपा और बसपा में आस्था रखते आए युवक भी केसरिया रंग में रंग गए। उन्होंने अलग-अलग टोलियां बनाई और शिव बारात में शामिल होने निकल पड़े। इन टोलियों की ओर से लगातार वंदे मातरम, जय श्रीराम सहित अन्य नारे भी लगाए जाते रहे। छोटे चैराहे पर शिव बारात में साउंड सहित शामिल होने जा रहे युवकों पर शोर बंद करने को कहे जाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। नोकझोंक के बाद मारपीट की नौबत आते देर नहीं लगी। वह तो गनीमत रही छोटे शहर में एक-दूसरे से वाकिफ लोगों ने माहौल को बिगड़ने नहीं दिया और मामूली विवाद व मारपीट के बाद मामला यहीं थम गया। हालांकि कोतवाली के सीसी टीवी कैमरे की पड़ताल के बाद पुलिस इस मामले में कुछ लोगांे के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है। चुनाव परिणाम आने के बाद होली के त्योहार पर खुन्नसें निकाली जा सकती हैं। इसलिए इस बार होली त्योहार पर मारपीट के मामले बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

दिल जिस्से ज़िन्दा है वह तमन्ना तुम ही तो हो

शाहजहाँपुर अक्राॅस टाइम्स

दिल जिस्से ज़िन्दा है वह तमन्ना तुम ही तो हो

शाहजहाँपुर। तिलहर।। हजरत हाजी हाफिज़ सैयद हातम अली शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलैह के 43वें सालाना उर्स शरीफ के अन्तिम दिन कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। जिसमें कव्वालों ने अपने कलामों के ज़रीये लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित चल रहे दरगाह पर चल रहे उर्स में अन्तिम दिन कव्वाली में अरशद वहीद चिश्ती साबरी कव्वाल ने कव्वाली की शुरूआत इस कलाम से की दिल जिस्से ज़िन्दा है वह तमन्ना तुम ही तो हो - शुरू करते ही लोग नोटों की बौछार करने लगे उसके बाद उन्होने अपने कलामों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शमीम वसीम वारसी कव्वाल ने शुरूआत मौला अली के कौल से की उसके बाद उन्होने नातेपाक पेश की और मनकवत सुनाकर सूफीयों को झूमने पर मजबूर किया। प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा। उर्स के मौके पर दरगाह व मस्जिद को विद्युत की झालरों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था।कव्वाली में मोईन मियां वारसी, सूफी अनवार मियां, सूफी उमर मियां, चन्दां खां, राहतउल्ला, साजिद खां, मसरूर खां, नन्हे खां, शब्बीर कुरैशी, हबीब कुरैशी, मिर्जा अज़ीम बेग, सूफी गुड्डू मियां, शराफत मियां वारसी, शब्बू, राशिद, शुऐब, अतिकुर्रहमान, सैयद मतलूब अली, बिलाल खां, हिफ्जुर्रहमान, सैयद हैदर अली, सैयद इरशाद अली, मुस्तकीम, हाफिज यूनुस खां, राहत उल्ला खां, आतिफ खां, वसीम खां, मकबूल खां, सैयद शारिक अली, सद्दाम, रेहान सैकडों लोग मौजूद थे।


बेयर हाउस में रखी ई0वी0एम0 की चैबीसो घण्टे निगरानी

शाहजहाँपुर अक्राॅस टाइम्स

****** बेयर हाउस में रखी ई0वी0एम0 की चैबीसो घण्टे निगरानी******

 शाहजहाँपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की मतदान के बाद रोजा मण्डी के पीछे बेयर हाउस में रखी ई0वी0एम0 की चैबीसो घण्टे निगरानी हेतु फोर्स के साथ-साथ अधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगी हुई है। उक्त के साथ-साथ सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगाये गये है। सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारीगणों के मोबाईल से भी कनेक्ट किया गया है। जिससे उस परिसर में समस्त आने-जाने वाले लोगो एवं ड्यूटी पर तैनात फोर्स एवं अधिकारियों आदि की निगरानी रखी जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चैहान ने बताया कि ई0वी0एम0 की सुरक्षा पर कड़ी चैकसी रखी जा रही है।