Translate

Saturday, May 15, 2021

पुलिस द्वारा दो कुख्यात बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

बरवर, लखीमपुर खीरी। कोतवाली पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी बरवर में थाना पसगवां प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह व बरवर चौकी इंचार्ज महेश प्रताप गंगवार ने अपनी टीम के साथ दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए कुख्यात बदमाश जिनके ऊपर पुलिस प्रशासन ने 10-10 हजार का इनाम लगा रखा था दोनों बदमाशों को कुख्यात बदमाश सहीम उर्फ कालिया और समीम को गिरफ्तार कर लिया लखीमपुर सीतापुर शाहजहांपुर समेत पड़ोसी जिलों में आतंक के पर्याय थे दोनों अपराधी गैंगेस्टर एक्ट व गोवध समेत तमाम गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ कोतवाली पसगवां में मुकदमा दर्ज का मामला है जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा कोविड-19 वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप हेतु गठित जिला टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित बच्चों को जिनके माता-पिता की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है एवं जिन्हे आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे बच्चो तथा महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किये जाने एवं कोविड-19 से प्रभावित बच्चों तथा महिलाओ के प्रकरणो में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा कोविड-19 वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप हेतु गठित जिला टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ला निगरानी समिति एवं ग्राम बाल संरक्षण समितियों के द्वारा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के कारण हो गई है, ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता कोविड धनात्मक (कोविड-19 पाजिटिव) नही पाये गये किन्तु समस्त लक्षण कोविड-19 के समान ही थे और उपचार के दौरान/ अभाव में उनकी मृत्यु हो गई, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19/समान लक्षणों से संक्रमित हो या किसी अन्य कारणो से महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती हो तथा घर पर ऐसे बच्चो की देखरेख करने वाला कोई न हो, ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोविड-19/समान लक्षणो से संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में हो तथा घर पर ऐसे बच्चो की देखरेख करने वाला कोई न हो एवं महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ परिवार से बिछडे़ या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चो के बारे में (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु) सूचना एकत्र कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराने, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डिजिटल प्लेटफार्म मीड़िया/सोशल मीड़िया/न्यूज चैनल/अखबार सहित अन्य माध्यमो से प्रसारित होने वाले ऐसे सभी समाचर/संदेशों को जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चो को गोद लेने या देने या महिलाओ की तस्करी सम्बन्धी सूचना एवं जनपद की चाइल्ड लाइन को देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो एवं बच्चो को गोद लेने/देने की सूचना प्राप्त होती है तो सूचना तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका मुख्य विकास अधिकारी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रेनू यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी, डा0 मधु ताम्बे उपनिदेशक सूचना, सुश्री मालती शर्मा सदस्य, बाल कल्याण समिति, श्री संजय कुमार मिश्र, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती सरिता सिंह चन्देल प्रभारी सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर उन्नाव उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बछरावां रोड पर लगातार गड़बड़ी व बिना फीड कर पेट्रोल भरने पर ग्रामीणों में आक्रोश


महराजगंज, रायबरेली। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बछरावां रोड पर लगातार गड़बड़ी व बिना फीड कर पेट्रोल भरने पर कस्बा सहित जनपद में जमकर किरकिरी हुई थी जिसके बाद पेट्रोल पंप पर एक नोटिस चस्पा की गई है जिसमे लिखा 'फिडिंग से तेल न मिलने पर सम्पर्क करें' और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। यह सूचना तब लगाई गई जब गड़बड़ी पकड़ी गई जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर टिप्पणी किया और आक्रोश जताया फेसबुक पर कई लोगों ने लिखा मेरे साथ भी कई बार घटतौली व गड़बड़ी हुई है। बछरावां रोड पर इंडियन आयल पेट्रोल पंप की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जमकर किरकिरी व फजीयत होने के बाद आखिरकार पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा हो गई इस पेट्रोल पंप पर लगातार जमकर भ्रष्टाचार कर बिना फीड कर लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा था और जमकर घटतौली भी की जा रही थी लगातार कई मामले प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया था जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई थी जिसकी खबर लगातार प्रमुखता से दिखाया गया जिसके बाद पेट्रोल पंप पर यह नोटिस लगाया गया हैं। यह गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने से लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। खबर का असर हुआ काफी किरकिरी होने पर नोटिस को चस्पा किया गया। इस पेट्रोल पंप के संचालक कोरोना महामारी में भी नही चूक रहे हैं और ऐसी महामारी में लोगों को चुना लगा रहे थे और लगातार पकड़े गए जिस व्यक्ति के साथ गड़बड़ी हुई उन्होने जम कर हंगामा काटा और वीडियो वायरल हो गई ऐसे ही सभी लोग सतर्क हो जाए तो जो ऐसे भ्रष्टाचार कर लोगों को लगातार चुना लगाया जा रहा हैं इससे लोग बच सकेंगे नही तो ऐसे ही घटतौली व गड़बड़ी कर लोगों को चुना लगाते रहेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना काल में व्यापारियों को राहत दे सरकार - मुकेश रस्तोगी

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने प्राप्त किया एवं उसे सम्बन्धित तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।  
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में लगे लाकडाउन की वजह से प्रदेश के करोड़ों व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। आज हर व्यापारी को विकट कठिनाइयों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, शायद ही कोई व्यापारी होगा जिसका परिवार इस दूसरी लहर में कोरोना से बचा होगा। व्यापार बन्द है और इलाज का अभाव है। नोटबन्दी और जी.एस.टी. से परेशान व्यापारी अभी सम्भला ही नहीं था कि एक वर्ष में दो बार लाकडाउन ने तो व्यापारी की कमर ही तोड़ दी है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि प्रदेश के करोड़ों बड़े, मध्यम वर्गीय व छोटे लघु व्यापारियों को हो रही समस्याओं व उनके जीवन-यापन में कठिनाइयों को देखते हुए प्रदेश के सभी दुकानदारों के माह अप्रैल व मई-2021 के बिजली बिल माफ किये जायें। जी.एस.टी., मंडी शुल्क, रेहड़ी पंजीकृत सभी व्यापारियों, दुकानदारों, ठेले वालों आदि को मुफ्त मेडिक्लेम/बीमा की सुविधा प्रदान की जाए। कोरोना की वजह से मृत्यु होने पर जी.एस.टी. मंडी शुल्क या किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी के परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया जाए, साथ ही अपंजीकृत व्यापारी जैसे कि ठेले वाले, पटरी वाले व रेहड़ी वालों की भी मृत्यु होने पर परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया जाए। बैंकों की किश्त पर मोराटोरियम की सुविधा दी जाए। एन.पी.ए. की अवधि 90 दिन की जगह 180 दिन की जाए। व्यापारिक ऋण पर अप्रैल व मई माह का ब्याज माफ किया जाए। उद्योगों की कार्मशियल विद्युत मीटर पर फिक्सड दर (मिनिमम चार्जेज) की जगह वास्तविक रूप से उपयोग हुई विद्युत बिल लिया जाए। मजदूरों व कमजोर वर्ग की तरह ठेले, पटरी, रेहड़ी वालों को भी मुफ्त राशन दिया जाए। दुकान खुली मिलने पर पुलिस द्वारा व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं। सरकार सुनिश्चित करे कि किसी के साथ भी अमानवीय व्यवहार न हो। व्यापारी को सप्ताह में दो दिन दुकान की साफ-सफाई व जरूरी कागजात निकालने की अनुमति दी जाए। सभी विभागों के रिर्टनस दाखिल करने की अवधि बढ़ाई जाये। श्री रस्तोगी ने व्यापारियों के हित में उचित निर्णय लेकर व्यापारियों को राहत पहुंचाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालां में मुख्य रूप से शत्रुघ्न पटेल, मो0 शाकिब कुरैशी, सुशील मौर्य, जयसिंह यादव, मो0 हलीम घोसी, संतोष श्रीवास्तव, उजैर अली, चेतराम राजपूत, पूर्व सभासद मो0 आसिफ, अश्वनी कुमार यादव, मो0 तौफीक, सुरेश सोनी, राजेश मौर्य, अनुज यादव, बल्लू सोनकर, अनिल सिंह, संदीप पाल, सुनील यादव, पवन अग्रहरि, आशीष सविता, सोनू खान, धर्मेन्द्र यादव, अजय पाल, सुभाष सविता, जय कोहली, मो0 उर्फी, संकेत श्रीवास्तव, अंजनी कुमार, लवकुश मौर्य, मौ0 नौशाद, अब्दुल रसीद आदि लोग रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने किसानों का गेहूं समय से खरीद एवं भूगतान पर दिया जोर

उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न एजेन्सियों द्वारा जनपद में की जा रही गेहूं खरीद के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने श्री यू0पी0 सिंह जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये है कि वास्तविक किसानों का गेहूं अवश्य खरीदा जाये। अवैध वसूली की शिकायतों पर नजर बनायी रखी जाये। जिन क्रय केन्द्रों पर शिकायते प्राप्त हो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। भूगतान समय पर किया जाये। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक क्रय एजेन्सियों के माध्यम से लगभग 13831 एम0टी0 गेहूं कि खरीद की गयी है। किसानों को 22 करोड़ 38 लाख का भूगतान अभी तक किया जा चुका है। जिन किसानों का 100 कु0 से अधिक गेहूं खरीद के लिये लाते है सम्बन्धित तहसीलों से सत्यापन कराकर गेहंू लिया जा रहा है। बोरों की कमी नही है। जनपद के सभी क्रय के्रन्दों पर गेहूं खरीद पर प्रभावी नियन्त्रण की व्यवस्था की गयी है।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस के जवानों को डॉ प्रांशु ने मास्क व सैनिटाइजर दे कर किया सम्मानित

ऊंचाहार,रायबरेली। ऊंचाहार की पावन धरती पर स्थित ऊंचाहार कोतवाली में समाजसेवियाें द्वारा प्रशासन को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये जा रहे हैं। ऊंचाहार से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित बहेरवा चौराहे पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर की तरफ से डॉ प्रांशु एवं उनकी टीम ने आज ऊंचाहार कोतवाली में पहुंचकर पुलिस के जवानों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया। कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में जिला प्रशासन व ऊंचाहार पुलिस प्रशासन एवं पूरा स्टाफ लगातार कोरोना से बचाव में अपने कार्य में लगे हुए हैं। श्री सिंह डॉक्टर ने कहा कि लॉकडाउन में लगातार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले पुलिस फोर्स के जवानों को मास्क के साथ सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के समस्त स्टाफ ने भी पुलिस फोर्स के जवानों को मास्क वितरित किए। डॉ प्रांशु उर्फ अभिजीत सिंह सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान मौजूद ऊंचाहार कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा हम सबको कोरोना से बचना है एवं लॉकडाउन का पालन करना है 2 गज दूरी मास्क सैनिटाइजर बहुत जरूरी एवं सरकार द्वारा दिए गए लॉकडाउन का पालन करना है और आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले अन्यथा घर पर रहकर कोरोना को हाराना है। इस अवसर पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर की टीम ने बताया की मास्क का नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को भी मास्क का वितरण किया जा रहा है। वही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मास्क वितरण कर शासन, प्रशासन के निर्देशों का कडाई से पालन करने अपील की गई। इस मौके पर ऊंचाहार कोतवाली के समस्त स्टाफ एवं शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के समस्त टीम, सरवन अग्रहरी,नरेंद्र मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रियजन की स्मृति में अंजीर, आम आदि वृक्षों का हुआ रोपण, संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प

प्रियजनों की स्मृति में किये गये कार्यो से जीवन की सक्रियता, सकारात्मक व रचनात्मक सोच बनी रहती
रायबरेली। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार के छोटे भाई डा0 विनोद कुमार की पत्नी नीलम की विगत दिनों मृत्यु होने के फलस्वरूप परिजनों ने उनकी स्मृति में अंजीर, आम, जामुन आदि 10 वृक्षों का रोपण उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार उनके वृहद पिताश्री प्राग दत्त व समाजसेवी आदित्य कुमार, अकुर तिवारी, प्रतापगढ़ निवासी सुनील कुमार, धन्नजय तिवारी आदि द्वारा किया गया। वृक्षारोपण करते हुए उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के पिताश्री ने कहा कि वृक्षारोपण बागवानी, माता पिता प्रियजनों की याद, महापुरुषों की याद आदि कार्यो से गम व दुख भुलने के साथ ही प्रियजन के प्रति अधिक स्नेह प्रदान करने व जीवन की सक्रियता के साथ ही सक्रिय जीवन व्यतीत करने से सोच भी सकारात्मक व रचनात्मक बनी रहती है। इस मनोस्थिति की ताकत से अधिक आयु होने के दौरान बीमारियों आदि से बिल्कुल फिट रहा जा सकता है, और इन्सान अपने काम एवं जीवन शैली के माध्यम से भरपूर जी सकता है। जरूरत है इच्छाशक्ति को मजबूत एवं सक्रियता बनाये रखने की। किसी भी घटना घटित होने या मृत्यु हो जाने से, उम्र के बढ़ने पर भले ही कुछ क्षणिक समस्याएं आती है। लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आप हार गये हो या इसके आगे घूटने टेक दे। जैसा इंसान सोचता है वैसे ही शरीर बनने लगता है। इन्सान अपनी जिन्दगी का कोई मकसद ढूंढ ले तो जीवन सरल हो जाता है। जीवन खूबसूरत है, उसे महसूस करे और अपने अन्दाज में जिये। आने वाले समय में असीम उर्जा प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण घर के परिजनों द्वारा पीपल, आम आदि के पौधो का रोपण किया जाता है।प्रत्येक जन को अपने जन्मदिन, सालगिरह तथा परिजनो की पुण्यतिथियो, महान पुरूषो की जयन्ती, त्योहार, राष्ट्रीय पर्व आदि में वृक्षारोपण कर वन सम्पदा को बढ़ाने का संकल्प भी लेना चाहिए। इससे पूर्व भी विभिन्न स्मृतियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। जैसे पवित्र आत्मा पूर्व मुख्य सचिव व राज्यपाल रहे स्व. कृपा नारायण, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य स्व0 डा0 हितेश कुमार, लखनऊ संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रत्याशी रही समाजसेवी गायत्री देवी माता उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि को याद कर उनको को श्रद्धासुमन भी अर्पित करते हुए वृक्षों का रोपण, संरक्षण व संवर्धन किया जा चुका है। यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

04 अवैध शस्त्र, 04 कारतूस सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार


सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, संदना व नैमिषारण्य द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को 04 अवैध शस्त्र व 04 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।जिसमे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस सहित 02 गिरफ्तार किए गए वही थाना कोतवाली नगर द्वारा अभियुक्त दिलीप वाल्मीकी पुत्र श्रवण नि0 गोड़ियाना थाना कोतवाली नगर व रोहित पुत्र शिवलाल नि0 आलमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 232/21, 234/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया।उधर थाना संदना द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 कारतूस सहित 01 गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि थाना संदना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र जगदीश नि0 पिपरियापुरवा थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 206/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया। इसी श्रंखला में थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 कारतूस सहित 02 वांछित गिरफ्तार किए गए बताते चले कि मु0अ0सं0 124/21 धारा 304 भादवि में वांछित अभियुक्त 1.प्रेम प्रकाश पुत्र राजाराम 2.श्रीमती कुसुम पत्नी रामकुमार नि0गण श्रीनगर मजरा मरेली थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 129/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जान से मारने की नीयत से हमला करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 15 मई 2021 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 51 2021 धारा 324 323 307 504 506 भादावी के वांछित अभियुक्त अमरेश पासवान पुत्र हीरालाल निवासी चतुर्भुज नगर थाना मिल एरिया रायबरेली को थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड से पुलिस टीम मिल एरिया द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर में अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर डॉक्टर की पत्नी की सन्दिग्ध मौत,हत्या का आरोप

कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक डॉक्टर की डाक्टर पत्नी ने आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार देर रात जान दे दी।सूचना पाकर शनिवार सुबह इलाहाबाद से कानपुर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना को संदिग्ध बताया और पति पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर पहुंची बिठूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि डॉक्टर पति को थाने में पूछताछ के लिए बिठाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले डॉक्टर सुनील वर्मा बिठूर सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में टावर नंबर 5 की आठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 8 ए में अपनी पत्नी डॉ मंजू वर्मा(30) और डेढ़ साल के बेटे रुद्रांश के साथ रहते है। डॉक्टर सुनील वर्मा वर्तमान में जालौन मैं तैनात है। मृतका मंजू वर्मा के पिता अर्जुन प्रसाद जो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश के यहां पीआरओ है। अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मेरी मृतका बेटी मंजू वर्मा की शादी 29 जनवरी 2019 को सुनील कुमार वर्मा के साथ की थी। अर्जुन प्रसाद ने यह भी बताया शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुनील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी छत से नीचे गिर गई हैं। सुबह जब वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है।मृतका के पिता का यह आरोप है कि दमाद सुनील ने फ्लैट लेने के लिए 40लाख रुपए का लोन लिया था और वह लोन की किस्तें भरने के लिए मंजू पर दबाव बनाते था कि मायके वालों से पैसे लाओ और लोन की किस्तें भरो। मृतका की मां रीना खुटार भाई विष्णु कांत और दो बहने सरिता और गरिमा को जब हादसे की खबर लगी तो सभी बड़ा वास हो गए मृतका डॉ मंजू वर्मा ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी।           

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र