अमरपुर काशी,बिलारी।। अमरपुर काशी में जागरूक कार्यकर्ताओं के एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कोवेट 19 लाख डाउन के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं से जुड़ी हुई आर्थिक सहयोग की धनराशि जैसे गैस सब्सिडी उजाला बालों के लिए जनधन बैंक खाता योजना महिलाओं के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मजदूर श्रमिकों के लिए किसान सम्मान निधि किसानों के लिए अलग-अलग धनराशि की किस्त क्षेत्रीय बैंकों में अथवा डाकघर में आ रही है खाता खोलते समय अथवा खुलने के बाद आधार कार्ड से लिंक हो ना मांगा गया सभी खाताधारक लॉक डाउन में महंगे अस्तर पर फोटो स्टेट करा कर बैंकों में पूरे पूरे दिन लाइन में लगकर धक्के खाकर भूखे प्यासे आधार कार्ड खाता नंबर फार्म भरकर जमा कर रहे हैं शाखा प्रबंधक से बात भी कर रहे हैं किन 15 दिन बीत गए जब बिलारी विजयपुर चंदौसी गैस एजेंसी तहसील विकासखंड मैं जाकर सब्सिडी की बात पूछते हैं तो उनको जवाब मिलता है कि आपका आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण आप को सरकारी लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है आज भी बहुत बड़ी तादात में किसान भाई किसान सम्मान निधि पाने से वंचित हैं वही डीबीटी के द्वारा ग्राम सचिवों द्वारा धांधली की जा रही है केवल कुछ ही खातों में धनराशि भेज कर बाकी खातों में नहीं भेज रहे हैं तहसील प्रशासन एवं बैंक उच्चाधिकारी कोरोना वायरस के संकट में यहां शारीरिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना सैनिटाइजर का प्रयोग करना बीमारी से बचाव के लिए कहां जा रहा है वही उनका काम ना होकर उन्हें अनावश्यक बीमार होने के लिए मजबूर किया जा रहा है यदि उनका कार्य सुचारू ढंग से हो जाए वह बैंक पर भीड़ नहीं लगाएंगे शिखा शिकायतकर्ता में किशन सिंह यादव लालाराम यादव रामस्वरूप बाल्मीकि चौकीदार कुमारी राजवती दिनोरा कंधारी यादव गैस वितरक युवा कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी पंडित विनोद कुमार मिश्रा दानवीर प्रजापति राकेश कुमार पद्म इंद्र सिंह यादव मनोज यादव आदि ने रोष व्यक्त किया यदि लिं कक मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे रने का काम सही तरीके से नहीं होता है
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र