Translate

Saturday, May 16, 2020

बैंकों में आधार कार्ड लिंक ना होने से ग्रामीण परेशान

अमरपुर काशी,बिलारी।। अमरपुर काशी में जागरूक कार्यकर्ताओं के एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कोवेट 19 लाख डाउन के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं से जुड़ी हुई आर्थिक सहयोग की धनराशि जैसे गैस सब्सिडी उजाला बालों के लिए जनधन बैंक खाता योजना महिलाओं के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मजदूर श्रमिकों के लिए किसान सम्मान निधि किसानों के लिए अलग-अलग धनराशि की किस्त क्षेत्रीय बैंकों में अथवा डाकघर में आ रही है खाता खोलते समय अथवा खुलने के बाद आधार कार्ड से लिंक हो ना मांगा गया सभी खाताधारक लॉक डाउन में महंगे अस्तर पर फोटो स्टेट करा कर बैंकों में पूरे पूरे दिन लाइन में लगकर धक्के खाकर भूखे प्यासे आधार कार्ड खाता नंबर फार्म भरकर जमा कर रहे हैं शाखा प्रबंधक से बात भी कर रहे हैं किन 15 दिन बीत गए जब बिलारी विजयपुर चंदौसी गैस एजेंसी तहसील विकासखंड मैं जाकर सब्सिडी की बात पूछते हैं तो उनको जवाब मिलता है कि आपका आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण आप को सरकारी लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है आज भी बहुत बड़ी तादात में किसान भाई किसान सम्मान निधि पाने से वंचित हैं वही डीबीटी के द्वारा ग्राम सचिवों द्वारा धांधली की जा रही है केवल  कुछ ही खातों में धनराशि भेज कर बाकी खातों में नहीं भेज रहे हैं तहसील प्रशासन एवं बैंक उच्चाधिकारी कोरोना वायरस के संकट में यहां शारीरिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना सैनिटाइजर का प्रयोग करना बीमारी से बचाव के लिए कहां जा रहा है वही उनका काम ना होकर उन्हें अनावश्यक बीमार होने के लिए मजबूर किया जा रहा है यदि उनका कार्य सुचारू ढंग से हो जाए वह बैंक पर भीड़ नहीं लगाएंगे शिखा शिकायतकर्ता में किशन सिंह यादव लालाराम यादव रामस्वरूप बाल्मीकि चौकीदार कुमारी राजवती दिनोरा कंधारी यादव गैस वितरक युवा कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी पंडित विनोद कुमार मिश्रा दानवीर प्रजापति राकेश कुमार पद्म इंद्र सिंह यादव मनोज यादव आदि ने रोष व्यक्त किया यदि लिं कक मुख्यमंत्री पोर्टल पर  शिकायत करेंगे रने का काम सही तरीके से नहीं होता है

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता हेतु साबुन वितरित करते हुए


अमरपुर काशी,बिलारी।।श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी कुछ आचार्य बंधुओं को आवश्यक कार्य हेतु ऑनलाइन वर्चुअल शिक्षण आगामी कार्यक्रम कार योजना विश्व पर्यावरण दिवस एवं विश्व योग दिवस की योजना बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मास्क लगाकर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठक में निश्चित बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा हुई ऑनलाइन शिक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा हुई ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण के साथ वृक्षों की देखभाल ठीक प्रकार से हो भविष्य में भीषण गर्मी पड़ने वाली है समय-समय पर इन की उचित देखभाल सिंचाई होती रहे तथा जून माह में पर्यावरण दिवस एवं योग दिवस गांव-गांव घर-घर व्यापक स्तर पर मनाया जाए जिससे कोरोना हारेगा भारत जीतेगा सभी आचार्य बंधुओं को आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच ऐप के मोबाइल में डाउनलोड करके विद्यालय प्रबंध समिति जागरूक अभिभावक छात्रों को समाज के बंधुओं को डाउनलोड के बारे में जागरूक किया जाए अंत में प्रधानाचार्य  पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी आचार्य बंधुओं को सैनिटाइजर का प्रयोग कराते हुए हाथों की धुलाई करने के लिए  डिटॉल साबुन की चिक्की प्रदान किए इस अवसर पर ऋषि पाल सिंह यादव सोमवीर सिंह पाद महेंद्र सिंह राकेश प्रजापति दानवीर सिंह रमेश मौर्य विजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीवन भर की पूंजी है एक सुखी संयुक्त परिवार - विजय राघव

बिलारी,मुरादाबाद।।  नगर के प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने विश्व परिवार दिवस के विषय में  कहा कि लॉक डाउन ने प्रदेशों और देशों में बिखरे परिवार को इकट्ठा करने का काम किया है। शादी विवाह जैसे बड़े-बड़े आयोजनों में भी पूरा परिवार एकत्र नहीं हो पाता था। जिसे लॉक डाउन ने कर दिखाया है। जिससे विश्व परिवार दिवस को बल मिला है।शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस के विषय में बताते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में इस दिवस की घोषणा की गई थी ।तब से हर वर्ष 15 मई को यह दिवस मनाया जाता है। 15 मई 1994 के दिन पहली बार मनाया गया। यह दिन लोगों के बीच एक संयुक्त परिवार की उपयोगिता को दर्शाता है ।परिवार के महत्व को बताते हुए श्री आचार्य ने कहा कि विश्व परिवार दिवस न केवल एक स्वस्थ और अच्छी तरह से संतुलित परिवार के महत्व को बढ़ावा देता है बल्कि आर्थिक जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के ज्ञान को भी बढ़ाता है ।परिवार मनुष्य की प्रथम पाठशाला है और माता को उस परिवार का प्रथम गुरु माना गया है। इसलिए परिवार में सुबह शाम संयुक्त रूप से गायत्री महामंत्र का जाप भोजन मंत्र का सामूहिक उच्चारण करना चाहिए ।हम कह सकते हैं कि सच्चे प्यार और सच्चे रिश्तो में ही जीवन का सार छिपा है और जीवन भर की पूंजी सिर्फ एक सुखी संयुक्त परिवार में है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झांकी कलाकार अब भुखमरी की कगार पर


उन्नाव।। सर्व कल्याण झांकी कलाकार संस्था के समस्त कलाकारों की भारत सरकार से अपील है कि covid 19 (कोरोना वायरस )के चलते सम्पूर्ण भारत लॉक डाउन है जिसके कारण देश मे सभी सामाजिक कार्यो पर रोक लगा दी गई है जिसके उपरान्त सभी झांकी कलाकार जो कि सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना तथा आपने परिवार का भरण पोषण करते थे आज भारत मे कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है जिससे कलाकारों के घरों में भूख मरी की नौबत अ गई है तथा कई कलाकार सिर्फ अपनी कला कि कमाई से ही अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे आज उनके घरों में खाने को एक तिनका भी नही है जिससे सभी दाने दाने को मौताज है लेकिन इन कलाकारों की सुनने वाला कोई नही है विगत कई दिनों से सभी कलाकरो ने मिलकर अपनी संस्था के माध्यम से जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के दरवाजे खड़ खड़ा चुके है लेकिन किसी ने भी इनकी मज़बूरियो को समझने तथा इनकी परेशानी को देखने नही आया आज सर्व कल्याण झांकी कलाकार संस्था के द्वारा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार से गुजारिश है कि जैसे सभी की सम्पूर्ण की जा रही है उसी प्रकार हम कलाकारों की भी आपके द्वारा सहायता प्रदान की जाय नही तो हम सभी कलाकारों के परिवार जनों के साथ जिला अधिकारी के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे चाहे फिर हम लोगो को भूख के साथ साथ अपनी जान क्यों न देनी पड़े।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 15, 2020

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को बकाया वेतन न मिलने से भारी रोष

शाहजहाँपुर।। नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफीस पाशा ने बताया कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लगभग 25000,आधुनिकीकरण शिक्षको को पिछले 46 माह से वेतन नहीं दिया है।जिस कारण शिक्षक भुकमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। नमास के जिला अध्यक्ष रकीम खां ने बताया कि उ०प्र० में लगभग 9000 मदरसों को मदरसा आधुनिकीकरण योजना में आच्छादित किया गया है जिस को लाट् वाइस पास किया जिसका क्रम 1446,2108,849,1891,456,273,672,व 1506 हैं।जिस में लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षक बच्चों को हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व कम्प्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते हैं। यह आधुनिकीकरण शिक्षकों का दुर्भाग्य कहिए या सरकार की मार कि कभी भी समय पर आज तक वेतन नहीं मिला है जिस कारण आधुनिकीकरण शिक्षक अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक  देवेश कुमार ने बताया कि इस समय लाकडाउन महामारी में आधुनिकीकरण शिक्षकों को  वेतन न मिलने के कारण आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिनका कोई पूछा हाल नहीं है हमारा भारत सरकार से निवेदन है कि आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया मानदेय जल्द से जल्द दिया जाए ताकि भुखमरी जैसी विकराल होती समस्या का समाधान हो सके। हसीन खां जिला उपाध्यक्ष नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने बताया कि आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन ना मिलना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमने सरकार को जगाने के लिए जनपद से लेकर राजधानी तक आंदोलन किए हैं और लगातार करते रहेंगे क्योंकि वेतन भीख नहीं हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे।आरिफ़ उस्मानी जिला महासचिव नमास  ने बताया कि इस महामारी में आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है इसका मूल कारण वेतन का ना मिलना है आखिरकार भारत का मानव संसाधन विकास मंत्रालय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया वेतन क्यों नहीं देना चाहता। अभी तक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को लगभग 46 माह में वेतन के नाम पर मिला सिर्फ आश्वासन उन्होंने बताया कि हमारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से यह अपील है मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का 46 माह का बकाया वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भी अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। उमेश कुमार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक ने कहा कि वेतन ना मिलने से आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसका कोई पूछा हाल नहीं है हमारा भारत सरकार से यह अनुरोध है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे मैं अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक ने थाना हाजा पर पुलिसकर्मियों की रात्रि गणना कर स्वस्थ की जानकारी ली


लखीमपुर खीरी।। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाजा पर मौजूद थाना के समस्त अधिकारी और कर्मचारी गणों की रात्रि गणना ली गई तो अलावा कार्य सरकार के सभी मौजूद पाए गए तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और से निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से उनके स्वास्थ्य और सेनेटाइजर की उपलब्धता के बारे में पूछा तो सभी ने उपलब्ध बताया तथा सभी ने अपने स्वस्थ होने की बात बतायी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला स्वरूप में ट्रांसफार्मर फुंकने से पानी की बूंद बूंद के लिए तरसे लोग


एत्मादपुर,आगरा।। ग्राम नगला स्वरूप में विधुत ट्रांसफार्मर फुंकने से लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहें है क्योंकि पानी के लिए सरकारी टी डी एस टंकियां लगी है उन से ही पानी की सप्लाई पूरे गांव में होती है लाॅक डाउन के चलते गांव के लोग व मवेसी भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर गांव के ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जल्दी नहीं की गई तो जनता पानी के लिए तरस तरस के मर जायेंगी।

आगरा सेअनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 14, 2020

अधिक संख्या में लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कराएं : जिला संयोजक


बिलारी,मुरादाबाद।। बजरंग दल के जिला संयोजक विशालवीर तूफानी ने विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला टोली की बैठक आयोजित की जिसमें कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करानें का कार्य लाकडाऊन का पालन करते हुए करें और कहा कि कोरोना महामारी के विनाश हेतु सभी कार्यकर्ता प्रत्येक मंगलवार को अधिक से अधिक परिवारों में साप्ताहिक मिलनों के आयोजनों में हनुमान चालीसा का पाठ करायें तथा कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति  मिलें ऐसी कामना करें। उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी में देश सेवा में लगे पुलिस कर्मी, डाक्टर, नर्स, पत्रकार, सफाईकर्मी  आदि हमें इन सबका सम्मान करना चाहिए और अपने अपने घरों में रहकर शासन और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि इस महामारी के इन योद्धाओं की रक्षा करें।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

"फेस शील्ड" का निर्माण पुलिस लाइन खीरी स्थित परिवार कल्याण केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के सहयोग से कराया जा रहा


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सहायक उपकरण "फेस शील्ड" का निर्माण पुलिस लाइन खीरी स्थित परिवार कल्याण केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के सहयोग से कराया जा रहा है। जिसे समस्त पुलिसकर्मियों व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किया जाएगा। "फेस शील्ड" चेहरे के अधिक से अधिक भाग को कवर करता और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक प्रभावशाली उपकरण है। इससे पूर्व भारी संख्या में "फेस मास्क" का निर्माण कराकर समस्त पुलिसकर्मियों व जरूरतमंद जनता को वितरित कराया गया है तथा निरंतर यह कार्य जारी है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व नगर निगम के सौजन्य से मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ


फ़िरोज़ाबाद।। नगरवासियों की सुविधा हेतु भारतीय डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व नगर निगम के सौजन्य से मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ 14 मई 2020 को किया गया। विभाग के अधिकृत डाक कर्मियों द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार आधारित भुगतान प्रणाली *AEPS* द्वारा किसी भी बैंक के आधार लिंक खाताधारकों को भुगतान निशुल्क किया जाएगा। प्रतिदिन निकासी की सीमा 10000 रुपये तक है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र