Translate

Wednesday, May 6, 2020

बजाज पावर प्लांट से निकल रही राख की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की


बंडा, शाहजहाँपुर।। बजाज पावर प्लांट से निकल रही राख की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की गई। राख उड़ने से कई गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है जिससे तरह-तरह बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है। मंगलवार को विधायक चेतराम ने एसडीएम दशरथ कुमार को जनता को हो रही परेशानी के लिए कहा गया। एसडीएम पुवाया ने नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कानूनगो ने विधायक के साथ जाकर डाली जा रही राख की जांच की। विधायक ने ऐशडाई के खेत में जाकर मौका मुआना किया। पावर प्लांट की यूनिट हेड समीर सावंत को मौके पर बुलाकर खरी-खोटी सुनाकर छठ लगाई।  विधायक ने कहा की डाली गई राख के नीचे पन्नी डाली जानी चाहिए और राख को चारों तरफ से मेड बांधनी चाहिए जिससे कि नीचे का पानी प्रदूषित ना हो और राख किसी खेत में ना जाए। शारदा नहर के पटरी पर सरकारी पड़े खड़ंजा को देखकर आग बबूला हो गए उन्होंने कहा की सरकारी पड़े खड़ंजा को तोड़ दिया है इस को जल्द ठीक कराएं नहीं तो पावर प्लांट के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। मौके पर पहुंचे कई किसानों ने कहा कि सैलाब के पानी को राख डालकर बंद कर दिया गया है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। इसके बाद विधायक ने खन्नोत नदी के बिल्कुल सटाकर बनाई गई ऐशडाई को देखने गए। नदी के पास पडी राख को देखकर फिर यूनिट हेड को डाटा।कहा कि नदी के पास जो राख डाली गई है अगर इस का बांध टूट गया ।सारी राख नदी में र बह गई तो कितने नदी मे पल रहे  के जीव जंतु मर जाएंगे।जो कि पशु भी नदी से पानी पीते हैं।चीनी मिल व पावर प्लाट से जा रहे गंदे पानी को देख कर कह कि नदी मे सीफ पानी जाना चाहिए। इस मामले को जल्द विधानसभामें उठाऊ गा।मौके पर गांव कुइया महोलिया के बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने विधायक से शिकायत कर कहा कि नदी के पास बनाया गया बांध में हम किसानों की जमीन पर जबरदस्ती  कब्जा कर बांध बाध लिया हैं।।मौके पर गए यूनिट हैंड समीर सांवत से मीडिया ने वर्जन मांगा तो यूनिट हेड मीडिया पर चिल्लाने लगा । वर्जन और वाइट देने से मना कर दिया । विधायक चेतराम ने कहा कि मामले को विधानसभा में उठा कर  किसानों के गन्ने का भुगतान और किसानों को पावर प्लांट से ऊड़ रही राख से हो रही दिक्कत पर जल्द कार्यवाही कराई जीएगी।  जरूरत पड़ी तो लांकडाउन के बाद में धरना धरने पर बैठ जाएगा।।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समस्त राज्यनुदायित्व एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रौन्नति किया जाएगा


एटा।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस०पी० वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया है। कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से घोषित लॉक डाउन के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों एवं शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के दृष्टिगत अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग-3 उ०प्र० शासन के तहतानियां ( कक्षा एक से पांच तक) एवं फौकानियां (कक्षा छ: से आठ तक) के समस्त राज्यनुदायित्व एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रौन्नति किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

बी एस बघेल  ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कोविड-19 के चलते अपर पुलिस अधीक्षक एटा ने परखी जेएलएन स्थित क्वारेंटाइन सेंटर तथा पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाए


एटा।। अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री संजय कुमार द्वारा पुलिस लाइन में कोविड-19 के चलते परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को इस महामारी के दौरान साफ सफाई और सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन में आरटीसी, क्लासरूम, बाथरूम का निरीक्षण कर साफ़-सफाई रखने सोशल डिस्टेंस मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर साबुन का प्रयोग कर सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय, परिवहन शाखा,क्वार्टर गार्ड, बैरकों, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही भोजनालय आदि में बेहतर साफ सफाई मिलने पर संबंधित कर्मियों की सराहना की गई। कोविड-19 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान, तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया, इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में रूके हुए लोगों से उनकी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर जानकारी ली गई।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट और रेप का लगाया आरोप


शाहजहाँपुर।। थाना सिंधौली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि मेरी 13 बर्षीय नाबालिक  बेटी खेत पर गेहूं की बाली बीनने गांव के दक्षिण सकरिया नाले के पास गई थी वहीं एक झाले पर रहने वाले युवक ने बेटी को पकड़ कर खेत में एक मोटर के कमरे के अंदर ले गया वहां उसके साथ मारपीट , छेड़छाड़ करने के बाद उसके साथ रेप किया वही उसके साथ में छोटे छोटे भाई बहनों को भी जान से मारने की धमकी दी और लड़की से कहा घर-घर बताया तो बात ठीक नहीं जब उसने कहा कि हम घर बताएंगे तो उसने उसके साथ और मारपीट की। महिला ने इस संबंध में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और 1090 पर भी कॉल कर सारी घटना को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को कोतवाली ले आई वहीं पूछताछ चल रही है । कोतवाल जगनारायण पांडे ने बताया कि प्रकरण अभी अभी संज्ञान में आया है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

सिंधौली शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 5, 2020

डी एम के आदेश को गम्भीरता से प्रशासन ने लिया


उन्नाव।।आज तक कि खबर का असर दोनो किडनी 80 % खराब होने के बाद डायलिसिस कराने गए युवक को 22 किलोमीटर खुद स्कूटी चला कर अस्पताल जाने के मामले में, नींद से जागा जिला प्रशासन।

उन्नाव।।अब मरीज़ों को नही करना पड़ेगा दिक़्क़तों का सामना,डी एम रविन्द्र सिंह दो दीन पहले ही प्रशासन को हिदायत दी थी कि बीमार नागरिकों को असुविधा न हो को ध्यान मे रखते हुए दो एम्बुलेन्स शुक्ला गंज गंगा पुल पर तैनात कर दे। कोतवाली गंगाघाट के बाहर मरीज़ों के लिए दिन-रात सेवा देने में जुटेगी अब एम्बुलेंस। यू पी 41जी 3359 को दिए गए सी यूजी नं 7235006450 पर कॉल कर ले सकते हैं सेवा।दूसरी एम्बुलेंस यू पी 32बिजे8771 का सी यू जी नं  6390889357 भी किया जारी।10 मिनट में मरीज़ों के पास पहुंच देगी सेवा।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब की तीन दुकानों मे चोरी! बोतले और स्टॉक रजिस्टर किया पार ! प्रसासन की नजर में मामला संदिग्ध


उन्नाव।। सोहरामऊ थाना छेत्र के मकदूम पुर मार्ग पर स्थित शराब और बियर की दुकानों का सेटर काट कर चोरो ने कई पेटी शराब और बियर पार कर दी। वही देसी शराब की दुकान में माल ना मिलने पर चोरो ने स्टॉक रजिस्टर ही चुरा लिया। कानपूर निवासी रामेन्द्र बहादुर की सोहरामऊ में शराब की दुकान है इनके मुताबिक करीब 25 पेटी शराब चोर उठा ले गए जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है।वही लखनऊ निवासी बियर शॉप मालिक सुजीत कुमार के मुताबिक 8 पेटी बियर चोरी हुई है।जिसकी कीमत तक़रीबन 20 हजार बताई जा रही है। वही देसी शराब की दुकान में शराब का स्टॉक ना होने के कारण चोर स्टॉक रजिस्टर ही उठा ले गए। आबकारी विभाग की टीम ने भी घटना स्थल में पड़ताल कर रही हैं। वहीं सोहरामऊ थाना अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया की अभी तक किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी है। जाँच चल रही है। मामला कुछ संदिग्ध भी लग रहा है 

अमित सिंह जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन के जारी सोशल डिस्टेंन्सिंग के निर्देश शराब के आगे न काफी


उन्नाव।। उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों के विभिन्न अस्पतालों में मरीज़ों के साथ एक भी तिमारदार का प्रवेश नही वही शराब की दुकानों पर इस तरह की भीड़ एकत्र करवाना एक चिंता का विषय है जहां संपूर्ण भारतवर्ष समेत उत्तर प्रदेश भी इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है जहाँ एक तरफ देश की जनता और शाशन प्रसासन बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन जैसे नियमो का पालन कर रही है वहीँ तीसरा लॉक डाउन सुरु होते ही जहाँ शासन के आदेश के अनुरूप  शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है और यह भी कहा गया कि शोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति दुकान के बाहर न रहे और सेनेटाइज़री और मुह पँर मास्क लगा कर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शराब की दुकानों पर जाये वही उत्तर प्रदेश के उन्नाव, लखनऊ, कानपुर,प्रयाग राज, बहराइच, बाराबंकी सहित अन्य जिले के अलग स्थानों पर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंन्सिंग और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है यह गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ शहरों के विभन्न अस्पतालों में मरीजो को दिखाने के लिए अस्पतलो के अंदर एक व्यक्ति से ज्यादा प्रवेश पर रोक लगा दिया जा रहा है और धर्म स्थलों को भी बंद कर दिया गया है वही शराब की दुकानों को चालू कर के  इस तरह से भीड़ का इकठ्ठा होना समाज के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है जबकि मरीज की स्थिति चाहे कितनी भी नाज़ुक हो परन्तु अस्पताल के अंदर मरीज के अलावा कोई भी तीमारदार प्रवेश नही कर सकता वही शराब की दुकानों पर इस तरह भीड़ लगा कर और बिना मास्क लगाए हुए सोशल डिस्टेंस का पालन ना करके और शाशन प्रशासन के आदेश को अनदेखा करना कहि ना कहीँ चिंता का विषय है शाशन प्रसासन को इस तरह के कार्य करने वालो पर कठोर कार्यवाई करते हुए नियम और कानून का पालन करवाना चाहिए देखना अब यह है उत्तर प्रदेश का शासन प्रशासन ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए क्या उचित कार्यवाही और क्या उचित फैसला करता है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नयी व्यवस्था लागू

सुबह 6 से रात 9 बजे तक मिल सकेगा राशन


उन्नाव।। जिले में राशन उपभोगताओं की करीब  21 लाख यूनिट पीडीएस (ई-पोस्) मशीन से जुड़ीं हैं। ग्रामीण छेत्रों में अक्सर सर्वर ना आने के कारण उपभोगताओं की लंबी लाइन लग जाती थी  जिस कारण बहोत समश्या होती थी।इसलिए शासन द्वारा इ-पोस् मसीन को अपडेट कर नई व्य्वस्था लागु की गई है।जिसमे इ पोस् मसीन सुबह 6 से रात्रि 9 बजे तक एक्टिव रहेगी, साथ ही पोर्टिबेलिटी की सुविधा बढ़ाई गयी है,जिस कारण राशन उपभोगता कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकतें हैं।

अमित सिंह  जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन की मार झेल रहे अन्नदाता,आमजन पर कुदरत का कहर तेज बरिश ओलावृष्टि



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना लॉक डाउन की मार झेल रहे अन्नदाता एवं अन्य आमजन पर आज फिर देवी आपदा के रूप में भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि की मार से बेहाल हो गया,बताते चले आज प्रातः सब कुछ सामान्य था और मौसम सुहाना था इसी सुहाने मौसम के बीच कुछ बढ़ती गर्मी का एहसास हो रहा था जो 11 बजते- बजते आसमान पर काली घटाएं छा गई और फिर 12:15 पर तेज हवाओं के साथ भारी मूसलाधार बारिश एवं जमकर हुई ओलावृष्टि से नगर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले की सड़कें गलियां भी जलमग्न हो गई!50 और 100 ग्राम तक वजन वाले ओलो के साथ महीन ओलो की झड़ी सी लगी रही जिससे बर्फ की चादर सी बिछी दिखाई दी एक बार फिर इस दैवी आपदा की मार से खेतों में बचा खुचा खड़ा और कटा पड़ा गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जी एवं फल आम को भारी नुकसान पहुंचा है।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहँ सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का उल्लंघन न होने पाए ऐसी जानता से अपील की


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। लॉक डाउन को लेकर मोहम्मदी पुलिस प्रशासन सख्त, ग्रीन जोन मे कुछ छूट मिलते ही नगर मे पैदल गस्त कर नगर मे लॉक डाउन का उल्लंघन न होने पाए ऐसी जानता से अपील की। उलंघन करने वालो पर होगी शख्त कार्यवाही। मुख्य रूप से उपजिला अधिकारी स्वाति शुक्ला ,सीओ प्रदीप कुमार यादव, इस्पेक्टर संजय त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव , एसएसआई अमरनाथ राय , एस आई मुस्ताक कस्बा प्रभारी जगपाल सिंह अपने दल बल मय टीम  फ्लैग मार्च किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र