Translate

Sunday, April 12, 2020

कमिश्नर व आईजी ने जिला अस्पताल व क्वारंटीन केंद्र का किया निरीक्षण दिए उचित दिशा निर्देश

आरोग्य सेतु एप को सभी अधिकारी कर्मचारी व आम जनमानस को कराए


रायबरेली।। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम व आईजी एस के भगत ने जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड व क्वारंटीन केंद्र एवं  कंट्रोल रूम  की जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन  का पालन कराने व घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए घरों में रहकर लाकडाउन का पुरी तरह से पालन करना है। इसके अलावा मुंह पर मास्क का प्रयोग जरूर लगाये तथा सोशल डिस्टेस को बनाये रखे। क्वारंटीन केन्द्रों व कम्युनिटी किचनों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप को सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ जनमानस को डाउनलोड कराएं। यह रोग से स्वयं तथा अन्य लोगों को भी बचाने में अत्यंत सहायक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी एवं निजी दोनों चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा सुविधा 24x7 उपलब्ध रहे साथ ही चिकित्सक व स्टाफ को समुचित सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे बने क्वारंटीन सेन्टर व कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर रहे थे। अधिकारियों को निर्देश दिये कि खान-पान, साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री व वस्तुओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही व व्यवस्थाओं को बेहतर भी बनाया जाये तथा सोशल डिस्टेस पूरी तरह से बना रहे। अनावश्यक लोग घरों से बाहर घुमते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  बच्चों का बुजुर्गो का घरों से बाहर बिलकुल न निकलने दें। सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोए बात करते समय एक मीटर का फासला रखा जाये एवं मास्क से अपने मुंह ढकने सहित इस बीमारी से बचने के लिए बताया गये सभी निर्देशों का पुर्णतः पालन किया जाये। उन्होंने क्वांरटीन में रहने वालों का कुशलक्षेम व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समाजिक दूरी बनी रहे।समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद कर आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए तथा आवश्यक सामग्रियों को आम जनमानस के डोर टू डोर पहुंचाया जाए। डीएम एसपी ने चल रहे लॉक डाउन की व्यवस्थाओं व कंट्रोल रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूर्णता जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मंगाई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गौऊ माता को भूखे मरने न देने की गरज से चारा काटा


उन्नाव।। जब विश्व भर मे कोरोना वायरस संक्रमण से इन्सान तबाह है जनमानस खास कर गरीब और मजदूर तबका एक एक रोटी को तरस रहा है वही खासकर गाय जिसे हिन्दू सम्प्रदाय माता का दर्जा देता उन्ही मे गीता सेवा समिति की टीम द्वारा गाय का चारा काटते हुए गाय को भूखे न मरने देने की इच्छा शक्ति को सजोए सोनू शर्मा अनूप मित्तल मोहित शर्मा सुनील गुप्ता ललित गुप्ता नीरज नन्हे लकी आदि शामिल थे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे महिला कान्सटेबलों ने सम्भाली कमान, बना रही है मास्क


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में फैली महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम एवं जनता को बचाने के लिए डॉ0 एस0 चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन मे स्थानीय पुलिस पूरी लगन एवं शिद्दत से लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों तक खाना व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में लगी है तथा श्रीमती अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा बड़ी तादात में मास्क बनाए जा रहे हैं । ताकि कोरोना से बचाने के लिये हर  गरीब को मास्क दिये जा सकें । पुलिस लाइन मे तैनात करीब 12 महिला कांस्टेबल श्रेय पटेल मोनिका राग, मीना सिंह, शिवांगी वंशिखा, पुष्पा देवी, रूबी रानी  किरन सिंह, उर्वशी, आदि द्वारा प्रतिदिन 200 से ज्यादा मास्क की सिलाई कर रही हैं । महिला कांस्टेबल पूरी लगन के साथ मास्क तैयार करने में जुटी हैं । मन में सिर्फ एक ही धुन है कि किसी भी तरह कोरोना का हराना है ।  यही जज्बा लिए सुबह से रात तक मास्क बनाने के लगी रहती हैं । इनके बनाए मास्क की धुलाई की सकती है। कोरोना वायरस के विरूद्ध इस राष्ट्र युद्ध में पुलिस द्वारा मास्क बनाकर लोगों की सहायता करने का मौका मिल रहा है । यह हम सबके लिए गौरव की बात है । मास्क तैयार होने के बाद प्रतिदिन पुलिस एवं गरीब लोगों को बांटे जायेंगे हैं । कोरोना को हराने, लॉकडाउन को सफल बनाने व लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस दिन-रात पुलिस काम कर रही है तथा शाहजहाँपुर पुलिस प्रत्येक जनता की हरसंभव मदद करने के लिये तत्पर है ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन के दौरान एक ट्विट पर रक्तदान कर बचायी जान, परिजनों ने दिया धन्यवाद ।


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में फैली माहमारी को दृष्टिगत रखते हुये समस्त भारत में 21 दिवस का लाकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के दृष्टिगत डॉ0 एस0 चन्नप्पा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनता की हरसंभव मदद करने हेतु समस्त पुलिस फोर्स को आवश्यक निर्देश दिये गये है । गत 11.04.2020 को समय करीब सांय 05.57 पर आकाश श्रीवास्तव @aakash7481 जो वर्तमान मे दिल्ली मे थे, द्वारा अपने ट्विटर एकाउण्ट से A+ ब्लड ग्रुप की शीघ्र आवश्यकता है तथा उपलब्ध कराने हेतु शाहजहाँपुर पुलिस के ट्विटर एकाउण्ट @shahjahanpurpol पर ट्विट किया । सोशल मीडिया सेल मे कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल सज्ञांन लेते हुये आकाश श्रीवास्तव से मोबाइल फोन द्वारा वार्ता की जिसमे आकाश द्वारा बताया गया कि उसकी बुआ जो बुजुर्ग है, का शाहजहाँपुर के एक निजी अस्पताल मे दिनांक 12.04.2020 को ऑपरेशन होना है जिसमे ब्लड की आवश्यकता है तथा लॉकडाऊन के कारण मै अथवा अन्य रिश्तेदार पहुँचने मे असमर्थ है तथा उक्त व्यक्ति द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी । तदोंपरात  सोशल मीडिया सेल मे कार्यरत पुलिस कर्मी ने 05 पुलिसकर्मियों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने की मदद के बारे मे अवगत कराते हुये आकाश श्रीवास्तव को सांत्वना दी तथा हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया । इसी क्रम मे 12 अप्रैल 2020 को विपिन धीमान तैनाती थाना सदर  जनपद शाहजहांपुर द्वारा बताये गये निजी अस्पताल मे जाकर रक्तदान कर उनकी मदद की । परिवारजनो द्वारा उक्त आरक्षी को ढेरों आशीर्वाद दिये तथा शीघ्र मदद हेतु शाहजहांपुर पुलिस का धन्यवाद दिया एवं आकाश श्रीवास्तव ने ट्विटर के माध्यम से शाहजहाँपुर पुलिस का धन्यवाद दिया ।   

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गल्ला मंडी बहादुर गंज में समय हुआ तय

सभी व्यापारी पालन करें :सचिन बाथम


शाहजहाँपुर।। जिला प्रशाशन तथा गल्ला मंडी व्यापारियों की आपसी सहमति से गल्ला मंडी खुलने का समय तय करा दिया गया है जो कि इस प्रकार है कि सुबह 04 बजे से 06 बजे तक बड़ी गाड़ियों से मंडी में माल उतारा जाऐगा जिसमे एक घंटे का ग्रेस पीरियड रहेगा हर हालत में सुबह 07 बजे तक माल उतर जाये और गाड़ियां बाहर निकल जाये । उसके उपरांत सुबह 07 बजे से 09 बजे तक सेमी होल सेलरो को माल दिया जाऐगा तथा 09 से 11 बजे तक रिटेल के ग्राहको को सामान विक्रय किया जाऐगा। 11 बजे के बाद कोई दुकान नही खुलेगी तथा सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सचिन बाथम जी ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया तथा व्यापारियों से पूर्ण सहयोग की अपील ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शीघ्र से शीघ्र गेंहू की कटाई करें, प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी : जिलाधिकारी


एटा।। इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है। किसानों को चिता है कि जल्दी से जल्दी उनका गेहूं घर तक पहुंच जाए। किसानों का पूरा परिवार दिनरात इसमें जुटा है। लॉकडाउन के दौरान यह किसान शारीरिक दूरी का भी पालन करते दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने भी खेतों में भी काम कर रहे किसानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।लॉकडाउन के दौरान इन दिनों किसान भी अपने गांव से बाहर नहीं आ रहे, लेकिन वे अपने खेतों तक पहुंचते हैं और गेहूं की कटाई के लिए सुबह से ही जुट जाते हैं। परिवार के सदस्य उनका हाथ बंटाते हैं। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और वे किसानों से जाकर स्वयं मिले तथा उनसे कहा कि शीघ्र से शीघ्र गेहूं की कटाई करें। प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी जिलाधिकारी को बताईं। किसानों ने कहा कि गेहूं की खरीद भी समय से होनी चाहिए, ताकि किसानों को अपनी फसल का पैसा मिल सके। संकट की घड़ी में यह पैसा बहुत काम आएगा। कोरोना संकट का दौर चल रहा है, ऐसे में फसल की सही कीमत समय से मिल जाए, इससे अच्छा और भला क्या हो सकता है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में हालातों को देख, क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 88 की गई


एटा, लॉकडाउन के चलते तेजी से हो रही गेहूं की फसल की कटाई की खरीद के लिए प्रशासन भी तैयार है। किसानों को किसी भी स्थिति में फसल की बिक्री करने में समस्या नहीं होगी। जिले में हालातों को देख क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 88 की गई है। लक्ष्य भी 60500 मीट्रिक टन तय किया गया है। गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू कराने को लेकर प्रशासनिक इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां बता दें कि जिले में 1.45 लाख हेक्टेयर पर इस बार गेहूं का उत्पादन हुआ है। गेहूं की कटाई मढ़ाई का कार्य पूरे जिले में चल रहा है। लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंद किसानों को फसल बिकवाली में दिक्कत न हो इसलिए इंतजाम बढ़ाए गए हैं। पहले 66 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद होनी थी, लेकिन मंडी और खुदरा व्यापारियों का व्यापार बंद है। ऐसे में शासन ने 22 नए और केंद्र बढ़ाते हुए 15 अप्रैल से 88 केंद्रों पर खरीद कराने की तैयारी तेज की हैं। खरीद प्रभारियों के साथ बारदाना की उपलब्धता की गई है। इस बार औसतन 38 से 40 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन माना जा रहा है। उधर 60500 मीट्रिक टन खरीद के लिए छह क्रय एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी आरएमओ नंद किशोर ने बताया है कि 15 अप्रैल से किसान 1925 रुपये प्रति कुंतल की दर तथा 20 रुपये मजदूरी खर्चा के साथ केंद्रों पर गेहूं बेच सकेंगे। 

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी राशन के गोदाम पर गठित अली की शिकायत पर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


एटा।। सरकारी राशन के गोदामों पर घटतौली की शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी ने शनिवार को एक गोदाम पर छापा मारा। शिकायत सही मिली। चावल के हर बोरे में एक किलो वजन कम था। इस पर एसएमआइ (वरिष्ठ विपणन निरीक्षक) को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। लॉकडाउन के दौरान सरकारी कोटों पर राशन वितरण की व्यवस्था देखने पहुंचे अफसरों से डीलरों ने गोदाम से राशन कम मिलने की शिकायत की थी। इसके मद्देनजर शनिवार को डीएम सुखलाल भारती अपने साथ एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र और डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा को लेकर निधौली रोड स्थित खाद्य विपणन के गोदाम पर जा पहुंचे। यहां से भागपुर, कुतुबपुर, दूल्हापुर आदि गांवों के डीलर राशन का उठान कर रहे थे। गोदाम पर कंप्यूटर कांटा तो था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। एक गाड़ी में लोड हो चुके चावल के बोरों का डीएम ने इस कांटे से वजन कराया तो हर बोरे में चावल की मात्रा 49 किलो पाई गई। इस पर डीएम ने एसएमआइ भगवत स्वरूप को कड़ी फटकार लगाते हुए कम मिले राशन की भरपाई कराई।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जुकाम - बुखार से चोरी गांव के 11 लोग पीड़ित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें क्वारंटीन कराया


एटा। बुखार व जुकाम से ज्यौरी गांव के 11 लोग पीड़ित हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें क्वारंटीन कराया है। वहीं, अलीगढ़ से आए व्यक्ति को भी क्वारंटीन किया गया है। शीतलपुर ब्लाक के गांव ज्योरी, चिलसरा, शिवसिंहपुर आदि में कई लोग बीते दिनों बाहर से गांव आए हैं। यह लोग बुखार सहित कई बीमारियों से ग्रसित हैं। इसको लेकर शनिवार को गांव में टीम भेजी गई। जहां स्वास्थ्य टीम ने 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां 11 व्यक्ति बुखार से पीड़ित मिले। इस पर एंबुलेंस से उन्हें क्वारंटीन कराया गया। वहीं बिजौरी गांव का एक युवक अलीगढ़ से शनिवार को साइकिल से यहां आ गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना दी। जहां एंबुलेंस पहुंच गांव पहुंच गई। इस दौरान ईएमटी रॉबिन सिंह व एबुलेंस चालक इंद्रजीत ने उसे सीएस अस्पताल में भर्ती कराया। सीएस अस्पताल ने नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जो संदिग्ध भर्ती किए गए हैं। उनका सैंपल ले लिया गया है। जांच को अलीगढ़ भेजा जाएगा।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग जारी


एटा। लॉकडाउन में रेल का संचालन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की सारी चिंता ट्रैक की सुरक्षा को लेकर है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन हर 24 घंटे में डीजल इंजन भेजकर ट्रैक की पेट्रोलिंग करा रहा है। एटा में रेलवे स्टेशन तो पुराना है, लेकिन यहां केवल एक मात्र सवारी गाड़ी आगरा के बरहन से चलकर एटा तक पहुंचती है। इसके माध्यम से ही यहां आगरा, जलेसर, अवागढ़ सहित अन्य स्थानों से लोग आते और जाते हैं। इनमें बड़ी संख्या में दैनिक यात्री और छात्र होते हैं। लॉकडाउन में सवारी गाड़ी बंद है। वहीं माल गाड़ियां भी नहीं आ पा रही हैं। इसके चलते ट्रैक की सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ की सुरक्षा में डीजल इंजन से ट्रैक की पेट्रोलिंग कराई जा रही है। शनिवार को सुबह टूंडला से चलकर इंजन यहां पहुंचा और दस मिनट बाद लौट गया। आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के दृष्टिगत वह इंजन के चालक और परिचालक के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बताते चले लॉकडाउन की अवधि में केवल एक बार यहां मालगाड़ी सीमेंट की रैक लेकर पहुंची थी। 18 रैक की मालगाड़ी में से दस रैक अलीगढ़ भेजी गई, जबकि आठ एटा में उतारी गईं।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र