Translate

Friday, April 10, 2020

विधुत विभाग की लापरवाही से दुकानो मे लगी आग, लाखो का नुक्सान, भरपाई कौन करेगा ?


कानपुर । थाना गोविन्द नगर, चौकी रतनलाल नगर गुजैनी (सी ब्लॉक) कच्ची बस्ती भीम नगर कानपुर कुल पाच दुकाने जली है पहली दुकान गुटका पान मसाले की दूसरी अखिलेश गददे वाले जिसमे कि इनकी दुकाने अन्थराईज व झोपड़ियां बनी थी  जिसमे की इनका नुक्सान सत्तर  हजार की सामग्री दस हजार कैस उमेश मौर्या भरभूजे वाले चालिस से साठ  हजार का नुकसान श्याम बैण्ड वालो का सारा बैन्ड़ का सामान जलकर खाक हुआ राजू टेन्ट वाले रमन आहुजा इनका  पाच लाख का सामान जल कर खाक होगया ट्रांसफार्मर के शार्टसर्किट की वजह से हुआ था हादसा गत 8 मार्च 2020 को रात एक या ड़ेढ़ के बीच हुआ था बताते चले सम्बंधित अधिकारियो को दुकानदारों ने चार दिन पहले ट्रासफार्म मे आयल लीकेज और स्पार्किग होने की सूचना दी थी पर भीषण लापरवाही बरती गयी नतीजा बेचारे दुकानदारों का भारी नुक्सान हो गया समझने वाली बात यह है कि जब साम 6 बजे पर विधुत सब स्टेशन पर फोन से स्विच ऑपरेटर से घटना के बारे मे जानकारी चाही तो फोन पर सूचना लेन और देने से ही इन्कार कर दिया जबकि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण के  लिए ही फोन लगवाया गया सवाल यह उठता है कैस्को की भीषण लापरवाही से पीडितो का जो लाखो रूपए का नुक्सान हो गया उसकी भरपाई कौन करेगा ?

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे और कुल्हाड़ी ,एक दर्जन लोग घायल


कानपुर।। बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम गोरहा मंधना में ग्राम समाज की 13 बिस्वा जमीन में कब्जे को लेकर के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी चली जिसमें एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं बिठूर पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी घायलों को उपचार हेतु कल्याणपुर पीएचसी भिजवाया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे लॉक डाउन के दौरान अचानक मंधना के गोरहा गांव मैं मारो मारो की आवाज गूंज उठी बताया जाता है गांव का संतोष कुरील और उसके भाई राजेश कुरील संतराम बबलू उर्फ मनोज अमन पुत्र राजेश ग्राम समाज की 13 बिस्वा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं वहीं गांव के ही धीरज कुरील नीरज सुशील भी कब्जा किए हुए हैं आज सुबह दोनों पक्षों में कब्जे को लेकर के जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिनमें सभी के हाथ पैर सर में गहरी चोटें आई हैं इस बवाल में महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं घायलों में संतोष कुरील राजेश कुरील संतराम बबलू उर्फ मनोज अमन पुत्र राजेश वहीं दूसरे पक्ष से धीरज कमल संगीता कुरील नीरज सुशील को चोटें आई हैं थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया इस मामले में मारपीट की धाराओं में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा फिलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घरों में रहकर एक-दूसरे के साथ निभाना है कोरो ना को भारत से भगाना है : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने  देश समस्त  प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह किया है के कोरो ना वैश्विक  covid _19 जैसी महामारी से भारत को  सुरक्षित रखने में हम सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए उन्होंने कहा कि बिना काम के घर से ना निकले और सरकार व प्रशासन का सहयोग करें इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज  कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या  को देखते हुए हम सभी को अनुशासित व परिवारिक जनों को धैर्य बताते हुए घरों में रहने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम सब संकल्प लें सोशल डिस्टेंस व अपने घरों में रहेंगे उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के भयावह संकेत से हम सभी को सतर्क रहते हुए देश व समाज सुरक्षित रखने  के लिए दूसरों को भी संवेदनशील बनाते हुए जागरूक करना है  इस  कोरोना  जंग को जीतने के लिए हर हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ लाक डाउन मैं सहयोग करना है उन्होंने कहा कि यही सत्य है कि आज हमारे देश में श्रमिकों मजदूरों व्यापारियों और किसान यहां तक कि समाचार पत्र जगत में भी कठिनाइयों का दौर आया है मगर हम सबका आत्मबल और विश्वास से भारत जीतेगा और corona भागेगा। इसके लिए हम सब का मूल मंत्र सोशल डिस्टेंस है बचाव का मूल आधार है बेवजह भीड़ का हिस्सा बने इस देश को  सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने घरों में रहकर ही कार्य निपटाना है उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोग भी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं corona भगाने में हमारे मीडिया कर्मी निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं  वह कड़ी मेहनत करके समाज को सूचना के माध्यम से जानकारी देते हैं सरकार और प्रशासन की जानकारी भी मीडिया कर्मियों से मिलती है जो सच में तारीफ के काबिल है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन कर रही हैं निवेदिता रस्तोगी


रायबरेली।। प्रधानमन्त्री द्वारा घोषित किये गये लाकडाउन वाले दिन से ही शहर के प्रगतिपुरम कालोनी में रहने वाली निवेदिता रस्तोगी व उसकी छोटी बहन जानकी रस्तोगी जो कि क्रमशः केन्द्रीय विद्यालय एवं सेन्ट पीटर्स स्कूल की छात्रा हैं, वैश्विक महामारी कोरोना में पीड़ितों की मदद करने के लिए अपने घर के आस-पास कोई भूखा न रहे, इसलिए कभी सुरक्षाकर्मियों को फल खिलाती, तो कभी महिलाओं को लंच पैकेट वितरित करती, अपने घर में ही दादी, माँ एवं चाची के साथ लंच पैकेट बनवाती उसके बाद घर के किसी सदस्य को लेकर निकल पड़ती, जहाँ जो दिखाई देता उसे लंच पैकेट थमा देती, इसी क्रम में आज रतापुर स्थित बुढऊ बाबा के मन्दिर के बाहर छोटे-छोटे बच्चों को खेलते देखा और उनसे जाकर पूँछ बैठी की खाना खाया, जवाब में बच्चों ने न कहकर सिर हिला दिया बस फिर क्या था, सभी को लाइन में खड़ाकर देने लगी लंच पैकेट क्या बच्चे और क्या महिलायें सभी ने छोटी बच्ची की कार्यशैली देखकर उसे सदा खुश रहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।  निवेदिता ने बताया उसे लोगों को खाना खिलाना बहुत अच्छा लगता है, इससे उसे आत्मीय खुशी प्राप्त होती है, उसने कहा कि हम सब बच्चे अपने स्कूल में भी इसी तरह एक-दूसरे का टिफिन लेकर साथ-साथ बैठकर भोजन करते हैं, किसी के पास यदि कुछ कम भी रहता है तो आपस में ही बाँटकर खा लेते हैं, मिल-बाँटकर खाने से सबकी भूख मिट जाती है। लंच वितरण के दौरान निवेदिता के साथ मुख्य रूप से अशोक मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, उपस्थित रहे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया


महराजगंज, रायबरेली।। जिले में दूसरे राज्यों व जिलों से आए कामगारों को रखने के लिए क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाए गए हैं और इन केंद्रों में रखे गए लोगों को खाने पीने से लेकर उनकी जरूरत का आवश्यक सामान पहुंचाने में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की हकीकत जानने आज जिले के महाराजगंज क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन  सेंटरो की हकीकत जानने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने वहां पहुंचकर हकीकत परखी जहां प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं से क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौजूद लोग संतुष्ट दिखे। आपको बता दें कि पूरे जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लोगों को रखा गया है उसी की जमीनी हकीकत परखने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाख आज महाराजगंज तहसील क्षेत्र में स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज सलेथू न्यू स्टैंडर्ड महाविद्यालय सलेथू राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज राजा चंद चूर्ण इंटर कॉलेज महाराजगंज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और वहां प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का गहनता से अध्ययन किया तो वही वहां क्वॉरेंटाइन लोगो ने शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संतुष्टि जाहिर की वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यहां पर हर प्रकार की जरूरत की सुविधा उपलब्ध है इस पर अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आगे भी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए इस मौके पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी महाराजगंज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन और राजनेता भी आगे आकर गरीबों का सहयोग कर रहे


महराजगंज,रायबरेली।।कोरोना महामारी के संकट में जहां पूरा देश लाक डाउन है तो वही गरीब मजदूर और रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों पर भूखमरी का भी संकट मंडराने लगा है जिसको लेकर प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन और राजनेता भी आगे आकर गरीबों का सहयोग कर रहे। आपको बता दें कि हमेशा समाज सेवा और दूसरों की मदद के लिए जाने जाने वाले आम आदमी पार्टी रायबरेली के जिला अध्यक्ष इंद्र मोहन सिंह इंदर भैया ने इस संकट की घड़ी में गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं कुछ दिन पूर्व ही एक पार्टी के कार्यक्रम में इंद्रमोहन सिंह इंदर भैया के पैर में चोट लगने के कारण वह घर पर ही विश्राम कर रहे हैं लेकिन जैसे ही इस लाक डाउन में उन्हें गरीबों के यहां खाने की समस्या का पता चला वैसे ही उन्होंने अपने पुत्र पीके सिंह और उनके साथियों आरके सिंह व अर्जुन सिंह को उन गरीबों को मदद करने को कहा और उन्हें लगातार खाने के पैकेट पहुंचाने को कहा है जिसका उनके द्वारा बखूबी पालन किया जा रहा इसी क्रम में उन्होंने आज धमसी राय का पुरवा और एकता विहार कॉलोनी में रह रहे गरीबों के यहां लंच पैकेट पहुंचा रहे हैं गरीब इंदर भैया की इस पहल को खूब सराहा रहे हैं और उन्हें आशीर्वाद दे रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापार मंडल गरीब जनता को लगातार उपलब्ध करा रहा है भोजन


लालगंज,रायबरेली । लालगंज क्षेत्र की गरीब जनता को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन कस्बे के गांधी चौराहे के बाजपेई होटल से उपलब्ध कराया जा रहा है , यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित सोनी ने बताया कि बीते 16दिनों से   बाजपेई होटल मे बनी सामुदायिक रसोई से  लोगों को पूरी सब्जी छोला चावल ,तहरी आदि भोजन के रूप मे प्राप्त हो रहा है । भंडारे के संयोजक  सुशील शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन समाज के सहयोग से हजारों लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है  और यह रसोई लालगंज नगर के समाजसेवी, व्यापारियों और दानदाताओं के सहयोग से चल रही है । 16वे दिन भी लोगों को तहरी का वितरण कर भोजन कराया  गया ।प्रातः9बजे से देर सायं तक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।व्यापार मंडल के इस पुनीत कार्य में समाज ,तहसील और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है ।वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से व्यापार मंडल गरीबों को भोजन करा रहा है। लालगंज के समाजसेवी, व्यापारी गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। गरीबों को भोजन कराने के इस पुण्य कार्य में विवेक शर्मा ,सुशील शुक्ला,  जेपी सिंह ,शिव प्रकाश पांडे ,दीप प्रकाश शुक्ला,कैलाश बाजपेई , आशीष बाजपेई , भाजपा नेता संतोष सिंह अंबारा पश्चिम ,अनूप पांडे ,विजय वाजपेई पान दरीबा, महेश सोनी , सुरेश श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेई  ,उमाशंकर बाजपेई , पवन सिंह ,  हरि प्रताप पैलेस के मालिक शंकर सिंह, दीपक बाजपेई,  सचान बाबू , शिवेंद्र चौधरी ,अनिल सोनी, अमित गुप्ता,  सर्वेश सिंह ,सुनील मिश्रा अप्पू शर्मा ,सोनू शुक्ला ,शिवसागर , ब्रम्हेंद्र सिंह , दीपक भदोरिया , आदर्श सिंह बघेल ,उमाशंकर बाजपेई , रमाशंकर वाजपेई  ,ब्रह्महेंद्र सिंह , सुशील हलवाई  ,सुमित विश्वकर्मा, बबलू सोनी  ,महेश सोनी  ,कृपा शंकर गुप्ता शादाब अहमद सहित मंडी समिति के आढती व्यापारियों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है । वही चंद्रशेखर मेमोरियल इंटर कॉलेज के सह व्यवस्थापक दीप प्रकाश शुक्ला ने भी सामुदायिक रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य प्रारंभ कर दिया है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री रामजानकी मन्दिर स्थित धर्मशाला, विद्यालय व परिसर का उपयोग प्रशासन करे : कौशिल्या देवी


रायबरेली ।। श्री रामजानकी मन्दिर महराजगंज की स्वामिनी श्रीमती कौशिल्या देवी ने जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती शुभ्रा सक्सेना से अनुरोध किया है कि मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला, विद्यालय व परिसर का उपयोग प्रशासन अपनी सुविधानुसार करे।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु उन्होनें प्रशासन को इस बात की अनुमति दी।उल्लेखनीय है कि मानव कल्याण हेतु श्रीमती कौशिल्या देवी के पति स्व0 रामशंकर दयाल ने अपनी समस्त चल-अचल सम्पत्ति मन्दिर को दान कर दी थी।  उसी भावना को दृष्टिगत रखते हुए मानव कलयाण हेतु श्रीमती कौशिल्या देवी ने मन्दिर परिसर को प्रशासनिक उपयोग हेतु सहर्ष निवेदन किया है।श्रीमती कौशिल्या देवी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महराजगंज, सी.ओ. महराजगंज, उपजिलाधिकारी महराजगंज, पुलिस अधीक्षक रायबरेली, जिलाधिकारी रायबरेली, महराजगंज के चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग व मीडियाकर्मियों के प्रयास की सराहना की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैनई गाँव मे सूचना मिलने पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम


आगरा।। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत बैनई कलां में सूचना मिलने पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम कल रात को एक व्यक्ति महाराष्ट्र से आया हुआ था।जिसकी सूचना जिला कन्ट्रोल रूम आगरा में दीं गई थी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव बैनई कलां में पहुंची टीम द्वारा तीन चार लोगों का चेकअप किया गया चेकप के साथ जांच के लिए सैंपल भी लिया गया सैंपल को  जांच के लिए भेज दिया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाराष्ट्र से आई हुए व्यक्ति से कहा है।आप अपने घर पर ही रहे हैं।आप बाहर नही निकले मौके पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन डीलर, धीरज नागर, प्रेम प्रकाश यह लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने चल रहे लाकडाउन के तहत कई क्वांरटीन केन्द्रों व शहर का किया निरीक्षण

खान-पान व कुशलक्षेम पूछा, समाजिक दूरी बनी रहे, मानवीय संवेदनाओं का न हो अहित


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने नगर पाकिला बालिका इण्टर कालेज, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज, चक धोरहरा में बने क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटरों का मुआयना किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खान-पान, साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री व वस्तुओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही व व्यवस्थाओं को बेहतर भी बनाया जाये तथा सोशल डिस्टेस पूरी तरह से बना रहे। उन्होंने क्वांरटीन में रहने वालों का कुशलक्षेम व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समाजिक दूरी बनी रहे परन्तु मानवीय संवेदनाओं का अहित ना हो। उन्होंने कहा कि जनता को इससे कोरोना से घबराने, पैनिक होने की जरूरत नही है। इसी दौरान डीएम-एसपी ने शहर के विभिन्न जगह कहारों का अड्डा, किलाबाजार आदि राशन की दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। घरों में रहकर लाकडाउन का पालन के साथ-साथ अपने को खुद को सुरक्षित व अजीजो को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकता है। बच्चों और बुजुर्गो का घरों से बाहर बिलकुल न निकलने दें। सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोए बात करते समय एक मीटर का फासला रखा जाये एवं मास्क से अपने मुंह ढकने सहित इस बीमारी से बचने के लिए बताया गये सभी निर्देशों का पुर्णतः पालन किया जाये। समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद करें। आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस सभी जानकारियां आमजनमानस ध्यान रखे के साथ-साथ लाकडाउन का पालन भी करते रहे। लोगों को घरों से बाहर न निकले दें व मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित भी करते रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र