Translate

Saturday, April 4, 2020

कोरोना का आतंक उस पर पुलिस की बेहूदी शासन को समझना होगा


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस का है ये हाल उन्नाव शुक्लागंज राज धानी मार्ग सरस्वती टाकीज के पास से आने जाने वालों से कर रही बत्तमीजी लोगे के आई कार्ड पास दिखाने पर भी उन्हें अभद्र भाषा से नवाजा जा रहा है साथ ही बताते चलें की इंडियन गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय आपने आई कार्ड को भी दिखाया लेकिन पुलिस का तो इतना हौसला बुलंद है कि उन्हें आपने रौब के अलावा कुछ नही दिखाई दे रहा है जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिस को हर तरीके समझा रही है कि आम जनमानस से किसी तरह पेश आना चाइये वही उन्नाव पुलीस का है ये आलम की लोगों से बिना जानकारी लिए कही तो अभद्रता दिखाई जाती है तो कही लाठी बरसाई जाती हैं।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलोनी वासियों ने सुरक्षा हेतु खुद कॉलोनी में लगाया बेरी कटिंग


शाहजहाँपुर।। विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा  संपूर्ण भारत में 21 दिवसीय लॉक डाउन किया गया,वही उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के खलील शर्की में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अंटा चौराहा स्थित ब्रज बिहार कॉलोनी में लोगों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए स्वयं की बेरी कटिंग लगाकर अपनी कॉलोनी को बाहरी आने जाने वालों से सुरक्षित किया।

शाहजहांपुर से संजीव मोहन सक्सेना की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल द्वारा सहसपुर में भोजन वितरण का क्रम जारी


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में भाजपा नगर मंडल द्वारा भोजन  बांटने का क्रम लगातार जारी है। सहसपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजू शर्मा के देखरेख में भोजन वितरण किया जा रहा है। संजू शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब पूरा देश कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में है इन विषम परिस्थितियों में कोई भी गरीब भूखा ना रहे ऐसी हमारी कोशिश है। संजू शर्मा की टीम भी सहसपुर में लगातार लोगों की मदद में लगी हुई है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसीलदार के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, जेल भेजने की पत्रकारों को दी थी धमकी


बिसौली,बदायूँ।।  नगर बिसौली में राशन वितरण के दौरान राशन विक्रेता द्वारा घटतौली करने और ज्यादा रुपए लेने का आरोप लगाते हुए राशन कार्ड धारकों ने जमकर हंगामा काटा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नगर पालिका परिषद के सभासद भी कार्रवाई को लेकर अड़ गए। जांच करने पहुंचे तहसीलदार बिसौली और पूर्ति निरीक्षक बिसौली इनके लाख समझाने पर भी राशन कार्ड धारक शांतना हुए और हंगामा काटते रहे। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश के प्रधानमंत्री लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं इस दौरान प्रधानमंत्री की इस अपील की तहसीलदार के सामने धज्जियां उड़ती रही तहसीलदार को इसकी कोई परवाह ना रही। सामाजिक दूरी को लेकर मीडिया कर्मियों ने जब तहसीलदार से सवाल पूछा तो तहसीलदार सवाल सुनते ही भड़क गया और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी देने लगा। तहसीलदार के दबंग रवैया एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल होने से मीडिया कर्मी बेहद आहत हैं। जिसको लेकर आज बिसौली तहसील क्षेत्र के दर्जनों मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बिसौली सीपी सरोज को सौंपा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना पॉजिटिव उन्नाव मे भी मिला प्रशासन ने एहतियातन सख्ती कर दी


उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की मुल्ला कालोनी  में कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया जो लगभग 18 मार्च को मुम्बई से घर लौटा था  मौके पर पहुची थाना गंगाघाट पुलिस एवं स्वास्थ विभाग की टीम ने संदिग्घ के घर के बाहर नोटिस चस्पा करदी जिस पर सीधे तौर पर लोगो और स्वयं कोरोना से सन्दिग्ध के आने जाने पर कडा प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।                   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल बिलारी ने की 700 लोगों के भोजन की व्यवस्था


बिलारी,मुरादाबाद।। भाजपा नगर मंडल बिलारी की मोदी योगी रसोई लॉक डाउन के दौरान लगातार जारी है। लॉक डाउन की अवधि में आज तन्य वैश्य सभा बिलारी के पदाधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया सहयोग मिलते ही मोदी योगी रसोई भाजपा नगर मंडल बिलारी ने 700 लोगों के भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि इस आपदा में सभी आगे आकर सहयोग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था करी जा सके। इस अवसर पर प्रिंस गुप्ता आलोक गुप्ता पंकज गुप्ता रूपेश गुप्ता राम गुप्ता विकास गुप्ता पिंटू गुप्ता मनोज गुप्ता मोहित गुप्ता आशु गुप्ता आशीष गुप्ता विशाल गुप्ता अंकुर गुप्ता आदि का नगर अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी विधायक ने सेनेटाइज का छिड़काव कराया व मास्क बटवाए


उन्नाव । ग्राम पंचायत शंकरपुर सराय के मजरा कन्हापुर वा नया खेड़ा वा ठुकवा खेड़ा में सेनेटाइज  का छिड़काव कराया तथा माक्स वितरण किया गया माननीय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी के निर्देश से अध्यक्षता में सर्वेश लोधी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी वा क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकरपुर सराय मौजुद रहे।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करड़ी सेना भारत के शुभम सिंह ने गरीबों का भरा पेट भोजन किया वितरण


रायबरेली।। खीरों में समाज सेवी टीम निहत्था और खीरों थाना प्रभारी मडि शंकर तिवारी व  करणी सेना भरत के जिला महामंत्री रायबरेली शुभम विक्रम सिंह के हाथो से सैकड़ो  गरीबो को भोजन बाटा गया इस मौके पर मौजूद लोगों में गुड्डू सिंह के लड़के शिवम सिंह व रोहित सिंह, सुभम सिंह, अंकित सिंह, शिवम् सिंह उर्फ सिम्मी, बब्लू सिंह, सत्यम सिंहव, अनूप सिंह, छोटू अखिलेश डेयरी सुभम खीरों थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी की उपस्थिति में आज फिर  ब्लॉक खीरों में जरूरतमंदो को भोजन वितरण किया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 3, 2020

क्षेत्राधिकारी लालगंज ने जनता से की अपील करे लाकडाउन का पालन


लालगंज, रायबरेली।। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश लाक  डाउन चल रहा है। वही ऐसे में पुलिस भी जनता से आग्रह कर रही है। वही लालगंज सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेसानुसार जनता को लाक टाउन का पालन कराया जा रहा है, और आवश्यक सामग्रियों के वाहन को परमिट जारी कर लोगों की मदद की जा रही है, जिससे लोगों को खाने पीने की सामग्री को मुहैया कराया जा रहा है  जिसके कारण कोई भी व्यक्ति  घर में भूखा न सोए।वहीं सीओ इंद्रपाल सिंह ने  लोगों से अपील की है । कि लाक डाउन का पालन करें और कोरोना वायरस  जैसी महामारी से बचें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह बने लोगों के लिए मसीहा


शाहजहाँपुर।। कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में 21 दिनों का लाक डाउन किया गया  और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया, और लोगों से घरों में रहने की अपील भी की गई। मगर ऐसे में गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को भूखा ना रहना पड़े जिसके तहत रायबरेली जनपद के सताव  ब्लॉक से पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह  गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए  और अपने क्षेत्र में ही नहीं  बल्कि जिले स्तर तक लोगों को खाने-पीने की सामग्री को मुहैया करा रहे है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ब्लाक प्रमुख जी हम लोगों के लिए भगवान का दूत बनकर सामने आए है और हमलोगों को हर संभव मदद कर रहे है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र